रविवार, 9 फ़रवरी 2020

व्यापारी और भिखारी 'संपादकीय'

मधुकर कहिन 


 व्यापारी और भिखारी !!!


इस देश में जो हाल पिछले कुछ सालों में व्यापारियों का हुआ है वह शायद ही कभी इतिहास में देखने को मिला हो ।


अब देखिए न ! अभी कल ही राज्य सरकार ने जयपुर से भिखारी पकड़ो अभियान शुरू किया है। जिसके तहत सड़क पर भीख मांगने वालों को पकड़ पकड़ कर उनके पुनर्वास की जिम्मेदारी कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं को दी गई है । और उम्मीद है कि आगे यही मॉड्यूल पूरे प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। एक परेशान व्यापारी मित्र से कल शाम इस बात पर बात हो रही थी ।


 वह कुंठित होकर बोला - यार ! अजीब माहौल बना हुआ है इस देश में ? केंद्र सरकार की नीतियां कमाने नहीं देती और राज्य सरकार भीख मांगने पर भी रोक लगा रही है । कोई इंसान कमा नहीं पाए और टैक्स दे देकर सड़क पर आ जाये और भीख मांगना चाहे। तो अब भीख भी नहीं मांग सकता इस देश में। कमबख़्त ! यह सरकारें मिलजुल कर आम लोगों के भले के लिए स्वैछिक आत्महत्या सुविधा योजना क्यूँ नहीं चलती ? जिससे इस सारे जंजाल से परेशान लोग आत्महत्या की अनुमति सरकार से मांगे । जिस पर सरकार उन्हें एक रस्सी और एक लकड़ी का स्टूल मुफ़्त प्रदान करें । आत्महत्या करने वाले व्यापारी के परिजनों को स्वैछिक आत्महत्या बीमा योजना का लाभ भी मिले। क्योंकि अब बस यही एक रास्ता बच गया है आम व्यापारी के लिए इस देश में।


मैंने पीड़िता के कंधे पर हाथ रखकर कहा - भाई ! इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है । इतना कठिन समय व्यापारियों ने देखा है, वह कट चुका है बाकी भी कट जाएगा !  ऊपर वाले पर भरोसा रखो ,थोड़ा और धैर्य रखो। क्या पता ? किसी नेता को थोड़ी बहुत अक्ल आ जाए ? वह अपनी स्वार्थ और सत्ता को छोड़कर लोक हित की बात सोचने लगे।
जिस पर मेरा व्यापारी मित्र झुंझला कर बोला - अरे ! भाड़ में जाए ऐसे नेता। यार घर तो हमें ही चलाना पड़ता है। इन लोगों का क्या है ? इनसे बस बातें करवा लो। मरना तो हमें ही है। मेरे व्यापारी मित्र की मनोदशा महसूस कर के दो पंक्तियां याद आती है जो आपसे शेयर कर रहा हूं ।


 तुम्हारी शिद्दत ए तुम्हें मुबारक दुनियां। 
 हमारा क्या है हम तो कमबख़्त मरेंगे तन्हा।


नरेश राघानी


बीएसएनएल का नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश

नई दिल्ली। देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए भारत फाइबर के तहत 2,999 रुपये वाला नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 2 टीबी (2,000 जीबी डाटा) डाटा मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को मुफ्त में अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन देगी, जिसकी कीमत 999 रुपये है। आपको बता दें कि कंपनी इससे पहले बाजार में कई ब्रॉडबैंड प्लान उतारे थे।BSNL ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। यूजर्स को 2999 रुपए वाले इस प्लान में 2000जीबी डेटा मिलता है। प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। वहीं इस प्लान के साथ यूजर्स को अमेजॉन प्राइम की FREE सब्सक्रिप्शन मिलती है। इतना ही नहीं बीएसएनएल ब्रॉडबैंड के इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।


इस प्लान को BSNL ने फिलहाल चेन्नई और तमिलनाडु के सर्किल के लिए लॉन्च किया है। अगर इन जगहों पर प्लान को सफलता मिली तो धीरे-धीरे इसे अन्य सर्किल में पेश किया जाएगा। बीएसएनएल के इस प्लान में भरपूर डेटा का ऑफर मिल रहा है। इस प्लान से रिलायंस जियो के ऑफर को कड़ी टक्कर मिलेगी।


BSNL के 2,999 रुपए वाले Bharat Fibre Broadband के लॉन्चिंग से रिलायंस जियो के प्लान को सीधी टक्कर मिलेगी। JioFiber के प्लान में यूजर्स को 2,499 रुपए में 500Mbps स्पीड के साथ 1500GB डाटा का ऑफर मिल रहा है। इस मामले में जियो को बीएसएनएल से कड़ी चुनौती मिल सकती है, क्योंकि BSNL के प्लान में 100Mbps के साथ 2TB डाटा दिया जा रहा है।


खतरे में जान डाल इंसान की जान बचाई

बोर्नियो। ऐसा कई बार हुआ है जब जानवरों ने अपनी जान खतरे में डाल कर इंसानों की जान बचाई है या फिर उनकी मदद की है। इसी तरह का नया मामला सामने आया है, जिसमें एक Orangutan सांपों से भरे पानी में फंसे शख्स की मदद करते हुए नजर आ रहा है। इसकी एक तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है और यह तस्वीर आपका भी दिल जीत लेगी वायरल हो रही। इस तस्वीर में एक Orangutan नजर आ रहा है, जो नदी में खड़े एक व्यक्ति की सहायता करने की कोशिश कर रहा है। यह Orangutan बोर्नियो में एक संरक्षित संरक्षण वन क्षेत्र में रहता है, जो सांप से संक्रमित नदी के बीच में फंसे आदमी की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहा है। दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को फोटोग्राफर अनिल प्रभाकर ने क्लिक किया है, जो अपने दोस्तों के साथ इस जंगल में सफारी के लिए गए हुए थे। अनिल प्रभाकर ने कहा, ”वन के उस क्षेत्र में सांपों के होने की रिपोर्ट मिली थी, इसलिए वार्डन वहां से सांपों को हटाने के लिए आया था। इसके बाद मैंने देखा कि एक Orangutan उसके बहुत नजदीक आ गया और उसकी मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाने लगा और इस पल को मैंने अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह वाकई काफी भावुक कर देने वाला पल था।


प्रभाकर ने कहा कि यह पल 3 से 4 मिनट का था उसने आगे कहा, मैं बहुत खुश हूं कि यह वाकया मेरे सामने हुआ गौरतलब है कि, बोर्निया ओरांगुटान सर्वाइवल फाउंडेशन इंडोनेशिया की एक एनजीओ है। जिसकी स्थापना 1991 में हुई थी इस फाउंडेशन में 400 लोग काम करते हैं और यहां 650 से अधिक Orangutan का ध्यान रखते है।


वायरस से मरने वालों की संख्या हुई 811

बीजिंग। चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है और इसके संक्रमण के 37,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गई और 2,656 नए मामले सामने आए। आयोग के अनुसार, 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 811 लोगों की जान जा चुकी है और 37,198 मामलों की पुष्टि हुई है। उसने बताया कि जिन 89 लोगों की जान गई, उनमें से 81 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा दो लोग हेनान में मारे गए। हेबेई, हेइलोंगजियांग, अनहुइ, शानदोंग, हुनान और गुआंग्शी झुआंग में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक खबर के अनुसार 600 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई, जिनमें से 324 हुबेई प्रांत के थे। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक तेद्रोस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि उन्हें डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय मिशन कोरोना वायरस प्रभावित चीन भेजने के लिए शनिवार को बीजिंग से जवाब प्राप्त हो गया. उन्होंने कहा कि टीम प्रमुख सोमवार या मंगलवार को रवाना होंगे और फिर शेष सदस्य जाएंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या चीन जाने वाली अंतरराष्ट्रीय टीम में यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के सदस्य भी होंगे, उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी उम्मीद करते हैं। उधर, एएफपी की खबर के मुताबकि डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपातकालीन कार्यक्रम प्रमुख माइकल रेयान ने कहा कि चीन के हुबेई में आ रहे कोरोना वायरस के मामलों में ‘ठहराव’ है. यह एक ‘अच्छी खबर’ है, लेकिन इस बारे में कोई भी भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगा।


राजस्थान में 30 आईएएस का तबादला

रमेश रामावत


जयपुर। प्रदेश की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, 30 आईएएस की तबादला सूची हुई जारी ।
प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल ! कार्मिक विभाग ने 30 आईएएस के तबादले किए
पिछले दिनों आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के बाद से लंबित थे तबादले
30 आईएएस की तबादला लिस्ट में शामिल हैं प्रभावी अधिकारी
आमजन में खासे लोकप्रिय झुंझुनूं जिला कलक्टर रवि जैन का भी हुआ तबादला
झुंझुनूं जिला कलक्टर रवि जैन का परिवहन विभाग के शासन सचिव व आयुक्त पद पर हुआ तबादला
करीब एक महीने पहले ही सेक्रेटरी रैंक में पदोन्नत हुए हैं रवि जैन
रोडवेज(यातायात) के कार्यकारी निदेशक उमरदीन खान को लगाया झुंझुनूं जिला कलक्टर
चर्चित आईएएस नीरज के. पवन का श्रम, रोजगार, कौशल व उद्यमिता, कारखाना, बाॅयलर निरीक्षण व ईएसआई के शासन सचिव पद पर तबादला
रवि जैन को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पद पर लगाया
डॉ. समित शर्मा का जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी पद पर तबादला
बूंदी जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार को स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के ज्वाइंट सीईओ पद पर लगाया
जालौर जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त के पद पर हुआ तबादला


अफजल की बरसी पर 2G सेवा पर रोक

नई दिल्ली। संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु को आज ही के दिन साल 2013 में फांसी दी गई थी। ऐसे में माहौल न बिगड़े इसके चलते प्रशासन ने कश्मीर में 2जी इन्टरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। गत दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नौ फरवरी के आस-पास किसी बड़े फिदायीन हमले की फिराक में है और इसी के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। सात साल पहले नौ फरवरी को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दी गई थी। अलर्ट में बताया गया था कि इसी दिन पाकिस्तानी आतंकी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की छावनियों या काफिले को निशाना बना सकते हैं। जम्मू पठानकोट हाईवे पर सुरक्षा के यह बंदोबस्त जम्मू-कश्मीर में खुफिया एजेंसियो के उस अलर्ट के बाद किए गए हैं जिसमें कहा गया है, "पाकिस्तान समर्थित आतंकी नौ फरवरी के आस-पास जम्मू में फिदायीन हमला कर सकते हैं।" इस अलर्ट में ये भी कहा गया है, "पाकिस्तानी फिदायीन जम्मू में किसी सैन्य शिविर या फिर सेना या अर्धसैनिक बलों की छावनी को निशाना बना सकते हैं।" इस अलर्ट के बाद जम्मू में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और शहर में आने वाले हर वाहन की तलाशी की जा रही है। सुरक्षा बल खासतौर पर पंजाब की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखे हुए हैं।


पूछताछ में हुआ खुलासा


दरअसल, 31 जनवरी को जम्मू के नगरोटा में हुए एनकाउंटर में जिंदा पकडे़ गए आतंकियों के मददगार समीर डार ने पूछताछ में कबूला है कि पाकिस्तान अफजल गुरु की बरसी वाले दिन यानि नौ फरवरी के आस-पास जम्मू में फिदायीन हमले की फिराक में था। खुफिया एजेंसियो की मानें तो इस हमले को अंजाम देने के लिए फिदायीन जम्मू पहुंच चुके हैं। इस अलर्ट के बाद अब जम्मू शहर में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती के साथ ही अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।


सीमा पर भी हाई अलर्ट


सुरक्षा एजेंसियो की खास निगाह में जम्मू से श्रीनगर की तरफ जाने वाले ट्रक हैं। क्योंकि समीर डार से पूछताछ में खुफिया एजेंसियों को यह पता चला है कि पाकिस्तान जम्मू से श्रीनगर जाने वाले ट्रकों में आतंकियों को घाटी भेज रहा है। इसके लिए पाकिस्तान के इशारे पर ट्रकों में खास तरह के इंतजाम किए गए हैं ताकि सुरक्षाबलों को चकमा दिया जा सके। अब इस अलर्ट के बाद कश्मीर जाने वाले ट्रकों की विशेष तलाशी ली जा रही है। खुफिया एजेंसियो के इस अलर्ट के बाद सुरक्षाबल जम्मू से सटी पाकिस्तानी सीमा पर भी खास निगरानी कर रहे हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 10, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-184 (साल-01)
2. सोमवार, फरवरी 10, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:03,सूर्यास्त 06:03
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...