रविवार, 9 फ़रवरी 2020

अफजल की बरसी पर 2G सेवा पर रोक

नई दिल्ली। संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु को आज ही के दिन साल 2013 में फांसी दी गई थी। ऐसे में माहौल न बिगड़े इसके चलते प्रशासन ने कश्मीर में 2जी इन्टरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। गत दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नौ फरवरी के आस-पास किसी बड़े फिदायीन हमले की फिराक में है और इसी के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। सात साल पहले नौ फरवरी को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दी गई थी। अलर्ट में बताया गया था कि इसी दिन पाकिस्तानी आतंकी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की छावनियों या काफिले को निशाना बना सकते हैं। जम्मू पठानकोट हाईवे पर सुरक्षा के यह बंदोबस्त जम्मू-कश्मीर में खुफिया एजेंसियो के उस अलर्ट के बाद किए गए हैं जिसमें कहा गया है, "पाकिस्तान समर्थित आतंकी नौ फरवरी के आस-पास जम्मू में फिदायीन हमला कर सकते हैं।" इस अलर्ट में ये भी कहा गया है, "पाकिस्तानी फिदायीन जम्मू में किसी सैन्य शिविर या फिर सेना या अर्धसैनिक बलों की छावनी को निशाना बना सकते हैं।" इस अलर्ट के बाद जम्मू में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और शहर में आने वाले हर वाहन की तलाशी की जा रही है। सुरक्षा बल खासतौर पर पंजाब की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखे हुए हैं।


पूछताछ में हुआ खुलासा


दरअसल, 31 जनवरी को जम्मू के नगरोटा में हुए एनकाउंटर में जिंदा पकडे़ गए आतंकियों के मददगार समीर डार ने पूछताछ में कबूला है कि पाकिस्तान अफजल गुरु की बरसी वाले दिन यानि नौ फरवरी के आस-पास जम्मू में फिदायीन हमले की फिराक में था। खुफिया एजेंसियो की मानें तो इस हमले को अंजाम देने के लिए फिदायीन जम्मू पहुंच चुके हैं। इस अलर्ट के बाद अब जम्मू शहर में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती के साथ ही अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।


सीमा पर भी हाई अलर्ट


सुरक्षा एजेंसियो की खास निगाह में जम्मू से श्रीनगर की तरफ जाने वाले ट्रक हैं। क्योंकि समीर डार से पूछताछ में खुफिया एजेंसियों को यह पता चला है कि पाकिस्तान जम्मू से श्रीनगर जाने वाले ट्रकों में आतंकियों को घाटी भेज रहा है। इसके लिए पाकिस्तान के इशारे पर ट्रकों में खास तरह के इंतजाम किए गए हैं ताकि सुरक्षाबलों को चकमा दिया जा सके। अब इस अलर्ट के बाद कश्मीर जाने वाले ट्रकों की विशेष तलाशी ली जा रही है। खुफिया एजेंसियो के इस अलर्ट के बाद सुरक्षाबल जम्मू से सटी पाकिस्तानी सीमा पर भी खास निगरानी कर रहे हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 10, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-184 (साल-01)
2. सोमवार, फरवरी 10, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:03,सूर्यास्त 06:03
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

शादी के लिए कराई पति की हत्या 3 गिरफ्तार

शादी करने के लिए कराई पति की हत्या तीन गिरफ्तार


सहारनपुर।र्जलंँ थाना थानाभवन पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव देवेन्द्र के सरसों के खेत में पड़ा हुआ है । सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना थानाभवन मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और शव के सबंध में आस पास के क्षेत्र से जानकारी किये जाने पर मृतक की पहचान संजीव पुत्र विशन सिंह निवासी ग्राम नोजल थाना थानाभवन जनपद शामली के रूप में हुई । मृतक के पंचायतनामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक संजीव की गला घोंटकर हत्या किया जाना आया । दिनांक 28.01.2020 को मृतक संजीव के साले संजय कुमार पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली द्वारा थाने पर तहरीर दी कि उसके जीजा संजीव, जो दिनांक 26.01.2020 को देवेन्द्र के खेत में गन्ने के छोल के लिए गया था, का दिनांक 27.01.2020 को देवेन्द्र के सरसों के खेत में शव पड़ा मिला । जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला घोंटकर हत्या कर दी गयी । वादी संजय कुमार उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । 
घटना की सूचना पर मौके पर तत्काल उच्चाधिकारियों ने पहुंचकर मौका मुआयना कर शव को पंचायतनामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया । घटना स्थल का मौका मुआयना कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये । घटना का अनावरण किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा क्षेत्राधिकारी थानाभवन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना भवन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । प्रभारी निरीक्षक थानाभवन ने टीम के साथ सतत प्रयास करते हुए हत्या के सबंध में महत्वपूर्ण एवं जानकारियां एकत्रित करते हुए सुराग जुटाये ।
 थानाभवन पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुए  इस घटना को अंजाम देने एवं घटना के षडयंत्र में शामिल 03 अभियुक्त 1. सोनू पुत्र वालेन्द्र निवासी ग्राम बझेड़ी थाना झिंझाना शामली, 2. मुकेश पुत्र विशन निवासी ग्राम नोजल थाना थानाभवन जनपद शामली, 3. रानी पत्नी संजीव निवासी ग्राम नोजल थाना थानाभवन जनपद शामली को गिरफ्तार करने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त की है । 
घटना के सबंध में पूछताछ किए जाने पर मृतक की पत्नी रानी द्वारा बताया गया कि उसके मृतक संजीव की मौसी के लड़के सोनू से करीब एक डेढ वर्ष से प्रेम सबंध थे और गाँव नोजल के ही मुकेश से भी पूर्व में प्रेम सबंध रहे थे । रानी, सोनू से कोर्ट मैरिज करना चाहती थी । जिनकी जानकारी उसके पति संजीव को हो गई थी संजीव, उसके और सोनू के सबंधों में रोडा बन रहा था और आये दिन विरोध करता था जिस पर संजीव को रास्ते से हटाने के लिए मारने के अलावा रानी पर अन्य कोई विकल्प नही था । अपने सबंधों का वास्ता देकर उसने सोनू और पूर्व प्रेमी मुकेश को विश्वास में लेकर अपने पति संजीव की हत्या की साजिश रची । दिनांक 26.01.2020 को उसके पति संजीव के देवेन्द्र के खेत में काम करने जाने पर उसने सोनू और मुकेश को सूचना देकर खेत पर भेज दिया । दोनो ने संजीव के साथ शराब का सेवन किया । शराब के नशे में होने पर दोनो ने संजीव की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को देवेन्द्र के सरसों के खेत में छिपा दिया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रभाकर कैन्तुरा थाना थानाभवन जनपद शामली  ।
2. उ0नि0 श्री पवन कुमार सैनी थाना थानाभवन जनपद शामली ।
3. उ0नि0 श्री रविन्द्र सैनी थाना थानाभवन जनपद शामली ।
4. उ0नि0 श्री कमल किशोर थाना थानाभवन जनपद शामली ।
5. का0 सौरभ थाना थानाभवन जनपद शामली ।
6. का0 मौनू देशवाल थाना थानाभवन जनपद शामली ।
7. म0का0 रिंकी थाना थानाभवन जनपद शामली ।


नौकरी के प्रमोशन के लिए कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली ।सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर उच्चतम न्यायालय ने एक बड़ा फैसला दिया है। उच्चतम न्यायालय का यह फैसला उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्णय को पलटते हुए आया है जिसमें राज्य सरकार को प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए यह निर्देश दिए गए थे कि वह यह पता लगाये कि क्या अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों का सरकारी सेवाओं में पर्याप्त प्रतिनिधित्व है या नहीं?


उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए राज्य सरकारें बाध्य नहीं है और ना ही प्रमोशन में आरक्षण पाना किसी का मौलिक अधिकार है। इतना ही नहीं उच्चतम न्यायालय ने यह भी कहा है कि कोर्ट राज्य सरकारों को प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं कर सकते।


मध्यप्रदेश में भी सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है जिसके चलते 4 साल से पदोन्नति अटकी हुई है। हालांकि कमलनाथ सरकार ने यह वादा किया है कि वह इस मसले का हल निकालने के लिए तेजी से काम कर रही है और कोई बीच का ऐसा रास्ता निकाला जा रहा है जिससे कोर्ट का फैसला आने तक सशर्त पदोन्नति जैसी कोई व्यवस्था की जा सके।


अमेरिका ने अल कायदा के आतंकी को मारा

वाशिंंगटन। अमेरिका ने यमन में आतंकी संगठन अल-कायदा इन अरब पेनिसुला के नेता कासिम अल-रेमी को मार गिराया है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर ये कार्रवाई की गई। कासिम अल-रेमी के बारे में जानकारी देने वालों के लिए ट्रंप ने 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 71 करोड़ का इनाम रखा था। साथ ही इस अमेरिकी हमले में अल-कायदा नेेता हैं।


वोटिंग के दौरान अधिकारी की मौत ने चौंकाया

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव  के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच पोलिंग अफसर की दर्दनाक मौत का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के चुनाव अधिकारी की पोलिंग बूथ के अंदर मौत हो गई। घटना बाबरपुर प्राइमरी स्कूल की है। चुनाव अधिकारी का नाम उधम सिंह (50) था। उधम सिंह पोलिंग बूथ में मौजूद थे कि उसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने अभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चुनाव अधिकारी उधम सिंह की मौत से उनके साथी सन्न हैं। फिलहाल बाबरपुर प्राइमरी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी है। बताते चलें कि दिल्ली में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई। कई इलाकों में evm खराब होने की वजह से वोटिंग शुरू होने में देरी भी हुई। चुनाव आयोग इन इलाकों में वोटिंग का समय बढ़ाएगा। राजधानी में फिलहाल वोटिंग का रिकॉर्ड धीमा है। सुबह 10 बजे तक 4.33 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।


अरबपति अंबानी ने कहा कंगाल हूं मैं

लंदन। कभी अरबपतियों की लिस्ट में रहने वाले अनिल अंबानी दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे। आज वह कंगाल हो गए हैं। उन्होंने ब्रिटेन की एक अदालत से कहा कि उनकी नेटवर्थ जीरो है और वह दिवालिया हो चुके हैं। चीन के बैंकों के 68 करोड़ डॉलर (4,760 करोड़ रुपये) के कर्ज के मामले की सुनवाई के दौरान अनिल अंबानी के वकील ने कहा कि एक समय था जब वह बेहद अमीर कारोबारी थे, लेकिन भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में मची उथल-पुथल के बाद सब बर्बाद हो गया और वह अब अमीर नहीं रहे। तीनों बैंकों ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स को 925.20 मिलियन डॉलर (करीब 6,475 करोड़ रुपये) का लोन दिया था। उस समय अनिल अंबानी ने कहा था कि वह इस लोन की पर्सनल गारंटी देते हैं, लेकिन फरवरी 2017 के बाद कंपनी लोन चुकाने में डिफॉल्ट हो गई।


कारों की लाइन, प्राइवेट जेट भी : अदालत में बैंकों के वकीलों ने कहा कि अंबानी के पास 11 या उससे ज्यादा लग्जरी कारें, एक प्राइवेट जेट, एक याट और दक्षिण मुंबई में एक विशिष्ट सीविंड पेंटहाउस है। जज डेविड वाक्समैन ने सवाल किया, ‘श्री अंबानी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वह व्यक्तिगत रूप से दिवालिया हो चुके हैं। क्या उन्होंने भारत में दिवालिया आवेदन किया है।Ó अंबानी के वकीलों की टीम में शामिल देश के प्रमुख अधिवक्ता हरीश साल्वे ने इसका जवाब ‘नहींÓ में दिया। इसके बाद अदालत में भारत की इनसॉल्वेंसी व बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) पर उल्लेख हुआ। वकील ने कहा, ‘कुल मिलाकर हालात ऐसे हैं कि अंबानी 70 करोड़ डॉलर अदा करने की स्थिति में भी नहीं हैं।


संकट में मदद नहीं करेगा परिवार : बैंकों के वकीलों ने कई ऐसे उदाहरण दिए जब उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें संकट से बाहर निकलने में मदद की। वहीं, बचाव पक्ष के वकीलों से यह स्थापित करने करने की कोशिश की कि अंबानी के पास अपनी मां कोकिला, पत्नी टीना अंबानी और बेटों अनमोल और अंशुल की संपत्तियों और शेयरों तक कोई पहुंच नहीं है। इस पर वकीलों ने कहा कि क्या हम गंभीरता से यह मान सकते हैं कि संकट के समय उनकी मां, पत्नी और पुत्र उनकी मदद नहीं करेंगे। भाई मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर : बैंकों के वकीलों ने अदालत को यह भी बताया कि अनिल अंबानी के भाई मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं और वह फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ 55 से 57 अरब डॉलर के करीब है।


निवेश वैल्यू ऐसे हुई खत्म : अंबानी के वकील रॉबर्ट होवे ने कहा, अंबानी के निवेश की वैल्यू 2012 के बाद खत्म हो गई थी। भारत सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम देने की पॉलिसी में बदलाव का भारतीय टेलिकॉम सेक्टर पर गहरा असर पड़ा था। साल 2012 में अंबानी के निवेश की कीमत 7 अरब डॉलर से अधिक थी, लेकिन अब वह 8.9 करोड़ डॉलर (623 करोड़ रुपये) रह गई है और अगर एक बार जब उनकी देनदारी पर विचार किया जाता है तो उनकी कुल संपत्ति जीरो हो जाती है। साधारण सी बात है, वह एक अमीर कारोबारी थे, लेकिन अब नहीं हैं।


93 हजार करोड़ का कर्ज


अनिल अंबानी रिलायंस कम्युनिकेशन्स के चेयरमैन हैं और उनका ग्रुप पिछले कुछ समय से कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है। ग्रुप पर कर्ज का बहुत बड़ा बोझ है, जिसकी वजह से वह परेशानी में हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तक ग्रुप पर 13.2 अरब डॉलर (करीब 93 हजार करोड़ रुपये) का कर्ज है।


…तब बड़े भाई मुकेश ने की मदद


एरिक्शन के साथ भी इसी तरह का विवाद सामने आया था। रिलायंस कम्युनिकेशन्स को एरिक्शन को 550 करोड़ रुपये चुकाने थे। सुप्रीम कोर्ट के कहने के बाद अनिल अंबानी कर्ज चुकाने के लिए तैयार हुए और इसमें मुकेश अंबानी ने उनकी मदद की।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...