गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

निशुल्क एक लाख की हिमोग्लोबिन जांच

हरीश राठौर


जांजगीर-चाम्पा। कलेक्टर ने विकासखण्ड मुुख्यालय नवागढ़, पामगढ़, अकलतरा और बलौदा में वृहद निःशुल्क हीमोग्लोबीन जांच अभियान की तैयारी के लिए मैदानी अमलों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के मितानिन, महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, ग्राम पंचायत के सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत सुपोाषण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए वृहद निःशुल्क हीमोग्लोबीन जांच अभियान का आयोजन पूरे जिले में 10 फरवरी को किया जा रहा है। इसके लिए पूरे जिले में 636 केन्द्र के माध्यम से शून्य से 5 वर्ष तक के छोटे बच्चों, 15 से 49 वर्ष तक की महिलाआंे और किशोरियों के हीमोग्लोबीन की जांच की जाएगी। कलेक्टर ने अकलतरा में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उपिस्थित स्वास्थ्य कार्यकताआंे से अपनी रक्त में हिमोग्योबीन की जांच करवायी। हिमोग्योबीन मीटर पर 14 ग्राम हिमोग्योबीन प्रदर्शित हुआ। कलेक्टर ने उपस्थित अमलों को प्रेरित करते हुए कहा कि गांव और नगर मंे सेवा दे रहे मैदानी कार्यकर्ताओं का इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।


हापुड़ में भी मिले 'गोवंश के अवशेष'

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर 


हापुड़ में गाय के अवशेष मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां


हापुुुड़। पुलिस क्राइम को रोकने में हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन अपराधी लगातार अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। गाय के अवशेष मिलने की खबर पर डीएसपी सहित आला अधिकारी पहुंचे मौके पर मामले की जांच पड़ताल में जुटे।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय बीजेपी विधायक ने मामले को लिया संज्ञान में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की की सिफारिश जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र का मामला। 


राजेश कुमार


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आश्वासन

नंगल में बन रहे फलाईओवर को नया नंगल के कलसेड़ा तक करने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गढकरी का आश्वासन- हिमाचल प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती


अमित शर्मा


नंगल। नंगल व नया नंगल में बन रहे फलाईओवर को नया नंगल के कलसेड़ा तक करने के लिए जन जागरण मंच के अध्यक्ष राकेश शर्मा पम्मी हिमाचल प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गढकरी से मिले। नंगल व नया नंगल में बन रहा फलाईओवर को अजोली मोड़ फाटक तक बनाया जा रहा है। अगर इस फलाईओवर को अजोली मोड़ तक ही बनाया जाता है तो भविष्य में इसके बहुत नुकसान हो सकते है। क्योंकि अजोली मोड़ फाटक से थोड़ी दूर पर शिवालिक एवन्यू फेज 1 बी का चौराहा है। लोग शिवालिक एवन्यू फेज 1 बी से एन.एफ.एल. के सैक्टर दो जाने के लिए हाईवे सड़क पार करके जाते है। इस चौराहे में सैकड़े हादसे हो चुके है। जिसमें दर्जनों लोगों की जाने चली गई है। अगर यह फलाईओवर इस चौराहे के पीछे खत्म हो जाएगा तो फलाईओवर से उतरने वाले व फलाईओवर पर चढऩे वाले वाहन इस चौराहे से काफी तेज रफतार से निकलेगे जिसके कारण भविष्य में इस चौराहे में और ज्यादा हादसे होंगे। इस लिए नया नंगल वासियों की मांग है के फलाईओवर को शिवालिक एवन्यू का चौराहा पार करके कलसेड़े तक बनाया जाए। जिससे शिवालिक एवन्यू से सैक्टर दो को जाने वाले वाहन फलाईओवर के नीचे से बड़ी आसानी से गुजर जाएगे और हादसे भी नही होंगे। जिसके चलते सतपाल सत्ती के साथ नया नंगल के लोगों द्वारा हस्ताक्षर किया मांग पत्र केंद्रीय परिवहन मंत्री को सौंपा।
इस दौरान हमनें नितिन गढकरी को पूरे मामले से अवगत कराया। इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गढकरी ने हमें आश्वासन दिया के जलद से जलद अधिकारी मौके पर जा कर इसकी समीक्षा करेंगे। उनकी रिपोर्ट पर फलाईओवर को कलसेड़े तक करने के लिए जितने और पैसे की जरूरत होगी, वह दिया जाएगा। अगर फलाईओवर पीछे खत्म होने से लोगों की जान को खतरा है तो उसे आगे तक बढ़ाया जाएगा।


पत्नी पर गोली चलाने वाले डीएसपी सस्पेंड

पत्नी पर गोली चलाने के आरोपी डीएसपी अतुल सोनी सस्पेंड, जल्द गिरफ्तारी वारंट जारी करने की तैयारी


अमित शर्मा


मोहाली। पंजाब सरकार की ओर से मंगलवार को विवादित डीएसपी अतुल सोनी को सस्पेंड कर दिया गया। राज्य के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह व न्याय) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि निलंबन के दौरान अतुल सोनी का मुख्यालय चंडीगढ़ सेक्टर 9 स्थित पंजाब पुलिस मुख्यालय रहेगा।
बीते दिनों पंजाब पुलिस की ओर से राज्य सरकार को सिफारिश भेजी गई थी कि डीएसपी अतुल सोनी को निलंबित किया जाए। इसमें राज्य पुलिस की ओर से यह भी कहा गया था कि डीएसपी अतुल सोनी के घृणा योग्य व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए, उन्हें निलंबित किए जाने की सिफारिश की जाती है। इससे साथ ही राज्य पुलिस ने अतुल सोनी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने की सिफारिश भी की थी। इस संबंध में पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग में सुधारात्मक ढांचे की व्यवस्था स्थापित की जा रही है ताकि ऐसे व्यवहार वाले व्यक्तियों की पहचान करके उन्हें पुलिस फोर्स से बाहर किया जा सके। इसके चलते अतुल सोनी को निलंबित करने की सिफारिश की गई है। उल्लेखनीय है कि अतुल सोनी जोकि 82वीं बटालियन पीएपी चंडीगढ़ में तैनात था, पर अपनी पत्नी पर गोली चलाने का आरोप लगा था। यह आरोप अतुल सोनी की पत्नी द्वारा ही लगाया गया था, जिसके आधार पर अतुल सोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। लेकिन अगले ही दिन अतुल सोनी की पत्नी अपने आरोपों से मुकर गई और गोली चलाए जाने की घटना से उन्होंने इंकार कर दिया। इसके बावजूद विभिन्न तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने अतुल सोनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निलंबन के आदेश के बाद जल्द ही अतुल सोनी के गिरफ्तारी वारंट भी जारी होने की तैयारी की जा रही है।


एयरलाइंस की गलती, झेलनी पड़ी परेशानी

एयरलाइंस की गलती से महिला को झेलनी पड़ी परेशानी,70 लाख हर्जाना


अमित शर्मा


चंडीगढ। चंडीगढ़ की एक सीनियर सिटीजन महिला को विदेश यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। सेक्टर-35 में रहने वाली 60 वर्षीय हरशरण कौर ने दिल्ली से ज्यूरिक, ज्यूरिक से सेन फ्रांसिस्को, सेन फ्रांसिस्को से फ्रैंकफर्ट और फ्रैंकफर्ट से नई दिल्ली का सफर किया था। इस दौरान उन्हें न ढंग से खाना मिला न ही अन्य सुविधाएं। यही नहीं, एयरलाइंस ने बिना सहमति के यात्रा का रूट बदल दिया, जिसकी वजह से उन्हें डेनमार्क में वीजा नहीं होने की वजह से पुलिस ने काफी परेशान किया। किसी तरह वह चंडीगढ़ पहुंचीं तो यहां आकर उनकी तबीयत खराब हो गई।एयरलाइंस की गलती के कारण हुई परेशानी को लेकर हरशरण कौर धालीवाल ने उपभोक्ता आयोग में लुफ्थांसा जर्मन एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरवेज, और सूर्या ट्रेवल्स एंड एसोसिएट्स सेक्टर-17 सी चंडीगढ़ के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने सूर्या ट्रेवल से राउंड ट्रिप बुकिंग की थी। सभी टिकट कंफर्म थी और उन्होंने 18 जनवरी 2018 को अपनी यात्रा शुरू की। इस पूरी यात्रा के दौरान उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बताया कि उनकी सैन फ्रांसिस्को से पहले फ्रैंकफर्ट तक के लिए फ्लाइट थी, जिसके लिए उन्होंने बोर्डिंग पास भी ले लिए था और चेक इन भी कर लिया था। वह तीन घंटे तक प्लेन में वेट करती रही, जिसके बाद उन्हें प्लेन से उतार दिया गया। उन्हें बाद में बताया गया कि लुफ्थांसा एयरलाइंस ने बिना उनकी सहमति के उनकी यात्रा के रूट को बदल दिया है। उन्हें कई बार मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। उन्हें व्हीलचेयर, स्पेशल डाइट व अन्य सुविधाएं भी प्रदान नहीं की गई। वीजा न होने के कारण डेनमार्क में लोकल बॉर्डर पुलिस ने उन्हें डिटेंशन में रखा। उनके साथ क्रिमिनल की तरह बर्ताव किया गया। उनके पति ने एंबेसडर के साथ संपर्क किया और उनकी सहायता से उन्हें रिलीज किया गया और वह उसके बाद ही फ्लाइट लेकर किसी तरह नई दिल्ली पहुंचीं। दूसरे तीनों पक्षों ने आयोग में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने सेवा में कोई कोताही नहीं बरती। यह हैं आयोग के आदेश
आयोग ने अपने आदेशों में कहा कि लुफ्थांसा एयरलाइंस सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल होने के चलते शिकायतकर्ता को 10 लाख रुपये अदा करे। बिना सहमति के यात्रा के रूट को बदलने के लिए लुफ्थांसा एयरलाइंस व ब्रिटिश एयरवेज दोनों शिकायतकर्ता को 5 लाख रुपये अदा करें। लुफ्थांसा एयरलाइंस व ब्रिटिश एयरवेज को डेनमार्क के लिए ट्रांजिट वीजा का बंदोबस्त न करने के लिए 10 लाख रुपये मुआवजा देना होगा। बिना किसी गलती के शिकायतकर्ता को लोकल पुलिस द्वारा डिटेंशन में रखने के चलते लुफ्थांसा एयरलाइंस व ब्रिटिश एयरवेज दोनों को कुल 25 लाख रुपये मुआवजा देना होगा। दोनों एयरलाइंस को व्हील चेयर, डायबिटिक मील व अन्य सहायता न प्रदान करने के चलते शिकायतकर्ता को 10 लाख रुपये मुआवजा देना होगा। शिकायतकर्ता की यात्रा में 52 घंटे देरी करने के चलते दोनों एयरलाइंस को समान शेयर में 5 लाख रुपये मुआवजा देना होगा। सूर्या ट्रेवल्स एंड एसोसिएट्स को अपनी जिम्मेदारी से भागने के लिए 5 लाख रुपये मुआवजा शिकायतकर्ता को देना होगा। इसके अलावा तीनों पार्टियों को 50 हजार रुपये मुकदमा खर्च भी देना होगा। आदेश की प्रति मिलने पर 45 दिनों के अंदर इन आदेशों का पालन करना होगा।


पत्नी ने मारा ताना, गला घोट कर हत्या

नई दिल्ली। अधिवक्ता की चकाचौंध में समय के साथ रिश्ते बदलते जा रहे है कभी पति के लिए जान देने की सती प्रथा होती थी। किन्तु समय के साथ सती प्रथा का अंत हो गया किन्तु वही रिश्ते  अब कलंकित होते जा रहे है ऐसा ही वाक्य देखने को मिला। दिल्ली में देर से सो कर उठे पति को पत्नी द्वारा उस समय महंगा पड़ गया जब पत्नी ने पति को ताना मार दिया बस पति ने आव देखा न ताव आक्रोश में आ कर पती ने पत्नी का गला घोट दिया। दिल्ली पुलिस ने एक 45 वर्षिय व्यक्ति  को अपनी पत्नी को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि उस व्यक्ति की पत्नी ने देर से सो कर उठने को लेकर अपनी बहन के सामने ताना मार दिया था।
 पुलिस जकड़ी देते हुए बताया कि आरोपि का नाम फजरुद्दीन है तथा वह गाजियाबाद का  रहने वाला है पुलिस उपायुक्त दक्षणी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया। कि समीना नामक महिला को ऐम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहाँ उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उन्होंने कहा नीम सराय पुलिस थाने में एक हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है जहां मंगलबार को समीना अपनी बहन के साथ बैठी हुई थी उसी समय उसने अपने पति को देर से सो कर उठने के लिए ताना मार दिया था। तभी आरोपी ने नाराज हो कर समीना को धमकी दिया तथा बाद में उसकी गला घोंट कर हत्या कर दिया अब मामला कुछ भी हो यह तो जांच करने पर ही पता चल पाएगा।
 किन्तु पति ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या मामूली सी बात में कर दी यह जांच का विषय है।


प्रस्तावों पर लग सकती है 'मुहर'

भूपेश मंत्रिमंडल की बैठक में बजट प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर


मनोज सिंह ठाकुर


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए भूपेश मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में बजट प्रस्तावों पर चर्चा कर मुहर लगाई जा सकती है। 
विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है जो 01 अप्रैल तक चलेगा। इस सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मुख्य बजट लाएगी। बजट के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी मंत्रियों के साथ बारी-बारी बैठक कर उनके विभागों के सम्बद्ध में बजट प्रस्तावों पर चर्चा कर चुके है। संभावना जतायी जा रही है कि भूपेश मंत्रिपरिषद की आगामी दिनों में होने वाली बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा कर मुहर लगाई जा रही सकती है। संभवत: मंत्रिपरिषद की अगली बैठक 8 फरवरी को हो सकती है। 
मंत्रिपरिषद की बैठक में धान खरीदी के साथ-साथ बेमौसम बारिश से हुई फसलों के नुकसान की भी समीक्षा की जा सकती है।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...