बृजेश केसरवानी
गरीबों की मदद ईश्वर के पूजा के समकक्ष होती है-अभिलाषा गुप्ता
प्रयागराज। गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। गरीबों की मदद करना ईश्वर की पूजा के समकक्ष है। उक्त बातें सोमवार को सहसों स्थित रोहित गेस्ट हाउस में स्व0 प्यारे लाल केसरवानी की पुण्य स्मृति में आयोजित कम्बल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कही। महापौर अभिलाषा गुप्ता ने आगे कहा कि गरीबों को राहत पहुंचाने के बाद स्वयं को भी सुख, शांति प्राप्त होती है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। इस अवसर पर पीसीएस-जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व शहर का नाम रौशन करने वाली छात्रा प्रतीक्षा केसरवानी का स्वागत अभिनन्दन किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रतीक्षा केसरवानी ने कहा कि मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं, इसका श्रेय हमारे माता-पिता व गुरुजनों को जाता है। इस मौके पर आयोजक ग्राम प्रधान कसेरुआ कला राहुल केसरवानी ने महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी की प्रतिमा भेंट करते हुये कम्बल वितरण कार्यक्रम को सर्वोपरि बताया। कम्बल वितरण समारोह में सात सौ गरीब, असहाय, विधवा व दिव्यांगों को कम्बल वितरित किया गया। इस मौके पर चंद्रेश केसरवानी,पप्पू केसरवानी,नन्हे केसरवानी, कमल केसरवानी, कल्लू जायसवाल, सोहन केसरवानी,कुनाल केसरवानी,रोहित केसरवानी, ज्ञान केसरवानीउमेश चंद्र केसरवानी, सुमित केसरवानी,सीमा केसरवानी,अक्षय केसरवानी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।