मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

पतित-पावन उपन्यास'

पतित पावन   'उपन्यास' 
गतांक से...
 स्वराज दरवाजा खोल कर दलान में होता हुआ, पढ़ने वाले कमरे में चला आता है। जहां पहले से ही जया और कल्पना मौजूद थे। कुछ ही समय पश्चात आश्चर्य भी आ गए। सभी ने सादर सहित नमस्कार किया और अब अपने स्थान पर बैठ गए। अध्यापक के सिर पर 'नेहरू वाली टोपी' थी। थोड़ा ढीला-सा पायजामा, गले में जनेऊ और रुद्राक्ष की माला, बड़े से सीसो का चश्मा और बड़ी-बड़ी मूछों के साथ, भौंहे भी एक दूसरे में लिपट रही थी। उस पर खन्ना कट कुर्ता, भले ही खादी का था। अध्यापक की गरिमा का एहसास होता था। 
हरीश चंद्र शर्मा ने अज्ञानता से कहा- यह कौन है?
 जया ने स्थिति के अनुसार स्वयं ही उत्तर देना उचित समझा- गुरु जी, यह रतिराम की लड़की है सबसे बड़ी है। पढ़ने की इच्छा इसे यहां खींच लाई है।
 हरीश चंद्र शर्मा ने भौंहें सिकोड कर जया की तरफ देखा और नाक बनाते हुए कहा- नहीं यह शिक्षा कैसे प्राप्त कर सकती है? यह इसके योग्य नहीं है। इस का रहन-सहन, सामाजिक परिवेश। देख रहे हो तुम, इसके वस्त्रों से दुर्गंध आ रही है।
 स्वराज ने विनम्रता पूर्वक कहा- गुरुदेव यह इसलिए इस के योग्य नहीं है कि एक गरीब मजदूर की पुत्री है। आप इसे नीच जाति की समझते हैं। इसके वस्त्रों से बदबू आ रही है। इसलिए गुरुदेव! बुरा ना मानिए, बदबू तो आपके भी कपड़ों से आ जाएगी। आपको कुछ दिन तक इनके जैसे जीवन का आभाष करना चाहिए। जब मनुष्य के सामने आर्थिक परेशानी होती है तो इस प्रकार के पात्र-अपात्र से जुड़े हुए प्रश्न स्वयं प्रकट हो जाते हैं। मेरे विचार से तो शिक्षा पर जितना अधिकार मेरा है, उतना ही कल्पना का भी है। बल्कि शिक्षा सबके लिए है,उसको प्राप्त करने का सबको अधिकार होना भी चाहिए और आप तो विद्वान अध्यापक है। आपके नाम की ख्याति तो दूर-दूर तक फैली हुई है। आपके जैसे आचार्य तो सैकड़ों आचार्य में एक होते हैं। आचार्य हरिश्चंद्र के भीतर अल्प अहंकार जागृत हो गया और आवेशित मुद्रा में स्वराज से कहा- तुम हमसे बहस कर रहे हो, तुम्हारे मन में हमारे प्रति कोई आदर नहीं है, कोई सम्मान की भावना नहीं है। तुम विवेकपूर्ण निर्णय करने में समर्थ नहीं हो। शायद तुम्हें इस बात की भनक नहीं है, जिस मनुष्य के पास खाने की उचित व्यवस्था ना हो, पहनने को पर्याप्त वस्त्र ना हो, वह शिक्षा कैसे ग्रहण कर पाएगा?
 स्वराज ने विनम्रता से ही उत्तर दिया- गुरुदेव आपने कल्पना की भावनाओं को समझने का प्रयास नहीं किया है। भावनाओं को ध्यान में नहीं रखा, गुरुदेव मैं आपसे बहस नहीं कर रहा हूं और मैं इस योग्य भी नहीं हूं। मैं केवल आपसे यही कहना चाहता हूं आप तो आचार्य है। अध्यापक हैं आप शिक्षा का अनुदान कर रहे हैं। इसमें उचित-अनुचित का क्या भेद है। हम तीनों में से कौन आपकी शिक्षा आपकी विचारों के अनुसार ग्रहण करता है और कौन विचारों के विपरीत ग्रहण करता है। इसका अनुसरण कैसे कर सकते हैं आप? यह तो केवल विद्यार्थी पर निर्भर होता है कि वे शिक्षक के द्वारा दिए विज्ञान को किस प्रकार ग्रहण करता है और किस प्रकार जीवन में उसका उपयोग करता है। यदि आचार्य अध्यापक गुरु भी द्वेष भाव को बढ़ावा देंगे तो क्या शिक्षा के प्रति शिष्य भटक नहीं जाएगा। जहां द्वेष है वहां शिक्षा का क्या संबंध है। यदि शिक्षा है तो फिर द्वैष का क्या अर्थ होता है? इन दोनों में तो विरोध प्रकट होता है। यदि आप द्वैष पूर्ण इस प्रकार की बात कर रहे हैं तो फिर आप से किसी को शिक्षा ग्रहण करना ही नहीं चाहिए। इसके लिए मैं तो पूरी तरह अपात्र हूं। किंतु आचार्य जी जिस प्रकार अध्यापक में हीन भावना व्याप्त रहती है। वह शिक्षक शिक्षा के मर्म को नहीं जानता है। शिक्षा अध्ययन है, अध्ययन का भौतिक अनावरण एक शिक्षक का कार्य होता है। वेशभूषा अथवा रहन-सहन से किसी व्यक्ति के ज्ञान का आकलन नहीं किया जा सकता है। जहां श्वेत वस्त्रों में अस्त व्यस्त अध्यापक हीन भावना से ग्रस्त है। वहां वेदना के मर्म का कोई मोल नहीं है।
 जया उदारता पूर्वक बोली- गुरुदेव आप इसे पढ़ाना नहीं चाहते हैं और हमें लगता है कि हमें आपसे ही नहीं पढ़ना चाहिए। यदि आपके मन में विद्यार्थियों के प्रति हीन भावना व्याप्त है। तब आप हमें शिक्षा नहीं दे सकते हैं। आचार्य हरिश्चंद्र स्वराज की तरफ एकटक देखता रहा किंतु कुछ कहा नहीं। जया की उद्दंडता पर उन्होंने थोड़ी सी आंख जरूर तेरेरी। लेकिन जया को भी कुछ नहीं कहा। 
जया ने स्वराज से कहा- आचार्य से बहस करना अनुचित है।
 कल्पना ने हाथों से सभी को रुकने का इशारा किया और कहा- आचार्य जी, अगर आपकी आज्ञा हो तो मैं भी कुछ कहूं?
 आचार्य हरिश्चंद्र लज्जित मुद्रा में बोले- कहो।
 कल्पना पूर्ण शालीनता से बोली- आचार्य जी जितना भी ज्ञानदान आप के पल्ले था। आपके दिमाग में था सबका सब आप सिखा चुके हैं। अबके आपके पास अब अज्ञान ही अज्ञान है। आपने जो भी कहा, वह आप की मनोदशा है। आपने बता दिया है कि आपके विचार कितने उन्मुक्त है? आचार्य जी, पढ़ाई में मान-सम्मान नहीं होता है और आप एक आचार्य है। आप शिक्षा के संवाहक नहीं शत्रु है। आपको अपनी परिभाषा का पूर्ण ज्ञान नहीं है। पूरी जानकारी नहीं है आपके पास।
 आचार्य कल्पना की तरफ क्रोधित मुद्रा में देखने लगा। कल्पना भी आचार्य को वैसे ही ताड़ रही थी। स्वराज और जया की नजरें भी आचार्य पर ही गडी रह गई थी।


विशेषः 'अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस'

4 फरवरी हर साल विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य जनसामान्य में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कैंसर की रोकथाम, जांच और इलाज में नई खोजो को बढ़ावा देना होता है। साथ ही कैंसर को लेकर लोगो मे फैले मिथको को दूर करना भी इस दिन का लक्ष्य है। आज हम इसी बीमारी के बारे में कुछ चर्चा करते है। सबसे पहले जानते है कैंसर क्या है और कैसे होता है- कैंसर शरीर मे किसी भी कोशिका का अनियंत्रित बिभाजन होता है, जो अपने असामान्य विभाजन से बाकी कोशिकाओं का पोषण भी खींच लेता है और इस प्रकार विभिन्न परेशानिया पैदा करता है। कैंसर के कारण- सामान्य कारणों में तम्बाकू,प्रदूषण, रेडियेसन ( पराबैगनी किरणे और अन्य) के साथ साथ मोटापा, अनियमित खानपान और जीवनशैली कैंसर को बढ़ावा देते है, वही कुछ इन्फेक्शन जैसे ह्यूमन पैपिलोमा वायरस, हेपटाइटिस बी और सी, HIV, और H पाइलोरी भी कैंसर का कारण पाए गए है।


लक्षण और पहचान – कैंसर अगर शुरुआती अवस्था मे पहचान लिया जाए तो उसका उचित इलाज उपलब्ध है। इसके सामान्य लक्षणों में वजन में असामान्य कमी, किसी घाव का न भरना, असामान्य रक्त स्त्राव, किसी मस्से का आकर बढ़ना या शरीर मे कोई गांठ का होना शामिल है। जिसकी जांच करवानी चाहिए। बार बार पीलिया होना,सांस लेने में दिक्कत होना ,लगातार बुखार आना या पाचन की समस्या भी प्राथमिक लक्षण हो सकते है। इसके अलावा डॉक्टरों द्वारा बड़ी आंत, बच्चेदानी और स्तन कैंसर के लिए समय समय मे कुछ जांचे करवाने की सलाह दी जाती है।


बचाव कैसे करे- इन्फेक्शन से होने वाले कुछ कैंसर की संभावना को आप उनका सही इलाज से कम कर सकते है। एच पी वी वैक्सीन 9 से 25 साल की महिलाओं को लगवाने से उनको बच्चेदानी और स्तन कैंसर की संभावना काफी कम हो जाती है। इसके अलावा स्वस्थ जीवनशैली भी कैंसर की संभावना कम करती है।


कैंसर बीमारी छूत की बीमारी नही है, यह एक व्यक्ति से दूसरे में नही फैलती, परंतु कुछ कैंसर अनुवांशिकता से जुड़े होते है. कैंसर से पीड़ित व्यक्ति और उसका परिवार न केवल आर्थिक रूप से अपितु मानसिक और सामाजिक रूप से भी टूट जाता है, जहाँ उन्हें आर्थिक सहायता के लिए बहुत की शासकीय और अशासकीय योजनाए और संस्थाएं मौजूद है, उनके मानसिक और सामाजिक मजबूती हमारे हाथ मे है। हमे ऐसी गंभीर बीमारीयो से पीड़ित मरीज़ों के लिए एक संवेदनशील समाज का निर्माण करना चाहिए, जो ऐसी विषम परिस्थितियों में पीड़ित का साथ दे।


डॉ. अनिमेष


राहुल गांधी ने वित्त मंत्री को दी चुनौती

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मेरे सवालों से डरे बिना उनको मेरे सवालों का जवाब देना चाहिए।
राहुल गांधी ने बकायदा ट्वीट कर कहा कि वित्त मंत्री जी, मेरे सवालों से मत डरिए। मैं यह सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं जिनका जवाब देना आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने दावा किया कि देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है।
दरअसल, राहुल गांधी ने वित्त मंत्री के उस बयान पर चुनौती दे डाली जिसमें उन्होंने नौकरियों से जुड़े सवाल पर कहा कि वह कोई आंकड़ा नहीं देना चाहती क्योंकि बाद में राहुल गांधी पूछेंगे कि एक करोड़ नौकरियों का क्या हुआ। उनके उसी सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने निर्मला को खुली चुनौती दे डाली।


ओवैसी भी पढ़ेगा हनुमान चालीसाः योगी

लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव करीब आ चुके है वही लगातार ताबतोड़ प्रचार का सिलसिला चल रहा है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली के किरारी में रैली की। इस दौरान सीएम योगी ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। आज मंगलवार है वही इस रैली में सीएम योगी ने कहा की एक दिन ओवैसी भी हनुमान चालीसा पड़ता नजर आएगा।


वही सीएम योगी ने रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कहा कि केजरीवाल शाहीन बाग में बिरयानी खिलाते हैं और हनुमान चालीसा पढ़ते हैं। ये सिर्फ इसलिए की वह बताना चाहते हैं की मैं हिन्दू हूं। इसी के साथ उन्होंने ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लेते हुए कहा एक बार वे चुनाव प्रचार के दौरान पर गुजरात के एक मन्दिर में पूजा कराने गए थे, लेकिन उनको पूजा करते समय सही से बैठने का सलीका भी नहीं पता था। उस दौरान पंडित को कहना पड़ा की यह मंदिर है मस्जिद नहीं। इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन ओवैसी भी हनुमान चालीसा पड़ता नजर आएगा और आप लोग अभियान को आगे बढाते रहिए।


झांसा-दर-झांसा भाजपा का एजेंडा

लखनऊ। झांसा-दर-झांसा भाजपा का एजेण्डा है। आखिर रोजगार देने के भाजपाई दावों का क्या हो रहा है? नौजवान कब तक रोजगार के झांसे में रहेंगे? पहले बैंकिंग सेक्टर को संकट में फंसा दिया अब उसको उबारने की घोषणा निरर्थक एक्सरसाईज नहीं तो क्या है? दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और गौमाता को संरक्षण देने की स्थिति यह है कि सरकारी संरक्षण में रोज गायों की मौत हो रही है। जीवन बीमा निगम, एयर इण्डिया और रेलवे से सरकार हाथ खींच रही है। भाजपा सरकार की नीतियों के कारण अन्नदाता को ऊर्जाविहीन बनाया जा रहा है। ये बातें सपा प्रमुख व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं। बाहरी निवेश आ नहीं रहा है। नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर सृजित नहीं हो रहे हैं। भारत में एक प्रतिशत अमीरों के पास 70 प्रतिशत आबादी की चार गुना दौलत बंधक है। देश के 63 अरबपतियों की सम्पत्ति तो भारत के एक साल के बजट से भी अधिक है। देश में एक टाप सीईओ साल में जितना कमाता है उतना हासिल करने में घर की मेड को 22,277 साल लग सकते हैं। स्पष्ट है, भाजपा राज में अमीर ही और अमीर हो रहे हैं। गरीबी हटाओं का अर्थ गरीब को हटाओं हो गया है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में कौन सी अर्थव्यवस्था है जिससे आम नागरिक का कोई भला नहीं हुआ है। किसान, गरीब, गांव-खेती, छोटा कारोबारी, छात्र-छात्राएं सभी तो भाजपा के धोखे के शिकार हैं। आयुष्मान योजना का क्या हुआ? अस्पतालों में दवाएं नहीं हैं, जिन दवाओं के दाम घटाने के वादे हुए वे भी वादे लागू नहीं हुए। योजनाओं के विचित्र नाम रखकर जनता को भ्रमित करने का काम ही यह भाजपा सरकार कर रही है तभी किसान उड़ान, विजन, डिजिटल क्रांति जैसी शब्दावाली चल रही हैं। जनसाधारण को सस्ती, सुविधाजनक यात्रा की सुविधा देने की परवाह नहीं,तेजस जैसी मंहगी 150 ट्रेने चलाने जा रहे हैं।


मिड डे मील के खाने में गिरी बच्ची, मौत

मिर्जापुर। लालगंज के पटेहरा ब्लाक के रामपुर अतरी प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल में बन रहे मिड डे मील की सब्जी में गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ती थी। उसके दो भाई विद्यालय में पढ़ते हैं। परिजनों ने रसोइयां पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि रसोइयां मोबाइल पर गाना सुन रही थी। इससे उसने बच्ची पर ध्यान नहीं दिया। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी है। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है। रसोइया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।


रामपुर अतरी गांव निवासी भागीरथी कोल को तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा हिमांशु कक्षा दो, छोटा गणेश कक्षा एक में रामपुर अतरी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। बेटी आंचल आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ती है। आंगनबाड़ी केंद्र को विद्यालय से अटैच कर दिया गया है। दोपहर में मिड डे मील के मीनू के अनुसार बच्चों के लिए सब्जी और रोटी तैयार की जा रही थी। विद्यालय में तैनात रसोइया लीलावती देवी, कमलावती देवी, सोना देवी, मोना, रीता और नगीना ने सब्जी तैयार कर भगौने में रख दिया। इसी दौरान आंचल खेलते हुए सब्जी वाले भगौने के पास पहुंच गयी और अचानक उसमें गिर गयी।


विद्यालय के अध्यापक और रसोइयां उसे लेकर पीएचसी भागे। जहां से चिकित्सकों ने मण्डलीय अस्पातल ले जाने को कहा। उपचार के दौरान शाम को पांच बजे के करीब मौत हो गयी। एबीएसए राम मिलन यादव का कहना है कि विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है। बच्ची ठोकर लगने से भगौने में गिर गयी।


भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल

प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसमें पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन लोग लोग घायल हो गए। सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत के उप चुनाव में मतदान करने जा रहे पिता और पुत्र करने जा रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली के खजुरी तिरकोनिया गांव के जमुना प्रसाद यादव (48) का अपने भाई महादेव प्रसाद यादव से जमीन का विवाद चला आ रहा है। इसे लेकर कई बार दोनों पक्षों में मारपीट भी हो चुकी है। सोमवार को प्रतापगढ़ में ग्राम पंचायत का उप चुनाव के तहत मतदान हो रहा है। इसी क्रम में जमुना प्रसाद सुबह करीब 10 बजे अपने पिता रामेश्वर प्रसाद यादव (70) को लेकर खजुरी स्थित मतदान केंद्र पर वोट दिलाने ले जा रहा था।


जमुना प्रसाद का आरोप है कि वह अपने पिता के साथ अभी घर से थोड़ी दूर ही गया था। इसी दौरान महादेव व उसके परिवार के लोगों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। चीख-पुकार मचने पर जमुना के घर से परिवार के लोग दौड़े और वहां पहुंचकर बीच-बचाव का प्रयास किया। जमुना प्रसाद और उसके पिता महादेव प्रसाद समेत आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जब तक ग्रामीण पहुंचते, दूसरा पक्ष फरार हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों काे लालगंज सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...