बीजिंग। चीन में जानलेवा कोरोना वायरस से अब तक 425 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और ऐसे में वह अमेरिका से महामारी का रूप ले चुका इस वायरस से जल्द से जल्द निपटने के लिए मदद की उम्मीद कर रहा है। साउथ चीन पोस्ट के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मंगलवार को कहा, “चीन को पता है कि अमेरिका ने कई बार उसकी मदद करने की इच्छा जताई है। हमें उम्मीद है कि अमेरिका जल्द से जल्द इस वायरस से निपटने के लिए हमारी हरसंभव मदद करेगा।”
प्रवक्ता चुनयिंग ने कहा, “चीन सरकार और उसके नागरिक मिल कर इस जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। हमने इस बीमारी के फैलने पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए निर्णायक और प्रभावी कदम उठाये हैं और रोकथाम तथा नियंत्रण के प्रयास धीरे-धीरे परिणाम दे रहे हैं।” उन्होंने कहा, “अमेरिका को अति प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए और इस स्थिति में उसे शांत और उद्देश्यपूर्ण तरीके से चीन की मदद करनी चाहिए। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए अमेरिका को चीन के साथ मिलकर काम करना चाहिए।”
इससे पहले सोमवार को अमेरिका द्वारा चीन के यात्रियों पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ चीन ने कड़ा बयान देते हुए अमेरिका पर मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अमेरिका मदद की बजाय दुनिया में दहशत का माहौल फैला रहा है। इस मामले में व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने भी कहा था कि चीन ने अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों को देश में मदद करने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है लेकिन चीन ने बहुत ही संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हालांकि कहा, “अमेरिका ने चीन को सहायता प्रदान करने के लिए अपनी तत्परता को दोहराया है और हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित सहायता जल्द से जल्द पहुंचेगी।”
हांगकांग में काेरोना वायरस के पहली मौत
हांगकांग में मंगलवार को जानलेवा काेरोना वायरस के संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। अस्पताल के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुये बताया है कि उनतालीस वर्षीय एक व्यक्ति की काेरोना वायरस के कारण मौत हो गयी है जाे हांगकांग का निवासी था। उसकी कारोना वायरस से संक्रमण के 13वें मामले के रूप में पुष्टि की गई थी और प्रिंसिस मार्गरेट अस्पताल में उपचार के लिए एक अलग से वार्ड में रखा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मरीज की हालत बिगड़ने के बाद आज सुबह उसकी मौत हो गयी। वह कोवलून में एक प्राइवेट एस्टेट के व्हापोआ गार्डन में रहता था।
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 425 से अधिक हो गयी है और 37643 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर में वुहान में सामने आया था। मौजूदा समय में भारत सहित दुनिया से 26 से अधिक देशों में यह संक्रमण फैल चुका है।