मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

दिल्ली विधानसभा में 50 प्लस रहेगी आप

टाइम्स नाउ के सर्वे के मुताबिक, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 54-60 सीटें मिल रही हैं। बीजेपी 10-14 सीटों पर जीत दर्ज कर पाएगी, जबकि कांग्रेस बमुश्किल से 2 सीटें जीत पाएगी। सर्वे में कहा गया है कि अगर आज फिर से दिल्ली में लोकसभा चुनाव हो तो बीजेपी एकबार फिर से क्लीन स्वीप करेगी और सातों सीट पर जीत दर्ज करेगी।


नई दिल्ली। दिल्ली में एकबार फिर से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बन सकती है। टाइम्स नाउ-IPSOS ऑपिनियन पोल के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) बेहद मजबूत है और इस चुनाव में उसे 54-60 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, बीजेपी को 10-14 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। पोल में कांग्रेस को भी 2 सीटें मिलने का अनुमान है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। पोल के अनुसार अगर दिल्ली में अभी लोकसभा चुनाव हुए तो सभी 7 सीटों पर बीजेपी जीत सकती है।
आप को 52 फीसदी वोट का अनुमान


आप को 52% वोट मिलने का अनुमान है जबकि, बीजेपी को 34% वोट मिल सकता है। अगर पोल के अनुमान सीटों में तब्दील होते हैं तो आपको 60 तक सीटें मिल सकती हैं। हालांकि 2015 चुनाव के मुकाबले आप के वोट शेयर में 2.5 फीसदी का नुकसान है जबकि बीजेपी को भी 1.7 प्रतिशत वोटों का नुकसान होता दिख रहा है।


पीएम पद के लिए मोदी पसंदीदा उम्मीदवार
अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी को 46% वोट मिल सकते हैं जबकि आप को 38% वोट मिल सकता है। नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार हैं। पोल के अनुसार 75% वोट के साथ मोदी पीएम पद की पहली पसंद हैं जबकि राहुल गांधी 8% लोगों की पसंद के साथ दूसरे नंबर पर हैं।



71 फीसदी ने माना CAA पर सरकार का फैसला सही
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बारे में पूछे गए सवाल पर 71% लोगों का मानना था कि केंद्र सरकार ने सही कदम उठाया है। इसके अलावा 52% लोग शाहीन बाग धरना के खिलाफ हैं जबकि 25% लोग प्रदर्शनकारियों के समर्थन में दिखे। बाकी 24% लोगों ने इस बारे में अपनी कोई राय नहीं दी।


7321 सैंपल के आधार पर सर्वे रिपोर्ट
टाइम्स नाउ-IPOS के इस सर्वे में 7,321 लोगों की राय ली गई और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चुना गया। लोगों की राय 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच लिए गए।


पाकिस्तान से भिड़ी अंडर-19 की टीम

क्रिकेट इतिहास की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी, भारत और पाकिस्तान की टीमें मंगलवार को सेनवेस पार्क मैदान पर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। सीनियर टीमों का मैच होता है तो जबरदस्त हो-हल्ला होता है लेकिन युवा टीमों के इस मैच को लेकर अधिक हो-हल्ला नहीं है। वैसे इससे इस मैच की अहमियत कम नहीं होती और दोनों टीमों के लिए यह मैच किसी फाइनल से कम नहीं होगा। आइए जानें भारत के किन खिलाड़ियों पर नजरें हैं…
यशस्वी जायसवाल की गजब फॉर्म
शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 4 मैच खेले हैं और 3 में हाफ सेंचुरी लगाई है। इस दौरान उनके नाम 103.50 की औसत से 207 रन दर्ज हुए हैं। एक बार उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अगर यह बल्लेबाज चल गया तो पाकिस्तान के लिए मुश्किल हो सकती है।


प्रियम गर्ग खेलनी होगा कप्तानी पारी
कप्तान प्रियम गर्ग को वैसे तो बैटिंग का बहुत मौका नहीं मिला है, लेकिन यहां सूझ-बूझ भरी कप्तानी के साथ-साथ बैटिंग में भी अच्छा करने का दबाव होगा। उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 72 गेंदों में 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन ही बना पाए थे।


रवि बिस्नोई से फिर धमाल की उम्मीद
गेंदबाजों की बात करें तो टूर्नमेंट में रवि बिस्नोई ने 4 मैच में कुल 11 विकेट झटके हैं और भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 4 विकेट लेने का है, जो जापान के खिलाफ लिया था। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट न्यू जीलैंड के खिलाफ भी 4 विकेट झटके थे। रवि बैटिंग भी अच्छी कर सकते हैं। उन्होंन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में महत्वपूर्ण 30 रन बनाए थे।


फिर दिखेगी कार्तिक त्यागी करिश्माई बोलिंग!


भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी कार्तिक त्यागी भी फॉर्म में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में 4 विकेट झटकते हुए भारत को अहम मौके पर जीत दिलाई थी। यह तेज गेंदबाज जब पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगा तो वैसे ही करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद होगी। त्यागी ने अब तक 4 मैचों में 9 विकेट झटके हैं।


गाजियाबाद में चीन से 150 वापिस आए

अकांशु उपाध्याय


गाजियाबाद। करॉना वायरस के खौफ के चलते सोमवार को उस समय स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जब पता चला कि 1 महीने के अंदर करीब 150 लोग चीन से जिले में आ चुके हैं। इन लोगों के बारे में विभाग को अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसे में अब शासन से इनकी जानकारी मांगी गई है। सीएमओ एनके सिंह ने बताया कि शासन से लिस्ट मिलने के बाद रैपिड रिस्पॉन्स टीम ऐसे लोगों की जांच करेगी। इसके लिए कुल 12 टीमें बनाई गई हैं।


करॉना वायरस के संक्रमण को लेकर जिले में लगातार दहशत बढ़ती जा रही है। सीएमओ ने बताया कि शासन के अधिकारियों के साथ हुई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया है कि 29 दिसंबर 2019 से 20 जनवरी 2020 तक देश भर से 1304 लोगों ने चीन की यात्रा की है। इनमें से लगभग 150 लोग गाजियाबाद के रहने वाले हैं। ये लोग 1 महीने के दौरान चीन गए और वापस लौटे। शासन स्तर से ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है। सीएमओ ने बताया कि सूची मिलने के बाद सभी लोगों की तलाश करके उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।


तलाशने की चुनौती
करॉना को लेकर जिले में दहशत कायम है। 150 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अगर चीन से वापस लौटा एक भी व्यक्ति करॉना वायरस से संक्रमित रहा होगा, तो उसने बहुत से लोगों को संक्रमित कर दिया होगा। ऐसे में जिले में भी यह संक्रमण फैल सकता है। विभागीय सूत्र यहां तक कह रहे हैं कि शासन स्तर से जो सूची बनाई जा रही है, वह पासपोर्ट और वीजा के आधार पर बनाई जा रही है। हो सकता है कि जिन लोगों ने चीन यात्रा की हो वे अब अपने पासपोर्ट वाले पते पर न रहकर कहीं और रह रहे हों। ऐसे में उनकी तलाश करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।


रैपिड रिस्पॉन्स टीमें तैयार
तमाम आशंकाओं के बीच स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियां करने में जुटा है। जिला मलेरिया-फाइलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा ने बताया कि 150 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए विभाग ने रैपिड रिस्पॉन्स टीमों की संख्या बढ़ाकर 12 कर दी गई है। पहले विभाग के पास केवल एक ही टीम थी। करॉना संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है। जल्द से जल्द, ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सके, इसलिए टीमों की संख्या बढ़ाई गई है। सभी टीमों को विशेष ड्रेस और जरूरी संसाधन मुहैया करवाए गए हैं।


मांसाहार से करें परहेज
कम्बाइंड अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि करॉना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि मांसाहार से परहेज करें। फिलहाल आईसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक और ठंडी वस्तुओं का भी प्रयोग न करें। जितना संभव हो सके, घर में बना शाकाहारी खाना ही खाएं। फास्ट फूड और जंक फूड से भी परहेज करें।


आयुर्वेद की सहायता लें
आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अशोक राना ने कहा कि करॉना से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। ऐसे में जरूरी है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को इंप्रूव किया जाए। इसके लिए तुलसी, गिलोय, आंवला, नीम सत आदि का सेवन किया जा सकता है। गोमूत्र अर्क भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ कई बीमारियों को दूर करता है। खाने में गुड़ को शामिल करें।


एमपी के 3 शहरों में होगा आईफा अवॉर्ड्

भोपाल। आईफा अवॉर्ड्स-2020 की मेजबानी इस बार मध्य प्रदेश करेगा। सोमवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज ने कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा की। मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए। वहां सलमान और जैकलीन ने मुख्यमंत्री को आईफा मोमेंटो दिया। नेक्सा के प्रतिनिधि शशांक श्रीवास्तव ने कमलनाथ को आईफा का पहला टिकट दिया। वहीं, सीएम ने सलमान के बचपन की तस्वीरों का कोलाज उन्हें प्रेजेंट किया।


आईफा अवॉर्ड्स- 2020 में खास


21 मार्च- भोपाल के मिंटो हॉल में आईफा अवॉर्ड्स का उद्घाटन होगा। आईफा की म्यूजिकल नाईट होगी, जिसमें बॉलीवुड कलाकार और तमाम सिंगर्स भोपाल में परफॉर्म करेंगे।
27 मार्च- इंदौर के डेली कॉलेज में आईफा रॉक्स होगा। कार्यक्रम 6 बजे से शुरू होगा। अरिजीत सिंह, जोनिता गांधी, जुबिन नौटियाल और तनिष्क बागची परफॉर्म करेंगे।
28 मार्च को मोहन सिस्टर्स लता मंगेशकर पर एक विशेष प्रस्तुति देंगी। लता मंगेशकर मध्यप्रदेश से ही हैं।
29 मार्च को अवॉर्ड्स के दौरान होस्ट सलमान खान खुद करेंगे। रीतेश देशमुख भी होंगे। कटरीना और जैकलीन भी इसी दिन परफॉर्म करेंगी।
2 शहरों में तीन दिन का होगा कार्यक्रम


आईफा 2020 का आयोजन 27-29 मार्च के बीच होगा। एक आयोजन भोपाल जबकि बाकी इंदौर में होंगे। अवॉर्ड समारोह में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत फिल्म इंडस्ट्री के 5 हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। आयोजन के लिए नेहरू स्टेडियम लगभग तय है। आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस भी देखी हैं। आईफा अवॉर्ड्स का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ रुपए व्यय होंगे। तीन दिन का यह समारोह एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा। पहला आईफा अवॉर्ड्स समारोह 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 05, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-179 (साल-01)
2. बुधवार, फरवरी 05, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:02,सूर्यास्त 05:58
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

कैंसर पीड़ितों के लिए आईसीयू की सुविधा

रायपुर। कैंसर पीडि़त बच्चों व 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के लिये डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के सर्जरी, पीडियाट्रिक व कैंसर विभाग के संयुक्त प्रयास से पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी की विशेष ओ. पी. डी. शुरू होने जा रही है। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी से सर्जरी विभाग की ओपीडी क्रमांक 67 में सुबह 8.30 से दोपहर 1.30 तक पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी की ओपीडी लगेगी जहां पर विशेषज्ञ कैंसर पीडि़त बच्चों व किशोरों को देखेंगे तथा जिनको सर्जरी की आवश्यकता होगी उनके आगे के उपचार की दिशा-निर्देश तय करेंगे। मरीज को भर्ती करने के लिये पीडियाट्रिक वार्ड तथा आईसीयू की सुविधा है। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. शिप्रा शर्मा ने बताया कि बच्चों व किशोरों में होने वाले कैंसर बड़ो की तुलना में अलग होते हैं। इसमें सबसे आम ल्यूकेमिया, न्यूरोब्लास्टोमा, लिम्फोमा, नेफ्रोब्लास्टोमा, रेटिनोब्लास्टोमा, रैब्डोमायोसारकोमा, बोन कैंसर, विल्म्स ट्यूमर इत्यादि है। बच्चों व किशोरों के कैंसर का इलाज संभव है, बशर्तें इसकी समय रहते पहचान हो जाये। बड़ों व बच्चों के कैंसर में काफी अंतर है।बच्चों में कैंसर होने का कारण कोशिकाओं के डीएनए में परिवर्तन होना है। कुछ बच्चों में यह बदलाव जन्म के पूर्व ही हो जाता है और कुछ बच्चों में जन्म लेने के बाद होता है। बच्चों व किशोरों के शरीर में कैंसर के इलाज जैसे कीमोथेरेपी के बाद काफी बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं और ठीक होने की संभावना भी अपेक्षाकृत ज्यादा रहती है। कैंसर पीडि़त बच्चों में कैंसर की पहचान करके यदि कैंसर ऑपरेटिव है तो उसे ऑपरेशन के जरिये, रेडियोथेरेपी की आवश्यकता है तो रेडियोथेरेपी के जरिये या फिर कीमोथेरेपी के जरिये इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये ये प्रयास किये जा रहे हैं। विदित हो कि डॉ. शिप्रा शर्मा ने पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी के लिए दिल्ली से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक चौधरी व पीडियाट्रिक विभागाध्यक्ष डॉ. शारजा फूलझेले के मार्गदर्शन में तथा कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप चंद्राकर के सहयोग शुरू किये जा रहे इस ओपीडी में सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. नीतिन शर्मा सर्जरी ओपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे।


विद्यार्थी और नागरिकों का प्रतिरोध क्यों ?

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गोलीबारी की घटनाओं की निंदा करते हुए कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। कांग्रेस ने ट्वीट किया, “हमारी राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा जो कर रही है वह घिनौना है।” कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसा रही है। कांग्रेस ने कहा, “हमारे विद्यार्थी और हमारे नागरिक खतरे में हैं, क्योंकि भाजपा युवाओं को हथियार उठाने और विरोधियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई करने के लिए उकसा रही है।” कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल किया, “आप दिल्ली की हिफाजत क्यों नहीं कर पाए?” कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गोलीबारी का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठाया और भाजपा नेताओं को फर्जी हिंदू बताते हुए उन पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गोलियों के जरिए लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी लोगों को उकसाने का आरोप लगाया। ठाकुर ने हाल में एक रैली में गद्दारों को गोली मारने की बात कही थी। गौरतलब है कि, जामिया में रविवार रात फिर से गोलीबारी की घटना घटी। इसके पहले 30 जनवरी को जामिया के छात्रों द्वारा निकाले जा रहे मार्च पर एक युवक ने गोलीबारी की थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। लेकिन गोलीबारी की घटना ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात पर सवाल खड़े किए हैं।


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...