मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

गरीबों की मदद, ईश्वर की पूजा के सामान

बृजेश केसरवानी 


गरीबों की मदद ईश्वर के पूजा के समकक्ष होती है-अभिलाषा गुप्ता


प्रयागराज। गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। गरीबों की मदद करना ईश्वर की पूजा के समकक्ष है। उक्त बातें सोमवार को सहसों स्थित रोहित गेस्ट हाउस में स्व0 प्यारे लाल केसरवानी की पुण्य स्मृति में आयोजित कम्बल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कही। महापौर अभिलाषा गुप्ता ने आगे कहा कि गरीबों को राहत पहुंचाने के बाद स्वयं को भी सुख, शांति प्राप्त होती है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। इस अवसर पर पीसीएस-जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व शहर का नाम रौशन करने वाली छात्रा प्रतीक्षा केसरवानी का स्वागत अभिनन्दन किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रतीक्षा केसरवानी ने कहा कि मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं, इसका श्रेय हमारे माता-पिता व गुरुजनों को जाता है। इस मौके पर आयोजक ग्राम प्रधान कसेरुआ कला राहुल केसरवानी ने महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी की प्रतिमा भेंट करते हुये कम्बल वितरण कार्यक्रम को सर्वोपरि बताया। कम्बल वितरण समारोह में सात सौ गरीब, असहाय, विधवा व दिव्यांगों को कम्बल वितरित किया गया। इस मौके पर चंद्रेश केसरवानी,पप्पू  केसरवानी,नन्हे केसरवानी, कमल केसरवानी, कल्लू जायसवाल, सोहन केसरवानी,कुनाल केसरवानी,रोहित केसरवानी, ज्ञान केसरवानीउमेश चंद्र केसरवानी, सुमित केसरवानी,सीमा केसरवानी,अक्षय केसरवानी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


सीएम मनोहर लाल को हाईकोर्ट में चुनौती

राणा ओबराय

मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री और करनाल से विधायक मनोहर लाल खट्टर की मुश्किलें बढ़ सकती है। यहां से चुनाव जीतने को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले में निर्दलीय प्रत्याशी रहे मा. रमेश खत्री ने माननीय कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
निर्दलीय प्रत्याशी रहे मा. रमेश खत्री ने अपनी याचिका में कहा है कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग किया था। इस मामले में हरियाणा सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने जबाव देने के लिए समय की मांग की।
इस मामले में दोनों पक्षों की बात सुनने के लिए अब माननीय कोर्ट ने 27 मार्च की तारीख निर्धारित की है। अब दोनों तरफ से 27 मार्च को कोर्ट के सामने जबाव पेश करना होगा।


आईडीबीआई की हिस्सेदारी भी बेंंचेगी सरकार

एलआईसी के बाद अब आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी भी बेचेगी सरकार


नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी निजी कंपनियों को बेचेगी, लेकिन नियंत्रण सरकार के पास ही रहेगा। हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि सरकार के पास कितनी हिस्सेदारी रहेगी। बजट 2020 में केंद्र सरकार ने एलान किया है कि वो आईपीओ के माध्यम से सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। इसके अलावा सरकार ने आईडीबीआई बैंक में भी मौजूद अपनी हिस्सेदारी को निजी निवेशकों को बेचने की घोषणा की है। आईडीबीआई बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 46.46 फीसदी हिस्सेदारी है। वित्त मंत्री की हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद आईडीबीआई बैंक के शेयर में बढ़त आई है। दोपहर 2:05 बजे एलआईसी का शेयर 3.75 अंक यानी 11.01 फीसदी की बढ़त के बाद 37.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में यह 34.35 के स्तर पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन आईडीबीआई बैंक का शेयर 34.05 के स्तर पर बंद हुआ था। एलआईसी ने हाल ही में आईडीबीआई बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर उसे संकट से बाहर निकाला। 2018 में बढ़ते एनपीए की वजह से आईडीबीआई को आरबीआई ने पीसीए की सूची में डाल दिया था। जिसके बाद एलआईसी ने आईडीबीआई के लिए संकटमोचक का काम किया।


एक बार फिर ट्रैक्टर-टेंपो में जबरदस्त टक्कर

ट्रेक्टर और टैंपो में जबरदस्त टक्कर, एक की गई जान, दूसरा पहुंचा अस्पताल


 
ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत छतरपुर टाडा रोड पर ट्रै और टैंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चरणदास पुत्र रुलिया राम निवासी बाथू हरोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पौस्टिक ऊना भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में टैंपो चाल मोहन लाल भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया है। जानकारी के अनुसार छतरपुर टाडा में देर रात एक टैंपो और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ट्रैक्टर चालक चरणदास गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि चरण दास ने हादसे के तुरंत बाद दम तोड़ दिया जबकि टैंपो चालक मोहन लाल निवासी मैहतपुर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं।


विकास को दिशा देने वाली सरकार, दिल्ली ?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में द्वारका की चुनावी रैली को संबोधित किया। इसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि वोटिंग से 4 दिन पहले बीजेपी के पक्ष में ऐसा माहौल कई लोगों की नींद उड़ा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली के विकास की राह में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया। पीएम ने अरविंद केजरीवाल बयानों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दिल्ली को ऐसी राजनीति नहीं चाहिए जो आतंकी हमले के समय भारत के पक्ष को कमजोर करे, जो अपने बयानों से दुश्मन को भारत पर वार करने का मौका दे दे।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कल पूर्वी दिल्ली में और आज यहां द्वारका में यह साफ हो गया है कि 11 फरवरी को क्या परिणाम आने वाले हैं। दिल्ली को बढ़ाने के लिए, राष्ट्रहित के भाव को बुलंद रखने के लिए आपके इस जोश और जुनून को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं। उन्होंने कहा, 'दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए। दिल्ली को रोड़े अटकाने वाली और नफरत फैलाने वाली राजनीति से मुक्ति चाहिए। दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए। दिल्ली को विकास की योजनाएं रोकने वाली नहीं, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वाला नेतृत्व चाहिए।' पीएम ने कहा कि गरीबों की भलाई वाली योजनाओं की राह में दिल्ली में रोड़े अटकाए गए। उन्होंने कहा, 'आप सोचिए, जो गरीब का हित चाहेगा, जिसके दिल में गरीब के लिए दर्द होगा, क्या वह गरीब को सरकार की योजनाओं से वंचित करेगा क्या? कितना भी राजनीतिक विरोध हो लेकिन गरीबों की भलाई में कोई रोड़े अटकाएगा क्या? लेकिन दिल्ली में पिछले 5 साल से गरीबों की भलाई की राह में रोड़े अटकाना ही चल रहा है। केंद्र की योजनाओं को लागू होने से पहले ही यहां मना कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'दिल्ली के गरीबों का क्या गुनाह है कि उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता। आयुष्मान भारत योजना में एक विशेषता है। मुद्दा 5 लाख का नहीं है। अगर दिल्ली का कोई नागरिक जो इस योजना का लाभार्थी है वह किसी काम से ग्वालियर गया, भोपाल गया, सूरत, नागपुर, हैदराबाद, चेन्नै गया और अचानक वहां बीमार हो गया तो यह मोहल्ला क्लिनिक वहां जाएगा क्या? लेकिन यह आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू होती और दिल्ली का कोई लाभार्थी वहां किसी काम से गया होता, वहां गंभीर से गंभीर स्वास्थ्य समस्या से परेशान होता तो 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज होता। दिल्ली में ऐसी सरकार बैठी है जिसे आपके जान की परवाह नहीं है।


रेप पीड़िता पर एसिड अटैक का मामला

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


रेप पीड़िता पर घर में घुस कर एसिड अटैक डालने का मामला


हापुड़। कोतवाली बाबूगढ़ पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त तारिक निवासी गांव सरावनी को किया गिरफ़्तार दूसरा आरोपी मुनीर भागने में रहा कामयाब दोनों आरोपी भागने की थे फिराक़ में पुलिस ने मात्र 24 घंटे में की तारिक की गिरफ़्तारी कुचेसर रोड रेलवे फाटक के पास से तारिक को किया गिरफ़्तार।


दृष्टिहीन पति-पत्नी ने किया विरोध प्रदर्शन

जीत गए तो वतन मुबारक,
मर गए तो कफन मुबारक।
प्रयागराज। मंसूर अली पार्क में चौबिस दिन से एनपीआर एनआरसी और सीएए के खिलाफ चल रहे धरने मे, आज युवतियों ने हाँथो मे 'नो सीएए एनआरसी और एनपीर' के साथ आज़ादी लिखे टैटू बनवा कर, विरोध प्रदर्शन मे हिस्सा लिया। वहीं कालिन्दीपुरम कांशीराम आवास योजना मे रह रहे दोनो आँखों से माज़ूर पति-पत्नी, अपने दो बच्चों के साथ मंसूर अली पार्क में चल रहे विरोध प्रदर्शन मे आगे की पंक्ति में बैठ कर काले क़ानून को वापिस लेने की मांग की। तुफैल अहमद और रिज़वाना बेगम ने बताया की हम पति पत्नी दोनो की आँखो से नहीं दिखता दो छोटे छोटे बच्चे हैं पाँच सौ रुप्ये पेन्शिन मिलती है हम अपने परिवार का जैसे-तैसे गुज़ारा कर रहे हैं। अब जब यह काला क़ानून आ जाएगा तो न तो हम अपना काग़ज़ दिखा सकते है और न ही हम कहीं जा सकते.हैं।सरकार को हमारे जैसे देश के हज़ारो आँख पैर दिमाग़ से कमज़ोर लोगों के बारे में सोचना चाहिये।प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने काले क़ानून की वापसी न होने तक धरना चालू रखने की बात कहते हुए हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद,संविधान ज़िन्दाबाद,मंसूर पार्क की महिलाएँ ज़िन्दाबाद का नारा बुलन्द किया।इस मौक़े पर सायरा अहमद,अब्दुल्ला तेहामी,ज़ीशान रफत,इरशाद उल्ला,मो०ज़ाहिद आदि मौजूद रहे।
बृजेश केसरवानी


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...