मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

गाजियाबाद पुलिस मॉडर्न स्कूल का कायाकल्प

पुलिस मॉडर्न स्कूल का होगा कायाकल्प


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा  पुलिस मॉडर्न स्कूल गाजियाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा स्कूल में छात्रों के साथ इन्टरैक्शन किया गया तथा स्कूल में स्मार्ट क्लासेज चलाने पर जोर दिया गया । 
एसएसपी द्वारा संबंधित उच्चाधिकारीगण को स्कूल में नया प्रशासनिक भवन बनाने, कक्षाओं में नया फर्नीचर लगाने,  प्रयोगशालाओं को हाईटेक बनाने,  प्ले ग्राउंड की मरम्मत, अल्पाहार के लिए कैंटीन व्यवस्था शुरू करने, बिजली हेतु सौरलाइट लगवाने, छात्रों के लिए पेयजल व  वाशरूम की सुव्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया है।


5 पत्नियों से कराता था देह व्यापार

शाहजहांपुर। एक साधु ने 5-5 शादियां की और फिर नशीले इंजेक्शन देकर पत्नियों को देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया। अब साधु की कुटिलता की शिकार महिलाओं ने पुलिस से गुहार लगाई है। यह मामला यूपी के शाहजहांपुर का है।


पीडि़़त महिलाओं ने डीआईजी से शिकायत की है। इसके बाद डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी साधु के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीआईजी से शिकायत करते हुए महिलाओं ने अनुज चेतन सरस्वती नाम के साधु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं का आरोप है कि अनुज चेतन सरस्वती, साधु के रूप में वहशी दरिंदा है। वह सत्संग करता है और तंत्र विद्या कर महिलाओं को अपने जाल में फंसा लेता है।


महिलाओं का आरोप है कि इस साधु ने अब तक 5 शादियां की हैं। महिलाओं का आरोप है कि वह इसी तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है, फिर उन्हें नशीला इंजेक्शन देता है और देह व्यापार करने के लिए मजबूर करता है।जो भी महिला उसकी बात नहीं मानती उसको बुरी तरह से मारता-पीटता है और बंधक बनाकर रखता है। महिलाओं का कहना है कि उसकी एक पत्नी आत्महत्या कर चुकी है जबकि बाकी पत्नियां उसे छोडक़र जा चुकी हैं।


जनता से झूठे वायदे करती है भाजपा

नई दिल्ली। शत्रुघ्न सिन्हा ने रामलीला मैदान दुर्गा पार्क में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना गुस्सा जाहिर किया। वही दिल्ली के द्वारका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी आदर्श शास्त्री को लेकर लोगों के बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बात रखी। कांग्रेस उम्मीदवार आदर्श शास्त्री के प्रचार करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,'जब मैं लोलीपोप पॉलिटिक्स की बात करता हूं, तो याद रखना आदर्श शास्त्री के व्यक्तित्व की बौखलाहट से अच्छे-अच्छे लोग बौखलाएंगे, तरह-तरह के वादे करेंगे। जहां नदियां नहीं होंगी वहां भी पुल बनाने के वादे करेंगे।'  


बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही उन्होंने इस बार हो रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे मजबूत पार्टी माना। वहीं रविवार शाम गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे प्रचार के दौरान भी बिहारी बाबू ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सिन्हा ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को समर्थन देने की अपील की। वहीं संगम विहार क्षेत्र से प्रत्याशी पूनम आजाद को लेकर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने लोगों के बीच अपनी बात रखी।


दाऊद, अनिल कपूर की फोटो वायरल

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर की एक फोटो अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के साथ वायरल हो रही है। एक यूजर ने सोनम को ट्रोल करने के लिए उनके पिता अनिल कपूर की फोटो शेयर की। अनिल इस फोटो में दाऊद के साथ दिखाई दे रहे थे। हालांकि ये फोटो काफी पुरानी थी। यूजर ने उनसे इस तस्वीर पर जवाब मांगा,जिसका सोनम ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने जवाब में कहा,'वह राज कपूर और कृष्णा कपूर के साथ मैच देखने गए थे और बॉक्स में थे। मुझे लगता है आपको किसी पर ऊंगली उठाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि ऐसे में अन्य 3 ऊंगलियां आप पर होती हैं। भगवान आपको हिंसा फैलाना के लिए माफ करें। सोनम कपूर को और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें कमेंट में ट्रोल करने की कोशिश, जिसका अभिनेत्री ने मजबूती से जवाब दिया।


फिरोजाबाद में संदिग्ध मरीज, रेफर

देवाषीश शर्मा 


फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सोमवार को कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। युवक को मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड में शिफ्ट करने के बाद उसे जांच को दिल्ली भेज दिया गया। युवक अपने व्यवसाय संबंधी कार्य को निपटाने के बाद कुछ दिन पूर्व ही चीन से लौटा है। युवक अपना परीक्षण कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा था।
थाना रसूलपुर के मोहल्ला रहमत नगर निवासी 36 वर्षीय मोहम्मद इमरान पुत्र सरदार अहमद मिरर (शीशा) कारोबारी है। वह अपने व्यवसाय के संबंध में एक जनवरी को चीन के शहर सिमटाई गया था। आठ जनवरी को व्यवसायी अपने घर लौट आया। कुछ दिन बाद उसे सर्दी, जुकाम एवं हल्के बुखार की शिकायत महसूस हुई। युवक जब अपनी जांच को मेडिकल कॉलेज पहुंचा और चीन से लौटकर आने की बात कही तो चिकित्सकों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उसे कोरोना के लिए बनाए स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया। मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आरके पांडेय को दे दी। स्पेशल वार्ड में भर्ती करने के बाद विशेष सतर्कता बरतना प्रारंभ कर दिया। सीएमएस के आदेश पर मिरर व्यवसायी को जांच के लिए दिल्ली भेज दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.शिव कुमार दीक्षित ने बताया है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल वह कोरोना वायरस का संदिग्ध रोगी है। दिल्ली में होने वाले चेकअप के बाद वायरस की पुष्टि होगी।


कोरोना वायरस को लेकर भयभीत न हों लोग ।


कोरोना वायरस को लेकर लोग भयभीत न हों। फिलहाल जिले में इस तरह का एक संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। मेडिकल कॉलेज में स्पेशल वार्ड के साथ रोगी की देखभाल को पूरे स्टाफ की भी तैनाती सुनिश्चित कर ली गई है।
कांच उद्योग होने से शहर के कई लोगों का चीन के विभिन्न शहरों अकसर आना-जाना लगा रहता है। इसी को देखते हुए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। वायरस को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मेडिसन विभाग के ठीक सामने संभावित कोरोना मरीज को भर्ती करने को वार्ड बनाया है जो पूरी तरह स्पेशल है तथा इसमें लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है।
वार्ड में रोगियों की देखभाल को समुचित मात्रा में स्टाफ तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रारंभिक स्थिति में प्रयोग की जाने वाली सभी दवा भी उपलब्ध कराई गई हैं। जनपद का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है इसलिए लोगों को इससे भयभीत होने की जरूरत नही हैं।
मास्क बेहद जरूरी है इसे जरूर लगाएं ।
स्पेशल वार्ड में आम जनमानस का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। जो लोग वार्ड में जाएं तो चेहरे पर मास्क लगाकर ही जाएं। अधिकारियों ने स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह बिना मास्क के किसी को वार्ड में प्रवेश न कराएं।
सार्वजनिक स्थलों पर न घूमे मिरर व्यवसायी ।
संदिग्ध कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी चीन से लौटे मिरर व्यवसायी रहमत नगर निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र सरदार अहमद को सार्वजनिक स्थलों पर घूमने के लिए मना किया गया है। मिरर व्यवसायी को निर्देश दिए हैं कि वह लोगों से मिलने से फिलहाल परहेज रखें। स्पेशल वार्ड में उनको रखा जा रहा है व देखभाल की जा रही है। लखनऊ से जब तक ब्लड की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक मामले में सतर्कता के निर्देश दिए हैं।
मिरर व्यवसायी के परिवार पर भी है नजर । संदिग्ध मामला पकड़ में आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिरर व्यवसायी के परिवार भी नजर रखना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल वह इसे लेकर कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं।
चीन से लौटने वालों की हो रही निगरानी
कांच उद्योग को लेकर शहर के कई व्यवसाइयों का चीन आवागमन बना रहता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए फिलहाल जो लोग चीन से लौटकर आ रहे हैं उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा उनकी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया जाता है।
पूरे मामले पर बोले सीएमओ ।
शहर में कोरोना वायरस का कोई मरीज नही हैं। चूंकि मिरर व्यवसायी चीन से लौटकर आया है इसलिए पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उनके अंदर जो लक्षण हैं उन्हें देखते हुए ब्लड सैंपल लखनऊ भेजे हैं। मिरर व्यवसायी की तरह अन्य ऐसे लोगों पर भी नजर रहेगी जो चीन से लौटकर आ रहे हैं। संदिग्ध मरीज की सही जानकारी ब्लड रिपोर्ट से होगी।


उत्तराखंडः महिला सुरक्षा के प्रति पुख्ता कदम

देहरादून। महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस नेे एक और पुख्ता कदम उठाया गया है। अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय में स्थापित महिला सुरक्षा सेल में महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन सेवा शुरू की गयी है।


अशोक कुमार ने बताया कि महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन सेवा में महिला, युवती व छात्राएं मोबाइल नम्बर 9411112780 पर व्हट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इस नम्बर पर कोई भी घटना और समस्या से संबंधित मैसेज (संदेश), फोटो या वीडियो व्हट्सएप के जरिए पुलिस मुख्यालय में स्थापित महिला सुरक्षा सेल को भेज सकती हैं।


महिला सुरक्षा सेल में तैनात पुलिस अधिकारी व्हट्सएप पर आए संदेश पर पीड़ित महिला से संबंधित जनपद में जानकारी देगी, जिस पर जनपद के संबंधित थाने की ओर से अविलम्ब कार्यवाही की जाएगी।


यह होंगे फायदे…..


1. महिलाएं और छात्राएं अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ और घटना का वीडियो, फोटो और मैसेज पुलिस को भेज सकेंगी।


2. विपरीत परिस्थिति में शिकायत नहीं देने पर सिर्फ मैसेज या वीडियो से भी पुलिस पीड़िता तक पहुंच जाएगी।


3. लोकलाज के चलते थाने नहीं जाने वाली पीड़ित महिलाओं को भी शिकायत देने में आसानी होगी।


'सत्याग्रह को ड्रामा' कहना निंदनीय

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह को ‘ड्रामा’ बताने वाले के बयान की आलोचना करते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद का यह बयान बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए भाजपा सांसद पर निशाना साधा।


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किए गए सत्याग्रह को भाजपा सांसद द्वारा ड्रामा बताना बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व यदि पूर्व में ही बापू के हत्यारे गोडसे को दो-दो बार देशभक्त बताने वाली भाजपा सांसद पर दिखावटी कार्रवाई की बजाय, कड़ी कार्रवाई कर देता तो शायद आज गांधी जी के बारे में इस तरह कहने की किसी में हिम्मत ना होती। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि वो किस विचारधारा के साथ है। गांधी की या गोडसे की।


'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...