शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

एसटीएफ ने पकड़ी अरबों रुपए की हैरोइन

अमृतसर में एसटीएफ को बड़ी सफलता, अरबों रुपए की हैरोइन पकड़ी, अब तक की ये सबसे बड़ी रिकवरी


अमित शर्मा


अमृतसर। पंजाब के अमृतसर से इस समय की सबसे बड़ी खबर आ रही है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने सफलता हासिल करते हुए सुल्तानविंड एरिया से अरबों रुपए की हैरोइन बरामद की है। ये रिकवरी अमृतसर की पहली सबसे बड़ी रिकवरी है। टीम ने इस मामले में अफ्रीकी नागरिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुल्तानविंड एरिया में एक फैक्ट्री थी, जिसके अंदर ही ये हैरोइन तैयार की जाती थी। एसटीएफ ने गुप्त सूचना के बाद वहां देर रात रेड करके आरोपियों को गिरफ्तार किया और वहां से 150 किलो से ज्यादा हैरोइन बरामद की है। इस हैरोइन का इंटरनेशनल मार्किट में कीमत अरबों रुपए है। मार्किट के अनुसार 1 किलो हैरोइन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है।


लोनी को जाम मुक्त कराने का जज्बा

लोनी को जल्द ही बनाया जाएगा जाम मुक्त व कराया जाएगा सौंदर्यीकरण - खालिद अंजुम खान


अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। दिल्ली-सहरनपुर अतंर्राज्यीय सडक स्थित लोनी तिराहे पर जाम की समस्या को देखते हुए उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम खान की अध्यक्षता में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अधिकारियों, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार, तीनों थाने के प्रभारी ,नगर पालिका परिषद एवं स्थानीय यातायात निरीक्षक के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जाम की स्थिति से निबटने के लिए कार्य योजना बनाई गई। इस दौरान अधिशासी अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को कड़े निर्देश जारी किए गए। तत्काल लोनी तिराहे से बलराम नगर यू-टर्न तक ढाई मीटर चौड़ा रोड बनाया जाना सुनिश्चित करें तथा यह कार्य शुक्रवार की रात से ही प्रारंभ होना जो जाना चाहिए। यह आदेश लोनी उपजिलाधिकारी ने अपनी ओर से अधिशासी अभियंता को दिए। राज्य मार्ग 709 बी के निर्माण के संबंध में संजय कुमार मिश्रा परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जिलाधिकारी ने इस संबंध में बात की। उन्होंने बताया कि दिल्ली-सहारनपुर मार्ग का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिसका टेंडर 3.2.2020 को पूरा कर दिया जाएगा। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर वाटर लॉगिंग की स्थिति के कारण सड़क निर्माण संभव नहीं है। जिस कारण निर्माण के उपरांत भी यही स्थिति रहती है तो राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क को भी नुकसान पहुंचेगा। इस मामले में अधिशासी-अधिकारी नगर पालिका को कड़े निर्देश जारी कर , पानी की निकासी व सफाई समय-समय पर करने की व्यवस्था के आदेश भी दिए गए। वहीं उप जिलाधिकारी ने लोनी तिराहे पर ऑटो से लगने वाले जाम के निस्तारण की भी योजना बनाई है। जिसमें उन्होंने राशिद अली गेट, हनुमान मंदिर बलराम नगर यू-टर्न के सामने 3 ऑटो स्टैंड बनवाने की भी बात सक्ति से रखी है। उपजिलाधिकारी लोनी ने यह भी आदेश जारी किया कि सोमवार के दिन किसी भी तरह की कोई भी रेडी पटरी सड़क के किनारे नहीं पाई जानी चाहिए, अन्यथा उस पर कार्यवाही की जाएगी। जबकि रोनित से 200 मीटर की दूरी के अंदर किसी भी ऑटो के प्रवेश पर रोक सुनिश्चित होगी।


वायरस को लेकर सक्रिय दिखे एसडीएम

करोना वायरस को लेकर सक्रिय दिखे लोनी उपजिलाधिकारी


अविनाश 
गाजियाबाद। देश में कोरोना वायरस जैसी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए लोनी प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। शुक्रवार सुबह लोनी उपजिलाअधिकारी खालिद अंजुम खान ने नगर पालिका, खाद सुरक्षा, औषधि प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के साथ बचाव तथा उपायों के संबंध में बैठक आयोजित की। जिसमें दिनेश कुमार एवं धर्मेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खाद्य पदार्थों की जांच और इनके अस्मिक निरीक्षण के निर्देश दिए गए। वहीं उपजिला अधिकारी खालिद अंजुम खान ने बताया कि इनकी रिपोर्ट प्रतिदिन उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत की जाएगी। वहीं लोनी नगर पालिका अधिशासी-अधिकारी को नगरीय क्षेत्र अंतर्गत साफ-सफाई एवं डीडीटी के प्रति दिन छिड़काव कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके उपाय के संबंध में जगह-जगह नगर पालिका द्वारा प्रचार व जानकारी के लिए होल्डिंग आदि भी लगवाए जाएंगे। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक राजेश तेवतिया मुख्य स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र लोनी को तत्काल प्राथमिकता पर कंट्रोल रूम बनाने के लिए उपजिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं। इस आपात स्थिति से निपटने के लिए योजना के प्रभारी रविंद्र कुमार बीसीपीएम लोनी को बनाया गया है किसी भी विषम परिस्थिति में कंट्रोल रूम में नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। वही लोनी उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई एवं समस्त थाना अध्यक्ष को बाहरी राज्य देशों से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के कड़े निर्देश दे दिए हैं। ऐसी किसी भी सूचना को संज्ञान में आने पर तत्काल प्राथमिकता पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए, कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।


स्कूलों की नियुक्ति में मिली अनियमितता

कमिश्नर ने कराई जाॅंच तो स्कूलों की नियुक्ति में अनियमितताओं का खुला पिटारा


आजमगढ़। जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में 20 प्रधानाध्यापकों/प्रधानाध्यापिकाओं के साथ ही 45 कला वर्ग व भाषा विषय के व 20 विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों के चयन को अनुमोदित किये जाने का है मामला


कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक के पद पर नियम विरुद्ध तरीके से की गयी नियुक्तियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से अनुमोदित किये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के परिप्रक्ष्य में चार सदस्यीय जाॅंच समिति के माध्यम से जाॅंच कराई तो इन नियुक्तियों में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ। मण्डलायुक्त ने जाॅंच में पाई गयी गंभीर किस्म की अनियमितताओं के कारण जहाॅं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को निलम्बित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करने की संस्तुति की है वहीं इन नियुक्तियों को निरस्त कर सतर्कता जाॅंच कराये जाने की भी सिफरिश शासन को भेज दी है।


टमाटर से होने वाले नुकसान

टमाटर के महंगे होने का अगर आपको भी दुख है, तो इसके इन नुकसानों को जरूर जान लीजिए…इन्हें जानने के बाद आपको टमाटर के महंगे होने का जरा भी दुख नहीं होगा और आप तौबा कर लेंगे इन महंगे टमाटरों से। जानें 5 नुकसान –
1 टमाटर का सेवन आपको एसिडिटी दे सकता है। दरअसल इसमें काफी अधिक मात्रा में अम्ल होता है जिससे इसका सेवन करने पर आपके पेट में अम्लीयता बढ़ती है और यह एसिडिटी का कारण बनती है।
2 टमाटर के साथ-साथ आप इसके बीजों को शरीर में जाने से नहीं रोक सकते, लेकिन इन बीजों के आपके शरीर में जाने से आप पथरी के मरीज हो सकते हैं, क्योंकि ये आसानी से किडनी में पहुंचकर पथरी यानि स्टोन का निर्माण करते हैं।
3 टमाटर में मौजूद टरपीन्स नामक तत्व आपकी शारीरिक दुर्गन्ध का कारण बन सकता है। पाचन के दौरान इसका विघटन, शरीर की दुर्गन्ध पैदा करता है।
4 अगर आपको अक्सर पेट में गैस की समस्या होती है, तो टमाटर का सेवन कम करना ही आपके लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि यह पेट में गैस पैदा कर सकता है।
5 आजकल ऑर्गेनिक टमाटरों के बजाए इंजेक्शन या केमिकल का इस्तेमाल कर पकाए गए टमाटर बाजारों में उपलब्ध होते हैं, जो आपके लिए बेचैनी, ब्लडप्रेशर और अन्य सेहत समस्याएं दे सकता है।


डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक संकट घोषित किया

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक संकट घोषित किया है। चीन में अब तक इस वायरस से 170 लोगों की मौत हो चुकी है।
18 देशों में यह वायरस फैल चुका है। WHO के हालिया डेटा के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस के 7,800 मामले पाए गए हैं। इस वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर में एक अवैध वाइल्ड लाइफ मार्केट से हुई थी।
चीन के अलावा दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस के 100 और मामले पाए गए हैं। इस वायरस के कारण लोग चीन का दौरा रद्द कर रहे हैं। चीन को लेकर दुनिया भर में नकारात्मक छवि बन रही है। इस वायरस के डर से फेस मास्क की भी मांग बढ़ी है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने जेनेवा में एक न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस में इस वायरस से निपटने में चीन की सक्रियता की तारीफ़ की लेकिन उन्होंने इस वायरस के बाक़ी के देशों में फैलने को लेकर चिंता भी जताई।
उन्होंने कहा, ''वैश्विक संकट केवल चीन को लेकर घोषित नहीं किया गया है। वैश्विक संकट बाक़ी के देशों में कोरोना के मामले पाए जाने के कारण किया गया है। हमारी चिंता यह है कि जिन देशों में यह वायरस फैल रहा है वहां के हेल्थ सिस्टम बहुत ही ख़राब हैं।''
WHO के इस क़दम से सभी देशों के बीच कोरोना वायरस से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर सख़्ती बरती जाएगी। हालांकि चीन के लिए यह मुश्किल खड़ा करेगा।
WHO के महानिदेशक टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस
विशेषज्ञ इस बात से चिंतित हैं कि चीन से बाहर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में इसके फैलने की आशंका है। अमरीका और इटली में भी कोरोना वायरस का मामला सामने आया है। कारोबारियों का कहना है कि WHO ने चीन आने-जाने पर रोक नहीं लगाई है। हालांकि एयर फ़्रांस, अमरीकन एयरलाइंस और ब्रिटिश एयरवेज़ ने चीन से अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं। चीन को इससे बड़ा आर्थिक नुक़सान हो रहा है।
चीन में मल्टिनेशनल कंपनियां भी कोरोना वायरस के कारण बिज़नेस बंद कर रही हैं। अल्फ़ाबेट इंक गूगल और स्वीडन IKEA ने चीन में अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है। वुहान में म्यांमार के 60 स्टूडेंट फंसे हुए हैं। इन 60 छात्रों में से एक सी थु तुन ने ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल डेमोक्रेटिक वॉइस ऑफ बर्मा से कहा, ''लगभग दुकानें बंद हैं। हमलोग बाहर जाकर खाने के लिए कुछ ख़रीद भी नहीं सकते हैं। सच कहूं तो मेरे पास एक आलू, नूडल्स के तीन पैकेट और थोड़े चावल बचे हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने WHO को 2005 में वैश्विक स्तर पर इस तरह की हेल्थ इमर्जेंसी घोषित करने का अधिकार दिया था। उसके बाद से यह छठवीं बार है जब वैश्विक स्तर पर हेल्थ इमर्जेंसी घोषित की गई है। WHO ने चीन आने-जाने पर रोक नहीं लगाई है। WHO ने कहा कि चीन से लगी सीमा को अगर कोई देश बंद करता है तो वो इसका विरोध करेगा। हालांकि WHO ने रूस का नाम नहीं लिया। रूस ने चीन से लगी अपनी सीमा के कई हिस्सों को बंद कर दिया है और चीन के लोगों का वीज़ा भी रद्द कर दिया है।
WHO के इस क़दम से टूरिज़म इंडस्ट्री प्रभावित होने की बात कही जा रही है। लोग चीन जाने से परहेज करने लगेंगे। जापान ने भी वुहान से अपनी उड़ान बंद कर दी है। चीन ने कहा है कि वो कोरोना वायरस से निपटने में सक्षम है और लगातार काबू पाने की कोशिश कर रहा है।


रिपोर्ट-त्रिलोकी नाथ


हार के बाद भी फेडरर को मिला सम्मान

मेलबर्न। सर्बिया के स्टार नोवाक जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और गुरुवार को रेकॉर्ड आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि जोकोविच ने जीत के बाद भी फेडरर के लिए सम्मान की बात कही। 
इन दोनों के बीच 50वें मुकाबले में सर्बियाई खिलाड़ी ने शुरुआत में थोड़ी ढिलाई बरती, फिर स्विट्जरलैंड के दिग्गज को 7-6 (7/1), 6-4, 6-3 से हराया।
मौजूदा चैंपियन जोकोविच ने 26वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने के बाद कहा, सेमीफाइनल में कोर्ट पर उतरने के लिए रोजर का आभार, उनके लिए सम्मान क्योंकि वह वास्तव में चोटिल थे और यहां तक कि अच्छी तरह से मूवमेंट भी नहीं कर पा रहे थे।Ó जोकोविच ने कहा, ‘उन्होंने पहले सेट में अच्छी शुरुआत की और मैं थोड़ा नर्वस था। मेरे लिए पहला सेट जीतना महत्वपूर्ण था। मानसिक रूप से मैं उसके बाद सहज हो गया था।Ó 
मेलबर्न में यह चौथा अवसर है जबकि जोकोविच ने सेमीफाइनल में फेडरर को हराया। इससे पहले 2008, 2011 और 2016 में भी उन्होंने फेडरर को सेमीफाइनल से आगे नहीं बढऩे दिया था। यहां 2018 में खिताब जीतने वाले फेडरर ग्रोइन की चोट के बावजूद कोर्ट पर उतरे थे। वह टेनिस सैंडग्रेन के खिलाफ चर्टर फाइनल में चोटिल हो गए थे। 
फेडरर को मैच से पहले अपने दायें पांव के ऊपरी हिस्से में पट्टी बांधे हुए देखा गया था। उन्होंने अपने करियर में केवल चार बार विरोधी खिलाड़ी को वॉकओवर दिया है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-11, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, जनवरी 11, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-...