शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

फांसी टलने से मां के सब्र का बांध टूटा

नई दिल्ली। निर्भया के गुनहगारों की फांसी एक बार फिर टल गई है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने कुछ दोषियों के पास कानूनी विकल्प बचे होने के आधार पर शुक्रवार को डेथ वॉरंट पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी। लगातार दूसरी बार दोषियों की फांसी टलने से निर्भया की मां आशा देवी के सब्र का बांध भी टूट गया। फैसले के बाद वह कोर्ट के बाहर रोते हुए बोलीं कि 7 साल पहले उनकी बेटी के साथ अपराध हुआ और सरकार बार-बार उन्हें मुजरिमों के सामने झुका रही है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी।


‘वकील का चैलेंज, अनंतकाल तक फांसी टलेगी’
निर्भया की मां ने कहा कि मुजरिमों के वकील ने उन्हें पहले ही चुनौती दी थी कि फांसी अनंतकाल तक टलेगी। उन्होंने कहा, ‘मुजरिमों के वकील ए. पी. सिंह ने मुझे चैलेंज किया था कि फांसी अनंतकाल तक नहीं होगी। 7 साल पहले मेरी बच्ची के साथ क्राइम हुआ था और सरकार बार-बार मुजरिमों के सामने मुझे झुका रही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सरकार से, कोर्ट से, न्याय व्यवस्था से यही कहना चाहती हूं कि आज इस कानून व्यवस्था की कमी की वजह से एक मुजरिम का वकील मुझे चैलेंज करके गया है कि अनंतकाल तक फांसी नहीं होगी। …जो मुजरिम चाहते थे, वह हो गया, फांसी टल गई।’


गुस्से में बोली मां- क्या आक्रोश शांत करने के लिए दी गई थी फांसी की सजा
आशा देवी ने कहा कि वह लड़ेंगी और दोषियों को फांसी देना ही होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं लड़ूंगी… सरकार को उनको फांसी देनी होगी नहीं तो पूरे समाज को सुप्रीम कोर्ट से लेकर लोवर कोर्ट तक को सरेंडर करना होगा कि फांसी की सजा को सिर्फ गुमराह करने के लिए दिया गया था, शांत करने के लिए दिया था।’ फांसी टलने से विचलित निर्भया की मां ने यह भी कहा कि उन्हें कानून पर भरोसा तो है लेकिन जैसा हो रहा है उससे अपराधियों को हौसले बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही होना है तो नियम-कानून की किताबों को आग लगा देनी चाहिए।


अनन्या नेपोटिज्म पर रही असफल

मुंबई। अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ का मानना है कि अनन्या पांडेय नेपोटिज्म पर सही जवाब नहीं दे सकीं। अलाया जवानी जानेमन से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू जैसे कलाकार शामिल हैं।


एक चैट शो के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसी क्या चीज है जो अनन्या सही से नहीं कर सकीं। इस पर नवोदित अभिनेत्री ने कहा, अनन्या पांडेय नेपोटिज्म पर उचित जवाब नहीं दे पाई, जो मैं दे सकती हूं। अपने समकालीन कलाकारों को लेकर अलाया ने कहा, मैं अपने समकालीन कलाकारों का करियर ग्राफ देखती रहती हूं। वहीं कार्तिक आर्यन के बारे में अलाया ने कहा, लव आजकल के ट्रेलर में कार्तिक और सारा के बीच हॉट सीन देख मुझे आर्यन के साथ ऐसे सीन करने में कोई परेशानी नहीं है।
वहीं, उनसे पूछे जाने पर कि अगर वह कार्तिक को अपने बिस्तर पर पाती हैं तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी? इस पर अलाया ने कहा, मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा, अगर मैं नींद से जागती हूं और कार्तिक आर्यन को अपने बिस्तर पर देखती हूं। वहीं अलाया ने यह भी कहा कि वह रिलेशनशिप को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवालों का सामना करने के लिए पहले से तैयार हैं। अलाया चैनल जूम पर आने वाले चैट शो बाइ इन्वाइट ओनली पर आई थीं।


देसी कट्टों से मोहब्बत करने वाले राज्य मंत्री

नई दिल्ली। देशवासियों के लिए ख़ुशी की बात है कि देशी कट्टों से बेइंतहा मोहब्बत करने वाले अनुराग ठाकुर जी, संयोग से देश के वित्त राज्यमंत्री भी हैं, इस बीच कल बजट भी आने वाला है, ऐसे में माना जा रहा है कि देशी कट्टा इंडस्ट्री के लिए राहत पैकेज का एलान हो सकता है।


अनुराग ठाकुर ने इस बात के संकेत दिल्ली चुनाव में प्रचार करते हुए ही दे दिए थे, जब उन्होंने कहा था था कि  ‘देश के गद्दारों को.. गोली मारो सालों को!’ ये उनका प्यार ही है जो चुनावी सभा से छलककर सामने आया था! अनजाने में ही सही उन्होंने बजट के प्रावधानों को लीक कर दिया है, अनुराग ने कहा कि, “देखिए! देशी कट्टों की बात ही अलग होती है, सरदार खान के पास पैसों की कमी नहीं थी फिर भी वो देशी कट्टा ही यूज करता था! मैं भी हमेशा से देशी कट्टे का समर्थक रहा हूँ, लेकिन ये इंडस्ट्री आजकल संकटों से गुजर रही है, कच्चा माल मिलता नहीं ऊपर से योगी सरकार इन पर छापा मारती रहती है!


इनका दर्द ‘CCI’ वालों के दर्द से कुछ कम नहीं है, ये तो अपनी बात सरकार को बता भी नहीं सकते! लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, मैंने इन दबे-कुचले लोगों को मुख्यधारा में वापस लाने का बीड़ा उठाया है!


प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने पर ऑफर

नई दिल्ली। जामिया के प्रदर्शनकारी छात्रों पर फ़ायरिंग करने वाले युवक को बीजेपी ने तुरंत टिकट ऑफ़र कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनाव आयोग से माँग की है कि लेट फ़ीस के साथ हमारे इस बंदे का नॉमिनेशन स्वीकार किया जाये। ग़ौरतलब है कि दिल्ली में नॉमिनेशन की लास्ट डेट काफ़ी पहले निकल चुकी है।


चुनाव आयोग से मिलकर लौट रहे बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अनुराग ठाकुर ने कहा कि “अगर हमें योग्य और प्रतिभाशाली कैंडीडेट देरी से मिले तो एक्सेप्शन के तौर पर उसे डेट निकल जाने के बाद भी नॉमिनेशन करने की परमिशन मिलनी चाहिए।“चूंकि हमारा ये बंदा थोड़ा लेट आया है, इसलिए हमने इलेक्शन कमीशन से माँग की है कि इसका बैक डेट में नॉमिनेशन स्वीकार किया जाये।” – अनुराग ने चुनाव आयोग को सौंपे लैटर की कॉपी दिखाते हुए कहा।


उधर, चुनाव आयोग असमंजस में फँस गया है। आयोग को डर सता रहा है कि अगर इस बंदे को परमिशन दे दी तो कल को और लोग भी ऐसी ही माँग कर सकते हैं क्योंकि देश में ऐसे देशभक्तों की कमी नहीं है जो बम या पिस्तौल चलाकर इलेक्शन का टिकट हासिल करना चाहते हैं।


सिपाही ने तिहरे हत्याकांड को दिया अंजाम

रांची। राजधानी रांची से जुर्म की बड़ी खबर आ रही है। रांची में ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है ।खबर के मुताबिक रांची के बरगाई में स्पेशल ब्रांच के सिपाही ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। खबर के मुताबिक स्पेशल ब्रांच के सिपाही ब्रजेश ने पत्नी, बेटा और बेटी की हत्या की दी है। बताया जाता है कि ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद सिपाही ब्रजेश ने भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है। सिपाही का फिलहाल इलाज चल रहा है। ट्रिपल मर्डर के पीछे का मोटिव क्या है इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।


रांची से कुंदन की रिपोर्ट


आरजेडी का मामला सुलझना आसान नहीं

पटना। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पहल के बाद भी पार्टी के दो बड़े नेताओं के बीच का विवाद नहीं सुलझ पाया। रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह के बीच शुक्रवार को करीब 1 घंटे तक पार्टी कार्यालय में बंद कमरे में बातचीत तो हुई लेकिन बैठक के बाद दोनों के तेवर ने बता दिया कि मामला सुलझना आसान नहीं है। इन सब के बीच रघुवंश प्रसाद सिंह आज लालू यादव से मुलाकात करेंगे।


रांची के रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव से आज रघुवंश प्रसाद सिंह की मुलाकात होगी। लालू यादव से मिलने के लिए रघुवंश प्रसाद 11.30 बजे रिम्स जाएंगे। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों के बीच जगदानंद से चल रहे विवाद और रघुवंश प्रसाद की लिखी चिट्ठी पर चर्चा होगी।


दरअसल जगदानंद के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद रघुवंश प्रसाद कई बार खुलेआम उनका विरोध कर चुके हैं। जगदानंद पार्टी को अनुशासन के साथ चलाने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के बेवजह पार्टी ऑफिस में बैठने पर रोक लगा दी। जिसके बाद रघुवंश ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस में नहीं बैठेंगे तो कहां जाएंगे, पार्टी अनुशासन के चाबुक से नहीं चलती। इस मामले को लेकर रघुवंश प्रसाद ने लालू यादव को पत्र लिखकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था।


खुशबू गुप्ता


विशेष विमान से 324 लोगों को लाए वापस

नई दिल्ली। भारतीय विशेष विमान चीन के वुहान एयरपोर्ट से 324 भारतीयों को लेकर शनिवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच गया है। कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए भारत से यह विमान 324 भारतीयों को वापस लाया गया है। वुहान, हुबेई की प्रांतीय राजधानी है। यहां कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण देखा गया है। चीन में अब तक कोरोना वायरस ने 259 लोगों की जान ले ली है और 10,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।


इस बीच चीन के वुहान से देश लौटने वाले भारतीयों की जांच के लिए सेना ने बड़ी तैयारी की है। भारतीयों को लाने चीन के लिए उड़ा एयर इंडिया का प्लेन वुहान में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे लैंड किया।


आपको बताते जाए कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को ग्लोबल इमर्जेंसी घोषित किया है। यहां वायरस संक्रमण के 11,791 मामले सामने आ चुके हैं। दूसरी ओर अस्पतालों में भर्ती 243 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
आईटीबीपी ने भी दिल्ली में ऐसी व्यवस्था की है, जहां 600 लोगों के इलाज, देखभाल के लिए अलग से बिस्तर की व्यवस्था कर दी है। सेना ने हरियाणा के मानेसर में एक केंद्र बनाया है, जहां चीन से आए लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। पहले यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच की जाएगी और उसके बाद उन्हें मानेसर स्थित केंद्र में ले जाया जाएगा। अगर किसी के कोरोना वायरस से ग्रसित होने की आशंका होगी तो उसे दिल्ली कैंट स्थित अस्पताल में बने एक अलग वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...