शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

अतिक्रमण मुक्त सड़को का बीडा उठाया

लुधियाना। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का पूरी तरह से बीड़ा उठा लिया है। 12 सड़कों से अतिक्रमण हटवाने के बाद अब शहर की 28 सड़कों से अवैध कब्जे हटवाए जाएंगे। पांच फरवरी के बाद उक्त 28 सड़कों पर भी रेहड़ी-फड़ियां नहीं लग पाएंगी। इसके लिए अभी से पांच फरवरी तक अवैध कब्जे को हटाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके बाद भी अगर कब्जाधारी नहीं हटे तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी।


पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही टीमों को यह भी बता दिया गया है कि पांच फरवरी के बाद भी अगर इन 28 सड़कों से अवैध कब्जे नहीं हटे तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए। अगर इन सड़कों से भी अवैध कब्जे हट जाएंगे तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हो जाएगा। इसके पहले चले अभियान से पुलिस प्रशासन ने चौड़ा बाजार, फील्ड गंज समेत कई बाजारों से कब्जों को हटवाया था।


दूसरे फेज का शेडय़ूल: इन सड़कों पर होगी कार्रवाई


जोधेवाल चौक से सरदार नगर पुली तक
जीटी रोड डाबा से जैन का ठेका चौक तक
जनता नगर चौक से इटां वाला चौक तक
प्रताप चौक से भगवान चौक तक
चिमनी रोड से मैड दी चक्की चौक तक
विश्वकर्मा चौक से गिल चौक तक
मेन बाजार डेहलो से लेकर साहनेवाल रोड तक
प्रताप चौक से राजपुरा चौक तक
हैबोवाल मेन बाजार से जस्सियां रोड तक
फव्वारा चौक से रोज गार्डन तक
फव्वारा चौक से घुमार मंडी चौक और आरती चौक तक
जोन डी से लेकर सराभा नगर पुलिस स्टेशन तक
फिरोजपुर से बाड़ेबाल तक
फिरोजपुर रोड से अग्र नगर तक
जवाहर नगर कैंप एरिया तक
जीटी रोड से ताजपुर रोड जेल तक
समराला चौक से वीर पैलेस तक
जोधेवाल चौक से थाना मेहरबान तक
ओसवाल हॉस्पिटल से आरती स्टील टंडारी पुल तक
रेखी सिनेमा चौक से केसरगंज मंडी चौक तक
जामा मस्जिद से शाहपुर रोड तक
गुरुद्वारा कलगीधर साहिब से सुभानी बिल्डिंग चौक तक
डिवीजन नंबर तीन चौक से सीएमसी चौक तक
सब्जी मंडी चौक से बहादुर के रोड तक
आत्म नगर चौक से दुगरी रोड तक
दुगरी नहर से दुगरी थाना तक
बी 7 चौक से ललतों चौक तक
जीटी रोड से गौशाला
टिब्बा रोड
रेहड़ी-फड़ी यूनियन में है आक्रोश, विरोध में कर रहे हैं प्रदर्शन


गौरतलब है कि शहर की 12 सड़कों से अवैध कब्जे हटाए जाने के बाद से रेहड़ी-फड़ी यूनियन में आक्रोश है। यूनियन लगातार धरने प्रदर्शन कर रहा है। साथ ही कुछ पर दर्ज हुए मामलों को वापस लेने की मांग कर रहा है। ऐसे में सीपी का यह नया आदेश शहर के अन्य रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए नई मुसीबत बन सकता है।


2 साल के मासूम को कुत्तों ने नौचा

जालंधर। शहर में लावारिस कुत्तों के बाद अब घरेलू पिटबुल, बॉक्सर व सेंट बर्नोड कुत्तों का कहर शहरवासियों पर भारी पड़ने लगा है। शुक्रवार को बस्ती नौ के गणेश नगर में पिटबुल व सेंट बर्नोड कुत्ते ने दो वर्षीय बच्चे को नोंच डाला। वहीं जवाहर नगर से सटे मॉडल टाउन में पिटबुल ने दो लोगों को काट खाया। अभी मंगलवार को ही पुरिया मोहल्ले में एक 12 साल के बच्चे को पिटबुल ने काटा था।


पहली घटना बस्ती नौ के इलाके गणेश नगर में हुई, जहां सेंट बर्नोड व बॉक्सर कुत्ते ने दो वर्षीय बच्चे खुशविंदर सिंह को अपना शिकार बनाया। दुबई से लौटे पिता गुरविंदर सिंह व माता अमनदीप कौर ने बताया कि वह पार्क में खुशविंदर के साथ सैर कर रहे थे। अचानक दोनों कुत्तों ने खुशविंदर को उनसे अलग कर नोंचना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह बच्चे को दोनों कुत्तों से बताया। इस दौरान कुत्ते का मालिक बीएन शर्मा व बेटा आशु शर्मा भी आ गए।


परिजनों ने आरोप लगाया कि कुत्ते का मालिक व बेटा बच्चे को अस्पताल ले जाने की बजाय, जिन्होंने बच्चे को बचाया उनसे ही बहसबाजी करने लगे। मामला बढ़ने पर थाना पांच में पहुंचा। देर रात तक पुलिस मामला दर्ज करने में जुटी हुई थी। वहीं बच्चे को इलाज के लिए रविदास चौक स्थित अंकुर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि बच्चे को मोटे कपड़े डाले होने से काफी बचाव हो गया।


जवाहर नगर में रेस्टोरेंट में काम करने वाले को पिटबुल ने नोंचा


जवाहर नगर के नजदीक एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो लोग पुनीत व अन्य साथी काम से घर लौट रहे थे। इस बीच मॉडल टाउन के पास एक व्यक्ति पिटबुल को रात को घुमा रहा था। पुनीत ने आरोप लगाया कि कुत्ते को घुमा रहे व्यक्ति ने अपना पिटबुल छोड़ दिया और कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उसके कपड़े फाड़ डाले। घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तक पिटबुल मालिक कुत्ते को लेकर वहां से चला गया। पुलिस ने पुनीत के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


शिवसेना-एनसीपी के बीच बढा टकराव

शशि कोंन्हेर
 मुंबई। जैसे संकेत मिल रहे हैं उनके मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी व शिवसेना व शिवसेना के बीच एक नया झगड़ा शुरू होने के आसार दिख रहे हैं  महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी मुस्लिम वोट बैंक के मद्देजनर प्रदेश में मुसलमानों  को आरक्षण देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। मुस्लिम आरक्षण का कार्ड खेलते हुए एनसीपी नेता व राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मालिक ने कहा कि महाविकास आघाडी सरकार जल्द राज्य में मुस्लिम आरक्षण बिल लाएगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुस्लिमों को शिक्षा में 4 फीसदी आरक्षण कायम रखा था लेकिन बीजेपी सरकार के इस पर कदम न उठाने से वो लैप्स हो गया था ।
 अब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार मुस्लिमों को आरक्षण देने पर कानूनी राय लेकर जल्द फैसला लेने वाली है।नवाब मलिक के मुताबिक मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में है और शिवसेना भी इस मुद्दे पर हमारे साथ है। और जो धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात कहकर इसका विरोध कर रहे है ये उनकी सोच है। उन्होंने अलग चश्मा पहन रखा है। वे इस मुद्दे को अलग नजरिये से देख रहे है। जबकि जहाँ तक कांग्रेस की बात है उसके पास मुस्लिम आरक्षण मुद्दे का समर्थन करने के सिवा कोई और चारा नही है। लेकिन पहले ही कांन्ग्रेस व एनसीपी   के साथ सरकार बनाने से बेचैनी महसूस कर रहे शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता इससे नाराज हो सकते हैं। उल्टे इसे लेकर वो पार्टी नेताओं व मुख्यमंन्त्री उद्धव ठाकरे से नाराज हो सकते हैं। और इसी बात के दबाव में शिवसेना मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर कैसा रिएक्ट करती है? इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता।


बजट मे मिडिल क्लास का रखा ध्यान

साहू आशीष


नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है। यह मार्च, 2014 में 52.2 प्रतिशत था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि 2014-19 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक रही। इस दौरान औसत मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही। सीतारमण ने अपने बजट भाषण कई कल्याण योजनाओं मसलन सस्ता घर, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) और आयुष्मान भारत का जिक्र किया।


आर्थिक सुस्ती के बीच वर्ष 2020-21 के इस बजट को काफी अहम इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि विपक्ष पिछले कुछ समय से इन मुद्दों को लेकर हमलावर रहा है। बजट को लेकर ऐसी संभावना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स के साथ-साथ ग्रामीण इलाके और कृषि क्षेत्र के लिए कुछ अहम ऐलान कर सकती हैं।  सरकार के लिए इस बार बजट बेहद चुनौतीभरा हो सकता है। हालांकि, आर्थिक समीक्षा में ऐसे संकेत मिले हैं कि सरकार चुनौतियों के बावजूद रोगजार के साथ आर्थिक वृद्धि को गति देने वाले क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार यानी 31 जनवरी को केंद्र की मोदी सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 जारी किया।


-लाभांश वितरण कर समाप्त, अब लाभांश पाने वालों को देना होगा कर।
– वित्त मंत्री ने कहा कि नई आयकर व्यवस्था वैकल्पिक होगी, करदाताओं को पुरानी व्यवस्था या नयी व्यवस्था में से चुनने का विकल्प होगा।
– निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘ढाई लाख रुपये तक की आय कर मुक्त बनी रहेगी। ढाई लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से आयकर लागू होगा, लेकिन छूट के बाद पांच लाख रुपये तक की आय पर कर नहीं लगेगा।’
– नई सरलीकृत आयकर व्यवस्था में पांच लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं। दस लाख से 12.5 लाख की आय पर अब 20 प्रतिशत, 12.5 से 15 लाख रुपये पर 25 प्रतिशत और 15 लाख रुपये अधिक की आय पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगेगा।


अब ऐसा होगा नया टैक्स स्लैब…
5% – 2.5 – 5 लाख कमाई पर
10% – 5-7.5 लाख कमाई पर
15% – 7.5 – 10 लाख कमाई पर
20% – 10 – 12.5 लाख कमाई पर
25% – 12.5 – 15 लाख कमाई पर
30% – 15 लाख और अधिक से ऊपर की कमाई पर
– 5-7.5 लाख रुपये की आय पर 10 प्रतिशत और 7.5-10 लाख रुपये की आय पर 15 प्रतिशत की दर से आयकर का प्रस्ताव।
– चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.3 प्रतिशत के बजट लक्ष्य से बढ़कर 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान।


बजट में डिजिटलीकरण पर किया फोकस

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने टेक्वनोलॉजी और डिजिटल इंडिया को लेकर भी कई बड़े एलान किए हैं जिनमें मोबाइल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने जैसे एलान शामिल हैं।


MSMEs को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए राष्ट्रीय रसद नीति बनाना
पांच नए स्मार्ट शहर बनाए जाएंगे। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सेमी-कंडक्टर पैकेजिंग के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नई योजना का प्रस्ताव। निवेश को आसन बनाने की पहल। युवा इंजीनियरों को शहरी स्थानीय निकायों के साथ इंटर्नशिप के अवसरों की पेशकश की जाएगी।


कृषि निर्यात के लिए विमानन मंत्रालय कृषि उड़ान योजना शुरू करेंगी
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं
6,00,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भारतनेट पर 6,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च।
पुराने बिजली मीटर की जगह नए स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव
एक लाख ग्राम पंचायतों को भारतनेट के कनेक्ट किया जाएगा।
देश में डाटा सेंटर पार्क बनाने का प्रस्ताव


जैसा कि वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने का एलान किया है। ऐसे में मोबाइल फोन पहले के मुकाबले सस्ते हो सकते हैं। इसके अलावा कम कीमत के स्मार्टफोन में भी प्रीमियम फीचर्स मिलने की संभावना है।


वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के निर्माण को लेकर भी सरकार ने मदद की बात की है। ऐसे में टीवी, फ्रिज, कूलर और एसी भी प्रीमियम फीचर के साथ कम कीमत में मिल सकते हैं।


किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य

नई दिल्ली। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केन्द्र सरकार का बजट 2020 पेश कर रही हैं।  उन्होंने बजट को शिक्षा स्वास्थ्य और नौकरी पर फोकस रखने वाला बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में किसानों का खास ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा वतन डल लेक में तैरते हुए कमल जैसा, हमारा वतन नौजवानों के गर्म खून जैसा, हमारा वतन शालीमार बाग जैसा है। बजट पेश करने के दौरान उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास से आगे बढ़े। हर व्यक्ति तक बेहतर सुविधा पहुंचाने की कोशिश। मोदी सरकार में बैंकों की हालत बेहतर हुई। 284 अरब डॉलर का निवेश हुआ। जनता की खर्च करने की स्थिति में इजाफा हुआ। किसानों की आय दोगुना करने का हमारा लक्ष्य। पीएम किसान योजना से किसानों को लाभ हुआ। 6.11 करोड़ किसानों के लिए बिमा योजना, किसानों के लिए 16 सूत्रीय योजना, पशुपालन, मछलीपालन पर ध्यान देने की जरूरत। कृषि क्षेत्र में मुकाबला बढ़ाकर स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेंगे।


2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी। कृषि क्षेत्र के लिए एक सूत्रीय प्लान। किसानों को लेकर 3 नए कानूनों का पालन करेंगे। बंजर जमीन पर सौर ऊर्जा उत्पादन करेंगे। मछलीपालन पर भी ध्यान देनें की जरूरत। अन्नदाता ऊर्जादाता भी हो सकता है। 20 लाख किसानों के लिए सोलर पंप योजना। जलसंकट से जूझ रहे 100 जिलों के लिए खास योजना है। कृषि मंडियों में सुरक्षा की जरूरत है। डीजल कैरोसीन से सौर ऊर्जा की ओर बढ़ने का लक्ष्य। सरकार का कर्ज घटा है। प्रत्यक्ष विदेश निवेश बढ़ा है। पंचायत स्तर पर नए वेयर हाउस बनाएंगे। अनाज भंडारण की व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर। आम बजट में किसान रेल का एलान। दूध, मांस, मछली के लिए किसान रेल योजना। महिला स्व सहायता समूह को प्रोत्साहित करेंगे। केमिकल खाद की जगह आॅर्गेनिक खाद का इस्तेमाल।100 सूखाग्रस्त क्षेत्रों में काम करेंगे। फसलों को लाने और लेजाने के लिए किसान रेल। बागवानी पर भी जोर दिया जाएगा। किसानों के लिए किसान उड़ान स्कीम। 2025 तक दुग्ध उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य।


वायरस अटैकः स्टारो ने मास्क पहने

मुंबई। हालांकि अभी तक मुंबई में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ बॉलीवुड कलाकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और सनी लियोनी को मास्क से चेहरा ढके देखा गया।


सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर की मास्क पहने तस्वीर खींची। अभिनेता ने टी-शर्ट और खाकी पहन रखा था। साथ ही अभिनेता ने कैप भी पहन रखा था। वैसे ‘संजू’ के अभिनेता एकमात्र ऐसे कलाकार नहीं है, जिन्हें मास्क पहनकर यात्रा करते देखा गया। एक और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर भी मास्क लगाए नजर आए।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...