शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

'मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना' से मिली राहत

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण शान योजना से किसानों को मिली राहत 
सोलर फेंसिंग से फसलों को बचाने में मिल रही मदद 


अमित शर्मा


कुल्लू। हि•प्र सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान के तहत  पार्वती घाटी की जलुग्रां,चोंग, शाट, मनिकर्ण, कसोल में कार्यक्रम किए गए।अभियान के तहत प्रदेश सरकार की दो वर्षों की। उपलब्धियों,कल्याणकारी योजनाओं व नशा मुक्त हिमाचल के संदेश को गीत संगीत,लोकगीत व नाटक के माध्यम से जनता तक पहुंचाया गया।  विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लू द्वारा आज पुन्थल, जरी व ब्राधा पंचायतों में प्रस्तुत कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज, मानचंद,ख़ूबराम,संजय,कमला, प्रिया, चंपा कुमारी गोपाल,बलबीर,ने समूह गीत,'सबका साथ, सबका विकास', और कुल्लवी नाटी'दुई साला न प्रगति हुई अपार' के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा नाटक,'टाउणे मामा री फांडा' के माध्यम से जनता के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
 मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि पार्वती घाटी की पंचायतों के लिए इस बार जनमंच शाट में रखा गया है। जिसमे हिमाचल सरकार के मंत्री के साथ साथ पूरा जिला प्रशासन होगा, जो लोगों की विभिन्न समस्याओं का निदान करेगा, कलाकारों ने लोगों को इस जनमंच से अधिक से अधिक फायदा उठाने का आग्रह किया। किसानों को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से फायदा मिलना शुरू हो गया है, सरकार के सकारात्मक प्रयासों के चलते बहुत सारे किसान इस योजना से फायदा उठा रहे हैं, किसानों ने अपने खेतों में सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है, इससे किसानों को जंगली जानवरों, बंदरों व लावारिस पशुओं की समस्या से छुटकारा मिला है।  मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को सोलर फेसिंग पर 80 प्रतिशत व कंटीली तार की बाड़बंदी करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। कई किसान जंगली जानवरों, लावारिस पशुओं व बंदरों की समस्या झेल रहे थे, उन्होंने अपने खेतों में उगाई फसल को बचाने के लिए इस योजना का लाभ उठाना शुरू कर दिया है। और कई किसानों ने अपने खेत में इस योजना के तहत सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है,सोलर फैसिंग में खेत की चारों ओर से बाड़बंदी की जाती है, इस बाड़बंदी को सोलर पैनल से चलने वाली बैटरी से जोड़ दिया जाता है, तारों को टच करने पर बंदरों व लावारिस पशुओं को 12 वोल्टेज का करंट लगता है।इस योजना के तहत गत दो वर्षों में 1815 किसानों को लाया गया जिसपर 50.83 करोड़ रुपये खर्च किए गए।कलाकारों ने सौर सिंचाई योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना, जल से कृषि को बल योजना आदि के बारे भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।


राष्ट्र-स्तरीय सम्मेलन तिरुवंतपुरम मे आयोजित

पांच दिवसीय भारत स्काउट्स एवम गाइड्स का प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन जो केरल के तिरुवनन्तपुरम में आयोजित किया गया था का समापन 


कुल्लू। दिवसीय भारत स्काउट्स एवम गाइड्स का प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन जो केरल के तिरुवनन्तपुरम में आयोजित किया गया था उसमें जिला कुल्लू से गये 8 प्रतिभागी सम्मेलन में हिस्सा लेकर बापिस पहुंचे। सम्मेलन में स्काउटिंग के प्रचार प्रसार पर चर्चा के साथ साथ इससे और कारगर एवम फलदाई बनाने के लिए उपस्थित सभी प्रतिभागियों से व्यग्तिगत व सामूहिक विचार भी मांगे गए । केरल हमारा शिक्षा के क्षेत्र में भागीदार होने के साथ साथ स्वास्थ्य व शिक्षा गुणवत्ता में प्रथम राज्य है। इसलिए वहां की शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ स्काउटिंग के क्षेत्र का अध्यन करने का भी ये एक अनुकूल मौका था । इसमे प्रदेश भर के स्काउटिंग के समस्त पदाधिकारी पांच दिन से सम्मेलन के आयोजन को फलीभूत बनाने के लिए दिन रात एक किये हुए थे । सम्मेलन के उद्देश्य को परिभाषित करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों से इसे अपने अपने विद्यालयों में वास्तविक रूप में अमलीजामा पहनाने का आवाहन किया है।
उपस्थित 111 सदस्यों के दल ने ना केवल वहां की कार्यप्रणाली का अद्यन किया वल्कि साथ ही साथ वहां के पर्यटक स्थलों का भी भृमण किया। सम्मेलन में हिमाचल व केरल की संस्कृति का भी अवलोकन किया गया जिससे सास्कृतिक गतिविधियों को समझने में भी बल मिलेगा । सम्मेलन का उद्घाटन राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने किया जबकि समापन्न समारोह के मुख्यातिथि जीवन बाबू,   राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक सामान्य शिक्षा केरल राज्य  ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में इस प्रयास की ना केवल सराहना की वल्कि इसको भविष्य में स्काउटिंग के लिए एक मील का पत्थर साबित होने की शुरुआत कही।
उपस्थित सभी सदस्यों ने राज्य मुख्य आयुक्त का इस तरह के पहले आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आपने इस आयोजन को किया है उसमें समस्त सदस्य दिन रात एक करने को तत्पर रहेंगे।


सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा, राज्य आयुक्त (गाइड्स), डॉक्टर अंजू शर्मा, राज्य आयुक्त (रोवर्स) डॉक्टर राजेन्द्र कुमार शर्मा, राज्य आयुक्त (रेंजर) डॉक्टर सविता सिंह, सह राज्य आयुक्त (स्काउट्स) ललित कुमार शर्मा, सह राज्य आयुक्त सुधा शर्मा (गाइड्स), सह राज्य आयुक्त (रोवर) डॉक्टर सतीश कुमार बंसल, श्री विनोद कुमार शर्मा, राज्य कोषाध्ययक्ष,
राज्य सचिव डॉक्टर राज कुमार, सह राज्य सचिव श्रीमती मीनाक्षी सूद, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, सुरेंदर गोस्वामी, सरोज शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त श्री पंकज गुप्ता, सह राज्य संगठन आयुक्त ज्योति चरण , राज्य मुख्यालय से रोहित ठाकुर, किरण ठाकुर, स्पृहा कंवर मौजूद थे। ये जानकारी सामूहिक रूप में जिला कुल्लू से गये जिला संगठन आयुक्त मनोहर लाल ठाकुर , चन्द्र कांता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांति देवी ने दी।


5 साल की बच्ची की रेप के बाद, 'हत्या'

 5 साल की बच्ची की रेप के बाद की थी हत्या, अब कोर्ट ने दिया भयानक दंड


चंडीगढ़। चंडीगढ़ से सटे हरियाणा के पंचकूला में 5 साल की बच्ची से रेप कर उसकी हत्या करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी युवक को तीन धाराओं के तहत सजा सुनाई है|कोर्ट ने POCSO एक्ट के सेक्शन 6 के तहत 20 साल की सज़ा व 10 हज़ार रुपए जुर्माना, IPC की धारा 376A के तहत 20 साल की सज़ा व 10 हज़ार रुपए जुर्माना और IPC की धारा 302 के तहत उम्रकैद(ताउम्र नहीं है स्टेट पॉलिसी के अनुसार) व 30 हज़ार रुपए जुर्माने की सज़ा सुनाई है|कुलमिला के कोर्ट ने दोषी को उम्रकैद की सजा और कुल पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।तीनों सजाएं एक साथ चलेंगी|पंचकूला कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आज ही अपना फैसला सुनाया है|वारदात के 8 महीने बाद आरोपी को सजा मिली है| 5 साल की बच्ची से रेप के बाद निर्ममता से की थी उसकी हत्या…… आरोपी लखपत ने 13 मई 2019 को पंचकूला के सेक्टर-14 में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था|पंचकूला सेक्टर-14 पंचकूला स्थित लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल के सामने पड़ने वाली झुग्गियों में रहने वाली पांच साल की बच्ची को आरोपी लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल के साथ लगते जंगलों में ले गया था और वहीँ जाकर उसने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दी|आरोपी ने पत्थर से कुचलकर बच्ची की हत्या की थी|पुलिस ने बताया कि आरोपी लखपत मासूम बच्ची के पिता के साथ काम करता था।इसलिए बच्ची उसे पहचानती थी…आरोपी ने इस डर से उसकी रेप के बाद हत्या कर दी| करीब डेढ़ बजे आसपास के लोगों ने बच्ची के शव को देखा और परिवार व पुलिस को सूचित किया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था|आज कोर्ट में पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल, पंचकूला की एसीपी नूपुर बिशनोई, और इस केस की आईओ रीटा वालिया, बलजिंदर कौर भी कोर्ट पहुची।


जेवर साफ करने वाले शातिर को दबोचा

जेवर साफ करने के बहाने शातिर सोना चोर दबोचे


अमित शर्मा


अम्बाला। पुलिस उपायुक्त  कमलदीप गोयल, हरियाना पुलिस से. के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराधियो पर लगातार कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा एक महिला से ज्वैलरी साफ करने के बहाने सोने की ज्वैलरी लेकर फरार होने के मामले मे एक आरोपी को काबू कर लिया है । पकडे गए आरोपी की पहचान बब्लू शाह पुत्र विपीन शाह वासी मंगल बाजार जिला कटिहार बिहार के रूप मे हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैक्टर-15 निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 17 जनवरी को डयूटी पर थे । दोपहर के समय दो लडक़े गली में सोना-चांदी व बर्तन साफ करवाने की आवाज लगा रहे थे । आवाज सुनकर उनकी पत्नी ने लडक़ों को बुलाया और चांदी का कड़ा साफ करवाया । जिसके बाद आरोपी लडक़ों ने उनसे कहा की आप सोने की ज्वैलरी भी साफ करवा लो । आरोपियों के कहने पर महिला ने दो सोने की अंगुठियां व एक जोड़ी टॉप्स साफ करने के लिए दे दिये । जिसके बाद आरोपियों ने एक कटोरी में पानी लिया जिसमें केमिकल व हल्दी डाल कर गर्म करने को कहा । गर्म होने के बाद पानी का रंग पीला हो गया । उसके बाद आरोपियो ने उन्हे उसमे ज्वैलरी डालने को कहा और कहा की एक घंटे बाद ज्वैलरी को निकालन लेना तथा यह कह कर वहां से फुर्र हो गये । एक घंटे बाद महिला जब कटोरी से ज्वैलरी निकालने लगी तो उसमें दो सोने की अंगुठियां व एक जोड़ी टॉप्स गायब थी । दोनों आरोपियों लडक़े महिला की ज्वैलरी लेकर फरार हो गये थे । जब शाम को महिला के पति घर पर आये तो उसने सारी आप बीती अपने पति को बताई । जिसके बाद राजेश कुमार ने सैक्टर-15 पुलिस चौंकी में शिकायत दर्ज करवाई । पुलिस ने राजेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी बब्लू शाह को रामगढ़ से विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया।


गोली, बम धमाकों से दहशत में आए बच्चे

फर्रूखाबाद। गोली बम धमाकों से दहशत में आए बच्चे गिड़गिड़ाए तो तमंचा दिखा धमकाया फिर जड़े थप्पड़ फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद स्थित करथिया गांव में तहखाने में बंद बच्चे गोली व बम चलने से सहम गए। बंधक बच्चों में शामिल किशोर विनीत ने उन्हें संभाला। उसने बच्चों को समझाया कि डरें नहीं और तहखाने की अंदर से कुंडी बंद कर ली। पर शातिर सुुुभाष की पत्नी रूबी ने कुंडी खोल दी।इसके बाद सुभाष ने बच्चों को तमंचा दिखाकर धमकाया। इससे बच्चे शांत हो गए। मोहम्मदाबाद के गांव करथिया में जिन 23 बच्चों को शातिर ने बंधक बनाया था उनमें गांव के रामकिशोर कठेरिया का 14 वर्षीय बेटा कक्षा नौ का छात्र विनीत भी शामिल था।वह बंधक बच्चों में बड़ा था और उसने अपनी समझदारी व निडरता का परिचय भी दिया। उसने बताया कि जब सुभाष ने बंद किया तो उसने विरोध किया। इसके बाद जब उसने पुलिस पर फायरिंग की और हथगोला फेंका तो उसके साथ बंद किए गए सभी बच्चे सहम गए और रोने लगे। इस पर उसने बच्चों को हौसला दिया कि डरो नहीं सभी लोग बाहर निकलेंगे। ये कहने के बाद उसने तहखाने की कुंडी अंदर से बंद कर ली। वहां बम चलाने के लिए लगाए तार को विनीत ने तोड़ डाला। पर अंदर सुभाष की पत्नी रूबी थी। उसने कुंडी खोल दी। सुभाष अंदर पहुंच गया और तमंचा दिखाकर बच्चों को धमकाया। विनीत ने इसका विरोध किया तो सुभाष ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। पिर भी विनीत ने कहा कि उन्हें वह क्यों बंधक बनाए है। आशाराम की जुड़वां बेटियां गंगा (12) व जमुना (12) भी बच्चों को जल्द छूटने का ढांढस बंधाती रहीं।


हितेश चंद्र अवस्थी यूपी के अस्थाई डीजीपी

हितेश चंद्र अवस्थी कार्यकारी डीजीपी होंगे।


लखनऊ। यूपी में ओपी सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने हितेश चन्द्र अवस्थी को अस्थाई कमान सौंपी है। फ़िलहाल स्थायी डीजीपी के नाम की घोषणा नहीं हो रही। कुछ समय बाद होगी स्थायी डीजीपी के नाम की घोषणा।1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के हितेश चंद्र अवस्थी 13 सालों तक सीबीआई में रहे हैं। अभी वह डीजी सतर्कता अधिष्ठान हैं। अवस्थी जून 2021 में रिटायर होंगे।


'सीएम-पीएम आवास' की जांच टीम पहुंची

रामायण यादव
कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा ब्लॉक के चैती मुसहरी गांव में  बीडीओ आनंद प्रकाश की अगुवाई में 30 कर्मचारी पीएम और सीएम आवास में हो रही देरी की जांच करने पहुचे। गांव में भारी-भरकम कर्मचारियों को देखकर लाभार्थी सहम गए। सभी 40 लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने की चेतावनी दी गई। आवास लाभार्थियों सहित गांव के कुछ लोगों द्वारा योजनाओं में जिम्मेदारों द्वारा वसूली करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किये। लोगों के आक्रोश को भांंपकर दबे पांव लौट गए।
चैती मुसहरी गांव में पीएम और सीएम आवास के करीब 40 लाभार्थियों ने आवास पूर्ण नही करा पाए हैं। विभागीय बैठक में फटकार के बाद बीडीओ आनंद प्रकाश ब्लॉक के सभी सचिव, एडीओ और तकनीकी सहायको सहित 30 कर्मचारियों के साथ गांव में पहुचे। यहां एक एक आवास लाभार्थियों से निर्माण पूर्ण नही होने के बारे में जानकारी ली गई। आवास निर्माण में देरी पर बीडीओ ने सचिव राजेश यादव को कड़ी फटकार भी लगाया। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जांच शाम 5 बजे तक चला। कुछ लाभार्थी कर्मचारियों के सख्ती और अभद्र भाषा के कारण नाराज हो गए और पीएम और सीएम आवास में जिम्मेदारों के तरफ से वसूली का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। लोगों का आरोप था कि गांव में शौचालय बने ही नही हैं और ओडीएफ कर दिया गया। करीब आधा घंटा तक हंगामा होता रहा । लोगों की भीड़ को आक्रोशित होता देखा ब्लोककर्मी वापस लौट आए।
बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि सभी 40 लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने की समय दी गई है, अगर यैसा नही हुआ तो रिकवरी की कार्रवाई होगी।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...