शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से की लूट

दुकान से घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से हुआ लूट !                  
रामायण यादव


कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली अन्तर्गत झांगा बाजार में सोने चांदी के व्यवसायी बबलू वर्मा गुरुवार को देर शाम अपनी दुकान को बन्द कर वापस अपने घर को लौट रहे थे कि रास्ते में ही बकराबाद के पास अज्ञात बदमाशों नें असलहा दिखाकर नगदी सहित सारा सामान लूट लिया। अँधेरा होने के कारण आस पास के लोग कुछ समझते, तब तक लुटेरे भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार बबलू वर्मा जो सिंहपुर के निवासी हैं। झांगा स्थित रामा सिंह के मकान में बतौर किरायेदार सोने-चांदी का कारोबार करते हैं। गुरुवार कि देर शाम जब वह दुकान बन्द करके हाटा कि और होते हुए अपने घर लौट रहे थे, वहीं पहले से घात लगाये बदमाशों ने बकराबाद में यादव डेरी के पास पहुँचते ही लूट  को अन्जाम दिया। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली हैं, पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर छान-बीन शुरू कर दी गई है।


2 को 'ब्राह्मण समाज संगठन' की सभा

 अविनाश श्रीवास्तव


गौतम बुधनगर। ब्राह्मण समाज के समस्त युवाओं वह चारों संगठनों के पदाधिकारियों सीबी हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन है कि सारे संगठन अपनी समस्त टीम के साथ वहा अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। जैसे नंबर 1 राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नंबर दो अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा नंबर 3 परशुराम सेना नंबर 4 अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा और अन्य ब्राह्मण समाज के जितने भी संगठन गौतम बुध नगर में संक्रिया है। संपूर्ण ब्राह्मण समाज के युवाओं से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 2 फरवरी 2020 को सुबह 10:00 बजे सिग्मा 3 ग्रेटर नोएडा ब्लॉक बी 8 में उपस्थित हो। संपूर्ण ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाने के लिए समस्त ब्राह्मण समाज की एक मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें हमारे सभी बुजुर्ग में युवा साथी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें और समस्त उन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिन से हमारे समाज पीछे की ओर जा रहा है सभी भाइयों से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का कष्ट करें और अपनी एकता का संदेश दे सभी भाइयों को जय दादा परशुराम इस मीटिंग का एजेंडा है समस्त ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाना और परशुराम भवन और किसी भी भाई को कोई भी समस्या हो तो चारों संगठन और संपूर्ण ब्राह्मण समाज एक साथ एक विचार और एक मंच के साथ उस मुद्दे पर सब एक हो जाए सभी भाइयों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आने का कष्ट करें गौतम बुद्ध नगर के युवाओं की एक नई पहल संपूर्ण ब्राह्मण समाज को एक करने की चाहे वहसंगठन हो चाहे कोई संगठन हो या किसी पार्टी में ब्राह्मण समाज के युवा या व्यक्ति हो या कोई संघ सहमति हो हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ संपूर्ण ब्राह्मण समाज को एक करना है एक विचार एक मंच तो अधिक से अधिक संख्या में आए और समाज को एक करने के लिए हमें अपना बहुमूल्य समर्थन दें। जिला गौतम बुद्ध नगर सिग्मा 3 बी ब्लॉक मकान नंबर 8।


शहीद-दिवस पर मौन रख दी श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


डीएम ने कुष्ठ रोगियों की खोज करने एवं उनकी हर संभव मदद हेतु दिए दिशा निर्देश


पंकज राघव


संभल। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में सम्पूर्ण जनपद में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया गया। डीएम अविनाश कृष्ण सिंह की अगुवाई में कलक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट मौन धारण कर शहीदां को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके साथ ही जनपद के अन्य कार्यालयों, विभागों, शिक्षण संस्थाओं तथा सार्वजनिक उपक्रमों में भी पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई।
 
          *डीएम ने इस दौरान* कहा कि भारत सरकार द्वारा कुष्ठ रोग के उन्मूलन को निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में 30 जनवरी को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत समस्त ग्राम पंचायतों, निकायों आदि में बैठक का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने इस दौरान जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु घोषणा पत्र भी पढ़कर सुनाया, साथ ही निर्देश दिए कि कुष्ठ रोग के प्रति अधिक से अधिक आमजनमानस को जागरूक किया जाए। 
 
डीएम ने इस अवसर पर “हम सभी जनपद के जिम्मेदार नागरिक हैं और जिला प्रशासन यह घोषणा करता है कि आज महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोगियों को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितना जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम यह भी घोषणा करते हैं कि हम कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों से कोई भेदभाव नही करेंगे और न ही दूसरे व्यक्तियों को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए बापू जी के आदर्शां पर चलेंगे और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे।“ घोषणा पत्र को दोहराया। 
इस अवसर पर एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी, सीएमओ अमिता सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रेमचंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी जाहिद हुसैन, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कलक्ट्रेट स्थित समस्त कार्यालयों के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।


डिस्कनेक्शन करने गए इंजीनियर को कूटा

बड़केबाबू के पूर्वांचल डिस्कॉम के मुख्यालय पहुचने के चंद घण्टे पूर्व फिर पिटा इंजीनियर श्रीनिवास


वाराणसी। उत्तर-प्रदेश पावर कारपोरेशन मे अवैध रूप से तैनात बड़काबाबू के वाराणसी डिस्कॉम मुख्यालय पहुचने के कुछ घण्टे पूर्व फिर एक जूनियर इंजीनियर बेचारा श्रीनिवास यादव अनुभव हीनता की वजह से दिये गये आदेशों का पालन करने पर बुरी तरर कूटा गया। सूत्र बताते है कि अपने क्षेत्र के एक बड़े बकायेदार नर्सिगहोम पर बिजली के बकाया भुगतान वसूलने पहुचे। इस इंजीनियर द्वारा वसूली न होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया। जिससे नाराज नर्सिगहोम के मालिक द्वारा विभागीय इंजीनियर को बन्द करके उसकी जमकर कुटाई की गयी। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट ( FIR) लंका थाने मे दर्ज कराई गयी और वही पर नर्सिगहोम की ओर से मौजूद थाने पर कुछ महिलाओं ने अपने ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाने की FIR दर्ज कराने का दबाव बनाते भी देखा गया। खबर लिखते समय तक यह हाई प्रोफाइल ड्रामा चल रहा था । इस हाईप्रोफाइल ड्रमे का अंत क्या होगा यह आने वाला वक्त बतायेगा क्योकि कुटा हुआ जूनियर इंजीनियर बड़केबाबू के आगमन की समीक्षा बैठक मे अपने क्षेत्र की रिपोर्ट पेश करने के चक्कर मे इस घटना का शिकार हो गया वैसे यह जूनियर इंजीनियर महोदय उस संगठन से आते है जिनके मुखिया राजधानी के शक्तिभवन मे इन्हीं बडकाबाबू की तैनाती के समय जब सभी संगठन एक साथ संगठित होकर कर पीएफ घोटाले मे पूर्व प्रबन्धन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तो यह जनाब और इनके सहयोगी उस समयनव नियुक्त प्रबंध की गणेश परिक्रमा कर रहे थे इन साहब की विडियो वायरल हुई थी और यह वही नेता जी है जिनके उपर विभाग में संविदा कर्मचारियों की ठेकेदारी करने और उसमे घोटाले का भी आरोप है और तो और पत्रकारो को धमकी इन्ही के सगठन के पदाधिकारी द्वारा दी जाती हैं और अपने पूरे विभाग और बिरादरी से अलग रहकर अपनी दुकान चलाने के लिये मशहूर है । सत्ताधारी बड़े नेताओ का बड़ा वरदहस्त है नर्सिगहोम संचालक का सूत्र बताते है कि नर्सिगहोम संचालक के सम्बंध सत्ताधारी शीर्ष  नेताओं से पुराने व मधुर सम्बन्ध है अब देखना है। कि इस बार यह कुटाई की घटना क्या मोड़ लेती हैं, वैसे देखना यह है कि  क्या तथाकथित स्वयम्भू नेता और  उनके पदाधिकारी लोग बिना सयुक्त संघर्ष समिति के सहयोग के क्या कर पाते है। क्या गुलदस्ता धारी प्रबंध इनकी बात सुनता है या यह चाटुकार अपनी मुँह की खाते हैं। वैसे  समाचार लिखते लिखते खबर आरही है।  लखनऊ में भी लेसा ने भी बिजली बिल वसूली का अभियान चलाया स्वागत लात धूसो से हुआ वैसे लखनऊ के आलमबाग मे कनेक्शन काटने गयी टीम के साथ मारपीट की भी खबर आ रही है, अब इन्तजार है। बडका बाबू अरविन्दजी के अगले आदेशों का । क्या बनाए गये बिजली थाने सिर्फ़ विभाग पर बोझ ही बने रहेगे या उनका कोई  उपयोगिता भी निकलेगी वैसे मन्त्री और अवैध रूप से तैनात प्रबंध को सम्मेलन में बुला कर मोटी मोटी माला पहनाने वाले तथाकथित स्वयम्भू नेता ठेकेदार क्या दिला पाएगें ई श्रीनिवास।


संगम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

बसंत पंचमी पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब


30 लाख से अधिक श्रद्वालुओं ने विभिन्न घाटों पर किया स्नान


प्रयागराज। माघ मेला के चतुर्थ प्रमुख स्नान पर भी श्रद्वा एवं आस्था का जनसैलाब प्रयागराज में उमड पडा। मेलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी के स्नान पर्व में 30 लाख से अधिक श्रद्वालुओं ने 20 से अधिक घाटों पर स्नान किया। धर्म और अध्यात्म की इस दिव्य, भव्य, सुन्दर और स्वच्छ नगरी में जहॉ श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा, इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ स्नानार्थियों को सुगमता एवं सरलता के साथ स्नान घाटों तक पहुॅचने के लिए यातायात की खासी रणनीति तैयार की थी और इसके साथ ही घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ रूककर एकत्र न हो तथा उनके वापसी व गन्तव्य तक पहुॅचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी। समुचित व्यवस्थाओं, सुविधाओं, टैªफिक, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को लेकर जहॉ प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मेले व स्नान के दौरान स्वयं उपस्थित रहे, वहीं फोर्स के जवान, पुलिस, वालंटियर्स, मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण व निरीक्षण करते रहे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस व प्रशासन की व्यवस्था सतर्क रही और स्नानार्थियों/श्रद्वालुओं को स्नान करने के उपरान्त गंतव्य तक जाने हेतु सहायता करते रहें। संगम नोज सहित सभी घाटों स्नानार्थियों/श्रद्वालुओं की काफी भीड रही। भीड नियंत्रित करने हेतु बनाये गये टावरों से लगातार निगरानी एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से निर्देशन दिया जाता रहा। मेले की व्यवस्था को देखकर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के कोने-कोने से आये कई श्रद्वालुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की। बसंत पंचमी का यह स्नान भी शांति और सुगमता के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना प्रकाश में आयी। श्रद्धालु लगातार गंगा मैया का जयघोष पूरे रास्ते करते हुए आ जा रहे थे।
रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


चेन छीनकर स्नेचर गायब, जांच जारी

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर,पिलखुआ


चैन चोरों का हल्ला बोल महिला के गले से चेन खींच कर आसानी से हुए फरार
 
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के ग्राम लिसाड़ी में जहां बसंत पंचमी का मेला मैं चैन चोरों का हल्ला बोल महिला के गले से चेन खींच कर आसानी से हुए फरार पुलिस प्रशासन ने जहां एक महिला को कब्जे में लेकर पूछताछ जारी सी सी टी वी कैमरे में हुई कैद।


पुलिस मुठभेड़ मे इनामी को दबोचा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी,प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ  
रिंकू सैनी रिपोर्टर


हापुड़। चेकिंग के दौरान स्वट टीम -02 थाना पिलखुवा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने किया तमंचे से पुलिस पर फायर। बदमाश पर जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर पर हैं कई मुकदमे दर्ज 25000 का बदमाश पर इनाम घोषित। काफी समय से बदमाश चल रहा था फरार। देर रात बदमाश से हुई पुलिस की मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी पुलिस की गोली बदमाश हुआ घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक तमंचा हुआ बरामद बदमाश 25000 का  है बदमाश नौशाद इनामी। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस की मुठभेड़ बदमाश को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...