शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

पतित-पावन 'उपन्यास'

पतित-पावन     'उपन्यास'
 गतांक से....
गलूरी सिंह सुबह 4:00 बजे उठकर खेत में चला जाता है और 12:00 बजे आकर तीसरे पहर के 4:00 बजे पुनः खेत में चला जाता है। शाम को 7:00 बजे आता है, यही दिनचर्या था गलूरी सिंह कौर का। कभी-कभी खाना-दाना खेत में ही पहुंच जाता था। कभी-कभी भूखा भी रहना पड़ता था। 100 बीघे जमीन एक कलेसर और उसके साथ सारी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। बड़े साहबजादे थे महकी सिंह मस्त-मौला आदमी, खाने-पीने का शौकीन। जो जी में आए करता, मन में न आए न करता।खाना सबसे बढ़िया चाहिए, कपड़ों की चुन्नट सिकुड़नी नहीं चाहिए। यदा-कदा कहीं दाग भी लग जाए तो सबका नाक में दम कर देता था। 100-200 गालियां मुफ्त में देना उसका स्वभाव था। इसीलिए उसके स्वभाव से सब डरते थे कि कहीं बिगड़ ना जाए। शाम को हुक्का पीता हुआ बोला- हां भाई खेत का के हाल है? लाइए का बंदोबस्त कर दिया या नहीं। हल तो तुम सारे मिलकर काट लोगे।गलूरी बोला- काट लेंगे तू अपनी मस्ती में मस्त रह। किसी का नाश हो क्या फर्क पड़ रहा? दूसरे को भुगतनी पड़ेगी अपने आप भुगतेगे।चुस्त पैजामी पैहर कै मौज कर। नून-तेल के भाव तेरा के मतलब। महकी दोषपूर्ण बोला- मेरा क्यों दिमाग चाट रहा। गलूरी सिंह उसी लहजे में बोला- पहले ये गेहूं कटवा दे फिर पूरी साल सेलगाई में फिरते रहना। महकी बोला- मेरे तो बस की हैनी। अपनी बहू पै कटवाले वो भी तो ठाली पड़ी रह।गलूरी सिंह में तांव मे आकर बोला- उसके बच्चा होने वाला है  नहीं तो इतना नहीं बोलता। महकी तेवर बदलकर बोला- मेरे तो बस की हैनी, ना मुझे कुछ कहने की जरूरत है।
 कहीं पर्यतन करने के बावजूद भी गलूरी सिंह को निराशा ही मिली। उसने बरसात के डर से मजदूरों से गेहूं कटवा लिए।उनमें हर शाम को अनबन होती थी लेकिन कभी भी एक-दूसरे के बिना खाना नहीं खाते थे। इसी कारण गांव में उनके प्यार की बातें बहस बन जाया करती थी। अपने भाई को समय पर भोजन पहुंचाना महकी कभी भी नहीं भूलता था। वह घर में लेनदेन अवश्य ही करता था। लेकिन मशवरा अपना भाई का अवश्य लेता था। कुछ समय यूं ही गुजर जाता है। गलूरी सिंह भी बच्चों की खुशी में मशगूल था। वही महकी भी फूला नहीं समा रहा था। माधुरी और भी खुश थी और यह खुशी खिलखिला कर हंस पड़ी। सारी खुशियां दामन में आने को है कि एक सुंदर सी बालिका जन्म होता है। सारे गांव में गुड बटंवाया गया। चारों तरफ खुशियां दौड़ पड़ी। क्षेत्र में हंसी-खुशी का व्यावहार था। पक्षी कोलाहल कर रहे थे, कलरव कर रहे थे। जया नाम रखा गया था इस सुंदर सी गुड़िया का। यह परिकल्पना हो रही थी, छवि की, भविष्य की। ललाट चौड़ा, लंबा शरीर, लंबी-लंबी अंगुलियां, बड़ी-बडी आंखें, गोरी की काया।  कोई भी कमी तो शरीर में प्रतीत नहीं हो रही थी। जन्मपत्री बनवाई लेकिन ध्यान से सुनी नही। इसी प्रकार 3 बच्चे हो गए और धनसंपदा भी विस्तार कर रही थी। इस समय जया की आयु केवल 12 वर्ष की थी। 200 बीघा जमीन हो चुकी थी, दिन पर दिन व्यापार बढ़ता ही जा रहा था। जया निरुपम सुंदर, शोभा उच्च विचारों की प्रतिमा प्रतीत हो रही थी। दया-भाव, शांत वातावरण में उत्तम गुण स्पष्ट झलक जाते थे। एक दिन जब माधुरी जन्मपत्री पढ़ रही थी। उसकी आवाज गई तथा सभी ने सुना जिस प्रकार केतकी के पुष्प सुंदरवन में होकर भी पूजा के योग्य नहीं होते हैं। उसी प्रकार केतकी पुष्प किसी देवालय देवता अथवा ठाकुर आदि कहीं किसी के चरणों में चढ़ाने योग्य नहीं होता है। उसी प्रकार यह कन्या एक स्त्री, माता, पत्नी आदि के योग्य नहीं है। इस कन्या के सूर्य मंडल में शामिल होने से यह दैहिक दुख को प्राप्त होगी तथा आजीवन इसे रोग और कष्ट घिरे रहेंगे। इसकी जन्मकुंडली में 11वें चरण में शनि हट किए हुए है। इसे एक वियोग का भी योग भी सहना पड़ेगा। जिसकी अवधि नियमित होने के कारण इसे दुख प्राप्त होगा। बृहस्पति चौथे घर में विराजमान होने के कारण ही युवा अवस्था में विपरीत बुद्धि के कार्य करेगी तथा दीर्घ काल पश्चात् बृहस्पति सातवें स्थान पर आने से यह अत्यंत बुद्धिमान कहलाएगी।  गलूरी सिंह विचलित होकर बोला- के अनाप-शनाप बकरी। माधुरी बोलती रही चंद्रमा गुरु होने के कारण सबको ज्ञान देगी। परंतु स्वयं अंधेरे में ही रहेगी। गरीबों को दान करेगी। भूखों को भोजन कराएगी, प्यासे को पानी पिलाएगी। जिसके कारण मानसिक विचारधारा अभिमानी रहेगी, जीवन में यदा-कदा कुछ विकार उत्पन्न होंगे। 80 वर्ष का जीवन व्यतीत करेगी। सदैव यही व्यथा बनी रहेगी। अपने द्वारा किए गए कार्यों का दुख उठाएगी कुटुंब पर दैविक आभा होगी। जीवन में कोई दोष नहीं है, चरित्र में अत्यंत चरित्रवान बनी रहेगी। कुछ कार्य अनुचित करने से जीवन सदा-सर्वथा उचित मार्गगामी बनी रहेगी। कभी भी ना हारने वाली है कन्या। जया के नाम से विख्यात होगी।
गलूरी सिंह सक्ति से बोला- दिमाग  तो ठीक है।


कृतः- चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भय-पुत्र'


चीन में पहली फ्लाइट भेजने के इंतजाम

नई दिल्ली। चीन में लगातार फैल रहे कोराना वायरस के कहर से बचने के लिए शुक्रवार से भारतीय छात्रों के लिए पहली फ्लाइंट भेजने का इंतजाम भारत ने पूरा कर लिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक हमने हमार फोकस चीन के कोराना वायरस से प्रभावित इलाके में रह रहे हैं। भारती छात्रों पर है। हमारे अनुमान के मुताबिक तकरीबन 12 सौ के लगभग इस इलाके में भारतीय छात्र हैं जिनमें से 600 से ज्यादा से हमारे मिशन ने संपर्क कर लिया है और हम उन लोगों से पूछ रहे हैं कि कौन-कौन पहली फ्लाइट से भारत वापस जाने को तैयार है। रवीश कुमार ने कहा है कि हमे चीन की तरफ से फ्लाइट ऑपरेट करने की औपचारिक परमिशन मिलने का इंतजार है। रात तक अनुमति मिलती है तो भारतीय छात्रों को वापिस लाने का काम शुक्रवार से शुरू हो सकता है।


दरअसल, चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ खतरनाक कोराना वायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। चीन में वायरस से प्रभावित लोगो की संख्या लगागार बढ़ती जा रही है। वुहान में रह रहे कुछ भारतीय छात्रों ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिये भारत सरकार से मदद भी मांगी थी। लिहाजा, ऐसे इलाकों से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए दो फ्लाइट भारत की तरफ से तैयार रखी गई हैं। चीन से अनुरोध किया गया है कि वो वुहान में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी में मदद करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि चीन सहयोग कर रहा है और लगातार चीनी अधिकारियों के संपर्क में भारतीय विदेश मंत्रालय बना हुआ है।


भारत सरकार ने इस वायरस के खतरे से निपटने के लिए पहले से ही अलर्ट के तौर पर तैयारी कर रखी है। जो भी संभावित मामले सामने आ रहे हैं, उनके सैंपल पुणे के लैब से टेस्ट कराए जा रहे हैं। बुधवार को पुणे की लैब ने 27 भारतीयों के सेंपल टेस्ट किये थे। सब के सब नेगिटिव आए थे। हालांकि, केरल में गुरुवार को एक मामला पॉजिटिव आया है जिसने भारत सरकार के समक्ष चुनौती बढ़ा दी है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सभी राज्यों के साथ तालमेल रखकर हालात से निपटने की पूरी तैयारी कर रहा है। 21 एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों को पहले से ही थर्मल स्केनिंग से गुजारा जा रहा है। इसके साथ ही सभी 21 एयरपोर्ट पर मेडिकल-पैरामेडिकल की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी कर चुका है।


कोराना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय भी हर दिन हालात की समीक्षा कर रहा है। विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ ही राज्यों के हेल्थ सेकेट्री के साथ लगातार तालमेल कर हालात की समीक्षा की जा रही है। हालात अभी तक काबू में हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर और भी फ्लाइट का इंतजाम चीन से भारतीयों छात्रों को वापस लाने के लिए किया जाएगा।


अयोध्या में देवो को अबीर-गुलाल अर्पित

अयोध्या के मंदिरों में भगवान को अर्पित की गई अबीर गुलाल 


रिपोर्ट मनोज तिवारी


अयोध्या। बसंत पंचमी पर राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है दूर दराज से आये लोग सरयू में स्नान के बाद कनक भवन, नागेश्वर नाथ, हनुमान गढ़ी सहित प्रमुख मंदिरों में अपने आराध्य का दर्शन पूजन किया तो वहीं इस पर्व को लेकर सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजन अर्चन किया गया।


अयोध्या के मंदिरों में उड़ाया गया अबीर गुलाल


राम नगरी अयोध्या के मंदिरों में बसंत पंचमी को लेकर अबीर गुलाल उड़ाए गया ऐसी मान्यता है कि आज के दिन से ऋतुराज बसंत उत्सव शुरू हो जाता है और यह उत्सव होली तक चलता है आज के दिन से प्रत्येक दिन मंदिरों में भगवान को आरती पूजा के दौरान अभीर गुलाल चाहे जाने की परंपरा शुरू हो जाती है। इस पर्व को लेकर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या सरयू में स्नान कर मंदिरों में पूजा-पाठ किया और अबीर गुलाल भी चढ़ाया।


बसंत पंचमी पर की जाती मां सरस्वती की वंदना


बसंत पंचमी उत्सव ना केवल रंग का उत्सव माना जाता है बल्कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना कभी विशेष महत्व है आज इस पर्व को लेकर अयोध्या के सभी सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विद्या मंदिर ग्वालियर पाठशाला गुरुकुल राजगोपाल संस्कृत पाठशाला, अशर्फी भवन सहित शैक्षणिक व धार्मिक संस्थान व मठ मंदिरों में पूजन के दौरान मां सरस्वती की आराधना की गई।


गैस पाइपलाइन, सीएनजी पंप की स्थापना

ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा सुलतानपुर में गैस पाइप लाइन, सीएनजी पम्प की स्थापना के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय भरसारी को लिया गया गोद।
सुलतानपुर। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के जनता दर्शन के पश्चात ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक संजीव मेधी के नेतृत्व में उनका प्रतिनिधि मण्डल तथा ग्रीन गैस लिमिटेड सुलतानपुर के सहलाहकार डाॅ गोपाल त्रिपाठी, जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया कि जनपद का एक प्राथमिक विद्यालय गोद लिया जाना है तथा गैस पाइप लाइन अयोध्या से सुलतानपुर तक बनायी जायेगी तथा जनता के लिये कम से कम 03 गैस सीएनजी पम्प सुलतानपुर शहर व बाईपास पर स्थापित किये जायेंगे, जिसकी सहमति जिलाधिकारी ने देते हुए प्राथमिक विद्यालय का चयन करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने ग्रीन गैस लिमिटेड के द्वारा इस प्रयास की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद सुलतानपुर में गैस पाइप लाइन बिछाये जाने तथा गैस सीएनजी पम्प लगाये जाने से आम जनमानस को जहां सुविधा मिलेगी। वहीं विकास की दौड़ में सुलतानपुर आगे बढ़ेगा। उन्होंने एक प्राथमिक विद्यालय भरसारी, विकास खण्ड भदैयाॅ को गोद लिये जाने से उस क्षेत्र के बच्चों को डिजिटल क्लास, खेल-कूद आदि से विकास के लिये कार्य किये जायेंगे और उन्हें अच्छी शिक्षा भी मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सक्सेना को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में भ्रमण/निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारम्भ करायें। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, ग्रीन गैस लिमिटेड सुलतानपुर के राजेश सिंह, अनिल सिंह, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।


स्मृति ने किया 20 परियोजनाओं का लोकार्पण

चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी। केंद्रीय मंत्री/सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 574.34 लाख की लागत की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।जिसमें 2 किसान कल्याण केंद्र भेटुआ व गौरीगंज का लोकार्पण तथा अन्य 18 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।


केंद्रीय मंत्री/सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अमेठी वासियों के विकास के लिए कटिबद्ध है।उन्होंने कहा कि किसान कल्याण केंद्र खुलने से अमेठी के किसान भाइयों को खाद,बीज,दवाइयों के लिए अब किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, इसके खुल जाने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनपद अमेठी में भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की अटल ज्योति योजना के अंतर्गत 1000 सोलर लाइट व सांसद निधि से 117 हैंडपंप लगवाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में दीदी आपके द्वार नामक कार्यक्रम के तहत गरीब परिवारों के घर पर जाकर उनसे मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हमारी अमेठी हमारी जिम्मेदारी के संकल्प के साथ जिले के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी एवं निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


केंद्रीय मंत्री ने दिनांक 20 जनवरी 2020 को सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए है 06 लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक परिवारों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत ₹30000 की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। इसके साथ ही मृतक परिवारों को मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत पांच ₹500000 दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


इस दौरान विधायक अमेठी गरिमा सिंह,जिलाधिकारी अरुण कुमार,मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज,जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दुर्गेश त्रिपाठी,सहित भाजपा कार्यकर्ता और भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।


15 मिनट में बेजोस ने कमाए 92851 करोड़

नई दिल्ली। अमेज़न (Amazon) के शेयरों में गुरुवार को आई 12% तेज़ी के कारण सिर्फ 15 मिनट में इसके फाउंडर व सीईओ जेफ बेज़ोस (Jeff bezos) की संपत्ति 92,851 करोड़ रुपए बढ़ गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, अब 52 वर्षीय बेज़ोस की नेटवर्थ बढ़कर 9249.41 अरब रुपए हो गई है। दरअसल, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अमेज़न ने रिकॉर्ड बिक्री की और कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा था।


वहीं दूसरी तरफ फेसबुक (Facebook) के शेयरों में गुरुवार को आई करीब 6% की गिरावट के कारण इसके को-फाउंडर व सीईओ मार्क ज़करबर्ग (Mark zuckerberg) की संपत्ति 28,535 करोड़ रुपए घट गई। इस गिरावट के बाद ज़करबर्ग की नेटवर्थ घटकर $81 अरब रह गई है। गौरतलब है कि दिसंबर तिमाही में फेसबुक का राजस्व 25% बढ़ा जो अब तक किसी तिमाही में उसकी सबसे धीमी वृद्धि है।


यूपी-दिल्ली सहित पंजाब में भी बुलेट ट्रेन

दिल्ली-वाराणसी समेत पंजाब के इन शहरों में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानें
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव ने दी जानकारी


 चंडीगढ़। टेक्नोलॉजी (Technology) जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई इलाकों में ट्रांसपोर्ट का विस्तार हो रहा है। आम बजट 2020 के पेश होने के पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव ने जानकारी दी है कि रेलवे (Railway) ने हाई स्पीड और सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए छह सेक्शन मार्क किए हैं। जिसके लिए एक साल में परियोजना तैयार कर ली जाएगी। दिल्ली-वाराणसी के अलावा जिन रुट्स पर बुलेट ट्रेन्स (Bullet Trains) दौड़ेंगी उनमें दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर का नाम भी शामिल है।


बता दें, मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर का काम पहले से ही चल रहा है। हाई स्पीड और सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए जिन छह कॉरिडोरों को मार्क किया गया है उनमें दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर) और दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर) सेक्शन शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर), मुंबई-पुणे-हैदराबाद (711 किलोमीटर), चेन्नई-बेंगलोर-मैसूर (435 किलोमीटर) और दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459 किलोमीटर) शामिल हैं।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...