मंगलवार, 28 जनवरी 2020

यात्रियों से भरी बस गिरी, 17 घायल

अंबाला में यात्रियों से भरी बस निर्माणाधीन पुलिया में गिरी, 17 सवारी घायल


अमित शर्मा


अंबाला। घनी धुंध के चलते सोमवार सुबह करीब 6 बजे यात्रियों से भरी बस निर्माणाधीन पुलिस में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में करीब 55 यात्री सवार थे। हादसा अंबाला-जगाधरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुड्डा कलां सरकारी स्कूल के पास हुआ। बस में सवार 17 से अधिक यात्री घायल हो गए। बस यमुनानगर से चंडीगढ़ जा रही थी। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गनीमत यह रही कि हादसे के चलते कोई जानी नुकसान होने से टल गया। हादसे के वक्त चालक अवतार सिंह बस चला रहे थे। जबकि परिचालक गुरमेर सिंह थे। उन्हें भी चोटें आई। इसके अलावा गुरजीत, परमजीत, हरविंद्र, रामदुलारी, मोहन लाल, प्रवेश, राहुल, गुलशन, दिनेश, जावेद, अवनींद कौर, ऊषा रानी, रामधारी, वीना, मोहन, विकास, पवन घायल हो गए। सभी घायल यमुनानगर से बस में सवार हुए थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।


नाबालिक लड़की का 35 हजार में सौदा किया

बहला-फुसलाकर यूपी ले जाई गई नाबालिग लड़की, मुरादाबाद में 35 हजार रुपए में किया सौदा


अमित शर्मा


ऊना। जिला ऊना से बहला-फुसला कर उत्तर प्रदेश ले जाई गई एक नाबालिग लड़की को मुरादाबाद में 35 हजार रुपए में बेच दिया गया। बेचने वाले युवक ने पहले नाबालिग लड़की के साथ गए युवक को डराकर भगा दिया और फिर उससे दुराचार किया और बाद में उसका किसी अन्य व्यक्ति के साथ सौदा करके उसके हवाले कर दिया।
ऐसा खुलासा स्वयं नाबालिग लड़की ने ऊना पुलिस के समक्ष किया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मामले की सूचना चाइल्ड हैल्पलाइन को भी दी गई। इसके बाद चाइल्ड हैल्पलाइन की टीम मामले की जांच में जुट गई है साथ ही लड़की और उसके परिवार के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है। उक्त नाबालिग लड़की ने दावा तो कर दिया है लेकिन पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम इस पड़ताल में जुटी हुई है कि लड़की के दावों में कितनी सच्चाई है।


ऊना एसपी दिवाकर शर्मा के मुताबिक, उक्त नाबालिग लड़की ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं और इस संबंध में जांच-पड़ताल को अमल में लाया जा रहा है। इस मामले में चाइल्ड हैल्पलाइन की टीम भी अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।


पिछले माह से लापता थी नाबालिग लड़की


प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 साल की लड़की पिछले माह से लापता थी और उसके परिवार ने पुलिस के पास उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाते हुए एक प्रवासी पर इसका शक जताया था। पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की तो उसके बाद उसे व्यक्ति के साथ उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया। दोनों को लेकर पुलिस की टीम ऊना पहुंची तो पुलिस की पूछताछ के दौरान किशोरी ने सनसनीखेज खुलासे किए। लड़की ने दावा किया कि अपने घर से वह प्रवासी युवक के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद गई थी।


पहले किया दुराचार, फिर कर दिया सौदा


जैसे ही मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरी तो वहां उन दोनों को एक युवक मिला, जिसने स्वयं को पुलिस कर्मी बताया और दोनों को लेकर एक कमरे में पहुंचा। वहां से उसने उस युवक को डराकर भगा दिया, जिसके साथ नाबालिग मुरादाबाद पहुंची थी। स्वयं को पुलिस कर्मी बताने वाले युवक ने उस कमरे में उससे दुराचार किया और बाद में 35 हजार रुपये में किसी अन्य को बेच दिया। अब उक्त व्यक्ति अपने बेटे के साथ उस लड़की की शादी करना चाहता है। वहीं, जिस युवक पर दुराचार का आरोप लगा है, उसकी भी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।


पति-सास ने की महिला की बेहरमी से पिटाई

पति और सास ने की महिला की बेरहमी से पिटाई, एफआईआर दर्ज़


मंडी। जिला मंडी में एक बार फिर महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां महिला को उसके ससुराल पक्षों वालों से सताने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला की पहचान खुशबू पत्नी चिरंजी लाल गांव भाऊगी मंडी की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार महिला की शादी 26 जनवरी 2019 को हुई थी और जब से उसकी शादी हुई है तब से उसके ससुराल वाले इसके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। बीती रात 26 जनवरी 2020 को इसकी पति और सास ने इसके हाथ-पैर बांध कर औऱ मुंह पर टेप लगा कर पूरी रात लोहे की रॉड से बुरी तरह से पिटाई की। महिला पर दबाव बनाया जा रहा है कि तू हमें तलाक़ देने की पहल कर। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में ससुराल वालों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली है।


कारों की टक्कर से बच्चे समेत 2 की मौत

सगाई समारोह से लौट रहा था परिवार, हादसे में बच्चे समेत दो की मौत


अमित शर्मा


कुरुक्षेत्र। लाडवा-कुरुक्षेत्र मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक कार के चालक और तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार गांव सूरा से सगाई समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था। घायलों को कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी गंभीर हालत बताई गई है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक कार चालक ओवर टेक करने का प्रयास कर रहा था। जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि बारना निवासी कुलदीप सिंह अपनी पत्नी कविता, पांच वर्षीय बेटी रितिका, तीन वर्षीय पुत्र अतुल व 18 वर्षीय पूनम के साथ गांव सूरा से सगाई समारोह से वापस लौट रहे थे।


बढतें भारत के महत्व का संकेत

नई दिल्ली। पीआईंबी केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ब्राजील के राष्ट्रपति, जायर बोलसोनारो की यात्रा, भारत के बढ़ते महत्व का संकेत है। श्री गोयल आज नयी दिल्‍ली में आयोजित भारत-ब्राजील व्‍यापार मंच के उद्धाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि चूंकि ब्राजील (लैटिन अमेरिका और कैरिबियन) क्षेत्र में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदारों में से एक है, दोनों देशों के बीच 2022 तक द्विपक्षीय व्‍यापार बढ़कर 15 अरब अमरीकी डालर तक पहुंच जाएगा। श्री गोयल ने कहा कि श्री बोलसोनारो की यात्रा के दौरान 15 सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षर किया जाना भारत के लोकतंत्र,जनसंख्‍या सरंचना,नेतृत्‍व और देश के बाजारों में उपलब्ध कुशल मानव संसाधन का सबूत है। यह देश के करोड़ों लोगों की एक बेहतर भविष्‍य की आशाओं और उम्‍मीदों का भी प्रतीक है। निवेश, व्यापार सुगमता, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, रक्षा और दोहरे कराधान जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिए श्री बोलसोनारो की यात्रा के दौरान सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किया जाना उनकी यात्रा का सबसे सफल पक्ष रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत और ब्राजील के बीच स्वच्छ ऊर्जा, स्टार्टअप और रेलवे के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा जहां एक देश में वस्‍तुओं की आंशिक एसेंबली होगी और दूसरे देश में उन्‍हें पूरी तरह से तैयार किया जाएगा। पीयूष गोयल ने बताया कि संपूर्ण भारतीय रेलवे का 2024 तक पूरी तरह से विद्युतीकरण कर दिया जाएगा और 2030 तक भारत में रेलवे नेटवर्क पूरी तरह से शून्य उत्सर्जन के साथ स्वच्छ ऊर्जा पर चलेगा।  वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने दोनों देशों के बीच वीजा मुक्त यात्रा के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान की गई घोषणा का स्वागत किया। उन्‍होंने कहा कि दो देशों के बीच व्यापार और पर्यटन के लिए आने वाले लोगों को इससे बहुत लाभ होगा। श्री गोयल ने भारत - ब्राजील बिजनेस लीडर फोरम को सक्रिय और पुनर्गठित करने का आग्रह किया ताकि दोनों देशों के व्यवसायों के लिए इसे अधिक प्रासंगिक और समकालीन बनाया जा सके। वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने आशा व्यक्त की कि योग और आयुर्वेद जैसे आरोग्‍य वाले क्षेत्रों में भारत की सेवाएं और बढ़ेंगी क्योंकि ब्राजील योग और आयुर्वेद चिकित्सका के क्षेत्र में काफी आगे है। ब्राज़ील में आयुर्वेद का एक संघ (ABRA) है, जो ब्राज़ील के 9 राज्यों में अपने कार्यालयों के साथ एक गैर-लाभकारी संघ की तरह काम करता है।  ब्राज़ील में आयुर्वेद पर तीसरी अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस रियो डी जेनेरियो में 12 से 15 मार्च 2018 तक आयोजित की गई थी। सम्मेलन में 4000 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी देखी गई जिसमें भारत के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्‍या में शामिल थे।वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा कि भारत और ब्राजील द्विपक्षीय स्तर के साथ ही ब्रिक्स, बेसिक, जी -20, आईबीएसए और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसे बड़े बहुपक्षीय मंचों और संयुक्त राष्ट्र, यूनेस्को तथा डब्ल्यूआईपीओ में जैसे बड़े बहुपक्षीय निकायों में घनिष्ठ संबंध साझा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच एक दशक पुरानी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और दोनों देशों के लोगों के कल्याण के लिए सामाजिक समावेश के साथ आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर आधारित है।


रेप के बाद प्राइवेट पार्ट से की बर्बरता

कारखाने में मह‍िला के साथ बलात्कार…नहीं भरा मन तो हैवान ने प्राइवेट पार्ट से की बर्बरता…आरोपी की तलाश जारी |


नीलमणि पाल


नागपुर। कारखाने में काम करने वाली एक 19 साल की लड़की को यह सपने में भी अंदाजा नहीं होगा क‍ि काम की आड़ में उसके साथ बर्बरता भी हो सकती है। उस मह‍िला का 52 साल के सुपरवाइजर ने न स‍िर्फ रेप क‍िया बल्क‍ि रॉड से उसके प्राइवेट पार्ट से बर्बरता भी की। इस घटना ने द‍िल्ली के न‍िर्भया कांड की याद द‍िला दी। यह बर्बर घटना महाराष्ट्र के नागपुर की है।


नागपुर में 19 साल की मह‍िला के साथ एक 52 साल के शख्स ने रेप की वारदात को अंजाम द‍िया। इस घटना की जानकारी पुल‍िस ने सोमवार को दी। पुल‍िस के अनुसार, नागपुर के पारदी इलाके में 21 जनवरी को मह‍िला का रेप हुआ। आरोपी ने रेप के बाद मह‍िला के साथ रॉड से बर्बरता भी की। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुल‍िस को जब इस घटना की जानकारी लगी तो उसने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी को गोंद‍िया ज‍िले से अरेस्ट क‍िया गया। रेप और बर्बरता की श‍िकार मह‍िला एक कपड़े के कारखाने में मजदूर का काम करती थी जहां आरोपी सुपरवाइजर के पद पर काम करता था।


बता दें क‍ि ऐसी ही एक घटना देश की राजधानी द‍िल्ली में 16 द‍िसंबर 2012 को हुई थी जहां चलती बस में एक छात्रा के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप क‍िया। गैंगरेप के बाद निर्भया के साथ बर्बरता कर उसे चलती बस से फेंक द‍िया गया था। बाद में छात्रा की मौत हो गई तो पूरे देश में उबाल आ गया और इस घटना के सभी आरोपी पकड़े गए थे। दोषियों को अब फांसी देने की तैयारी है।


एके को शाहिनबाग जाने की चुनौती दी

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज़ करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ‘आप’ प्रमुख को दिल्ली के शाहीनबाग जाने की चुनौती दी, ताकि विधानसभा चुनाव में लोग यह फैसला कर सकें कि उन्हें किसे वोट देना है। शाहीनबाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है।


नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज़ करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ‘आप’ प्रमुख को दिल्ली के शाहीनबाग जाने की चुनौती दी, ताकि विधानसभा चुनाव में लोग यह फैसला कर सकें कि उन्हें किसे वोट देना है। शाहीनबाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। शाह ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी सभा मेंकहा कि केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी राममंदिर के निर्माण और अनुच्छेद 370 निरस्त किये जाने के खिलाफ थे और उन्हें देश की छवि एवं सैनिकों की कोई परवाह नहीं थी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को डर है कि वे उनके वोट बैंक को बिगाड़ देंगे। उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या आप उनके वोट बैंक हैं? उनका वोट बैंक कहां है? ’’ इस पर भीड़ ने जवाब दिया, ‘‘शाहीनबाग।’’ भाजपा नेता ने दावा कि दिल्ली पुलिस ने “संर्कीण गलियारा काटने की कोशिश” और पूर्वोत्तर को शेष भारत से अलग करने की टिप्पणी के आरोप में जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। 
शाह ने कहा, “मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वह शरजील इमाम को पकड़वाने के पक्ष में हैं या नहीं? क्या आप शाहीनबाग के लोगों के साथ हैं या नहीं, कृपया दिल्ली के लोगों को बताएं।” इमाम शाहीनबाग में प्रदर्शन के शुरुआती आयोजकों में से एक था। भाजपा पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी कालिंदी कुंज के शाहीनबाग खंड को नहीं खोलना चाहती है, इसलिए वह इस पर ‘गंदी राजनीति’ कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी केंद्र की है और ‘‘यदि वह कह रही है कि उसे मुझसे अनुमति चाहिए तो मैं अनुमति दे रहा हूं, एक घंटे में सड़क का जाम हटा दो।’’
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि भाजपा शाहीन बाग में उस मार्ग को खोलना नहीं चाहती है। शाहीन बाग मार्ग आठ फरवरी तक बंद रहेगा और फिर नौ फरवरी को खुल जाएगा।’’ केजरीवाल को ‘टुकड़े टुकड़े’ गैंग का सदस्य करार देते हुए शाह ने उन पर निशाना साधा और कहा कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी उनकी पार्टी की नहीं सुनेंगे।
उन्होंने कहा, “ वे हमारी नहीं सुनेंगे। आप लोग (‘आप’ नेता) कहते हैं कि आप शाहीनबाग के साथ हैं। अगर आप में हिम्मत है तो जाइए और उनके साथ बैठिए । और दिल्ली को फैसला लेने दीजिए।” एक अन्य रैली में जनकारी में शाह ने राहुल गांधी और केजरीवाल पर राष्ट्रीय मुद्दे पर ‘वोटबैंक’ की राजनीति करने और शाहीन बाग के प्रदर्शन का ‘समर्थन’ करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी सरकार राष्ट्री विरोधी तत्वों को नहीं बख्शेगी।’’
 
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार पर अस्थायी कर्मचारियों की नौकरी पक्की करने, मुफ्त वाई फाई देने, नये स्कूल और कॉलेज खोलने, सड़कें बनाने और यमुना को साफ करने जैसे वादों को नहीं पूरा करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया केजरीवाल अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की मदद से सत्ता में आये लेकिन बाद में पूरी तरह बदल गये। उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने कहा था कि वह सरकारी आवास या वाहन और अन्य सुविधाएं नहीं लेंगे लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने सारी सुविधाएं ले लीं।’’ उन्होंने राजद्रोह के मामले में जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं देने को लेकर भी दिल्ली सरकार की आलोचना की।


सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की  पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक ज...