सोमवार, 27 जनवरी 2020

गोवध का वंचित किया गिरफ्तार, सफलता

अतुल त्यागी जिला प्रभारी 


थाना बाबूगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता  


हापुड़। क्षेत्र में गोवध की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी। जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया। गोवध अधिनियम मे फरार चल रहे नितिन कुमार पुत्र वीर सिंह को बाबूगढ़ पुलिस ने उपेड़ा पुल के पास से किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी बाबूगढ़ उत्तम सिंह राठौड़ ने बताया काफी दिनों से मोटा उर्फ नितिन चल रहा था फरार।


गौरव हत्याकांड में हत्यारोपी गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर


 महिला समेत आशु गैंग का हत्यारोपी गिरफ्तार
हापुड़। नोएडा पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई जिसके बाद यूपी सरकार ने कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। गौरव चंदेल केस में बड़ी कामयाबी, महिला समेत आशु गैंग का हत्यारोपी गिरफ्तार गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। (फाइल फोटो) नोएडा और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाईकुछ दिन पहले गाजियाबाद से बरामद हुई कार ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नोएडा पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी का नाम उमेश है जिसे हापुड़ के धौलाना से गिरफ्तार किया गया है। एक महिला भी गिरफ्तार हुई है। ये दोनों आशु गैंग के बदमाश हैं। आशु गैंग कारजैकिंग, लूट, फिरौती, हत्या की वारदातों को अंजाम देता है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। फिलहाल नोएडा पुलिस हापुड़ में मौजूद है और वहीं पूछताछ की जा रही है। बता दें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी और एक निजी कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। शक है कि हत्यारे कारजैकर्स (कार लूटने वाले) गिरोह के सदस्य थे, जिन्होंने पुलिस के वेश में रात में परथला चौक के पास गौरव को रोका था। गौरव गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित अपने ऑफिस से गौर सिटी स्थित घर लौट रहे थे। अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने आकाश नगर कालोनी से गौरव चंदेल की कार लावारिस हालत में खड़ी बरामद की थी. बरामदगी के वक्त कार का दरवाजा लॉक था। कार के बाद पुलिस ने मोबाइल भी किया बरामद, मिर्ची गैंग पर शक हफ्ते भर पहले गाजियाबाद के चिराग अग्रवाल की कार को पुलिस ने बरामद किया था। यह कार उसी जगह से लावारिस हालत में बरामद की गई, जहां से ग्रेटर नोएडा के गौरव चंदेल की कार मिली थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि गौरव चंदेल के कातिलों के तार गाजियाबाद से जुड़े हो सकते हैं।गाजियाबाद पुलिस ने मसूरी थाना क्षेत्र में आकाश नगर इलाके में गौरव चंदेल की कार से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर चिराग अग्रवाल की टियागो कार को बरामद किया। कार की नंबर प्लेट बदली गई थी, लेकिन कार पर लगे स्टिकर पर कार का सही नंबर लिखा हुआ मिला। दफ्तर से लौटते वक्त रात में रहस्यमय हालात में गौरव चंदेल कार के साथ गायब हो गए थे। बाद में उनका शव परिजनों ने ढूंढा था। पुलिस ने रात में कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया था और लोगों को थाने से बैरंग वापस भेज दिया था।इसके बाद गौरव के घर वालों ने ही उनका शव बरामद किया था। हत्यारे गौरव के शव को मौके पर ही फेंक गए थे। जबकि गौरव की एकदम नई कीमती कार हत्यारे अपने साथ ले गए। बाद में मेरठ मंडल की आयुक्त अनिता सी मेश्राम और मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह (अब गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त) ने बिसरख के कोतवाल सहित तीन-चार दारोगा और चौकी इंचार्ज सस्पेंड कर दिए। जबकि जांच कोतवाली बिसरख पुलिस से छीनकर एसटीएफ के हवाले कर दी गई थी।


अंबाला बस स्टैंड का बदला जाएगा नाम

अंबाला बस स्टैंड का बदला जाएगा नाम, सुषमा स्वराज के नाम पर होगा


अमित शर्मा


अंबाला। हरियाणा की मनोहर सरकार ने अंबाला शहर के बस स्टैंड को लेकर नया फैसला किया है। बस स्टैंड का नामकरण पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम पर करने का निर्णय लिया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक असीम गोयल ने एक पत्र के माध्यम से इस बस अड्डा का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का आग्रह किया है।


गणतंत्र दिवस पर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता

कोंडागांव। आईटीबीपी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन  किया। इसमें 16 गांव की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फाइनल मैच ग्राम खजरावड़ और आईटीबीपी के बीच हुआ। इसमें खजरावड़ की टीम विजेता रही। इनको मुख्यअतिथि आईटीबीपी के 29वाहिनी के कमांडेंट समरबहादुर सिंह ने पुरस्कृत किया। कमांडेंट समरबहादुर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कमांडेंट मुकेश कुमार वर्मा,रेफरी महेंद्र, उपनिरीक्षक रणजीत, उप निरीक्षक रामनरेश, उपनिरीक्षक प्रमोद सहायक, उप निरीक्षक अशोक, हवलदार हरबिलास, सिपाही जोगेंद्र, सुजीत,समर, श्यामलाल, चंदा, उपस्थित थे।


भाजपा का गम 'संपादकीय'

भाजपा का गम     'संपादकीय'
 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विधानसभा-चुनाव भाजपा के लिए चुनौती से भी बढ़कर है। दिल्ली विधानसभा-चुनाव में दो बार भाजपा को बौनें कद का एहसास कराया जा चुका है। पिछले विधानसभा-चुनाव में भाजपा की खूब किरकिरी हुई थी। जबकि उस दौर को 'भाजपा का स्वर्णिम दौर' कहा जाने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए। देश के ज्यादातर राज्यों में भाजपा कमल खिलाने में सफल रही। संपूर्ण भारत में भाजपा ने कुल 84% क्षेत्र में एकछत्र शासन स्थापित करने में महारत हासिल कर ली थी। वजह चाहे जो भी रही हो। आज भाजपा 35% राज्यों में सत्ता प्राप्त करने में सफल रही है। दिल्ली विधानसभा-चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह को दायित्व सौंपा गया है। लेकिन दिल्ली फतह करना भाजपा के लिए 'टेढ़ी खीर' ही नजर आ रही है। अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक नीतियां विपक्षियों पर एक बार फिर भारी पड़ने वाली है। जनता को मिलने वाली सुविधाओं के बलबूते आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार निर्वाचित होने का रास्ता और यात्रा बहुत छोटी हो गई है। दिल्ली में भाजपा की जद्दोजहद कुछ लाभकारी सिद्ध अवश्य होगी। दिल्ली की जनता विवेकपूर्ण निर्णय लेने में माहिर है। जिसका प्रमाण भी रहा है कि भाजपा की 31 सीटों पर जीत के बाद पुनः चुनाव होने पर भाजपा को 70 सीटों में से कुल 3 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था। हालांकि राजू श्रीवास्तव का हास्य व्यंग उस समय बहुत चर्चित भी रहा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि "भाजपा का यही गम है, पहले चार कम थे, अब 4 से भी कम है। पिछले चुनाव और दिल्ली सरकार का सेवा-भाव जनता के मन में घर कर चुका है। जिसको निकालने या कम करने का सतत प्रयास दिल्ली भाजपा के द्वारा नहीं किया गया है। गृहमंत्री का प्रयास भाजपा को बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। लेकिन प्रत्याशियों की छवि और लोकप्रियता राह का बड़ा कांटा साबित होंगे।


राधेश्याम 'निर्भय-पुत्र'


प्रदर्शनकारियों के मुकदमे वापस ले सरकार

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सूबे की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए भी सरकार से मांग की है।


मायावती ने एक ट्वीट में कहा, “सीएए और एनआरसी के विरोध में संघर्ष करने वाली महिलाओं समेत जिन लोगों के भी खिलाफ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गलत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें तुरंत वापस लिया जाए और इस दौरान जिनकी जान गई है, सरकार उनकी भी उचित मदद करे। यह बसपा की मांग है।”


इससे पहले मायावती लखनऊ विश्वविद्यालय में सीएए को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने को लेकर विरोध दर्ज करा चुकी हैं। उन्होंने कहा था, “सीएए पर बहस आदि तो ठीक है, लेकिन कोर्ट में इस पर सुनवाई जारी रहने के बावजूद लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा इस अतिविवादित व विभाजनकारी नागरिकता कानून को पाठ्यक्रम में शामिल करना पूरी तरह से गलत व अनुचित है। बसपा इसका सख्त विरोध करती है तथा प्रदेश में सत्ता पर आने के बाद इसे अवश्य वापस लेगी।


30 तक बर्फबारी, ओलावृष्टि, बरसात

देहरादून। आज सोमवार को पूरा दिन आकाश में काले बादल घिरने से जहां पहाड़ों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप रहा, वहीं मौसम विभाग के अनुसार 28 व 29 जनवरी को भी हालात ऐसी ही बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कल 28 जनवरी को अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश तथा ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। 2500 मी. तथा उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जाहिर की गई है। 29 जनवरी को भी हालत कुछ ऐसी ही रहेगी।उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि की संभावना है। 30 जनवरी को भी कुछ जगह बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है। अलबत्ता माह का आंखिरी दिन यानी 31 जनवरी को सूर्य देवता के दर्शन होने की संभावना जाहिर की गई है।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...