सोमवार, 27 जनवरी 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 28, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-171 (साल-01)
2. मंगलवार, जनवरी 28, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- चतुर्थी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:04,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 5+ डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


रविवार, 26 जनवरी 2020

हनुमान मंदिर पर जटिल-रोगों से निजात

हरिया कॉल जंगल में 40 वे' वर्ष में ऑपरेशन की भरमार
विदेशों से आए डॉक्टर निशुल्क ऑपरेशन के लिए
पूज्य संत अजय याग्निक द्वारा किया गया सुंदरकांड का पाठ



बाराबंकी। जिले के हरिया कॉल जंगल में स्थापित "रोग-हरण" हनुमान जी का मंदिर जहां पर पिछले 40 वर्षों से लगभग 5000 ऑपरेशन हर वर्ष निशुल्क आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए किए करता हैं। जिसमें देश-विदेश से बड़े-बड़े डॉक्टर आते हैं और निशुल्क ऑपरेशन करके जाते हैं। समस्त लाभार्थियों को रहना-खाना, पीने की व्यवस्था, रोग हरण हनुमान जी की तरफ से निशुल्क की जाती है। एक तस्वीर में डॉक्टर जी के छापरवाल हैं जो उदयपुर राजस्थान  से पिछले 38 वर्षों से लगातार अपनी निशुल्क सेवाएं देते हैं दो वोल्वो बसों के साथ में पूरी टीम के साथ में आते हैं और 15 दिन रुक कर निशुल्क इलाज में मदद करते हैं इस बार चीन और कैलिफोर्निया से भी डॉक्टर आए थे निशुल्क इलाज के लिए राम वन कुटीर हरिया कोई जंगल लोग हरण हनुमान जी मंदिर में पूरी व्यवस्था प्रभु हनुमान लगता है स्वर्ण संभालते हैं हजारों लोगों की भीड़ और कंट्रोल करने वाला कोई नहीं सब एक अनुशासन के तरीके से बैठे रहते हैं अपनी बारी का इंतजार करते हैं इन सबके लिए मेरे मित्र मनीष मल्होत्रा और निगम साहब पूरी सेवाएं देते हैं।


मदन चौहान


'हम इस राष्ट्र को बिखरने नहीं देंगे'

आकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद। नगर-पालिका परिषद, विधानसभा-क्षेत्र, विकासखंड एवं तहसील लोनी स्थित विकास-कुंज में जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन द्वारा आयोजित "जनसंख्या कानून सभा" में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि करोड़ों भारतीयों ने मिलकर इस महान देश का निर्माण किया है। इसके निर्माण के प्रति हम संकल्पबध्द है। अपने नैतिक, मौलिक और संवैधानिक अधिकारों के प्रति आम आदमी पूरी तरह समर्पित है, हम इसे बिखरने नहीं देंगे।
राष्ट्र निर्माण में हो रहे सभी कार्यों का समर्थन भी करेंगे और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने हेतु राष्ट्रवादियों को एकजुट करेंगे।


फिर 'चुरा के दिल मेरा... शिल्पा चली

मुंबई। बॉलिवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भले ही 13 साल से फिल्मी दुनिया से दूर हों। लेकिन वह अपना कमबैक फिर धमाकेदार अंदाज में चाहती हैं। यही वजह है कि फिल्मी पर्दे पर लौटने के लिए शिल्पा ने अपने करियर का सबसे धमाकेदार गाना "चुरा के दिल मेरा…." को चुना है। निर्देशक प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म हंगामा-2 में इस गाने पर अपनी अदाओं से एक बार फिर हंगामा बरपाती नजर आएंगी। वैसे भी इस फिल्म के 25 साल पूरे हो जाने के बावजूद, इस गाने के जरिए आज भी सबका दिल चुरा लेती हैं। 


1994 में आई फिल्म मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी का यह गाना उस साल के सुपरहिट गानों में शुमार था। यह गाना ऐसा है कि सुनते ही हर शख्स झूम उठे। शिल्पा के डांस ने इस गाने को चार चांद लगा दिया था। अब शिल्पा एक बार फिर तैयार हैं। हालांकि इस बार गाने में तंग करने के लिए उनके पास अक्षय कुमार नहीं होंगे। बता दें कि मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी में शिल्पा के साथ अक्षय कुमार और सैफ अली खान थे।
अब हंगामा-2 फिल्म में इस गाने को रीक्रिएट किया जाएगा। प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रीक्रिएट हो रहे इस गाने को भी शिल्पा शेट्टी पर ही फिल्माया जाएगा। शिल्पा इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म में उनके साथ मिजान जाफरी और परेश रावल हैं। 
बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम में कुमार सानू ने जब शिल्पा से पूछा कि 90 के दशक में उनकी फिल्मों के वे कौन से गाने हैं, जिसे वह दोबारा बनाना चाहेंगी, शिल्पा का जवाब था- कुछ ना कहो और चुरा के दिल मेरा…। अब उनकी यह ख्वाहिश पूरी होने जा रही है।


 केपी खोकरान


स्पोर्ट्स कोटे की पांच हजार कांस्टेबल भर्ती

जयपुर। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर भर्ती होनी है। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने की शुरुआत में शुरू होगी। आवेदन की प्रक्रिया 30 दिनों तक चलेगी। स्पोर्ट्स कोटे के लिए योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें। पद का नाम
कॉन्स्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) कुल पदों की संख्या
5 हजार  योग्यता
-अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
-अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी लेखन का व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का
ज्ञान आवश्यक होना है।
-जिला पुलिस के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो 10वीं पास हैं। वहीं,
आर.ए.सी/एमबीसी बटालियन के लिए 8वीं पास आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा न्यूनतम आयु सीमा
01.01.2003 के बाद जन्म न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा
पुरुष- 02.01.1997 के पूर्व का जन्म नहीं हो
महिला- 02.01.1992 के पूर्व का जन्म नहीं भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के 100 अंक होंगे जो तीन चरणों में आयोजित होगी- खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन,
शारीरिक मापतौल एंव ट्रायल. खेल प्रमाण पत्र के 70 अंक और ट्रायल के 30 अंक होंगे। सैलरी
दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे।इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंग। आवेदन फीस
सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग – 400 रुपये एससी, एसटी, सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 350 रुपये सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है – 350 रुपये।


'शर्मनाक' गणतंत्र दिवस पर नेताओं में मारपीट

राणा ओबराय

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो नेताओं में चले थप्पड़-घूंसे,शर्म की बात


नई दिल्ली। आपको पता ही होगा कि मध्य प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस पार्टी की सरकार है। जहां, आज 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर स्थित पार्टी ऑफिस में झंडारोहण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। वहीँ झंडारोहण के इस कार्यक्रम में पार्टी को शर्मसार होना पड़ गया। दरअसल, झंडारोहण का कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक से दो कोंग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए। लोगों के हुजूम के सामने दोनों कांग्रेसी नेताओं में जमकर मारपीट हुई|दोनों के बीच जमकर थप्पड़-घूंसे चले। मौजूद पुलिस ने दोनों को किया अलग-अलग….. कार्यक्रम में मौजूद पुलिस ने झगड़े को सुलझाया। पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस के दोनों नेताओं को अलग-अलग किया और स्थिति को नियंत्रण में लेकर आए। तिरंगा फहराने को लेकर भिड़े कांग्रेसी नेता……. हालांकि कारण साफ़ तरीके से अभी सामने नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है, कि तिरंगा फहराने को लेकर दोनों कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ बैठे। कांग्रेस नेताओं देवेंद्र सिंह यादव और चंदु कुंजीर के बीच जमकर थप्पड़ और घूंसे चलने लगे। दोनों की लड़ाई के वक्त बड़ी संख्या में स्थीनाय लोग मौजूद थे जो कि इनकी हाथापाई देख दंग रह गए।


बलराज कुंडू को भेजा 'कानूनी नोटिस'

राणा ओबराय

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने महम विधायक बलराज कुंडू को भेजा कानूनी नोटिस, कुंडु मांगे माफी!

रोहतक। हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने महम के निर्दलीय विधायक को माफी मांगने के लिए 15 दिन का समय दिया है। अधिवक्ता के माध्यम से भेजे गए लीगल नोटिस में कहा गया है कि निर्दलीय विधायक माफी मांगे और झूठे और आधारहीन आरोप लगाने का खंडन भी करें। वरना कुंडु के खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी! हरियाणा की राजनीति में पिछले कई दिनों से चल रहे इस घटनाक्रम में आज नया मोड़ आया है! पूरे प्रकरण के दौरान सभी की निगाहें लगी हुई थी कि हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री चुप क्यों है औऱ वह क्या कदम उठाते है!


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...