रविवार, 26 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर को 108 पदक

नई दिल्ली। भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 108 पदकों के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस को सबसे अधिक वीरता पदक प्रदान किए गए हैं। सीआरपीएफ दूसरे स्थान पर रहा, उसे 76 वीरता पदक मिले हैं।


केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि केंद्रशासित पुलिस कश्मीर घाटी में आतंकवाद रोधी अभियानों में निरंतर शामिल रही है, जिसे तीन शीर्ष राष्ट्रपति पुलिस पदक भी मिले हैं, जबकि सीआरपीएफ को एक राष्ट्रपति पुलिस पदक (मरणोपरांत) मिला है।
जम्मू कश्मीर पुलिस को वीरता के लिए 105 पुलिस पदक (पीएमजी) और तीन पीपीएमजी दिए गए हैं। इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को 75 पीएमजी मिले हैं। इसे एक पीपीएमजी (मरणोपरांत) मिला है। केंद्रशासित क्षेत्र में आतंकवाद रोधी ड्यूटी में सीआरपीएफ भी तैनात है। झारखंड पुलिस को 33 पीएमजी दिए गए हैं।
इन पदकों की घोषणा साल में दो बार गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है।


जगदलपुर में बनेगा 'नर्सरी स्कूल'

जगदलपुर। मुख्यमंत्री ने आज जगदलपुर के लालबाग़ परेड मैदान ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने आज कई बड़ी घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री भूपेश ने  दो हजार आंगनबाड़ी भवन निर्माण करने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ शक्ति को समुचित अधिकार व आदर देने के साथ माताओं तथा शिशुओं की देखरेख में सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय 700 रूपए से 1500 रूपए तक बढ़ाया गया है। सीएम भूपेश ने कहा, ‘’10 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों को नर्सरी स्कूल के रूप में विकसित करने 2 हजार आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण की मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् सहायता राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपए की गई हैै।”


ओकलैंड में फिर से जीता भारत

ऑकलैंड। कसी हुई गेंदबाजी के बाद ओपनर लोकेश राहुल (57) के अर्धशतक की मदद से भारत ने न्यू जीलैंड को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हरा दिया। रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में मिली शानदार जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।


न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाए। भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बनाकर 15 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम दुबे (8) ने विजयी छक्का लगाया। राहुल-अय्यर ने जोड़े 86 रन
भारत के लिए लोकेश राहुल ने 57 और श्रेयस अय्यर ने 44 रन का योगदान दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। राहुल ने 50 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, अय्यर ने 44 रन के लिए 33 गेंदों का सामना किया, 1 चौका और शानदार 3 छक्के लगाए। राहुल की 11वीं टी20 इंटरनैशनल फिफ्टी
लोकेश राहुल ने करियर का 11वां टी इंटरनैशनल अर्धशतक जड़ा। उन्होंने चौके से 43 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। राहुल ने हाशिम बेनेट के ओवर (पारी का 15वां) की तीसरी गेंद पर सिक्स लगाया, फिर अगली ही गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। सस्ते में लौटे रोहित और विराट
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा को पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर टिम साउदी ने पविलियन की राह दिखा दी। उन्हें रॉस टेलर ने लपका। रोहित ने 6 गेंदों पर 2 चौके भी लगाए। छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली (11) को साउदी ने विकेट के पीछे सिफर्ट ने लपका। विराट ने 12 गेंदों का सामना किया और 1 चौका लगाया। भारत के 2 विकेट 39 रन तक गिर गए। भारत को मिला 133 रन का टारगेट
रविंद्र जडेजा की अगुआई में बेहद कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यू जीलैंड को 5 विकेट पर 132 रन पर रोक दिया। न्यू जीलैंड को मार्टिन गप्टिल (20 गेंदों पर 33 रन) ने तेजतर्रार शुरुआत दिलाई लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और 33 रन के अंदर चार विकेट लेकर कीवी टीम को इसका फायदा नहीं उठाने दिया। गप्टिल और मुनरो ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन
विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट ने 26 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर न्यू जीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह ने 21 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद शमी ने चार ओवर में केवल 22 रन दिए, भले ही उन्हें विकेट नहीं मिला। शार्दुल ठाकुर (दो ओवर, 21 रन, एक विकेट) और शिवम दुबे (दो ओवर, 16 रन एक विकेट) ने भी सफलताएं हासिल कीं। शार्दुल को मिले केवल 2 ओवर, लुटाए 21 रन
गप्टिल ने ठाकुर के पारी के पहले ओवर में ही दो छक्के जड़कर अपने इरादे जताए। ठाकुर जब पावरप्ले के आखिरी ओवर में छोर बदलकर गेंदबाजी के लिए आए, तब भी गप्टिल ने उन पर लगातार दो चौके लगाए। वह पावरप्ले की अंतिम गेंद का पूरा उपयोग करके उसे छह रन के लिए भेजना चाहते थे लेकिन गेंद हवा में लहरा गई और विराट कोहली ने मिडऑफ पर उसे कैच में बदल दिया और मुट्ठी भींचकर अपने खास अंदाज में जश्न मनाया। 81 रन तक गिरे 4 विकेट
न्यू जीलैंड का पहला विकेट 48 रन पर गिरा लेकिन इसके बाद जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 81 रन हो गया। कोहली ने एक्स्ट्रा कवर पर दुबे की गेंद पर दूसरे सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (25 गेंदों पर 26) का कैच लपका। जडेजा ने 11वें ओवर में गेंद संभाली और अपने लगातार ओवरों में कोलिन डि ग्रैंडहोम (3) और कप्तान केन विलियमसन (14) को पविलियन भेजकर कीवी टीम को बैकफुट पर भेज दिया। अंतिम 4 ओवर में बने केवल 23 रन
सिफर्ट ने युजवेंद्र चहल (चार ओवर में 33 रन) पर चौका और छक्का लगाया लेकिन जडेजा, बुमराह और शमी ने रनों पर अंकुश लगा दिया। न्यू जीलैंड अंतिम चार ओवरों में केवल 23 रन बना पाया जिसमें केवल एक छक्का शामिल है जो सिफर्ट ने बुमराह पर लगाया। इस बीच कोहली ने रोस टेलर (18) का कैच भी छोड़ा लेकिन बुमराह ने उन्हें अपने अगले ओवर में पविलियन भेज दिया। टेलर ने 24 गेंदें खेलीं लेकिन इनमें एक भी बाउंड्री शामिल नहीं रही।


जिला पूर्ति अधिकारी की लापरवाही का दंड

पंकज राघव


संभल। जिला पूर्ति अधिकारी को जिले एवं बैठक में अनुपस्थित होने के कारण वेतन रोकने के लिए निर्देश।


जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने गंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की उसमें उन्होंने कहा कि 38 गांव को पूर्ण रूप से विकसित किया जाए। और  38 गांव को खुले में शौच मुक्त कराया जाए। गांव में शौचालय का प्रयोग सत प्रतिशत होना चाहिए । अगर गंगा किनारे के गांव में कोई भी खुले में शौच जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने कहा कि जो शौचालय खराब है या अपूर्ण हैं उन्हें पूर्ण करा कर शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाए। गंगा किनारे की गांव में खुले में शौच नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा सभी प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने गांव में साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर करना सुनिश्चित करें गंगा किनारे के गांव में कोई भी कूड़ा करकट नहीं होना चाहिए। और उन्होंने कहा की जिस गांव से होकर गंगा यात्रा अभियान समिति गुजरेगी हर गांव में स्वागत द्वार होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गंगा यात्रा रथ द्वारा गंगा यात्रा अभियान समिति भ्रमण करेगी। उन्होंने बताया कि जनपद गंगा यात्रा रथ गंगा यात्रा अभियान समिति का विशेषकर स्वागत करेगा जिलाधिकारी ने कहा कि  गंगा यात्रा रथ के द्वारा गंगा किनारे 38 गांव में जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा किनारे 38 गांव में पर डे प्रभात फेरी की जाए। गंगा मां के संबंध में नारेबाजी करते हुए जिससे ग्रामवासी जागरूक हों। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किनारे 38 गांव में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाए। और उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि छुट्टा गोवंश किसी भी दशा में नहीं दिखना चाहिए। नहीं तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिला पूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि अपनी कार्य को पूर्ण करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना करें जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा किनारे प्रत्येक गांव में गंगा किनारे चबूतरा बनाना सुनिश्चित करें। सभी ई ओ को निर्देश दिए कि अपनी अपनी नगरों में प्रभात फेरी एवं वॉल पेंटिंग फोल्डिंग इत्यादि में लगवा कर जागरूक करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जनसभा स्थल की वेरी वेकेटिंग की जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामों में गंगा नर्सरी एवं गंगा पौधशाला का निर्माण किया जाए जिसमें फलदायक पौधे एवं छायादार पौधे होने चाहिए। जिलाधिकारी ने बैठक एवं जिले में अनुपस्थित होने के कारण जिला पूर्ति अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपेंद्र यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिता सिंह, पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी जाहिद हुसैन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित ग्राम विकास अधिकारी अथवा संबंधित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


बेटियों के हक की आवाज को बुलंद किया

पंकज राघव 


बेटियों के हक की आवाज को बुलंद किया
धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस, छात्राओं ने पेश किए कार्यक्रम, रैली निकाली


बहजोई-सम्भल। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए बेटियों की हिफाजत का संदेश दिया गया। छात्राओं ने रैली निकालकर बेटियों के हक की आवाज को बुलंद किया।
बहजोई डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने लघु नाटिका पेश की और जागरूकता रैली निकाली। सीएमओ डॉ. अमिता सिंह और बहजोई डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गीता वार्ष्णेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राओं ने नारों के जरिए बेटियों के अधिकारों की आवाज को बुलंद किया। सीएमओ डॉ. अमिता सिंह ने कहा कि बेटियां भी समाज का प्रमुख अंग हैं। उन्हें भी समानता की नजर से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म का गिरता अनुपात चिंता का विषय है। गर्भस्थ शिशु के लिंग की जांच करना या कराना कानूनी अपराध है। इसमें लिप्त पाए जाने पर सजा का प्रावधान है। सीएमओ ने तमाम सफलतम महिलाओं के नाम गिनाते हुए कहा उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने छात्राओं से कहा कि लिंग के आधार पर हो रहे भेदभाव खत्म को करने, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 24 जनवरी 2008 से की गई। इसका मुख्य उद्देश्य बेटियों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण समेत कई अहम विषयों पर जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बेटियों की पढ़ाई और सुरक्षा पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। हमें भी सरकार की इसमें सहयोग सहयोग करना चाहिए। यहां डॉॅ. बीएल विराटिया, महेश गौतम, भीकम सिंह, केपी सिंह, मनु तेवतिया, देवराज श्रीवास्तव, राहुल वार्ष्णेय समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।


राष्ट्र की उन्नति का लिया संकल्प

गणतंत्र दिवस पर झंडा फहरा कर, राष्ट्रगान गाकर देश की उन्नति का लिया संकल्प।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर  प्रदेश सचिव ने लोगों से अपने संविधान और अधिकार को समझने की बात कही: ओ पी कश्यप।


वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय संगठन के वाराणसी कार्यालय पर प्रदेश सचिव ओपी कश्यप की अगुवाई में 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर झंडा फहराया। वहां मौजूद रहे सभी लोगों ने अपने देश के संविधान के महत्व को समझा। इसी के साथ लोगों ने साथ मिलकर संकल्प भी लिया की हम अपने भारत के संविधान का सदैव सम्मान करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद एडवोकेट संतोष कश्यप,प्रदेश महासचिव संतोष कुमार सिंह,प्रदेश सचिव शिल्पा सिंह,मधुबाला,फूलचंद्र विश्वकर्मा,प्रमोद श्रीवास्तव,शाहबाज खान,प्रमोद कुमार वर्मा,सूर्या राय,आनंद मिश्रा,मुशील अहमद,एम पी शुक्ला,विशाल गुप्ता,मनीष कश्यप के साथ आदि लोग मौजूद रहे।


गणतंत्र दिवस पर सीएए समर्थन की शपथ

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। गणतन्त्र दिवस पर दर्जनों जगह सीएए के समर्थन की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। विजेन्द्र त्यागी के द्वारा लोनी विधानसभा क्षेत्र की बंथला ,राम विहार, श्री राम कालोनी,प्रशांत विहार,भारत सिटी ,ऑक्सिहोम,पाभी सरस्वती विहार समेत दर्जनों कालोनीयो में गणतन्त्र दिवस पर झंडा रोहण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहने का सुअवसर मिला। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि देश के संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबडेकर जी द्वारा निर्मित संविधान 26 जनवरी 1950 को भारत वर्ष में लागू किया गया। लेकिन आज कुछ राष्ट्रविरोधी लोग सीएए का विरोध कर आम जनमानस को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। जो संविधान के विरूद्ध है। श्री राम कालोनी में कन्हैया गोशाला में गो प्रेमियोँ द्वारा गो सेवा के लिए गो रक्षक विजेन्द्र त्यागी ,महेश प्रधान बंथला,ओमी प्रधान टीला समेत अनेक गो प्रेमियों को पुष्प माला ओर पटका डालकर सम्मानित किया* कार्यक्रम में पवन ,मावी ,संजय मावी,आलोक सिंह ,महेष्वर सिंह ,रणधीर शर्मा ,जय ठाकुर , रजनीश ठाकुर ,ओमपाल सिंह ,पवन राणा ,अजीत राणा रोहित राणा समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।


कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई

कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिला कांग्रेस कार्यालय में कौशाम्बी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डे...