रविवार, 26 जनवरी 2020

राष्ट्र की उन्नति का लिया संकल्प

गणतंत्र दिवस पर झंडा फहरा कर, राष्ट्रगान गाकर देश की उन्नति का लिया संकल्प।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर  प्रदेश सचिव ने लोगों से अपने संविधान और अधिकार को समझने की बात कही: ओ पी कश्यप।


वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय संगठन के वाराणसी कार्यालय पर प्रदेश सचिव ओपी कश्यप की अगुवाई में 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर झंडा फहराया। वहां मौजूद रहे सभी लोगों ने अपने देश के संविधान के महत्व को समझा। इसी के साथ लोगों ने साथ मिलकर संकल्प भी लिया की हम अपने भारत के संविधान का सदैव सम्मान करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद एडवोकेट संतोष कश्यप,प्रदेश महासचिव संतोष कुमार सिंह,प्रदेश सचिव शिल्पा सिंह,मधुबाला,फूलचंद्र विश्वकर्मा,प्रमोद श्रीवास्तव,शाहबाज खान,प्रमोद कुमार वर्मा,सूर्या राय,आनंद मिश्रा,मुशील अहमद,एम पी शुक्ला,विशाल गुप्ता,मनीष कश्यप के साथ आदि लोग मौजूद रहे।


गणतंत्र दिवस पर सीएए समर्थन की शपथ

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। गणतन्त्र दिवस पर दर्जनों जगह सीएए के समर्थन की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। विजेन्द्र त्यागी के द्वारा लोनी विधानसभा क्षेत्र की बंथला ,राम विहार, श्री राम कालोनी,प्रशांत विहार,भारत सिटी ,ऑक्सिहोम,पाभी सरस्वती विहार समेत दर्जनों कालोनीयो में गणतन्त्र दिवस पर झंडा रोहण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहने का सुअवसर मिला। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि देश के संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबडेकर जी द्वारा निर्मित संविधान 26 जनवरी 1950 को भारत वर्ष में लागू किया गया। लेकिन आज कुछ राष्ट्रविरोधी लोग सीएए का विरोध कर आम जनमानस को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। जो संविधान के विरूद्ध है। श्री राम कालोनी में कन्हैया गोशाला में गो प्रेमियोँ द्वारा गो सेवा के लिए गो रक्षक विजेन्द्र त्यागी ,महेश प्रधान बंथला,ओमी प्रधान टीला समेत अनेक गो प्रेमियों को पुष्प माला ओर पटका डालकर सम्मानित किया* कार्यक्रम में पवन ,मावी ,संजय मावी,आलोक सिंह ,महेष्वर सिंह ,रणधीर शर्मा ,जय ठाकुर , रजनीश ठाकुर ,ओमपाल सिंह ,पवन राणा ,अजीत राणा रोहित राणा समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।


जर्जर भवन में पढ़ते आंगनवाड़ी के बच्चे

जर्जर भवन में पढ़ रहे आंगनवाड़ी के बच्चों के सिर पर मंडरा रही है मौत


खुर्द असरावल जलालपुर घोसी का पंचायत भवन जर्जर


प्रयागराज। खुर्द असरावल जलालपुर घोसी गांव मे बनाया गया पंचायत भवन अव्यवस्था के कारण जर्जर हो चुका है यह भवन कभी भी गिर सकता है जब पंचायत भवन का निर्माण किया गया था तो अधिकारियों की लापरवाही से कार्यदायी संस्था ने घटिया निर्माण कर भवन खड़ा कर दिया शिकायत के बाद भी पंचायत भवन के निर्माण में गुणवत्ता के खेल को अधिकारी नजर अंदाज करते रहे जिसका खामियाजा बच्चे भुगत सकते है।


बताना चाहेगे की खुर्द असरावल का पंचायत भवन एकदम जर्जर हो चुका है। जिससे कभी भी आंगनवाड़ी के बच्चो के साथ कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है आज कई सालो से इस पंचायत भवन मे आगनवाडी केंद्र चलाया जाता है जो व्यवस्था पर सवाल है। इस पंचायत भवन के आंगनवाड़ी केंद्र में कई दर्जन छोटे बच्चे पढ़ने आते है पंचायत भवन जर्जर होने की वजह से कभी भी बच्चो के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है इसमे गाव वालो ने कई बार अधिकारियो और ग्राम प्रधान से शिकायत भी किया पर आज तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने जाच कर जर्जर पंचायत भवन से आंगनवाड़ी केंद्र अन्य स्थान पर हटाने की पहल नही की है जो ब्यवस्था पर बड़ा सवाल है अब देखना यह है की इस जर्जर पंचायत भवन तक अधिकारियो की नजर पहुचती है।या फिर वह देख कर जानबूझ कर अंजान बने रहे गे।कोई बड़ी दुर्घटना का इन्तजार उन्हें रहेगा


अमन केशरवानी


दिव्या-भव्य संपन्न कुंभ समारोह पर सम्मान

राजू सिंह


कौशांबी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्य व भव्य कुंभ के समारोह में अपनी जिम्मेदारी को शानदार ढंग से निभाने के लिए चायल सीओ डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह को सम्मानित किया है। बता दें कि पिछले वर्ष 15 जनवरी से 4 मार्च तक कुम्भ का आयोजन किया गया था। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने कुंभ के आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए थे। जिसमें सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम किए गए थे। कुंभ की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए असामाजिक तत्त्वों पर भी निगरानी रखी गई थी। जिसके कारण बिना किसी अप्रिय घटना के कुम्भ का सफलता पूर्वक समापन हो सका था। इस कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर मंत्रीगण और कई हस्तियों ने स्नान किया था। वहीं विदेशी पर्यटक और आस्थावान लोग भी कुंभ आकर इसकी भव्यता का लुत्फ उठाया था और कुंभ के आयोजन की सराहना भी की थी। कुम्भ के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया है। यही सम्मान सीईओ चायल डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह को भी सम्मानित किया गया है। उनको सम्मानित किए जाने पर जिले के पुलिस प्रशासन और लोगो ने उनकी तारीफ की है।


'केवल हिंदुस्तानी' 'विश्लेषण'

71वा गणतंत्र दिवस भोपाल समेत देशभर में धूमधाम से मनाया गया।
शेख़ नसीम 


 हमारे देश का संविधान दिवस आज पूरे उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ पूरे देश मे मनाया गया आज कोई न हिन्दू था न मुसलमान न सिख था और न ईसाई आज हर एक देशवासी सिर्फ और सिर्फ हिन्दोस्तानी था। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आज चारो तरफ से भारतीयता में डूबी हुई थी सुबह से ही स्कूलों के बच्चे हाथों में तिरंगा थामे स्कूलों की तरफ जा रहे हैं भोपाल के सभी स्कूल और कॉलेज के अलावा चौराहों सरकारी दफ्तरों अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर राष्टगान के साथ ही झंडावंदन किया गया और भारत की आन,बान और शान का प्रतीक तिरंगा लहराया गया।


राजधानी भोपाल का हर नागरिक चाहे वो किसी भी मज़हब और धर्म का क्यों न हो आज भारतीय होने के नाते देश का गुणगान और  हिन्दोस्तान ज़िंदाबाद जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाकर अपने भारतीय होने का सबूत पेश कर रहा था। कहीं हाथों में तिरंगा लिए रैली निकाली गई तो कही ब्लड डोनेशन केम्प लगाए गए कही गरीबो को भोजन और मिठाई वितरित की गई तो कही कम्बल बांटे गए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लाल परेड ग्राउंड पर तिरंगा फहराया था और कमलनाथ सरकार में मंत्री और विधायकों ने अपने अपने निवास तथा क्षेत्र में तिरंगा फहराया।


केसरिया रंग के बंधेज में लहराया तिरंगा

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 71 वें गणतंत्र दिवस में केसरिया रंग का ‘बंधेज’ का साफा बांधा है। प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता दिवस में भी साफा बांधे हुए थे। उसी परंपरा को प्रधानमंत्री ने निभाया है। अपने कुर्ता पजामा और जैकेट के साथ इंडियागेट पर स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल स्मारक पर पहली बार शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। आपको बता दें प्रधानमंत्री के परिधान में खास तौर पर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर उनके साफे की काफी चर्चा होती है। बता दें पिछले साल प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से छठी बार स्वतंत्रता दिवस का भाषण दिया था और उस दौरान उन्होंने कई रंगों वाला साफा बांधा था। वहीं 2014 में मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार अपने भाषण के दौरान लाल रंग का बंधेज वाला साफा पहना था, जिसकी पीछे की पट्टी का रंग हरा था। प्रधानमंत्री ने 2015 में धारीदार पट्टियों वाला साफा बांधा था।


जिनमें से कुछ का रंग लाल और गहरा हरा था। इसके बाद 2016 में लाल किले से भाषण के दौरान वह गुलाबी और पीले रंग वाले साफे में नजर आए थे। वहीं 2017 में उन्होंने चमकदार लाल और पीले रंग का साफा पहना था।


कोचिंग सेंटर की छत गिरी, 5 की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत की 2 मंजिल ढह जाने के कारण 4 स्कूली छात्रों सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अफसरों ने बताया कि इमारत में कोचिंग सेंटर चल रहा था और करीब 30 छात्र ट्यूशन ले रहे थे। इमारत की ऊपरी 2 मंजिल ढह गई और मलबे में कई लोग फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छात्र भी शामिल हैं।


घायलों को गुरू तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में इमारत का मालिक उमेश कश्यप शामिल है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब साढ़े 4 बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।  दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस घटना पर शोक जताया और घायलों को जरूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों की मौत पर दुख जताया।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...