रविवार, 26 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस पर गंगा स्वच्छता अभियान

गणतंत्र दिवस के साथ गंगा स्वच्छता अभियान की शपथ


गंगा टाक्स फोर्स के जवानों के साथ गंगा सुरक्षा दल जलीय जीवो व गंगा की करेगी सुरक्षा


कानपुर। बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवो की सुरक्षा, मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत वर्षों से निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं। गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने आज प्रत्येक रविवार की तरह बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान। इस महा अभियान में ब्रह्मा व्रत घाट, तुलसी राम घाट, महिला घाट, बारादरी घाट, पत्थर घाट, भज्जू घाट, गोदारा घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ-सफाई। गंगा घाटों पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई। वही सदस्यों का कहना है मां गंगा की स्वच्छता को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं। सफाई कर्मचारी तो नियुक्त हैं लेकिन गंगा घाटों पर गंदगी ही गंदगी बनी रहती है। गंगा में टनो  कूड़ा समा रहा है। लेकिन जिम्मेदार बेखबर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नमामि गंगे स्वच्छता अभियान योजना। इस मौके पर बच्चा तिवारी, राजू बाबा, कल्लू मिश्रा, गोलू सिंह, लालजी अवस्थी, क्षमा शशांक शुक्ला, अखिलेश, रजनीश, रामविलास, अनिल निषाद, सौरभ, सुनील पांडे, गोलू सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


जेल में दरिंदे ने बनाई 'दरिंदगी की फोटो'

कविता गर्ग


नई दिल्ली। निर्भया के 4 गुनहगाराें में से एक विनय तिहाड़ जेल में पेंटिंग और शायरी लिखकर समय काट रहा है। उसने एक पेंटिंग निर्भया के साथ 16 दिसंबर 2012 की रात हुई दरिंदगी पर बनाई है। इसमें एक असहाय लड़की को दरिंदे के चंगुल में फंसा दिखाया गया है। इस पर 16 दिसंबर 2012 लिखा है। इसके नीचे फांसी के 4 फंदे भी बने हैं।


पेंटिंग को देखने से प्रतीत होता है कि असहाय लड़की के साथ जो दरिंदगी हुई, उसका अंजाम फांसी है। विनय ने दरिंदा नाम से भी एक पेंटिंग बनाई है। विनय की मांग पर जेल प्रशासन ने उसे कागज, पेंसिल और ब्रश मुहैया कराया था। इनकी मदद से उसने 19 से भी ज्यादा पेंटिंग बनाई हैं। दैनिक भास्कर के पास उसकी पेंटिंग की तस्वीर है। उसने अपनी मां और स्वर्गीय दादा की भी पेंटिंग बनाई है। अपनी मां के लिए बनाई गई पेंटिंग में उसने लिखा है कि आपको बहुत याद करता हूं। जेल सूत्राें के अनुसार विनय जेल में रातभर अपनी मां को याद कर रोता है।


दोस्तों के नाम चिट्‌ठी में दी नसीहत


विनय ने अपने चार दोस्तों के नाम एक चिट्ठी भी लिखी है। इसमें उसने दोस्तों को अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी है। दोस्ताें- राजू, कमल, रोहित सिंह और दिनेश के नाम लिखी चिट्ठी में उसने कहा है- मैं आप सभी दोस्तों को याद करता हूं और आपको प्यार करता हूं। मेरे सभी दोस्तों को मेरा एक पैगाम है। कभी भी किसी को वह मत कहना, जिसे तुम खुद बर्दाश्त न कर सको। अपने पत्र में विनय शर्मा ने कुछ शेर भी लिखे हैं।


‘दरिंदा’ की फाेटाे वकील काे दी गई


दिल्ली की पटियाला हाउस सेशन काेर्ट के निर्देश पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने निर्भया के गुनहगार विनय कुमार की जेल में लिखी डायरी ‘दरिंदा’ की फाेटाे और अन्य दस्तावेज उसके वकील एपी सिंह काे दे दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट 3 गुनहगाराें की याचिका का निपटारा किया।


17 हजार फिट ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

17 हजार फीट ऊंचाई पर लद्दाख में ITBP के जवानों ने लहराया तिरंगा
 
कविता गर्ग


लद्दाख। देशभर में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में तिरंगा फहराया। ITBP के जवानों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान मानइस 20 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान में तिरंगा थामे हुए भारत मात की जय और वन्दे मातरम् के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।


बता दें कि यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अलग केंद्रशासित प्रदेश बने लद्दाख में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। मानइस 20 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान में लोकतंत्र के इस त्योहार को आईटीबीपी के जवानों ने पूरे जोश के साथ मनाया। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली के दौरान कहा था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार घाटी में घुल मन और जोश से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। पीएम मेदी ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं।


बता दें, गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में ध्वजारोहण हुए। वहीं, राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति जे बोलसनारो भी परेड देखने राजपथ पहुंचे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. जय हिंद!’


यूपी पुलिस कमिश्नर ने ध्वजारोहण किया

पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री सुजीत पाण्डेय महोदय द्वारा 71 वें गणतंत्र दिवस के महापर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय को अपने बीच पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे
पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण कर दी गणतंत्र दिवस के महापर्व की शुभकामनाएं


उत्कृष्ट कार्य करने व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत


 लखनऊ। 26 जनवरी 2020 को 71वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर श्रीमान पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री सुजीत पाण्डेय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ मे ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री सुजीत पाण्डेय महोदय द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया तथा यह शपथ दिलायी गयी कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्यो का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वाहन करते हुये देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत करते हुए पुलिस मार्डन स्कूल के बच्चों को मिठाई वितरित किया।


आंखों के संक्रमण पर विस्तृत चर्चा

एम्स में आयोजित संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने आंखों को सुरक्षित रखने व संक्रमण की रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा की।।


चिकित्सक को अपने विषय में दक्षता के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी जरुरी :- प्रो. रवि कांत


ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में नेत्र रोग विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने आंखों को सुरक्षित रखने व संक्रमण से आंखों की रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने व्याख्यानमाला के माध्यम से नेत्र संक्रमण के लक्षण, सावधानियां व उपचार आदि के बारे में जानकारी दी। संगोष्ठी में राज्यभर से सरकारी, गैर सरकारी नेत्र चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया।
शनिवार को उत्तराखंड ऑप्थोमोलॉजी सोसाइटी व ऑल इंडिया ऑप्थोमोलॉजी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी का बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने संगोष्ठी में उपस्थित नेत्र विशेषज्ञों से उत्तराखंड को दृष्टिबाधिता से मुक्ति दिलाने को सामुहिक प्रयास का आह्वान किया। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने आंखों के संक्रमण को लेकर जन सामान्य को जागरुक करने पर जोर दिया, जिससे लोगों को आंखों की सुरक्षा संबंधी जानकारियों से रूबरू हो सकें। निदेशक एम्स ने कहा कि चिकित्सक को अपने विषय में दक्षता के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी जरुरी है। पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने कहा कि मरीज व उनके तीमारदारों के प्रति कुशल व्यवहार चिकित्सक को लोकप्रिय बनाते हैं।
संगोष्ठी में मुख्यवक्ता एलवी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट हैदराबाद की वरिष्ठ माईक्रो बायोलाॅजिस्ट डा. सावित्री शर्मा ने नेत्रों में होने वाले विभिन्न प्रकार के  संक्रमण की जानकारी दी। उन्होंने इसके लक्षण, कारण और निदान विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि यदि किसी की आंखों में पानी आने, दर्द होने या रोशनी कम होने जैसे लक्षण नजर आएं तो उस व्यक्ति की आंखों में संक्रमण हो सकता है। ऐसी स्थिति में उसे नेत्र सुरक्षा के लिए अति शीघ्र विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
संस्थान के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डा. संजीव मित्तल ने बताया कि आंखों में संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर तत्काल उपचार शुरू कर लेना चाहिए, अन्यथा संक्रमण के फैलने पर आंखों में दृष्टि दोष उत्पन्न होने लगता है और आंखें खराब हो जाती हैं। संगोष्ठी में डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, डीन एलुमिनाई प्रोफेसर बीना रवि, यूएसओएस के अध्यक्ष डा. सौरभ लूथरा, प्रोफेसर केपीएस मलिक, डा. अजय अग्रवाल, डा. विनीता गुप्ता, डा. अनुपम, रेटिना स्पेशलिस्ट डा. रामानुज, डा. देवेश, कॉर्निया स्पेशलिस्ट डा. नीति गुप्ता, माइक्रो बाॅयालाॅजी विभाग की डा. नीलम, अरूप मोहंती आदि ने व्याख्यान दिया। इस अवसर पर महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून, निर्मल आश्रम अस्पताल ऋषिकेश आदि के नेत्र चिकित्सकों ने भी प्रतिभाग किया।


हादसे में एक जवान की मौत दो घायल

गया। जिले के बाराचट्टी से बड़ी खबर आ रही है जहां हादसे में एक कोबरा जवान की मौत हो गई है। वहीं 2 जवान घायल बताए जा रहे है।आपको बता दें कि बाराचट्टी के कोबरा कैंप में तार के संपर्क में आने से ये बड़ा हादसा हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कोबरा कैंप ही तार गिर गया था जिसमे ये बड़ा हादसा हुआ है।


नीतीश ने आवास पर फहराया तिरंगा

पटना। देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर सीएम आवास में बड़ी संख्या में स्कूल बच्चे भी मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने बच्चों को जलेबी खिलाकर बधाई दी। आपको बता दें कि  मछरियावां गांव के दलित टोले में आज झंडोत्तोलन 85 वर्षीय झपसी मोची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में करेंगे। इसको लेकर मछरियावां गांव में विकास की ब्यार बह चली। गांव में स्थित मंगल तालाब का कायाकल्प हो गया। सड़कें बन गयी, किसानों के लिए नये 13 ट्रांसफाॅर्मर लग गये।


नोडल आंगनबाड़ी केंद्र बन गये, हर घर में नल-जल पहुंच गया, तालाब और सड़क किनारे पौधारोपण किया गया, एक सौ वृद्धावस्था पेंशन, सौ शौचालय बन गये, एक सौ बिजली के नये कनेक्शन दिये गये व गांव व खेतों में कवर वाले बिजली तार लग गये। इसको ले ग्रामीणों में तो खुशी है। वहीं 26 जनवरी को झंडोत्तोलन कर रहे झपसी मोची के खुशी का ठिकाना नहीं है। वह कहते हैं कि मैं इस गांव में  बैंड पार्टी चलता था। मेरी झपसी बैंड पार्टी पूरे दनियावां व फतुहा प्रखंड में फेमस थी। खेती भी करते थे। उन्होंने बताया कि मेरे दो बेटे बिनोद और अयोध्या हैं। बड़ा बेटा पेंटर, छोटा दर्जी है. छह पोते और छह पोतियां हैं। बड़े सौभाग्य की बात है की मुख्यमंत्री ने हमें झंडोत्तोलन के लिए चुना है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने का जायजा लिया।


खुशबू गुप्ता


कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई

कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिला कांग्रेस कार्यालय में कौशाम्बी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डे...