शनिवार, 25 जनवरी 2020

'सीएए का समर्थन' वास्तविक लोकतंत्र

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गणतंत्र-दिवस पर सभी को संविधान की रक्षा की शपथ लेकर सीएए का समर्थन करना ही सच्चा गणतंत्र हैं। विजेन्द्र त्यागी ने लोनी विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी जस्सी में मदर्स लेब पब्लिक स्कूल में गणतंत्र-दिवस का कार्यक्रम किया गया। जिसमें छोटे-छोटे स्कूली बच्चो द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने झंडा रोहण किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक नितिन कुमार और स्कूल के स्टाफ द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में बोलते हुये विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा लिखित संविधान 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में लागू किया गया ओर हम हम इस दिन पूर्ण रूप से गणतंत्र हुए अभी  लोकसभा और राज्य सभा से पारित सीएए को लेकर कुछ लोग झूठ फहलाने का कार्य कर रहे ह जो संविधान के विरुद्घ ह हमारे देश के सविधान की ख़िलापत करना राष्ट्रद्रोह है। ऐसे लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण आम जनमानस को बरगलाने का कार्य कर रहे है। आज के दिन हम सबको शपथ लेकर ऐसे झूठ से आम जनमानस को सचेत करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सरोज सैनी ,गीता चोधरी,मोनिका शर्मा ,जीत सिंह राणा ,जयवीर सिंह समेत स्कूल का स्टाफ ओर अभिभावक ओर क्षेत्रवासी ओर बच्चे उपस्थित रहे।


सहभोज कार्यक्रम में जनमानस की भीड़

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी विधानसभा के रिस्तल ग्राम में गाज़ियाबाद के यशश्वी सांसद और केन्द्रीय सड़क-परिवहन राज्यमंत्री, भारत-सरकार वी के सिंह द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेको भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासीयो के साथ आदरणीय वी के सिंह, भारती सिंह,मरणालनी सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल से शिष्टाचार भेंट करते, भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ,जिला उपाध्यक्ष चोधरी चैनपाल सिंह ,पूर्व जिला मंत्री ओम प्रकाश तिवारी ,पूर्व पार्षद अमरेश चौधरी ,मंडल महामंत्री सुनील बंसल ,उपाध्यक्ष मंटू ठाकुर उपस्थित रहे।


पिटाई करके, 3 बच्चों की मां घर से निकाली

बैकुंठपुर। शराब के नशे में एक युवक अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। शादी के 12 साल गुजरने के बाद 3 बच्चे भी हैं, इसके बाद भी उसका रवैय्या नहीं बदला। बीच-बीच में वह पत्नी को दहेज की बात को लेकर भी प्रताडि़त करता था। 6 महीने पूर्व रात में उसने शराब के नशे में पत्नी की हाथ-मुक्के व लात से पिटाई कर घर से निकाल दिया। पत्नी ने पड़ोसी के घर रात बिताई और दूसरे दिन मायके आ गई। जब मायके वाले उससे समझौते की बात करने लगे तो उसने कहा कि वह उसे नहीं रखेगा और दूसरी शादी करेगा। इसके बाद पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर से लगे ग्राम कसरा निवासी ललिता बाई ने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया है कि वह अपने मायके रहती हैं। करीब १२ साल पहले उसकी शादी ग्राम ढोढ़ीबहरा निवासी हरि सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति शराब पीकर गाली-गलौज कर मारपीट करता आ रहा था। हमारे 3 बच्चे है। उसने बताया कि पति आए दिन मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है। 15 जून 2019 को पति ने गाली-गलौज कर हाथ मुक्का, लात से मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इस दौरान रात करीब 11 बजे पड़ोसी के घर में जाकर रात में रुकी थी और अगले दिन सुबह अपने घर गई थी। लेकिन मेरे पति ने दोबारा गाली देते जान से मारने की धमकी दी और मारने के दौड़ाया था। इसके बाद मैं भाग कर अपने मायके आ गई। दूसरी शादी करने की दी धमकी पीडि़ता ने बताया कि उसके माता-पिता को उसने जब यह बात बताई तो समझौता कराने गए थे। वहां भी फिर से झगड़ा करने लगा और बोला कि तुमको नहीं रखूंगा। मैं दूसरी शादी करूंगा। मामले में मैंने परिवार परामर्श केन्द्र में आवेदन लगाया था। परामर्श केंद्र में मेरे पति को बुलवाए, लेकिन वह नहीं आया। इस पर परामर्श केंद्र से थाना भेजने के बाद अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323, 498-ए, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


सिद्धू मूसे वाला सवालों पर पत्रकारों से भिड़े

सिद्धू मूसे वाला थाना पहुंचा, सवालों पर पत्रकारों से भिड़े


अमित शर्मा


नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला अपने गानों के चलते विवादों में रहने लग गए हैं| कुछ लोगों को उनके गाने रास आ रहे हैं तो कुछ उन्हें सुनना पसंद नहीं कर रहे हैं।विवादों के क्रम में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला का एक ताजा विवाद सामने आया है जिसमे वह पत्रकारों से भिड़ बैठे। दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला बीते शुक्रवार की शाम को लुधियाना पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।पुलिस स्टेशन की तरफ से सिद्धू मूसे वाला को नोटिस भेजा गया था जिसके बाद वह लुधियाना पुलिस स्टेशन आकर पुलिस के समक्ष पेश हुए।वहीँ, पेशी के बाद जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला थाने से बाहर निकले तो कुछ पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और उनसे पेशी को लेकर सवाल करने लगे।जहाँ पत्रकारों के सवाल से सिद्धू मूसे वाला भड़क गए और पत्रकारों से उलझने लग गए। सिद्धू मूस वाला को पुलिस ने क्यों भेजा नोटिस? बता दें कि, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला अपने गानों में बंदूकों का ज्यादा प्रयोग करते हैं|पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के हर गाने में बंदूक जरुरु देखने को मिलती है।जिसके चलते माना जा रहा है कि, सिद्धू मूसे वाला गानों के जरिये हथियारों के कल्चर को प्रमोट करने में लगे हैं।सिद्धू मूसे वाला पर इन्ही आरोपों के चलते उन्हें लुधियाना पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया गया था और पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया था। पुलिस ने बताया कि, एक स्थानीय निवासी ने सिद्धू मूसे वाला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।उनकी शिकायत थी कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला अपने गानों में हथियारों को प्रमोट कर रहे हैं|शिकायतकर्ता ने ये मांग की थी कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का है ये सख्त निर्देश पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का निर्देश है कि पंजाबी गीतों के माध्यम से पंजाबी गायक किसी भी तरह से शराब और गन कल्चर को प्रमोट ना करें । 22 जुलाई 2019 को हाईकोर्ट ने ये आदेश जारी कर कहा था कि कोई भी गायक अपने गानों में गन कल्चर और शराब को ग्लोरिफाई नहीं कर सकता।


हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस की दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई


अमित शर्मा


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की बहुत-बहुत बधाई। अपने गौरवशाली इतिहास, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैसर्गिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध यह राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे और देश की समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान यूं ही देता रहे।” उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी 1971 को केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण भारत का 18वां पूर्ण राज्य बना था।


यूपी दिवस पर विकास-भवन में कार्यक्रम

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर, पिलखुआ रिंकू सैनी रिपोर्टर     


यूपी दिवस के अवसर पर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टालों के माध्यम से दी गयी योजनाओं की जानकारी


हापुड़। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दिया गया स्वीकृति पत्र 24 जनवरी, यूपी दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग द्वारा किसान मेला व पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास, आईसीडीएस विभाग, पशु चिकित्सा, एक जनपद एक उत्पाद, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, इ्फ्को, रेशम, गन्ना विभाग, कृषि विभाग, जिला महिला स्वतः रोजगार विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये व योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक हापुड़ विजय पाल आढती, मा0 विधायक गढ़मुक्तेश्वर कमल मलिक द्वारा विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया व विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी और संबन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आये हुये जनता को वीडियो एल ई डी वैन के माध्यम से दिखाया गया व मा0 मुख्यमंत्री जी के संबोधन को जनता द्वारा सुना गया। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मा0 विधायक हापुड़ व माननीय विधायक गढ़ द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु, आशा संगिनी, ऐनम, को सम्मानित किया गया व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी , मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, श्रम विभाग द्वारा शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीआरडी जवानों को उत्कृष्ट कार्य प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्य विभाग द्वार कुम्हार योजना के तहत मशीन का वितरण, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन का स्वीकृति पत्र, स्वतः शौचालय निर्माण करने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र, प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि मा0 विधायक गढ़ ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है, जिसका परिणाम धरातल पर दिखायी पड़ रहा है। गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा बेघर लोगों को आवास योजना के माध्यम से आवास दिया जा रहा है। युवाओं को स्वतः रोजगार के माध्यम से स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। युवाओं को विभिन्न रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार द्वारा गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के माध्यम से गरीबों के लिए अच्छे से अच्छे अस्पताल में निःशुल्क इलाज का लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान सरकार गरीबों व युवाओं के लिए समर्पित है। मा0 विधायक हापुड़ ने कहा कि जनपद के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छा कार्य किया जा रहा है। जिससे कि पात्रों को योजनाओं का लाभ मिलता दिख रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश यही है कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुॅचे, उन्होंने मुख्य अतिथि को आस्वासन दिया कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हापुड़ विजय पाल आढ़ती, विधायक गढ़ कमल मलिक, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, सीडीओ उदय सिंह, एडीएम जयनाथ यादव, डी डी ओ संजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी शिव कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी व अन्य किसान भाई/आम जनमानस मौजूद रहे।


हिमाचल में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी

आधे प्रदेश का माइनस में पारा, लाहौल-स्पीति सबसे ठंडा


अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। आधे प्रदेश का पारा माइनस में चला गया है। प्रचंड ठंड में लोगों का जनजीवन दुश्वार कर रखा है। सुबह-शाम लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। कबायली इलाकों में तापमान के शून्य से काफी नीचे पहुंचने से पानी के प्राकृतिक स्त्रोत जम गए हैं। मैदानी क्षेत्रों में भी कम्पकम्पाती ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। राज्य के पांच जिलों के छह शहरों का पारा शुक्रवार को माइनस में रिकॉर्ड किया गया। इन जिलों में लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू और मंडी शामिल हैं। शीतलहर से अभी निजात मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आगामी 27 जनवरी से पहाड़ी क्षेत्रों में फिर से बफऱ्बारी का अनुमान जताया है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलंग सबसे ठंडा रहा, जहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान -15 डिग्री पहुंच गया है। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -5.2, मनाली में -3.6, कुफरी में -1.8, भुंतर में -0.4 और सुंदरनगर में -0.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा डलहौजी में 0.8, पालमपुर में 1.5, चंबा में 1.6, ऊना में 2.2, कांगड़ा व हमीरपुर में 2.8, बिलासपुर में 3, धर्मशाला में 3.6,  जुब्बड़हट्टी में 4, शिमला में 4.5, मंडी में 5 और नाहन में 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टों के दौरान मैदानी इलाकों में मौसम  साफ रहेगा, लेकिन पहाड़ी भागों में बफऱ्बारी की सम्भावना है। 26 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 27 से 30 जनवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिरने की उम्मीद है, वहीं मैदानों में 28 व 29 जनवरी को गरज के साथ बारिश हो सकती है।


अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक

अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक  अखिलेश पांडेय  लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने स्मॉग पर नियंत्रण के लिए एक नई नीति ...