शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

चीनः हेल्थ-कमीशन ने लगाया आपातकाल

चीन में Coronavirus ने अब तक ली 25 की जान, 800 आए चपेट में


बीजिंग। चीन में घातक कोरोना वायरस ( Corona virus)से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 800 से अधिक लोग इसकी चपेट में है। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization) ने चीन में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है पर अभी अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई है।


चीन के हेल्थ कमीशन ( Health Commission of China) ने कहा है कि इस वायरस के अब तक 830 मामले सामने आए हैं , जबकि पिछले कल तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकतर मामले तीन के वुहान शहर में पाए गए हैं। वायरस के प्रसार को देखते हुए कई शहरों में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह वायरस अन्य कई देशों में भी फैल गया है। जिसके मद्देनजर कई देशों में चीन की यात्रा के लिए अपने देश के नागरिकों को अलर्ट जारी किया है। यह वायरसों का एक बड़ा समूह है जो जानवरों में आम है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार कोरोना वायरस जानवरों से मनुष्य तक पहुंच जाता है। अब एक नया चीन का कोरोना वायरस सार्स वायरस की तरह है, जिसने सेंकड़ों को संक्रमित कर दिया है। कोरोना वायरस जानवरों के साथ मानव संपर्क से फैल सकता है।


बालाजी मेहंदीपुर के दर्शन के खास नियम

मनीष शर्मा


मेहंदीपुर। जगह-जगह बजरंग बली के विशाल मंदिर है इनमे से एक राजस्थान में मेहंदीपुर बालाजी एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। यह तीर्थ हनुमानजी के भक्तों के लिए एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है।यह तीर्थस्थल राजस्थान के दौसा जिले में स्थित है। यहां भगवान के दर्शन एवं अपनी मनोकामनाओं के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।


यहाँ तीन देवों की प्रधानता है- श्री बालाजी महाराज, श्री प्रेतराज सरकार और श्री कोतवाल (भैरव)। इनके प्रकट होने से लेकर अब तक बारह महंत इस स्थान पर सेवा-पूजा कर चुके हैं और अब तक इस स्थान के दो महंत इस समय भी विद्यमान हैं। सर्व गणेशपुरी महाराज (भूतपूर्व सेवक) किशोरपुरी जी महाराज (वर्तमान सेवक)। यहाँ के उत्थान का युग श्री गणेशपुरी महाराज के समय से प्रारम्भ हुआ और अब दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रधान मंदिर का निर्माण इन्हीं के समय में हुआ। इस प्रकार इनका सेवाकाल श्री बालाजी घाटा मेंहदीपुर के इतिहास का स्वर्ण युग कहलाएगा।


'मीसा कानून 2008' को किया खत्म

सुनील पटेल


रायपुर। प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा मेरे द्वारा मीसा कानून 2008 की मांग पर खत्म कर दिया गया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। प्रवक्ता ने ये भी कहां की उन्होंने लगातार मीसा बंदियों पर ख़र्चा की जाने वाली लाखों-करोड़ो रुपयों की राशि वितरण पर रोक लगाने एवं मीसा कानून 2008 को तत्काल खत्म करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की थी। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि तत्कालीन भाजपा की रमन सरकार द्वारा भाजपा और आरएसएस के नेताओं को खुश करने के लिए और अपना नंबर बढ़ाने के लिए वर्ष 2008 में कानून बनाकर मीसा बंदियों को राशि प्रदान करने का आदेश पारित किया था। जिसे सम्मान निधि कहा जाता था प्रदेश के उन भाजपा और आरएसएस के नेताओं का चयन करके जिनका न तो देश की आजादी की लड़ाई से कोई वास्ता था न तो कोई भी क्रांतिकारी वाला काम इनके द्वारा किया गया था फिर भी उन्हें मीसाबंदी घोषित किया गया और 25000 रुपए प्रति व्यक्ति से अधिक की राशि इन पर राजकीय कोष से खर्च किया जाता था।


जिसका सीधा असर प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के द्वारा अपनी राजनीति भाजपा और आरएसएस के नेताओं के सामने चमकाने के लिये किया जाता था। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सम्मान निधियों में जो राशि खर्च की जाती थी उन्हें अब प्रदेश के बेरोजगार युवाओं आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले प्रतिभाओं पर खर्च किया जाना चाहिए ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।


स्कूलो में मिलेगी संविधान की जानकारी

रुपेश टंडन


रायपुर। प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अब हर सोमवार को प्रार्थना के बाद संविधान से संबंधित विभन्न मुद्दो पर चर्चा की जाएगी। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने आज इस संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी संभाग के आयुक्त और जिला कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए है। जारी निर्देश के अनुसार माह के प्रथम सप्ताह में संविधान की प्रस्तावना पर चर्चा होगी वहीं दूसरे सप्ताह में संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार, तीसरे सप्ताह में मौलिक कर्तव्य और चौथे सप्ताह में राज्य के नीति निदेशक तत्व पर चर्चा आयोजित की जाएगी।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संविधान दिवस के अवसर पर यह घोषणा की थी कि प्रदेश के शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र-छात्राओं को संविधान की जानकारी देने के लिए प्रत्येक सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि बच्चों को इसकी समुचित जानकारी हो सके।


केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांगी रॉयल्टी

रुपेश टंडन


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में संचालित कोयला खदानों से निकाले गये कोयले की 4140.21 करोड़ रूपये एडिशनल लेवी की राशि यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय कोयला खान एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी को भेजे गये पत्र में भारतीय संविधान में उल्लेखित प्रावधानों, खनिज अधिनियम और माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस संबंध में पारित आदेश अनुसार खनिज पर राज्य सरकार के स्वामित्व होने तथा खनिजों पर राज्य सरकार द्वारा रॉयल्टी, लेव्ही एवं अन्य कर वसूलने के प्रावधान का उल्लेख करते हुए राज्य हित में एडिशनल लेव्ही की राशि लगभग चार हजार 140.61 करोड़ रूपये राज्य हित में यथाशीघ्र राज्य सरकार को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।


मुख्यमंत्री ने पत्र में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित कोल ब्लॉक से निकाले गये और निकाले जाने वाले कोयले की एडिशनल रॉयल्टी की राशि को राज्य सरकार को देय होना चाहिए संबंधी पारित आदेश का भी उल्लेख किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार को रॉयल्टी देने के संबंध में कोयला मंत्रालय भारत सरकार को पिछले पांच सालों में भेजे गये पत्रों का भी उल्लेख किया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ से आठ कोल आबंटियों द्वारा 295 रूपये प्रति मीट्रिक टन की दर से एडिशनल लेव्ही की राशि भारत सरकार के कोल मंत्रालय के पास जमा की गई है।


इनमें जायसवाल निको लिमिटेड द्वारा 112.35 करोड़ रूपये, जिंदल पावर लिमिटेड द्वारा 1185.20 करोड़ रूपये, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा 2082.23 करोड़ रूपये, मोनेट इस्पात लिमिटेड द्वारा 238.09 करोड़ रूपये, प्रकाश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 234.22 करोड़ रूपये, आरएपीएल (सारडा एनर्जी लिमिटेड) 142.63 करोड़ रूपये और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा 145.49 करोड़ रूपये की एडिशनल लेव्ही जमा की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इन संस्थानों द्वारा जमा की गई राशि को छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध कराने की कार्रवाई करने का आग्रह किया है।


घर में आग लगने से दो बच्चे जिंदा जले

असम : गुवाहाटी में दर्दनाक हादसा…घर में आग लगने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत ।


चंद्रवती वर्मा 


गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में गुरुवार को आग लगने की वजह से एक ही परिवार के दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। यह हादसा वशिष्ठपुर इलाके में हुई जब बीएसएनएल कार्यालय के पास एक घर में आग लगी। यह हादसा तब हुआ जब बच्चों के माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे।


स्थानीय लोगों के मुताबिक मारे गए बच्चों की उम्र सात और चार वर्ष है। सात वर्षीय इबान गोस्वामी और उसका चार वर्षीय भाई ईशान गोस्वामी की मौत आग लगने की वजह से हो गई। हादसे के वक्त दोनों भाई पहली मंजिल पर खेल रहे थे। घर में अभिभावकों में से कोई न होने की वजह से उन्हें बाहर तक नहीं निकाला जा सका। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि घटना की सूचना पाने के बाद भी दमकल विभाग की टीम सही समय से नहीं पहुंची, जिसकी वजह से आग घर पर सही वक्त पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकलकर्मी अगर सही वक्त पर पहुंचते तो शायद बच्चों को जान से हाथ न धोना पड़ता।


हादसे की वजह स्पष्ट नहींः स्थानीय लोगों ने कहा जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब पूरा घर आग की जद में आ गया था। घर में आग किस वजह से लगी, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 25, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-168 (साल-01)
2. शनिवार, जनवरी 25, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:04,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...