सोमवार, 20 जनवरी 2020

कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए, स्थगित

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कल और परसो होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम


अमित शर्मा


चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले दिन राज्यपाल ने कई विधेयकों के संशोधन को मंजूरी दी है। सीएम ने बताया कि इसमें प्रश्नकाल नहीं रखा था, बल्कि अब दो दिनों तक प्रशिक्षण का कार्य होगा। आज बिजनैस एडवाईजरी कमेटी में शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन के चलते राज्यपाल के अभिभाषण को कम कर दिया गया था। करीब दो मिनट के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही शुरु हुई। सदन में पहले दिन दिवंगत आत्माओं को शांति दी गई। जिसके बाद आधे घंटे के लिए स्थगित की गई थी लेकिन उसके बाद कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज ये विधेयक हुए पास ैैमोटर यान संसोधन बिल 2019 हरियाणा नगर पालिका संसोधन विधेयक 2019 पंचायती राज संशोधन विधेयक 2019 अभियंता सेवा लोक निर्माण संशोधन 2019 एससी, एसटी एक्ट अधिनियम को पास किया हरियाणा ग्रुप D भर्ती एवं सेवा संशोधन विधेयक 2019 हैं।


बर्फ पर फिसली बस, बड़ा हादसा टला

मंडी बर्फ पर फ़िसली एचआरटीसी बस, बड़ा हादसा टला


अमित शर्मा


मंडी। मंडी के सुंदरनगर करसोग मार्ग पर  एचआरटीसी बस के फिसलने की ख़बर है। यहां बस ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से बस गया अन्यथा बस ख़ाई मे गिर सकती थी। बर्फ में फिसलने के बाद बस पास ही की नाली में घुस गई औऱ पीछे से मुड़कर सड़क के बीच में आ पहुंची। ये बस करसोग से मंडी वाया सुंदरनगर जा रही थी। परिवहन निगम के डिपो करसोग की बस नंबर एचपी-42-0438 चौकी के समीप और औकल घराट नाला में सड़क पर जमी हुई बर्फ पर फिसली। मौके के प्रत्यक्षदर्शी देवेंद्र चौहान ने कहा कि बस के बीचों बीच सड़क में फंसने बाद यात्रियों को एक दूसरी तरफ जाने के लिए भी स्थान तक नहीं बचा। चालक की कुशलता के कारण लगभग 20 यात्रियों की जान बच गई।


'ठंड की मार' झेल रहे लोगों को मिली राहत

आज से हिमाचल में फिर सताएगा मौसम, बादलों ने डेरा डाला


अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्रचंड ठंड की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलती नज़र नही आ रही है। आसमान पर बादलों ने फिर से डेरा डाल लिया है।  मौसम विभाग के मुताबिक आज  से कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। 21 जनवरी को जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। 22 जनवरी को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 23 जनवरी से राज्य में फिर से धूप खिलेगी।


'भूकंप के झटके' 3.6 रही तीव्रता

चंबा में भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता


अमित शर्मा


चंबा। प्रदेश के चंबा जिले में एक बार फ़िर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को चंबा में 4 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 3.6 रही। ये भूकंप की एरिया डेफ़्त 10 किलोमीटर तक का रहा। बहरहाल किसी तरह के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है लेकिन लोग अपने घरों से बाहर जरूर खड़े नज़र आए


गोली चलाने वाले डीएसपी पर मामला

पत्नी पर गोली चलाने वाले सिंघम डीएसपी अतुल सोनी पर पहले भी दर्ज हो चुका है केस, पढ़ें


अमित शर्मा


चंडीगढ़। मोहाली में अपनी पत्नी पर गोली चलाने वाले पंजाब पुलिस के सिंघम डीएसपी अतुल सोनी पर इससे पहले भी दिल्ली में आ‌र्म्स एक्ट का मामला दर्ज हो चुका है। यह केस 2012 में उस समय दर्ज हुआ था जब अतुल सोनी अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग दौरान उनकी जेब से जिंदा कारतूस की एक मैग्जीन बरामद हुई थी। वह प्रमोशन से पहले मोहाली और रोपड में सीआईए के इंचार्ज भी रहे हैं। जब वह मोहाली में सीआईए के इंचार्ज थे तो उस समय अचानक उनको बदल दिया गया था, क्योंकि उनके खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थीं। फैन को लेकर हुआ था पति-पत्नी में झगड़ा
डीएसपी अतुल सोनी मोहाली सेक्टर-68 स्थित यूनाइटेड कोऑपरेटिव हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के फ्लैट नंबर 243 में रहते हैं। अतुल सोनी की बेटी कनाडा सेटल हैं जोकि 28 दिसंबर को इंडिया आई थी। रविवार रात बेटी के कहने पर अतुल सोनी परिवार सहित चंडीगढ़ के प्रैंगस्टर क्लब में डिनर करने के लिए गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसी क्लब में अतुल सोनी से मिलने आई एक फैन को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच वहां कुछ कहासुनी हो गई।


'बसों की भिड़ंत' लगा जाम, 11 घायल

शिमला में दो निज़ी बसों की भिड़ंत, लगा जाम


अमित शर्मा


शिमला। राजधानी शिमला में दो निज़ी बसों की भिड़ंत हो गई जिसके बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लगा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। बाद में बसों को भी हटा दिया गया।
शिमला एचआरटीसी बस और कार में भिडंत, करीब 11 घायल राजधानी शिमला में राजशोघी और तारा देवी के बीच सौनू बंगला के पास एक बस और छोटी कार की टक्कर हुई जिसमें 10/11लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। सूत्रों से पता चला है कि एचआरटीसी बस नम्बर (HP-63-5358) जो शिलगांव जा रही थी और कार  नंबर (HP-34B-3190) की टक्कर हुई जिसमें कार चालक, उसकी पत्नी और एक बच्ची को आईजीएमसी ले जाया गया। जबकि बस में सवार 8 लोगों को मामुली चोटें आई है। जिन्हें पीएचसी शोघी ले जाया गया।


रेलवे लाइन पर, मिला युवक का शव

चंडीगढ़ रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की अंंशक गर्दन पर तेजधार हथियार से कई घाव लगे हुए थे


पंचकुला-जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन पर मिला शव


अमित शर्मा


जीरकप। पंचकूला जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन ने नीचे रविवार को युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को शव मिलने की सूचना दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार के घाव हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहालयुवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। रेलवे पुलिस के इंचार्ज रजिंदर सिंह ने कहा कि आज सुबह रेलवे लाइन पर युवक का शव होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि यह हत्या का मामला लग रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है और युवक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...