नंगल में लड़कियो को खेलों के प्रति जागरूक करने के मकसद से पहली बार पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई
मिस्टर इंडिया विनीत मरवाहा विशेष रूप से हुए शामिल। विजेता को चांदी के कड़े से किया गया सम्मानित
अमित शर्मा
नंगल। पंजाब में लगातार खेलों का ग्राफ गिरता जा रहा है जिसको लेकर युवा काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। खासकर अगर हम बात लड़कियों की करे तो नंगल में लड़कियों को खेलों के प्रति जागरूक करने के मकसद से पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 50 प्रतियोगियों ने भाग लिया और अपनी क्षमता के अनुसार प्रतियोगिता में अपना बल दिखाया। नंगल में लड़कियों के लिए यह पहली बार पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई गई इस प्रतियोगिता से लड़कियों में काफी उत्साह दिखाई दिया और खेलों में आगे चलकर अपने शहर, पंजाब और देश का नाम रोशन करने का जज्बा भी दिखाई दिया।
वही इन मुकाबलों में विशेष तौर से mr-punjab रहे विनीत मरवाहा पहुंचे और उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम दिए । बॉडीबिल्डिंग मुकाबलों में विनीत मिस्टर वर्ल्ड में दसवें नंबर पर रहकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। वहीं विनीत मरवाहा ने कहा कि पंजाब सरकार खेलों के प्रति जागरूक और खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाएं जिससे खिलाड़ियों का रुझान खेलों के प्रति ज्यादा होगा और नशे से नौजवान पीढ़ी दूर रहेगी।