सोमवार, 20 जनवरी 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 21, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-164 (साल-01)
2. मंगलवार, जनवरी 21, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि-एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -4 डी.सै.,अधिकतम-15+ डी.सै.,घना  कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


रविवार, 19 जनवरी 2020

रेलवे में उर्दू के स्थान पर संस्कृत प्रयोग

देहरादून। उत्तराखंड में रेलवे स्टेशनों पर लगे बोर्डो में उर्दू भाषा में लिखे नामों को अब बदल कर संस्कृत में लिखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि संस्कृत उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि नाम बदलने का यह कदम रेलवे नियमावली के अनुरूप उठाया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि प्लेटफॉर्म के साइनबोर्ड में रेलवे स्टेशनों का नाम हिंदी और अंग्रेजी के बाद संबंधित राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा में लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘अब पूरे उत्तराखंड में रेलवे स्टेशनों के साइन बोर्ड में नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू के बजाए हिंदी ,अंग्रेजी और संस्कृत में लिखे जाएगें।’’ अधिकारी ने कहा,‘‘चूंकि उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा संस्कृत है इसलिए रेलवे स्टेशनों में उर्दू में लिखे नामों को बदल कर संस्कृत में किया जाएगा।’’ ये नाम अभी भी उर्दू में इसलिए हैं क्योंकि इसमें से अधिकतर नाम तब के हैं जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा था। उत्तर प्रदेश की दूसरी आधिकारिक भाषा उर्दू है।


डीएम ने पोलियो ड्राप पिलाकर किया शुभारंभ

डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशु को पोलियो दवा पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ।


अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय में  डीएम अनुज कुमार झा ने पोलियो अभियान की नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया शुभारंभ इस अभियान में अनुमानित  3,35065 बच्चों को  पोलियो ड्राप से आच्छादित किए जाने का  लक्ष्य है इस अभियान में 1271    बूथ के माध्यम से आज बच्चों को आच्छादित किया जाएगा और सोमवार से छुटे हुए बच्चों को 836 हाउस टू हाउस टीम द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप लाया जाएगा इस हेतु जनपद से जनपदीय नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं इस मौके पर डीएम अनुज कुमार झा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबी द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरके देव, जिला शिक्षा सूचना अधिकारी बीपी सिंह, सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ ए के शुक्ला, यूएनडीपी से कौशलेंद्र सिंह, डब्ल्यूएचओ से मुकेश श्रीवास्तव, यूएनडीपी से पियो मनोज पांडे, सुमन श्रीवास्तव, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मनोज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।


रसायनिक छिड़काव से मच्छरों का प्रकोप

रिपोर्ट:- अख्तर हुसैन


सेमरियावां(संतकबीरनगर)। सेमरियावां ब्लाक के क्षेत्रीय गांव में दवा का छिड़काव ना होने से ठंड के इस मौसम में भी मच्छरों का प्रकोप जारी है। गांव में पसरी गंदगी जल जमाव व जाम पड़ी नालियों से स्थिति विकराल रूप धारण कर चुकी है । मच्छर जनित बीमारियों के फैलने के बाद भी विभागीय जिम्मेदार मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। मच्छरों के जारी प्रकोप ने लोगों की रातों की नींदों को हराम कर रखा है । क्षेत्रीय नागरिकों ने गांव में दवा छिड़काव करानये जाने की मांग किए हैं।
सेमरियावां क्षेत्र के गांव मे हर वर्ष शासन द्वारा दवा के नाम पर काफी धन खर्च किया जाता है जिसे जिम्मेदारों द्वारा बंदर बांट कर लिया जाता है। जिस कारण वर्तमान समय में मच्छरों का कहर जारी है। मच्छरों से बचाव के लिए जिम्मेदारों द्वारा दवा का छिड़काव ना कराए जाने से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से हर कोई हलकान है। ग्रामवासी मामले में व्यवस्था को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जिससे शासन द्वारा दवा छिड़काव के नाम कागजी कोरम पूर्ति तक सीमित होकर रह गया है।
लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण गांव में दवा का छिड़काव महीना बीत जाने के बाद भी ना कराए जाने से मच्छरों की संख्या ठंड के इस मौसम में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है कूड़े करकट जलजमाव तथा गांव में पसरी गंदगी जाम पड़ी नालियां जन स्वास्थ्य के लिए खतरे की स्थिति पैदा किए हुए हैं। जिससे शासन द्वारा मच्छरों से बचाव के लिए किए गए उपाय बेकार साबित हो रहे हैं। क्षेत्रीय जागरूक नागरिकों ने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए गांव में लोगों को मच्छरों के कहर से निजात दिलाए जाने के उपाय कराए जाने की मांग की है।


जरूरतमंदो को वितरण किए 'गर्म टोपे'

अजमेर। शनिवार द स्मार्ट अजमेरियन के  द्वारा कडाके की ठण्ड में रात्री को गर्म टोपे वितरण किये गये! द स्मार्ट अजमेरियन के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है गरीबों व जरूरतमंदो की सेवा करने से उनके द्वारा दिये गये आशीर्वाद से एक खुशी मिलती है इसके तहत आज रात्री मे रेलवे स्टेशन, मदार गेट, व गांधी भवन चौराहा पर रिक्शा वाले , सफाई कर्मी व जरूरतमंदो को 50 गर्म टोपे बांटे गए इस अवसर पर द स्मार्ट अजमेरियन के उपाध्यक्ष दिनेश के शर्मा व महासचिव निखिल टंडन मौजूद थे।


ट्रंप ने जनरल हत्या की 'नई वजह' बताई

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान के कुद्स फोर्स के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की नई वजह बताई है। रिपब्लिकन पार्टी को दान देनेवालों के एक समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईरान के टॉप जनरल हमले से पहले अमेरिका के बारे में बड़ी खराब बातें कर रहे थे। इसी वजह से उन्हें मारने का आदेश देना पड़ा। अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने ट्रंप की पार्टी के लिए फंड जुटाने वाले एक शख्स के बयान के हवाले से कहा कि ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, हम उन्हें और कितना बर्दाश्त करते? ट्रंप ने वॉइट हाउस सिचुएशन रूम से सुलेमानी पर हमले का पूरा दृश्य देखा था। उन्होंने फ्लोरिडा के पाम बिच पर एक क्लब में आयोजित समारोह में उस दृश्य का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि हमें सैन्य अधिकारी बता रहे थे कि वे (सुलेमानी और अन्य) साथ हैं। सैन्य अधिकारियों ने ट्रंप से कहा, सर, उनके पास 2 मिनट 11 सेकंड हैं। कोई भावना नहीं। 2 मिनट 11 सेकंड की जिंदगी बची है, सर। वे कार में हैं, वे हथियारों से लैस वाहन में हैं। सर, उनकी करीब 1 मिनट की जिंदगी बची है। 30 सेकंड, दस, 9, 8… ट्रंप ने कहा, और अचानक बड़ाम। अधिकारियों ने बताया, वे गए, सर। ट्रंप ने बताया, मैंने टोकते हुए पूछा वह (सुलेमानी) कहां हैं?
ट्रंप ने जनरल सुलेमानी पर एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से हमले का इतना विस्तृत ब्योरा पहली बार दिया। सुलेमानी की हत्या का आदेश देने पर ट्रंप की जबर्दस्त आलोचना हुई थी। कुछ अमेरिकी सांसदों ने कहा कि राष्ट्रपति ने ऐसा कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया कि सुलेमानी अमेरिका के लिए खतरा कैसे थे। ट्रंप ने इस बयान से एक दिन पहले ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई को चेतावनी दी थी कि वह अमेरिका के लिए शब्दों का चयन करते वक्त सावधानी बरतें। ट्रंप के मुताबिक, खामनेई का शुक्रवार का भाषण सही नहीं था जिसमें उन्होंने अमेरिका को दुष्ट बताते हुए यूके, फ्रांस और जर्मनी को उसका प्यादा बताया।
ईरानी रिवॉल्युशनरी गार्ड के कुद्स फोर्स के कमांडर को अमेरिका ने 3 जनवरी ड्रोन हमले में मारा था जब वह अपने काफिले के साथ बगदाद में थे। ईरान ने इसका जवाब इराक के अल-असद और इबरिल स्थित दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 22 मिसाइलें दाग कर दिया। उसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध छिडऩे की आशंका गहरी हो गई थी। हालांकि, बाद में अमेरिका ने संयम दिखाया और अब यह आशंका कमजोर हो गई।


अज्ञात वाहन ने एक छोटे भालू को कुचला

गरियाबंद। जिले के नवागढ़ वनमंडल में अज्ञात वाहन ने सुबह एक भालू को कुचल दिया। जिससे भालू की तुरंत मौत हो गई। वनविभाग के आला अधिकारी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तुरंत ही घटनास्थल पर जाकर भालू के शव को अपने कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम नवागढ़ में कराया जा रहा है। साथ ही वनविभाग की टीम आसपास के इलाकों में वाहन की तलाश की जा रही है। साथ ही ट्रेप कैमरों की जांच की जा रही है। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ एच एल रात्रे ने मामले की रिपोर्ट मांगी।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...