रविवार, 19 जनवरी 2020

अनियंत्रित ट्रक ने ठेले में मारी टक्कर

बाल बाल भयंकर दुर्घटना होने से बचे।


ओसा। कोतारी पश्चिम गाँव के एक व्यक्ति अपनी जीविका चलाने के लिए ठेले में चाट समोसा बेचता था ।
मंझनपुर की तरफ से हाई स्पीड से ट्रक आ रही थी और अनियंत्रित होकर ठेले में जमकर मारी टक्कर ।टक्कर मार कर भाग निकालने में कामयाब रहा। जिससे ठेला बुरी तरह से नस्ट हो गया है और ठेले को चलाने वाला व्यक्ति तथा उसका एक बेटा भी था जो कि दोनो को कुछ चोट भी आ गयी है ।
कोतारी पश्चिम के कल्लू नाम के व्यक्ति ने अपना जीवन यापन करने के लिये चाट समोसा बेचता था ।


लवलेश कुमार


फर्जी रजिस्टर बनाकर, याचिका दाखिल

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


पिलखुआ नगर पालिका में फर्जी हाजिरी रजिस्टर बनाकर दाखिल की याचिका


हापुड़। पिलखुआ नगर पालिका में दो सरकारी कर्मचारियों द्वारा दो युवकों की फर्जी हाजिरी रजिस्टर बनाकर हाईकोर्ट में दायर याचिका का मामला सामने आया है। लेकिन याचिका में पुख्ता सबूत नहीं दिखाए जाने पर याचिका को ख़ारिज कर दिया गया। जिसके बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने दोनों युवको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। और दोनों कर्मचारियों को आरोप पत्र जारी करते हुए विभागीय जाँच बैठा दी है।
जानकारी के अनुसार, दिसम्बर साल 2018 में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का जल निगम द्वारा संचालन कराने का कार्य नगरपालिका पिलखुआ को मिला था।  सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कराने के लिए ठेकेदार के माध्यम से कुछ प्राइवेट कर्मचारी रखे गए थे। वही ठेकेदार द्वारा रखे गए दो कर्मचारियों ने कुछ फर्जी दस्तावेज तैयार करके हाईकोर्ट में एक याचिका दायर  की।  
बता दें कि ये दोनों आरोपियों को नगर पालिका पिलखुआ द्वारा नियमित नौकरी दी गयी थी । वो नगरपालिका में नियमित कर्मचारी है और उनका नियमित भुगतान नहीं किया गया है।  याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों कोर्ट में कोई पुख्ता सबूत साबित नहीं कर पाए।
इस मामलें में जब अधिकारियो द्वारा जाँच की गयी तो नगर पालिका में तैनात चतुर्थ श्रेणी के दो सरकारी कर्मचारियों के नाम सामने आए। जोकि याचिका डालने वाले युवको की मदद कर रहे थे। चर्तुथ श्रेणी के एक कर्मचारी ने अपने बेटे, तीन भतीजो और अपने भाई को उस आउट शोरस के माध्यम से फर्जी याचिका दायर कराई थी।
जाँच में निकलकर सामने आया की चतुर्थ श्रेणी की दोनों कर्मचारियों की इस पुरे प्रकरण में भूमिका संदिग्ध थी।  दोनों कर्मचारियों ने नगरपालिका के खिलाफ ये षड्यंत्र रचा था। इस मामले की जाँच अधिशासी अधिकारी विकास कुमार द्वारा जई जल को दी गयी थी। जाँच के आधार पर दोनों कर्मचारियों को आरोप पत्र दिए गए है। और आरोप पत्र में जो भी विस्तृत कार्रवाई होगी उसके लिए नगरपालिका के लेखाकार और जई जल को जाँच अधिकारी बनाया गया है। वही याचिका डालने वाले दोनों कर्मचारियों के खिलाफ अधिशासी अधिकारी ने जई जल को एफआईआर दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया है।


कल से शुरू होगा दिवसीय सत्र

राणा ओबराय

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ कल से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र

चण्डीगढ़। हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र कल से शुरु हो रहा है। कल सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही इस सत्र की शुरुआत होगी। विधानसभा के इस तीन दिवसीय सत्र में विधायकों के इलाकों के सवालों को लेकर प्रश्नकाल का कोई शेड्यूल नहीं बनाया गया है।
तीन दिनों तक चलने वाले इस सत्र में पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही शुरु होगा, जिसके बाद विधानसभा में केंद्र सरकार द्वारा पारित एससी, एसटी संशोधन एक्ट को विधानसभा में मंजूरी दी जाएगी। इनके अलावा कुछ अन्य संशोधन विधेयक भी आ सकते हैं।इसके अगले दो दिनों में विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण का सत्र चलेगा जिसमें लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल होंगे। हरियाणा में इस बार 44 नये विधायक चुनकर आए हैं जो कि पहली बार विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में दो दिनों तक विधानसभा में प्रशिक्षण चलेगा।


कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन में लिया भाग

राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ ने कदम से कदम मिलकर निकाला पथ संचलन बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वम सेवक कार्यकर्ताओ ने पथ संचलन में लिया भाग


अजमेर। राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ कदम से कदम मिलकर पथ संचलन निकाला  गया इस सञ्चालन में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वम सेवक कार्यकर्ताओ भाग लिया पथ संचलन नया बाजार आगरा गेट दरगाह बाजार गंज सहित शहर के मुख्य मार्गो से निकाला गया पथ संचलन का जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया।


फर्स्ट ईयर की छात्रा की सवाई माधोपुर में हत्या

मोधपुर। अजमेर के सेंट फ्रांसिस नर्सिंग होम में अध्ययनरत फर्स्ट ईयर की छात्रा की सवाई माधोपुर में हत्या हो गई इस मामले में सवाई माधोपुर एससी-एसटी सेल द्वारा इस मामले की जांच अजमेर की उपयोगिता पर थाना पुलिस को सौंपी गई है मामले की जानकारी देते हुए क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि विगत दिनों सेंट फ्रांसिस नर्सिंग होम में फर्स्ट ईयर में अध्ययन कर रही छात्रा की हत्या सवाई माधोपुर में की गई थी इस मामले में पीड़िता के परिवार ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी इस पूरे मामले की जांच अब कब तक थाना पुलिस को सौंपी गई है पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है उन्होंने बताया कि टोंक का रहने वाला अब्दुल अपनी आईडी छुपाकर सवाई माधोपुर के फिरोज नाम से युवती  से चैटिंग करता था उसकी हत्या क्यों और किस कारण की गई इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।


'निशुल्क स्वास्थ्य' कैंप, का किया उद्घाटन

निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का किया उद्घाटन 


अलीपुर। को गांव अलीपुर मण्डौला मे गांव के जागरूक युवाओं के दुारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। इस स्वास्थ्य के कैंप का उद्घाटन मनोज धामा जी ने रिबन काटकर किया। 
इस अवसर पर गांव वासियों ने मनोज धामा जी का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। कैंप के माध्यम से सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं व पुरूषों के स्वास्थ्य की जांच की गयी । ग्रामीण वृद्ध महिलाओं को नि:शुल्क चश्मे वितरित किये गये । इस अवसर पर सीनियर डाक्टर राजबहादुर सिंह व उनकी टीम के सहयोगी साथी नीरज कुमार व कृष्ण कुमार जी के सहयोग से सभी ग्राम वासियों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी तथा जरूरतमंद व बीमार लोगों को दवा वितरित की गयी ।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 350से अधिक महिलाओं व पुरूषों ने लाभ उठाया । 
इस अवसर पर मनोज धामा जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि अल्लीपुर गांव मे नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन एक नेक पहल है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग के लोग उठा रहे हैं इस तरह के कैंप का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए जिसके माध्यम से शहरी आबादी से दुर रहने वाले ग्राम वासियों के भी स्वास्थ्य की जाँच होती रहे तथा समाज के निर्धन वर्ग को जरूरत के समय पर दवाईयां व चिकित्सा मिलती रहे । मनोज धामा जी कैंप के आयोजक सुधीर स्वामी व मोनू शर्मा की टीम की हौसलाअफजाई की तथा इस नेक कार्य के लिये उनको धन्यवाद दिया । इस शिविर मे नि:शुल्क चिकित्सा जाँच कर रहे सभी डाक्टर व उनकी टीम को भी धन्यवाद दिया तथा कहा कि "नर सेवा नारायण सेवा" है जो व्यक्ति नर सेवा करता है वो साक्षात ईश्वर की पूजा के समान फल प्राप्त करता है। इस अवसर पर मोनू शर्मा, सुधीर स्वामी, लोकिन्द्र प्रधान, मदन स्वामी, जल सिंह विश्वकर्मा, मुकेश स्वामी, गजराज स्वामी, टोनी पाल, प्रवीन पाल, सोनू ठाकुर, दीपक शर्मा,रूद्रामिनी गिरि, जगवती शर्मा, मीनाक्षी देवी, सोमवती शर्मा, रानी पाल सहित सैकड़ों की संख्या मे गांववासी उपस्थित रहे ।


जिलाध्यक्ष ने नेताओं के अरमानों पर फेरा पानी

राणा ओबराय

आलाकमान ने हरियाणा में प्रदेशाध्यक्ष, जिलाअध्यक्ष की उम्र सीमा तह करके भाजपा के दिग्गज नेताओ के अरमानों पर फेरा पानी?


चण्डीगढ़। भाजपा आलाकमान ने हरियाणा प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष की उम्र सीमा तह करके आस लगाए बैठे भाजपा के पुराने दिग्गज नेताओ के अरमानों पर पानी फेर दिया है।हरियाणा मेें भाजपा ने अपने पार्टी में अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए उम्र की अधिकतम सीमा तय कर दी गई हैं। गौरतलब है कि अधिकतम उम्र सीमा तक वाले व्यक्ति ही अब राज्य में पार्टी की कमान संभाल पाएंगेे। इसमें प्रदेशाअध्यक्ष के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 साल, जिला अध्यक्ष के लिए 40 साल और मंडल अध्यक्षों के लिए 30 साल की उम्र सीमा तय की गई हैं। बता देें कि प्रदेश भाजपा ने संगठन चुनाव के लिए यह नियम लागू किया गया हैं। क्योंकि फरवरी माह के अंत तक प्रदेशाअध्यक्ष का चुनाव होगा, लेकिन इन चुनावों से पहले जिला अधयक्षों और मंडल अध्यक्षों का चयन किया जाना हैं। मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए 22 से 24 जनवरी तक पार्टी प्रदााधिकारी सभी मंडलों में जाएंगे और कार्यकर्ताओं से विचार- विर्मश करेंगे इसके बाद ही मंडल अध्यक्षों के चुनावों का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्षों का फरवरी मेें होना है और सबसे आखिर में प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...