निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का किया उद्घाटन
अलीपुर। को गांव अलीपुर मण्डौला मे गांव के जागरूक युवाओं के दुारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। इस स्वास्थ्य के कैंप का उद्घाटन मनोज धामा जी ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर गांव वासियों ने मनोज धामा जी का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। कैंप के माध्यम से सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं व पुरूषों के स्वास्थ्य की जांच की गयी । ग्रामीण वृद्ध महिलाओं को नि:शुल्क चश्मे वितरित किये गये । इस अवसर पर सीनियर डाक्टर राजबहादुर सिंह व उनकी टीम के सहयोगी साथी नीरज कुमार व कृष्ण कुमार जी के सहयोग से सभी ग्राम वासियों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी तथा जरूरतमंद व बीमार लोगों को दवा वितरित की गयी ।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 350से अधिक महिलाओं व पुरूषों ने लाभ उठाया ।
इस अवसर पर मनोज धामा जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि अल्लीपुर गांव मे नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन एक नेक पहल है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग के लोग उठा रहे हैं इस तरह के कैंप का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए जिसके माध्यम से शहरी आबादी से दुर रहने वाले ग्राम वासियों के भी स्वास्थ्य की जाँच होती रहे तथा समाज के निर्धन वर्ग को जरूरत के समय पर दवाईयां व चिकित्सा मिलती रहे । मनोज धामा जी कैंप के आयोजक सुधीर स्वामी व मोनू शर्मा की टीम की हौसलाअफजाई की तथा इस नेक कार्य के लिये उनको धन्यवाद दिया । इस शिविर मे नि:शुल्क चिकित्सा जाँच कर रहे सभी डाक्टर व उनकी टीम को भी धन्यवाद दिया तथा कहा कि "नर सेवा नारायण सेवा" है जो व्यक्ति नर सेवा करता है वो साक्षात ईश्वर की पूजा के समान फल प्राप्त करता है। इस अवसर पर मोनू शर्मा, सुधीर स्वामी, लोकिन्द्र प्रधान, मदन स्वामी, जल सिंह विश्वकर्मा, मुकेश स्वामी, गजराज स्वामी, टोनी पाल, प्रवीन पाल, सोनू ठाकुर, दीपक शर्मा,रूद्रामिनी गिरि, जगवती शर्मा, मीनाक्षी देवी, सोमवती शर्मा, रानी पाल सहित सैकड़ों की संख्या मे गांववासी उपस्थित रहे ।