रविवार, 19 जनवरी 2020

साई जन्मस्थान लेकर विवाद, अनिश्चितकालीन बंद

साई जन्मस्थान को लेकर विवाद, शिरडी में अनिश्चितकालीन बंद


अमित शर्मा


शिरडी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा साई जन्मस्थान को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद गहराता जा रहा है। आज से शिरडी शहर में बंद बुलाया गया है। हालांकि बाबा के भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खुले हुए हैं। शहर बंद होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और सभी दुकानें बंद हैं। विवाद बढ़ता देख राज्य के मुख्यमंत्री ने बातचीत की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि शिरडी के साई बाबा को लेकर विवाद उस समय पैदा हुआ जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले के पाथरी में साई बाबा जन्मस्थान पर सुविधाओं का विकास करने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की थी। कुछ श्रद्धालु पाथरी को साई बाबा का जन्मस्थान मानते हैं जबकि शिरडी के लोगों का दावा है कि उनका जन्मस्थान अज्ञात है। स्थानीय भाजपा विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को साई बाबा का जन्मस्थान पाथरी होने संबंधी बयान को वापस लेना चाहिए।’ पूर्व राज्यमंत्री ने कहा, ‘देश के कई साई मंदिरों में एक पाथरी में भी है। सभी साई भक्त इससे आहत हुए हैं, इसलिए इस विवाद को खत्म होना चाहिए।’ शिरडी स्थित श्री साईबाबा संस्थान न्यास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक मुगलीकर ने बताया कि बंद के बावजूद मंदिर खुला रहेगा। मुगलीकर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को साई बाबा का जन्मस्थान पाथरी होने संबंधी दिए बयान को वापस लेना चाहिए। देश के कई साई मंदिरों है जिसमें से एक पाथरी भी है। साई भक्त इससे आहत हुए हैं, ऐसे में विवाद को खत्म किया जाना चाहिए।’ दूसरी तरफ बंद के बावजूद बाबा के दर्शन के लिए भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के बाहर भक्तों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल रही है जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। शहर बंद होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, दुकानें बंद हैं।


ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला

शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ रैश ड्राइविंग और लापरवाही का मामला दर्ज 


अमित शर्मा


मुंबई। पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आज़मी कल मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर के पास अपनी कार से सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। शुरूआती जानकारी के अनुसार, उनकी कार लगभग 4 बजे पुणे हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई। घटना के वक्त उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी। वहीं ड्राइवर एयर बैग खुलने की वजह से बच गया। आज़मी पुणे से मुंबई की ओर जा रही थीं। 
घायल एक्ट्रेस को कार से बाहर लाया गया और तुरंत नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बाद में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में रैफर कर दिया गया। शबाना के पति और एक दिन पहले ही 75 के हुए जावेद अख्तर उसी हाईवे पर दूसरी कार में बैठे हुए थे। 
इस एक्सीडेंट में एक अन्य अज्ञात महिला के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
एक्सीडेंट स्पॉट की जांच के लिए हाईवे पुलिस के पेट्रोलिंग गाडी रवाना हो गई थी।
पुलिस का कहना है कि आज़मी की कार टाटा सफारी को 38 वर्षीय अमलेश योगेंद्र कामत चला रहा था। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर अमलेश कामत उस समय गलत साइड से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस का कहना है कि हम ड्राइवर के खिलाफ रैश ड्राइविंग और लापरवाही का मामला दर्ज कर रहे हैं। ड्राइवर को कुछ मामूली चोट हैं और वह होश में है। ट्रक के ड्राइवर पांडुरंग शिंदे ने भी रैश ड्राइविंग के लिए कार चालक अमलेश योगेंद्र कामत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


सुसाइड केस में आरोपी तक पहुंची टीम

पंजाब में पहली बार ऑनलाइन ठगी मामले में हुए सुसाइड केस में साइबर टीम आरोपियों तक पहुंची


अमित शर्मा


चंडीगढ़। फर्जी आर्मी आफिसर बनकर बीटैक स्टूडेंटस की मौत के कारण बने दाे साइबर ठगों को यूपी से पकड़ा डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल मोहाली की ओर से यूपी से दो ऐसे ठगों को पकड़ा गया है जो खुद को इंडियन आर्मी ऑफिसर बताकर ऑन लाइन लोगों से ठगी करते थे। इन दोनों ठगों के कारण मोहाली के गांव झुझारनगरमें रहने वाले 19 साल के बीटैक स्टूडेंट सागर मौत को गले लगा चुका है। सागर की मौत के बाद से ही डीएसपी साइबर सैलरुपिंदर कौर सोही आरोपियों के पीछे थी और मामले को गहनता से इंवेस्टिगेट कर रही थी। इस मामले को लेकर आज एसएसपी कुलदीप सिंह चहल प्रैस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो आरोपियों के बारे में साइबर सेल को करीब 25 दिन पहले ही पता चल गया था लेकिन एनआरसी और सीएए के विरोध में यूपी में माहौल खराब होने केकारण साइबर टीम आरोपियों को यूपी से मोहाली लाने में असमर्थ थी। सूत्रों के अनुसार दो दिनों पूर्व दोनों ठगों को पकड़ कर मोहाली लाया गया है। खुद को आर्मी जवान बताकर किया ठगी का खेल शुरु मृतक सागर के पिता रविंदर कुमार ने अब बलौंगी पुलिस को जो शिकायत दी है उसमें यह पूरी कहानी बयां की है। पिता ने बताया कि वह प्राइवेट इलेक्ट्रिशियन का काम करता है लेकिन करीब दो महीने पहले हादसा हो गया था। जिसमें उनके पैर का अंगुठा कट कर अलग हो गया था और वह पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती रहे, अभी घर पर बैड रेस्ट पर है। सागर उनका इकलौता बेटा था जबकि दो छोटी बेटियां है। उनको सागर की मौत के बाद पता चला कि ओलक्स पर एक शख्स ने खुद को इंडियन आर्मी का जवान बताकर सागर से 30 हजार रुपए ठग लिए थे। सागर ने यह पैसे अपने दोस्तों व जानकारों से उधार लिए थे। लेकिन जब सागर को फोन नहीं मिला और सच्चाई का पता चल गया कि ऑनलाइन ठगों ने इंडियन आर्मी का नाम यूज कर उसको ठग लिया है। तो दोस्तों से उधार लिए पैसे न लौटाने की एवज में सागर ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। इसको लेकर बलौंगी पुलिस ने पहले 174 की कार्रवाई की थी। लेकिन बाद में भास्कर जब मामले की सच्चाई तक पहुंचा और पूरी जानकारी जुटा खबर लगाई तो उसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया था। ठग अपना 1 लाख का एप्पल फोन 30 हजार में बेच रहा था। सागर के दोस्तों ने घरवालों को बताया कि सागर ओलेक्स पर एक लाख का एप्पल का फोन खरीद रहा था। उसको ओलेक्स पर एक जोरा सिंह नाम का शख्स मिला। जिसने खुद को इंडियन आर्मी में बताया। जोरा सिंह नामक इस शख्स ने कहा कि वह अपना नया 1 लाख का एप्पल का फोन बेचना चाहता है। सागर ने जोरा सिंह दिए नंबर पर कॉल की और सौदा 30 हजार में फाइनल हो गया था। सागर ने सारे पैसे उधार लेकर ठग जोरा सिंह द्वारा बताए अकाऊंट में ट्रांसफर कर दिए थे।


खली की एकेडमी में पीट कर, रुपए छीने

पंजाब: खली की एकेडमी के रेसलर को पीटकर 31 हजार छीने, हमले में पहलवान का सिर फटा


अमित शर्मा


जालंधर। हरियाणा के भिवानी जिले के बड़ालू गांव का रहने वाला है घायल पहलवान।जालंधर के जंडूसिंघा-धोगड़ी रोड पर एटीएम से पैसे निकालने के दौरान वारदात। जालंधर में दिलीप सिंह राणा उर्फ दि ग्रेट खली की सीडब्ल्यूई एकेडमी के पहलवान को घायल कर 31 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि यहां एटीएम से पैसे निकालने को लेकर पहलवान और इलाके के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया। स्थानीय युवकाें ने पहलवान पर हमला कर पैसे छीन लिए। यह आरोप खुद खली ने लगाया है। पुलिस नेघायल पहलवान के बयान भी दर्ज किए हैं। बहरहाल, पुलिस ने विपिन नाम के स्थानीय युवक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। घायल पहलवान की पहचान हरियाणा के भिवानी जिले के बड़ालू गांव के दिनेश कुमार पुत्र राजेश के रूप में हुई है। 16 जनवरी की रात दिनेश अपने साथियों के साथ एचडीएफसी के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था। यहां इलाके के विपिन और उसके साथी भी पैसे निकलवाने आए थे। एटीएम में ट्रांजेक्शन देर से हो रहा था।जिस कारण उनका दोस्त पास के दूसरे एटीएम चला गया। इसी बीच दो युवक एटीएम में आए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। जब विरोध किया तो इनमें से एक युवक ने हाथ में पकड़ा स्टील का डोलू दिनेश के सिर पर मार दिया। इसी बीच दोस्त भी आ गया।एटीएम से निकाले गए पैसे भी लूट ले गए: हमलावरों ने दिनेश के दोस्त से भी मारपीट कीऔर 31 हजार रुपए लूट लिए। यह पैसे वह एटीएम से निकालकर लाया था। हमले में रेसलर का सिर फट गया। उसके दोस्तों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया।जंडूसिंघा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रघुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस ने विपिन और उसके साथियों के खिलाफ धारा 323, 324, 34, 379, 427 केतहत केस दर्ज किया।


पुलिसकर्मियों को समान वेतन देने की तैयारी

हरियाणा पुलिसकर्मियों को पंजाब समान वेतन देने की तैयारी में सरकार
गृह मंत्री विज ने पुलिस महानिदेशक को दिया कमेटी बनाने का निर्देश


अमित शर्मा


अम्बाला। हरियाणा के पुलिसकर्मियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। हरियाणा सरकार उनकी वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर सकती है। सरकार उनको पंजाब के पुलिसकर्मियों के समान वेतनमान देने कर तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार जल्द ही एक कमेटी बनाएगी जो दोनों राज्यों में दिए जा रहे वेतन-भत्तों और सुविधाओं का अध्ययन कर रिपोर्ट सरकार को देगी। गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस को पंजाब के समान वेतनमान देने के बारे में विचार के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह चुके हैं कि कई मामलों में हरियाणा में कर्मचारियों का वेतनमान पंजाब से अधिक है। मुख्यमंत्री के साथ सीआइडी को लेकर चल रहे विवाद को खारिज करते हुए अनिल विज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक मामला आलाकमान तक पहुंचने के बाद सीआइडी के गृह विभाग से अलग कर मुख्यमंत्री के अधीन लाने की प्रक्रिया फिलहाल थम गई है। नगर निगमों और नगर परिषदों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता बंद करने से जुड़े सवाल पर विज ने कहा कि इस बारे में मीडिया में समाचार आए हैं। सरकार में किसी भी स्तर पर चर्चा नहीं हुई। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के सीआइडी पर तेवर बरकरार हैैं। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि होगा वही,जो किताबों में लिखा है। अभय सिंह चौटाला द्वारा सीआइडी को अनिल विज के पास रखने का समर्थन करने पर गृहमंत्री ने कहा कि इसमें किसी के समर्थन या विरोध की कोई कीमत नहीं है। कुछ नेता पहले दूसरी भाषा बोल रहे थे,क्योंकि उन्होंने कभी किताबों से शासन नहीं किया। उन्होंने तानाशाही से शासन किया। इसलिए उनकी राजनीति भी यही थी कि किताब में जो भी लिखा हो, लेकिन जो हम कहें वही सही है।


बर्थडे पार्टी में युवक को चाकू से गोदा, हत्या

बर्थ-डे पार्टी में युवकों ने युवक की चाकू घोंपकर की हत्या, सीसीटीवी में कैद आरोपी


अमित शर्मा


हिसार। हिसार में रेड स्‍कवेयर मार्केट में दिनदहाड़े एक युवक की कुछ युवकों ने चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी। युवक पर जिस वक्‍त हमला हुआ उस वक्‍त वह अपने दोस्‍तों के साथ एक होटल में जन्‍मदिन की पार्टी मना रहा था। युवक पर कई लड़कों ने मिलकर हमला कर दिया। घायल अवस्‍था में युवक को सिविल अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। मगर ज्‍यादा खून बहने और घाव गहरे होने के चलते घायल युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक को पोस्‍टमार्टम के लिए शवगृह ले जाया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनाक्रम भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। जिसमें हमलावर साफ नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में चाकू है। मृतक के साथ भी कुछ दोस्‍त थे मगर चाकू देख वे कुछ नहीं कर सके और इस हमले में महज 20 साल के एक युवक की जान चली गई। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक हिसार जिले के किरमारा गांव का था। मृतक विनीत शहर के ही एक निजी सेंटर में पढ़ाई करता था। वारदात का कारण निजी दुश्‍मनी या कहासुनी को माना जा रहा है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों तक पहुंचने की कयास में जुटी है।


सिंचाई योजना के लिए 75 करोड़ मंजूर

सिंचाई योजना के लिए 75 करोड़ रुपये मंजूर : पंजाब सरकार


आनंदपुर साहिब। पंजाब सरकार ने  सिंचाई योजना के लिए 75 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। तकनीकी जानकारी जल्द ही हाथ में आ जाएगी। इससे सिंचाई और पेयजल समस्या के गाँव के दर्जनों गाँव के लोगों को स्थायी राहत मिलेगी। इस बात का खुलासा पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवर पाल सिंह ने गाँव लारेख में आयोजित घेंट मेले के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करने के बाद क्षेत्र के लोगों के एक प्रभावशाली सभा को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि लिफ्ट सिंचाई कार्य के क्षेत्र में वन विभाग की भूमि की तकनीकी बाधाओं को मानदंडों के अनुसार हटाया जा रहा है और जल्द ही स्थानीय लोगों द्वारा करोड़ों रुपये का लाभ उठाया जाएगा। राणा केपी सिंह ने गांवों में होने वाले खेल मेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में इस तरह के मेलों का महत्वपूर्ण योगदान है। विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के खेल के मैदान फिर से लौट आए हैं। युवा खिलाड़ी खेल मेले में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। इस खेल आयोजन में ग्राम पंचायत और समाज सेवा क्लब भी योगदान दे रहे हैं। उन्होंने खेल मेलों में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों की सराहना की और उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित इस खेल के लिए बधाई दी। उन्होंने इस अवसर के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की और गांव में विकास कार्यों की समीक्षा की।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...