शनिवार, 18 जनवरी 2020

केजरीवाल पर टिकट बेचने का आरोप

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र और इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिये जाने से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आदर्श शास्त्री कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 10 से 20 करोड़ रुपए लेकर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस महासचिव और दिल्ली प्रभारी पी सी चाको और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की मौजूदगी में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोटी रकम लेकर दिल्ली विधानसभा का टिकट बेच रहे हैं। आप ने इस बार द्वारका से कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के पुत्र विनय मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। विनय हाल ही में आप में शामिल हुए थे। आदर्श शास्त्री ने केजरीवाल पर ‘तानाशाह’ और आप विधायकों को ‘टुच्चा’ बोलने का आरोप भी लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री का लोकतांत्रिक मूल्यों में कतई विश्वास नहीं है। उन्होंने टिकट बेचने का कारोबार खोल रखा है। आप विधायक ने कहा,“पिछले विधानसभा चुनाव में जिसे मैंने 70 हजार वोटों से हराया, उसके पुत्र को 10 करोड़ रुपए में टिकट बेच दिया गया।”  यह पूछे जाने पर कि टिकट नहीं मिलने पर यह आरोप लगाया जा रहा है तो आदर्श शास्त्री ने कहा, “मैं टिकट नहीं मिलने पर आरोप नहीं लगा रहा हूं, पार्टी मेरे स्थान पर किसी आप कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाती तो कोई दु:ख नहीं हाेता, किंतु टिकट बेचने से मैं बुरी तरह आहत हूं।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जनता की भलाई से कोई लेना देना नहीं है, वह केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं। मुख्यमंत्री ने नागिरकता संशोधन कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनसीआर) पर एक भी शब्द नहीं कहा और चुप्पी साधे रखी। वह जामिया और जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों के साथ हुई घटना पर भी मौन साधे रहे। गौरतलब है कि बदरपुर से विधायक एन डी शर्मा ने भी मुख्यमंत्री पर करोड़ो रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। उन्हे इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है और बदरपुर से इस बार कांग्रेस से हाल ही में आप में शामिल हुए राम सिंह नेताजी को उम्मीदवार बनाया है।


फेसबुक पर दोस्ती, प्यार, फिर रेप

फेसबुक पर दोस्ती, बढ़ीं नजदीकियां और फिर हुआ रेप
चंडीगढ़- युवक ने शादी का झांसा देकर यवती के साथ किया रेप


चंडीगढ़। चंडीगढ़ शहर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां, एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर एक युवक ने रेप किया है। पीड़ित युवती ने इस मामले की शिकायत सेक्टर 26 थाना पुलिस को दी है,जहां पुलिस ने आरोपी युवक पर धारा 376 के तहत केस दर्ज कर उसे मॉडल जेल भेज दिया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को क्या बताया: पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि, वह मूलरूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है।यहां आपको बतादें कि, युवती ने अपनी पहचान छुपाई है।पीड़ित युवती ने बताया कि वह मूलरूप से तो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है लेकिन वह पिछले कुछ सालों से चंडीगढ़ में जॉब के सिलसिले में रह रही है। इसी बीच उसकी दोस्ती पठानकोट के रहने वाले आकाश मनसोत्रा से फेसबुक पर हुई थी। आकाश मनसोत्रा भी चंडीगढ़ में एक प्राइवेट जॉब करता था, चूंकि अब आकाश मनसोत्रा चंडीगढ़ में रहता था इसलिए दोनों का आपस में मिलना जुलना शुरू हो गया। मेल-मिलाप इतना ज्यादा हुआ कि इस दौरान हमारे बीच नजदीकियां बढ़ गईं। आकाश शादी करने की बात करने लगा।आकाश जब शादी करने की बात करने लगा तो वह उस पर अधिक से अधिक से अधिक भरोसा करने लग गई। जिसका आरोपी आकाश ने फायदा उठाया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद जब वह आरोपी आकाश से शादी करने की बात कहने लगी तो वह मुकरने लगा और उसने उससे शादी नहीं की।


कंधों पर उठाकर जवान ने बचाई जान

कंधों पर उठा सिस्सू रेस्ट हाउस से नार्थ पोर्टल तक पहुंचाया पुलिस का बीमार जवान 
खराब मौसम के कारण प्राइवेट चॉपर को सिस्सू हेलीपैड करना पड़ा था लैंड 


मनाली। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में पुलिस का एक जवान 4 दिन से पेट दर्द से तड़प रहा था केलोंग अस्पताल प्रबंधन ने इस जवान को 3 दिन पहले ही कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था लेकिन लगातार खराब मौसम रहने के कारण हेलीकॉप्टर की उड़ान नहीं हो पाई लिहाजा पुलिस ने अपने स्तर पर बीमार जवान को लिफ्ट करने के लिए प्राइवेट चॉपर   का इंतजाम किया लेकिन मरीज की बदकिस्मती कहें कि केलोंग से मरीज को एअरलिफ्ट कर मनाली के लिए निकला चॉपर   बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा से वापस लौट कर सिस्सू हेलीपैड में उतारना पड़ा ।एसएचओ केलांग  ठाकुर दास ने कहा कि 32 साल का पुलिस जवान धनीराम पेट दर्द के कारण 13 जनवरी से केलांग अस्पताल में  दाखिल था ।  आज पुलिस के जवानों ने सिस्सू  रेस्ट हाउस से नार्थ पोर्टल टनल तक इस मरीज को बर्फबारी के बीच में कंधों पर उठाकर लाए व टनल के द्वारा मरीज़  को सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया।


राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग लाइसेंस के लिए आवेदन

राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग लाईसेंस के लिए आवेदन 15 मार्च तक


कुल्लू। कुल्लू जिला में रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग करवा रहे आपरेटरों के लाईसेंसों के नवीनीकरण तथा नए आपरेटरों के पंजीकरण की प्रक्रिया अप्रैल में पूर्ण की जाएगी। इन लाईसेंसों के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 15 मार्च तक कुल्लू स्थित जिला पर्यटन विकास अधिकारी के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।
 जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी ने बताया कि तकनीकी समिति के निरीक्षण के बाद ही रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के लाईसेंस जारी किए जाते हैं। पुराने लाईसेंसों के नवीनीकरण के लिए भी तकनीकी समिति सभी उपकरणों एवं दस्तावेजों का निरीक्षण करती है। इस वर्ष यह प्रक्रिया अप्रैल में पूर्ण की जाएगी। इसलिए नए आपरेटर 15 मार्च तक सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला पर्यटन विकास अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01902-226221 पर संपर्क किया जा सकता है।


सड़क हादसे में महिला की मौत, दो गंभीर

सुंदरनगर। एचआरटीसी बस और कार में जोरदार टक्कर, महिला की मौत, 2 गंभीर घायल


सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 किरतपुर मनाली पर शुक्रवार दोपहर बाद सलापड पेट्रोल पंप के पास एचआरटीसी बस और आल्टो कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक महिला और घायल सुंदरनगर निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर से बिलासपुर की ओर आ रही एचआरटीसी की बस और विपरीत दिशा से आ रही कार में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार टक्कर के बाद सड़क के दूसरी तरफ नाली में जाकर रुकी और बस भी दुर्घटनास्थल से 50 से 100 मीटर आगे जाकर रुकी । हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार हेतु सुंदरनगर हॉस्पिटल भेजा । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुंदरनगर डेड हॉउस भेजा है।


विशेष-प्रचार के अंतर्गत की नुक्कड़-सभा

हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से हल्लाण 2 और कटराइं में सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत करवाए जा रहे नुक्कड़ नाटक 


कुल्लू। हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग  के माध्यम से हल्लाण 2 और कटराइं में  सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत करवाए जा रहे नुक्कड़ नाटक  द्वारा लोगों को जन कल्याण योजनाओं बारे जानकारी दी गई जिसमें सूचना एवं जन संपर्क द्वारा अनुमोदित अनुशिका कला मंच के कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए गुड़िया हेल्पलाइन शक्ति बटन एप्प आयुष्मान भारत हिम केयर सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहारा योजना हिमाचल गृहणी सुविधा योजना अटल आशीर्वाद योजना कन्यादान योजना आवास योजना आदि और  बताया नशा जहर के समान है। मंच  के लीडर सुनील कुमार शर्मा ने कहा नशा समाज के लिए एक अभिशाप है जिस से ना केवल शरीर को नुक्सान होता है। बल्कि धन की भी हानि होती है। समाज में हमारी कद्र नहीं होती नशे में हम कई तरह के अपराध कर बैठतें है। परिवार का पतन होता है उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिए सरकार और पुलिस का सहयोग करें कोई भी नशे की तस्करी होते देखें तो होशियार सिंह हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दें आप का पता गुप्त रखा जायेगा और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी कला मंच के कलाकारों वीना डिंपल वरुण दीपक जीवन रमेश आर्यन रमेश कुमार आदि ने खूब नाटिया सुना कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया ग्राम पंचाय त हाल्लान में आंगन बाड़ी कार्यकर्ता कुसुम  और ग्राम पंचायत कट राइं में प्रधान गुलाबी देवी मौजूद रहे।


विद्यालय में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन

अकाशुं उपाध्याय 


गाजियाबाद। लोनी विधानसभा स्थित सीआरसी पब्लिक स्कूल में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिल चौधरी सभासद ,श्री बबलू उत्तर-प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं श्री रामकृष्ण सहगल पैरामाउंट स्कूल के प्रबंधक,  श्री दीपक चौधरी, श्री गजेंद्र चौधरी, सहित सैकड़ों ,अभिभावक उपस्थित थे। इस मौके पर श्री अनिल चौधरी  एवं श्री रामकृष्ण ने फीता काटकर विज्ञान-प्रदर्शनी के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।  इस प्रदर्शनी में कुल 54 मॉडल्स बनाए गए थे, जिसमें वायु प्रदूषण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग ,स्मार्ट सिटी ,फ्यूचर स्मार्ट सिटी , ज्वालामुखी, सोलर सिस्टम, डिफेंस से जुड़े कई मॉडल्स , ए सी ,एटीएम मशीन इत्यादि से संबंधित मॉडल बच्चों ने प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में दिखाए गए मॉडल्स का निर्माण विज्ञान शिक्षक गुलशन झा एवं शाहरुख खान के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कृष्ण मोहन ईश्वर ने विज्ञान प्रदर्शनी में सकारात्मक सहयोग के लिए सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहां कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित कई गणमान्य अतिथियों ने बच्चों से उनके मॉडल्स पर आधारित कई प्रश्न किए जिसका उत्तर वैज्ञानिक तरीके से बच्चों ने दिया। बच्चों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आने वाले समय में हमारे स्कूल के बच्चे राज्य और राष्ट्र स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के  शिक्षक अर्चना त्यागी ,नीतू सिंह ,अदिति ठाकुर ,भारती अवस्थी ,मोनिका, राघव मिश्रा ,भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री दीपक जी कहा कि बच्चों के मानसिक, वैज्ञानिक विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य  के लिए विद्यालय में हर संभव सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...