शनिवार, 18 जनवरी 2020

विद्यालय में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन

अकाशुं उपाध्याय 


गाजियाबाद। लोनी विधानसभा स्थित सीआरसी पब्लिक स्कूल में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिल चौधरी सभासद ,श्री बबलू उत्तर-प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं श्री रामकृष्ण सहगल पैरामाउंट स्कूल के प्रबंधक,  श्री दीपक चौधरी, श्री गजेंद्र चौधरी, सहित सैकड़ों ,अभिभावक उपस्थित थे। इस मौके पर श्री अनिल चौधरी  एवं श्री रामकृष्ण ने फीता काटकर विज्ञान-प्रदर्शनी के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।  इस प्रदर्शनी में कुल 54 मॉडल्स बनाए गए थे, जिसमें वायु प्रदूषण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग ,स्मार्ट सिटी ,फ्यूचर स्मार्ट सिटी , ज्वालामुखी, सोलर सिस्टम, डिफेंस से जुड़े कई मॉडल्स , ए सी ,एटीएम मशीन इत्यादि से संबंधित मॉडल बच्चों ने प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में दिखाए गए मॉडल्स का निर्माण विज्ञान शिक्षक गुलशन झा एवं शाहरुख खान के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कृष्ण मोहन ईश्वर ने विज्ञान प्रदर्शनी में सकारात्मक सहयोग के लिए सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहां कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित कई गणमान्य अतिथियों ने बच्चों से उनके मॉडल्स पर आधारित कई प्रश्न किए जिसका उत्तर वैज्ञानिक तरीके से बच्चों ने दिया। बच्चों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आने वाले समय में हमारे स्कूल के बच्चे राज्य और राष्ट्र स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के  शिक्षक अर्चना त्यागी ,नीतू सिंह ,अदिति ठाकुर ,भारती अवस्थी ,मोनिका, राघव मिश्रा ,भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री दीपक जी कहा कि बच्चों के मानसिक, वैज्ञानिक विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य  के लिए विद्यालय में हर संभव सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा।


भाजपा को यूपी से उखाड़ने की ली सौगंध

समाजवादी पार्टी में शामिल हुए CM योगी के 'हनुमान', UP से BJP को उखाड़ने की ली सौगंध


लखनऊ। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रमुख सुनील सिंह अब समाजवादी पार्टी (SP) के नेता हो गए हैं। कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान राम और खुद को उनका हनुमान बता चर्चा में आने वाले सुनील सिंह शनिवार को 'समाजवादी' होने के बाद उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उखाड़ने की सौगंध लेते दिखे। शनिवार को लखनऊ में हुए समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यक्रम में सुनील सिंह ने बीजेपी पर प्रदेश के छात्रों, किसानों और महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया। सुनील सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'राइट-हैंड' माना जाता था। वो वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से पहले उनके चहेते सिपहसालारों में से एक थे। लेकिन हफ्तेभर पहले एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में हुई मुलाकात से उनका 'मन' बदल गया और शनिवार को वो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। 'खुदमुख्तार' हुए तो लगी रासुका हिंदू युवा वाहिनी के नेता सुनील सिंह के ऊपर योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही रासुका (NSA) भी लगी। सुनील सिंह ने जब खुद को हिंदू युवा वाहिनी का प्रमुख घोषित कर दिया था, उसके बाद उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। तब उन्होंने एक अलग संगठन हिंदू युवा वाहिनी (भारत) बना लिया। शनिवार को एसपी में शामिल होने के बाद बीजेपी के ऊपर उन्होंने प्रदेशवासियों को धोखा देने का आरोप लगाया। सुनील सिंह ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा, 'बीजेपी ने राज्य के लोगों- चाहे वो किसान हो या नौजवान, सभी को धोखा दिया है। ऐसे में प्रदेश के युवाओं और आम लोगों ने अखिलेश यादव जैसे सक्षम और युवा नेता में अपना भरोसा जताया है, जो उन्हें बीजेपी के कुशासन से मुक्ति दिला सकता है। इसलिए मैं और मेरे संगठन के तमाम साथी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। 'Bk वर्ष 2022 में बनेगी समाजवादी सरकार एसपी नेता सुनील सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, 'अब यह साफ हो चुका है, कि प्रदेश के लोगों का बीजेपी के कुशासन की नीतियों से भरोसा उठ चुका है. आज यूपी में बेरोजगारी चरम पर है। और उद्योग-धंधा चौपट होने की कगार पर है। झूठे वादे करने वाली इस सरकार पर अब लोग भरोसा नहीं करेंगे। इसलिए यह तय है कि 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव में हम लोग बीजेपी को पूरी तरह से नष्ट करने की रणनीति के साथ उतरेंगे। Bk बता दें कि रासुका लगने के बाद वर्ष 2019 में सुनील सिंह को रिहा कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भी दाखिल किया था। लेकिन नामांकन खारिज होने के कारण वो चुनाव नहीं लड़ सके थे।


बृजेश केसरवानी


रोम रैंकिंग, कुश्ती सीरीज में जीता 'स्वर्ण'

नई दिल्ली। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वालवरडे मेलेमड्रेस को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। इसी के साथ विनेश ने साल 2020 का पहला स्वर्ण पदक भी जीत लिया है। विनेश सेमीफाइनल में चीन की कियानयु पांग को 4-2 से हराकर फाइनल में पहुंची थीं। भारतीय पहलवान इस टूर्नामेंट में अब तक दो रजत जीत चुके हैं। सुनील कुमार और अंशु मलिक (57 किग्रा) ने यह पदक जीते हैं। विनेश ने पहले दौर में यूक्रेन की क्रिस्टिना बेरेजा को एकतरफा मुकाबले में 10-0 और क्वार्टर फाइनल में चीन की लैनुआन लुओ को 15-5 से पराजित किया। बेरेजा के खिलाफ विनेश ने ‘डबल लेग’ आक्रमण से जीत हासिल की। वहीं लुओ पर जीत काफी मुश्किल रही। लुओ मजबूत प्रतिद्वंद्वी थीं जो पहले पीरियड के बाद 5-2 से बढ़त बनाए थीं लेकिन विनेश ने कुछ चतुर प्रयासों से दूसरे पीरियड में अंक जुटाए। दो बार उन्होंने लुओ को पैर से गिराया।


'स्कूल के बच्चों' को, बाटें गर्म स्वेटर

पांवटा साहिब। इंटरनेशनल सिलेंडर लिमिटेड उद्योग के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह के सहयोग से  सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालगढ़ में  बच्चों को गर्म कपड़े व स्वेटर ,जूते , जुराबे  वितरित किए । गोरतलब है कि नरेंद्र पाल सिंह सामाजिक कार्यो में हमेशा अपना योगदान देते रहते है  | उद्योग की तरफ से एच आर के  इंद्रपाल  मौजूद थे वह उद्योग विभाग के मेंबर सेक्टरी सुभाष चौधरी लेबर इंस्पेक्टर सोहनलाल जलोटा इस मौके पर मौजूद रहे। उद्योग विभाग के मेंबर सेक्टरी सुभाष चौधरी लेबर इंस्पेक्टर सोहनलाल जलोटा ने  सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालगढ़ में बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया |इस मौके पर स्कूल के मुख्य अध्यापक बाबूराम चौधरी अध्यापक  विजेंद्र सिंह ठाकुर कविता चौधरी ,सरिता चौधरी ,सतनाम कौर  ,दीपिका व मोनिका आदि मौजूद थे।


सीएम-केंद्रीय मंत्री निशंक ने की ताजपोशी

अमित शर्मा


शिमला। डॉ राजीव बिंदल हिमाचल में बीजेपी के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर पर्यवेक्षक के रूप में शिमला में मौजूद रहे। डॉ बिंदल के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा पीटरहॉफ में की गई।इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर व उनके कैबिनेट सहयोगी,विधायक ,पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी मंगल पांडेय व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। इससे पहले बीते कल प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए कुल दो नामांकन सेट भरे गए जो कि डॉ राजीव बिंदल के ही थे । पहले नामांकन सेट को सीएम जयराम ठाकुर एवं सभी मंत्रियों ने प्रस्तावित किया और दूसरे नामांकन सेट को शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकों ने एवं समस्त पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित किया था।


'इंडिया पोस्ट बैंक' ने अनूठी पहल की आरंभ

रायबरेली। यदि आप सुदूर क्षेत्र में रह रहे हैं, जहाँ पर बैंक की शाखा या एटीएम सुविधा नहीं है तो अब आपको पैसे निकालने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। शहरों में भी बैंक या एटीएम की लाईन में लगने की बजाय अब आप घर बैठे अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। बस आपका खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की "आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) सेवा" के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। यह जानकारी रायबरेली के दौरे पर आए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। "आपका बैंक आपके द्वार" के तहत कार्य करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने जनमानस में अपनी सुदृढ़ उपस्थिति दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश में इसके 19 लाखसे अधिक खाते खुले हैं, वहीं रायबरेली में करीब 51 हजार खाते खुले हैं। इसमें खाता खुलवाना भी बेहद आसान है। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा आरम्भ "आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने बैंक के आधार-लिंक्ड खाते से धनराशि डाकघर के काउंटर्स या डाकिया के माध्यम से निकाल सकता है। अक्टूबर में आरम्भ होने के बाद, उत्तर प्रदेश में लगभग 40 हजार लोगों ने इसका लाभ उठाया है। इसमें एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने इलाके के डाकिये के माध्यम से भी किसी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, बशर्ते खाता आधार से लिंक होना चाहिए। इस सुविधा के आने से घर-घर तक डाक पहुँचाने वाला डाकिया अब चलता फिरता एटीएम हो गया है। रायबरेली मंडल के अधीक्षक डाकघर सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि रायबरेली में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लगभग 51 हजार खाते खुले हैं। लगभग 2100 लोगों ने घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से राशि आहरित की है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं में सहायता राशि लाभार्थियों को उनके घर पर प्रदान की जा रही है, जिनमें प्रमुख रूप से निक्षय भारत योजना के अंतर्गत टी.बी के मरीज़, प्रधान मंत्री मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग पेंशन योजना, वृद्धावस्था योजना, किसान सम्मान निधि के लाभार्थी शामिल हैं। डाक अधीक्षक ने बताया कि इन लाभार्थियों को जिनको पहले बैंक में देर तक लाइन लगाकर लेनदेन करना पड़ता था अब उनके आधार के माध्यम से खाता खोलने के साथ जमा निकासी की सुविधा भी डाकिये द्वारा उनके घर पर प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी सरकारी योजनाओं के खाते भी रायबरेली में बड़ी संख्या में खोले जा रहे हैं। आईपीपीबी न सिर्फ अपने खातों से बल्कि अन्य बैंको के आधार लिंक्ड खातों से भी ग्राहकों को धनराशि आहरित करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।


बिंदकी ने किया ऐतिहासिक तालाब का निरीक्षण

जहानाबाद। ऐतिहासिक तालाब की खुदाई एवं क्षतिग्रस्त करने की शिकायत को लेकर उप जिलाधिकारी बिंदकी ने मौके पर पहुंचकर तालाब का किया मौका मुआयना । प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड देवमई के ग्राम पंचायत जाफर पुर सिठर्रा के अंतर्गत आने वाला लाल बिहारा ऐतिहासिक तालाब पड़ता है जिसके सिल्ट की सफाई पिछले वर्ष सन 2019 में जुलाई अगस्त के महीने में सिल्ट की सफाई मनरेगा के तहत 57 सेंटीमीटर की गहराई तक कराया गया था जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने बिंदकी उप जिलाधिकारी पहलाद सिंह के यहां किया था कि ऐतिहासिक तालाब मैं खनन हो रहा है और मानक से ज्यादा मिट्टी निकाली गई है तब उप जिलाधिकारी बिंदकी ने 1 दिन पहले राजस्व विभाग की टीम को भेजा था जांच करने के लिए और आज खुद मौके पर पहुंचकर ऐतिहासिक तालाब का मौका मुआयना किया तथा वहीं पर मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ भी किया गांव वालों ने भी बताया कि पिछले वर्ष जुलाई-अगस्त में ऐतिहासिक तालाब में सिल्ट की सफाई का कार्य हुआ था जो ग्राम प्रधान के द्वारा कराया गया था इस संबंध में जाफर पुर सिठर्रा के पूर्व प्रधान सुरेश चंद उत्तम से हमारे पत्रकार गणों ने पूछा तो पूर्व प्रधान ने बताया कि हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं तथा ना ही हमने कोई अपना प्लाट के पूराई करवाई है और ना ही मिट्टी का खनन करवाया है मेरे ऊपर जो भी आरोप है वह निराधार एवं राजनैतिक द्वेष के कारण लगाए जा रहे हैं इस विषय में ग्राम प्रधान राजकली गिहार ने बताया कि इस ऐतिहासिक तालाब में सिल्ट की सफाई का कार्य माह जुलाई-अगस्त सन् 2019 में मनरेगा के तहत जिसमें ₹175000 का कार्य कराया गया था और इसके बाद ग्राम पंचायत की हैसियत से कोई भी कार्य तालाब में नहीं कराया गया है तथा तालाब से जो मिट्टी निकाली गई है इसकी जानकारी हमें प्राप्त नहीं है ।


कलीम खान


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...