शशि कोंन्हेर
मुंबई। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार को जिस तरह एक के बाद एक विवाद को चक्रवात झेलने पड़ रहे है उसे इस सरकार के भविष्य के लिए अच्छा संकेत नही माना जा सकता।
सरकार बनाने की तमाम कोशिशों के औंधे मुंह गिरने से भाजपा कोमा में पड़ी है। लेकिन शिवसेना के प्रवक्ता और उसके मुखपत्र के संपादक संजय राउत का बड़बोलापन इस सरकार को भारी पड़ रहा है। उनकी गलतियों और बदजुबानी के कारण फ्रंट फुट में खेल रही शिवसेना को बेक फुट पर आना पड़ रहा है। दो दिन पहले ही उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के माफिया डॉन करीम लाला से मुंबई आकर मिलने की बात कहकर ऐसा बवण्डर खड़ा किया जिसे शांत करने के लिये संजय राउत को काँग्रेस से माफी मांगनी पड़ी। वही अपना बयान भी वापस लेना पड़ा। इसी तरह भाजपा कार्यकर्ता शिवभगवान गोयल की किताब"आज के शिवाजी; नरेंद्र मोदी" को लेकर उठे बवाल में शिवाजी के वंशज व भाजपा नेता उदयनराजे के खिलाफ संजय राउत ने ऐसी अपमानास्पद टिप्पणी कर दी जिससे वहां एक नया बवाल खड़ा हो गया। और उदयन राजे को मुख्यमंन्त्री से यह कहना पड़ा कि "उद्धव जी, जरा संजय राउत को समझाएं की वो मुँहजोरी कम करें। वहीं इससे,, किताब को लेकर बैक फुट पर खड़ी भाजपा को आक्रामक होने कस मौका मिल गया। ये विवाद अभी सलटा भी नहीं था कि वीर सावरकर को लेकर राउत ने ऐसा कुछ कह दिया कि खुद आदित्य ठाकरे को आगे आकर कहना पड़ा कि श्री राउत ने जो कुछ कहा वो उनके अपने विचार हैं। दरअसल वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस नेताओं के द्वारा की जा रही टिप्पणियों का जिक्र करते हुये श्री राउत ने कहा कि जो लोग वीर सावरकर की देशभक्ति पर उंगली उठाते है उंन्हे दो दिन अंडमान निकोबार की उस सेल्युलर जेल में दो दिन गुजारना चाहिये। जिसमे वीर सावरकर ने कई साल गुजारे थे। उनके इस बयान से कांन्ग्रेस भड़क गई। इसे देखते हुए ही आदित्य ठाकरे ने संजय राउत के बयान से शिवसेना को अलग कर लिया। दरअसल वीर सावरकर और छत्रपति शिवाजी महाराज था हिंदुत्व की विचारधारा ही शिवसेना और कांग्रेस की भी दुखती रग है। जानकारों का दावा है कि महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार इन्ही के बोझ से गिरेगी। और संजय राउत के बयान गठबंधन सरकार की इसी दुखती रग को बार बार दबा रहे हैं।
शनिवार, 18 जनवरी 2020
महाराष्ट्र की सरकार चक्रवात में फंसी
कटौती के बाद एसबीआई का झटका
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को एफडी (Fix Deposit)की ब्याज दरों दरों में कटौती करने के बाद एक और झटका दिया है। खबर है कि अब आरडी (RD)यानी रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit)के ब्याज (Interest) पर भी ग्राहकों को कम मुनाफ़ा मिलेगा। क्योंकि FD की ही तरह बैंक ने RDपर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। ऐसे में अब ग्राहकों को रिकरिंग डिपॉजिट पर पहले के मुकाबले 0.15 प्रतिशत कम ब्याज दिया जाएगा।
इससे पहले 1 से 10 साल की अवधि वाले आरडी खाते पर ब्याज दरें 6.25 फीसदी से घटकर 6.10 फीसदी हो गई हैं। बता दें, आरडी आम लोगों के लिए निवेश कर पैसे जोड़ने का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। इसमें एक निश्चित काल के लिए कुछ रकम देनी होती है फिर अवधि के खत्म होते ही आपको ब्याज मुनाफे के साथ पैसे वापस मिल जाते हैं। गौर हो इससे पहले SBI ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है। यह कटौती एक से 10 साल तक की एफडी पर 10 जनवरी से लागू कर दी गई है।
कांग्रेस ने 68 उम्मीदवार किए फाइनल
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने 70 सीटों के लिए 68 कैंडिडेट्स (Candidates) के नामों पर मुहर लग गई है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में बाकी बची दोनों सीटों पर भी कैंडिडेट्स के नाम तय कर दिए जाएंगे। जबकि कुछ ही देर में सूची भी जारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन हुआ है।
संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को कांग्रेस के 66 और आरजेडी के 4 सीटों के कैंडिडेट्स के नाम भी फाइनल हो जाएंगे। इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 विधानसभा सीटों में से 57 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का एलान किया था। बीजेपी के 57 कैंडिडेट्स के नाम वाली की पहली लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई है। बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि 11 एससी, चार महिलाएं शामिल है।
बिंदल की ताजपोशी से माहौल हुआ भगवा
सीएम जयराम ठाकुर अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पहुंचे
Update: Saturday, January 18, 2020 @ 12:24 PM
Bindal की ताजपोशी से पहले पीटरहॉफ का माहौल भगवा हुआ, नाटियों के बीच जश्न
शिमला। डॉ राजीव बिंदल (Dr Rajeev Bindal) के बतौर हिमाचल में बीजेपी के नए अध्यक्ष (President of BJP in Himachal)की आधिकारिक घोषणा 12 बजे होगी। उससे पहले शिमला स्थित राज्य अतिथि गह पीटरहॉफ का माहौल पूरी तरह भगवा बना हुआ है। प्रदेशभर से पार्टी नेता-कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं। नाटियां डाली जा रही है,डॉ बिंदल हारों से लदे हुए हैं।
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)व उनके कैबिनेट सहयोगी भी पीटरहॉफ पहुंच चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शिमला पहुंच रहे हैं।
तेज प्रतापः श्रृंखला में भाग लेना पाप
पटना। सीएम नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला को लेकर लालू फैमिली लगातार हमलावर है। लालू, तेजस्वी और राबड़ी देवी के बाद अब तेजप्रताप यादव ने भी मानव श्रृंखला को लेकर बिहार सरकार पर हमला किया है। तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार का गरीब, किसान, युवा लाचार है, बेरोजगार है,तब कैसी सुशासन की सरकार है। अगर हाथ जोड़ने से हरियाली आ जाएगी तो लगे हाथ बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला भी बनवा ही दीजिए।पलटूआ बिहार के लिए अभिशाप है। सरकारी खर्चे से आयोजित मानव श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है।
तेजप्रताप यादव ने इस ट्वीट के जरिए इशारों इशारों में सीधे नीतीश कुमार पर बड़ा तंज कसा है। तेजप्रताप यादव ने साफ तौर पर लिखा है कि सरकारी खर्चे पर आयोजिंत श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है। आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी और राबड़ी देवी ने भी आज शनिवार को ट्वीट कर मानव श्रृंखला को लेकर सीएम नीतीश पर अटैक कर चुके हैं।
डीएसपी की गर्लफ्रेंड से शादी, पत्नी को धोखा
नवादा। एक बूढ़े डीएसपी साहेब की आशिकी का ताजा मामला सामने आया है। जिसने सबको हैरान कर दिया है। अपनी पहली पत्नी के रहते 50 साल से भी अधिक उम्र वाले एक DSP साहेब ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली। पहली पत्नी की शिकायत पर अब विभाग ने आशिक मिजाज वर्दीधारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
नवादा जिले के निवासी हैं DSP
मामला झारखंड के खूंटी स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन-02 (एसआइआरबी-02) में पोस्टेड डीएसपी ब्रजकिशोर भारती से जुड़ा है। जिसके ऊपर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने को लेकर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। डीएसपी ब्रजकिशोर भारती बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घंटा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर गृह विभाग भी सहमत है। उनपर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने के आरोपों की पुष्टि हुई है।
विभाग ने की कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा
डीएसपी ब्रजकिशोर भारती की पहली पत्नी मधुबाला भारती की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय ने विशेष शाखा के एसपी से पूरे मामले की जांच कराई। जिसमें मामला सच निकला। विशेष शाखा की जांच रिपोर्ट के आधार पर झारखंड सरकार के गृह विभाग को कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है। गृह विभाग में भी अब विभागीय कार्यवाही की तैयारी है।
डीएसपी साहेब का 30 साल का बेटा भी है
ब्रजकिशोर भारती की पहली शादी मधुबाला से उन्होंने 18 जून 1986 को हुई थी। इन दोनों का 30 साल का एक बेटा भी है. बेटे का नाम निखिल रंजन है। पत्नी का आरोप है कि 1995 में इनके पति ब्रजकिशोर भारती ने गीता कुमारी से दूसरी शादी कर ली है। वे अपनी पहली पत्नी और परिवार का भरण पोषण नहीं करते हैं। पत्नी को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है।
इसी महीने होने वाले हैं रिटायर
आरोपी डीएसपी ब्रजकिशोर भारती इसी 31 जनवरी 2020 को रिटायर होने वाले हैं। वे रांची के चुटिया में थानेदार रह चुके हैं, जहां से उनका विशेष शाखा में स्थानांतरण हुआ और वहीं पर वे पुलिस निरीक्षक से डीएसपी रैंक पर प्रमोटेड हुए। पुलिस मुख्यालय ने अपनी अनुशंसा में लिखा था कि पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की पुष्टि हो चुकी है। यहां तक कि सर्विस के दस्तावेज में उन्होंने अपना उत्तराधिकारी पहली पत्नी मधुबाला को बताया है और उसपर उनका हस्ताक्षर भी है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार उनका यह कृत्य सरकारी सेवक आचार संहिता का उल्लंघन है। बता दें की खुद डीएसपी ब्रजकिशोर भारती ने भी इस आरोप को स्वीकारा है।
अजयदीप चौहान
तेजस्वी ने भाजपा पर अटैक किया
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बार सीएम नीतीश को नहीं बल्कि बीजेपी पर अटैक किया है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी वालों से अपने DNA की जांच करवाने की बात कह दी है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 'भाजपाईयों को पाकिस्तान से बेपनाह मोहब्बत है। बात-बात पर पाकिस्तान का जाप करते है। अरे,पाकिस्तान तो हमारी पैर की जूती भी नहीं है। उसकी क्या औकात है? पाकिस्तान को तो सीमांचल वाले ही नेस्तनाबूद कर देंगे। आपसे ज़्यादा भारतीय यहाँ के लोग है।अगर कोई शक है तो आप अपने DNA की जाँच करवाइये। तेजस्वी यादव ने सीमांचल दौरे के बाद यह ट्वीट किया है। आपको बता दें कि शनिवार को तेजस्वी यादव लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं। वो बैक टू बैक ट्वीट कर कभी सीएम नीतीश कुमार तो कभी बीजेपी पर अटैक कर रहे हैं।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...