शनिवार, 18 जनवरी 2020

दबे-कुचले लोगों का शोषण बर्दाश्त नहीं

दबे,कुचले व असहाय लोगों का शोषण हम बर्दाश्त नहीं करेंगे: प्रदेश सचिव ओ पी कश्यप


वाराणसी। अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश कार्यालय गणेशपुर पहाड़ी पर डॉक्टर दिनेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मीना कुमार (एन.आर.आई)अमेरिका व प्रदेश अध्यक्ष/विशिष्ट अतिथि शीतांशु पांडेय रहे कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू किया गया उसके उपरांत सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया जिसमें प्रदेश महासचिव संतोष कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,अजय श्रीवास्तव,प्रदेश सचिव शिल्पा सिंह,मधुबाला शर्मा शामिल रही।वही प्रदेश अध्यक्ष/ विशिष्ट अतिथि शीतांशु पांडेय द्वारा श्रीमती मीना कुमारी को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शीतांशु पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सदस्य व पदाधिकारी समाज के दबे कुचले व शोषित दलित व असहाय लोगों की आवश्यकतानुसार समय-समय पर सहयोग करने का संदेश दिया कार्यक्रम में मुख्य  प्रदेश सचिव ओ पी कश्यप,प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह,प्रदेश अध्यक्ष शीतांशु पांडेय सहित दर्जनों सदस्यगण शामिल रहे।


किसी को भी डिटेन कर सकते हैं 'कमिश्नर'

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत दिल्ली पुलिस आयुक्त को किसी व्यक्ति को हिरासत में लेने का अधिकार प्रदान किया है। सूत्रों ने बताया कि रासुका कानून ऐसे व्यक्ति को एहतियातन महीनों तक हिरासत में रखने का अधिकार देता है, जिससे प्रशासन को राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए खतरा महसूस हो। अधिसूचना के मुताबिक उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 की धारा तीन की उपधारा (3) का इस्तेमाल करते हुए 19 जनवरी से 18 अप्रैल तक दिल्ली पुलिस आयुक्त को किसी व्यक्ति को हिरासत में लेने का अधिकार दिया। यह अधिसूचना राज्यपाल की मंजूरी के बाद 10 जनवरी को जारी की गई थी।


शावकों के साथ 'बाघ को देख' फैली सनसनी

हल्द्वानी। कोटाबाग के भाटलानी में शनिवार की सुबह बाघ के तीन शावकों के दिखने से इलाके में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालाए टीम शावकों पर नजर रखे हुए है। कोटाबाग के राहुल पंत ने बताया कि शनिवार की सुबह भाटलानी में जेसीबी मशीन काम कर रही थी कि तभी वहा मौजूद लोगों को बाघ के तीन शावक दिखाई दिए।यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी और मौके पर लोगों का मजमा लग गयाए सूचना पर रामनगर वन प्रभाग की टीम पहुंची और भीड़ हटाकर निगरानी शुरू कर दी। शावकों के दिखने से वहां बाघिन के होने का अनुमान लगाया जा रहा हैए इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम रात में शावकों पर नजर रख कर बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखेगी। यदि बाघिन नहीं आती है तो विभाग अग्रिम निर्णय लेगा एहतियात लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।


'डीजीपी पद' के लिए दर्जनों की दौड़

लखनऊ। डीजीपी ओपी सिंह उत्तर प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त के पद की दौड़ में शामिल होने वाले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश (ओपी) सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत होंगे। यह तय हो गया है कि उनको सेवा विस्तार नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश से आधा दर्जन से अधिक नाम डीजीपी की दौड़ में शामिल हैं। इनकी सूची केंद्र के पास भेजी गई है। करीब दो वर्ष से पुलिस विभाग के मुखिया के पद पर तैनात प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को सेवा विस्तार नहीं दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी को लेकर गृह विभाग से कवायद शुरू हो गई है। शासन ने सात नाम केंद्र पैनल के पास भेजा है। वरिष्ठता में शीर्ष पर डीजी विजिलेंस एचसी अवस्थी हैं। इनके साथ ही डीजी जेल आनंद कुमार तथा कई दावेदारों भी ताल ठोंक रहे हैं। डीजीपी की रेस में सबसे आगे 1985 बैच के आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी का नाम चल रहा है। हितेश चंद्र अवस्थी वर्तमान में सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक पद पर कार्यरत हैं और वह जून 2021 में सेवानिवृत्त होंगे। वह करीब 14 वर्ष तक सीबीआई में भी तैनात रहे हैं। इनके साथ ही अरुण कुमार भी दौड़ में हैं। 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण कुमार भी जून 2021 में सेवानिवृत्त होंगे। यूपी एसटीएफ के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले अरुण कुमार समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रह चुके हैं।


नेतृत्व ने एक विशेष बैठक का किया आयोजन

गाजियाबाद। संगम विहार मण्डल में मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बंसल के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनूप बैसला जी उपस्थित रहे । बैठक का आयोजन मण्डल उपाध्यक्ष सन्तोष तोमर ने किया । बैठक की सुरुआत उपस्थित लोगो के सामूहिक वन्दे मातरम के गीत के साथ हुई । मुख्य अतिथि अनूप बैसला ने बताया 22 जनवरी को मेरठ शताब्दी नगर में नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून CAA 2019 के समर्थन में ऐतिहासिक महारैली को भारत सरकारके रक्षा मंत्री व पूर्व भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसका समय प्रातः 10 बजे रखा गया है 22 जनवरी को अपने अपने मंडल, सेक्टर वार्ड, बूथ, महोल्लो द्वारा सभी CAA समर्थक आदरणीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की रैली को समर्थन देंगे और उसको ऐतिहासिक बनाएंगे । मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बंसल ने मुख्य अतिथि अनूप बैसला जी को आश्वस्त कराते हुए कहा कि पूरे लोनी विधानसभा में संगम विहार मण्डल से सबसे अधिक संख्या में कार्यकर्ता पहूँचकर CAA की रैली को समर्थन देंगे । इस अवसर पर विशेष बैठक में महामन्त्री देवेंद्र भंडारी, कमल प्रकाश, मण्डल उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता राजवीर प्रजापति, मण्डल मंत्री धर्मवीर सैन, संजय उपाध्याय, संजय गहलोत, राजीव शर्मा, मंत्री व मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा, सेक्टर संयोजक अजय पंवार, मोहित शर्मा, सतीश वर्मा, मुकेश रावत, भाजपा नेता वरुण नागर, शिवकुमार, राकेश, सेक्टर सहसंयोजक अरविन्द गुप्ता व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन विदेशी गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन विदेशियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 55 हजार अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए हैं। जब्त विदेशी मुद्रा की कीमत भारतीय मुद्रा में 39 लाख रुपये है।सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम फन क्विंग्लियांग, गुआन जियानहांग और हे वैंग हैं तीनों ही चीन के नागरिक हैं। सीआईएसएफ की टीम ने तीनों से जब बरामद मुद्रा के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। प्राथमिक पूछताछ के बाद सीआईएसएफ ने तीनों को कस्टम विभाग की टीम के हवाले कर दिया है।


चुनाव के लिए कांग्रेस-राजद में समझौता

नई दिल्ली। कांग्रेस और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दिल्ली विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ेंगी। दोनों दलों के बीच हुए समझौते के तहत राजद को चार सीटें दी गई हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस और राजद के बीच चुनावी समझौते के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि दोनों दलों ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। इस मौके पर कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी और पार्टी महासचिव पी सी चाको भी मौजूद थे। राजद अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी अथवा कांग्रेस के? इस सवाल पर सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अभी इसका फैसला नहीं हुआ है कि राजद कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि बिहार में राजद के महागठबंधन का कांग्रेस हिस्सा है। हाल ही में झारंखड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद ने मिलकर चुनाव लड़ा था। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव आठ फरवरी को होना है।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...