नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि सभी नेता भ्रष्ट नहीं होते और कुछ नई नस्ल के नेता भी हैं, जो जाति या धर्म से इतर सभी वास्तविक मुद्दों पर काम करते हैं। यह अच्छी तरह से शिक्षित, युवा और ईमानदार लोग हैं। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “सभी नेता भ्रष्ट्र नहीं होते। अब कुछ नई नस्ल के नेता हैं, जो अच्छी तरह शिक्षित हैं, युवा, गतिशील, ईमानदार और देशभक्त हैं। यह शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी और देश के समग्र विकास के लिए कार्य करते हैं। ये नेता जाति और धर्म से इतर सभी के लिए काम करते हैं।” उनकी प्रतिक्रिया एक सेलिब्रिटी रेडियो जॉकी (आरजे) के एक ट्वीट पर आई, जिसने कहा कि लगभग सभी नेता भ्रष्ट हैं। आरजे ने आगे कहा है, “डिग्री बदलती है। लेकिन कुछ के जहरीले, विभाजनकारी, विनाशकारी इरादे हैं। वे किसी भी राष्ट्र के लिए वास्तविक खतरा हैं।
शनिवार, 18 जनवरी 2020
'स्वस्थ आंखों' के प्रति रहे; गंभीर
बृजेश केसरवानी, राहुल केसरवानी
आंखें सभी के लिए अनमोल हैं स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें
इलाहाबाद। रोहित गेस्ट हाउस सहसों में आज दिनांक 18-1-2020 शनिवार को मोतियाबिंद निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कार्यक्रम के आयोजन राहुल केसरवानी ग्राम प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,एवम उन्होंने सभी से आँख के प्रति सचेत रहने की अपील की,जैसा कि अपने पिता स्व प्यारे लाल जी के पुण्यतिथि पर पिछले माह ही उन्होंने इस बात से सभी को अवगत कराया था कि साल के ठण्ड महीने की हर 18 तारीख को इसी तरह के कैम्प लगवा कर अपने क्षेत्र की जनता को आंखों के रोग से निजात दिलाने के लिए संकल्पित हुए थे, आज शिविर में 300 लोगो की निशुल्क जाँच श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट से आई डॉक्टरों की विशेष टीम ने किया एवम 40 लोगो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया, कार्यक्रम में उपस्थित क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ ने कहा ऐसे कार्यो जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम हैं। ऐसे शिविर के माध्यम से गरीब वर्ग के मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है। इसी क्रम में समाजसेवी पिंटू गुप्ता ने कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं। उनके लिए आंखें अनमोल हैं। इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है।कार्यक्रम के सूत्रधार सुमित केसरवानी ने कहा आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते।एवम कार्यक्रम में लोगो का तांता लगा रहा
रंजीत,यादव,सिराज,शुक्ला, दिनेश केसरवानी,कल्लू जयसवाल,मनीष प्रधान,राम प्रसाद गुप्ता,सूरज यादव दिनेश पटेल उपश्थित रहे।
कंपनी के एमडी को पुलिस ने भेजा जेल
रामबुलियन कम्पनी के एम.डी को पुलिस ने भेजा जेल
अयोध्या। लम्बे समय से फरार चल रहे पोंजी कंपनी श्रीरामबुलियन निधि लिमटेड के एमडी रमेश तिवारी को कुमारगंज पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में निवेशकों ने थाने पहुंचकर आरोपी से बात कराने के लिए बवाल काटने लगे लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए चुपके से उक्त आरोपी को जेल भेज दिया। कुमारगंज कस्बे में श्री राम बुलियन कंपनी खोलकर करीब 8 माह तक अयोध्या, अमेठी व सुल्तानपुर के तकरीबन 500 लोगों से अधिक ब्याज का लालच देकर पैसा जमा कराया गया था लेकिन उक्त कंपनी जमा पैसे को लेकर रफूचक्कर हो गई जिसमें मामला पंजीकृत होने के बाद पुलिस इस धंधे का मास्टरमाइंड रहा रमेश तिवारी की तलाश में कई जगह छापेमारी कर रही थी लेकिन उसे कहीं सफलता हाथ नहीं लगी एक सप्ताह पूर्व निवेशकों ने थाने का घेराव कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। सूत्रों की मानें तो उच्च अधिकारियों की सख्ती के बाद गठित पुलिस टीम ने आरोपी को छत्तीसगढ़ प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया जिसे थाने लाकर जेल भेज दिया गया ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय ने बताया कि सभी फर्जी कंपनियों के खिलाफ जांच चल रही है किसी भी कीमत पर इसमें शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे ।
चोरी का अभियुक्त, 18 माह का मासूम
चोरी का अभियुक्त बना 18 माह का मासूम
अयोध्या। अयोध्या में खण्डासा पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में अजीबो-गरीब कारनामा कर दिखाया है। 18 माह के आंगन में खेलने वाले मासूम अखिल कुमार को भैंस चोरी के मामले में अभियुक्त बना दिया गया है। अपनी गर्दन को फंसते देख खण्डासा पुलिस ने अधिकारियों को यह बयान दिया है कि उपरोक्त मुकदमे में लिपिकीय त्रुटि के चलते यह हो गया है।
बच्चे के पिता और मामले में मुख्य आरोपी अनिल यादव का कहना है कि 10, 13 और 16 जनवरी को खण्डासा पुलिस ने दल बल के साथ उसके घर पहुंचकर बच्चे के साथ तुरंत हाजिर होने के लिए दबाव बनाया।
मामला खण्डासा थाना क्षेत्र के कोटिया ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है जहां 7 जनवरी को कथित रूप से भैंस खोलने का मुकदमा खण्डासा पुलिस ने दर्ज किया था। पुलिस को दी गई तहरीर में कोटिया ग्राम पंचायत के निवासी तरुण कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी खोतहा का कहना है कि रात में उसके घर पर अनिल पुत्र गोपी यादव व दो अन्य लोग भैंस खोलने की कोशिश कर रहे थे। जिसके चलते खटपट की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और कुत्तों ने भौंकना शुरू किया तो भाग खड़े हुए। जाते समय लोगों ने गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। घर आने पर उन्होंने पुलिस को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी और उसी रात 11 बजे करीब जाकर खण्डासा चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर खण्डासा पुलिस ने अनिल यादव पुत्र गोपी यादव और अनिल यादव के पुत्र अखिल कुमार के विरुद्ध 379 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। आरोपी बनाए गए अनिल यादव का कहना है कि उसका उपरोक्त लोगों से पहले से विवाद चल रहा है। और उपरोक्त लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला भी किया था। ध्यान देने योग्य बात यह है कि खण्डासा थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में आधा दर्जन भैंसों की चोरी हो चुकी है जिसमें थाना क्षेत्र के गद्दोपुर जगदीशपुर में एक ही रात में चार भैंसों की चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिसमें ना तो खण्डासा पुलिस ने वह वाहन बरामद किया जिससे चोर भैंस को लादकर ले गए और ना ही उसका पूरा पैसा बरामद किया जा सका है।
दूसरी घटना क्षेत्र के डीली सरैया में भैंस चोरी की हुई और तीसरी घटना अमावसूफी के रामनगर गांव में राजेन्द्र के यहां भैंस चोरी की घटना हुई जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना लाजमी नहीं समझा। यही नहीं अमावसूफी निवासी रमेश सिंह की भैंस खोलने आये चोर गांव वालों के जग जाने के कारण भाग खड़े हुए।
परियोजना निदेशक का औचक निरीक्षण
निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का परियोजना निदेशक ने किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। परियोजना निदेशक अयोध्या कमलेश कुमार सोनी ने विकासखंड बीकापुर के ग्राम पंचायत चौरेचंदौली में बने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर आश्रय स्थल में मिली कमियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत सचिव सेअविलंब दूर करने का निर्देश दिया l आज प्रातः 10:00 बजे ही परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी अचानक गोवंश आश्रय स्थल चौरे चंदौली पहुंचे जहां गोवंश को ठंड से ठिठुरते देख काफी नाराज हुए। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल में अलाव तथा गोवंश पर जूट कोट ना देख काफी नाराज हुए ग्राम पंचायत सचिव सुरेश कुमार की क्लास लेते हुए उन्हें तत्काल गोवंशों को जूट कोट पहनाने तथा अलाव जलाने की व्यवस्था करने को कहा साथ ही शैड के चारों तरफ पर्दा लटकाने का भी निर्देश दिया। परियोजना निदेशक श्री सोनी ने गोवंश आश्रय स्थल चोरे चंदौली में निरीक्षण के दौरान देखा कि गोवंशो के पानी पीने के लिए 2 हौज़बनाए गए थे परंतु एक मै भी पानी नहीं था जिसको तत्काल समरसेबल से जुड़वाते हुए पानी भरवाने का निर्देश दिया। परियोजना निदेशक श्री सोनी ने इस गोवंश आश्रय स्थल में प्रकाश की व्यवस्था न होने, गोवंशो के हरे चारे की व्यवस्था न होने, बीमार पशुओं के लिए अलग पशु चिकित्सा कक्ष के न होने साथ ही साफ सफाई न रहने को लेकर सचिव को फटकार लगाई।
उन्होंने बताया कि यहां जल्द से जल्द प्रकाश व्यवस्था, गोवंश हेतु हरा चारा एवं बीमार पशुओं के लिए अलग पशु चिकित्सा कक्ष का होना आवश्यक है साथ ही साफ-सफाई अति आवश्यक है। ज्ञातव्य हो कि यह गोवंश आश्रय स्थल अभी 3 जनवरी से प्रारंभ हुआ है इस गोवंश आश्रय स्थल का क्षेत्रफल काफी बड़ा है जहां अभी केवल 38 गोवंश रखे गए हैं जिसमें 36 नर एवं दो मादा है । काफी पेड़ पौधे भी हैं गर्मी के दिनों के लिए यहां पशुओं के लिए काफी अच्छा है।
प्रधान ने बताया कि यहां लगभग 20 बीघा जमीन पशु चर के रूप में जहां चारा बोया जाना है ।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक के साथ सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा एवं जे ई आर ई डी सचिन पटेल एवं सचिव सुरेश कुमार तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
2 लोगों ने फंदे पर लटक कर दी जान
कोरबा। एसईसीएल कर्मी संतोष कुमार ने अपने मकान में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय वह घर पर अकेला था। यह घटना रजगामार के जगदंबा मोहल्ले की है। पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने बिलासपुर गया हुआ था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना दुर्ग जिले में भिलाई की है। क्लिनिक में एक डॉक्टर की लाश मिली है। यह घटना राधिका नगर क्षेत्र की है। मृतक का नाम गजेंद्र ठाकुर है। सुपेला पुलिस जांच में जुटी है कि यह आत्महत्या है, हत्या?
मंत्री ने दिखाया दम, एसडीओ सस्पेंड
राणा ओबराय
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिखाया दम, धन्यवादी दौरे के दौरान एडीओ को किया सस्पेंड
चण्डीगढ़। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को अपने हलके के धन्यवादी दौरे के दौरान किसानों की शिकायत पर काम में कोताही बरतने पर एक एडीओ को निलंबित कर दिया। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा किसान हितेषी सरकार है। किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी साथ ही सब्जियों का नुकसान होने पर भरपाई के लिए जल्द बीमा योजना शुरु की जाएगी। आपको बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल हलके के दौरे कर ग्रामिणों द्वारा जीत दिलाकर विधानसभा पहुंचाने पर धन्यवाद कर रहे हैं। वहीं इस दौरे के दौरान ग्रामिणों की समस्याएं भी सुन रहे हैं। साथ ही कृषि मंत्री अपने विभाग व सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अपने दौरों के दौरान शुक्रवार के कृषि मंत्री को ढाणी ढोला के किसानों ने एडीओ सोमबीर द्वारा कोताही बरतने की शिकायत मिली। जिसके बाद मंत्री ने एडीओ सोमबीर को निलंबित कर दिया। वहीं अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि मेरा प्रयास है कि लोहारू हलका प्रदेश से सभी हलकों में सबसे आदर्श हलका बने। उन्होने कहा कि मैं चाहता हूं कि यहां हर किसी का काम बिना किसी की सिफारिस के, बिना रिश्वत के और नेताओं के चम्मचों के बिना होता रहे।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...