शनिवार, 18 जनवरी 2020

मंत्री ने दिखाया दम, एसडीओ सस्पेंड

राणा ओबराय

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिखाया दम, धन्यवादी दौरे के दौरान एडीओ को किया सस्पेंड

चण्डीगढ़। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को अपने हलके के धन्यवादी दौरे के दौरान किसानों की शिकायत पर काम में कोताही बरतने पर एक एडीओ को निलंबित कर दिया। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा किसान हितेषी सरकार है। किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी साथ ही सब्जियों का नुकसान होने पर भरपाई के लिए जल्द बीमा योजना शुरु की जाएगी। आपको बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल हलके के दौरे कर ग्रामिणों द्वारा जीत दिलाकर विधानसभा पहुंचाने पर धन्यवाद कर रहे हैं। वहीं इस दौरे के दौरान ग्रामिणों की समस्याएं भी सुन रहे हैं। साथ ही कृषि मंत्री अपने विभाग व सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अपने दौरों के दौरान शुक्रवार के कृषि मंत्री को ढाणी ढोला के किसानों ने एडीओ सोमबीर द्वारा कोताही बरतने की शिकायत मिली। जिसके बाद मंत्री ने एडीओ सोमबीर को निलंबित कर दिया। वहीं अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि मेरा प्रयास है कि लोहारू हलका प्रदेश से सभी हलकों में सबसे आदर्श हलका बने। उन्होने कहा कि मैं चाहता हूं कि यहां हर किसी का काम बिना किसी की सिफारिस के, बिना रिश्वत के और नेताओं के चम्मचों के बिना होता रहे।


संगठनात्मक चुनाव की बैठक में लिया हिस्सा

राणा ओबराय

संगठनात्मक चुनाव की बैठक में मुख्य रूप से हिस्सा लेते हुए हरियाणा के मंत्री डॉ बनवारीलाल, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा एवं राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव

रोहतक। गजानिया बैंकट हॉल में पार्टी संगठनात्मक चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से हिस्सा लेते हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव।


19 को पिलाई जाएगी पोलिया की दवा

रायपुर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश भर में 14 हजार 396 बूथ बनाए गए हैं।19 जनवरी को पोलियो ड्रॉप पीने से छूट गए बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के लिए गठित मोबाइल टीमें 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। तीन दिवसीय इस व्यापक अभियान के लिए 28 हजार 72 टीमें गठित की गई हैं। अभियान के दौरान प्रदेश के करीब 36 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जन तथा सह अधीक्षक जिला अस्पताल और जिला टीकाकरण अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उच्च जोखिम वाले, कठिन व पहुंचविहीन, नियमित टीकाकरण व पिछले अभियानों में कम उपलब्धि वाले तथा सर्वाधिक पलायन वाले श्रमिक क्षेत्रों के लिए विशेष सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर लक्षित सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।


पत्रकारों की लड़ाई में कूदे सपाई

पत्रकारों की लड़ाई में कूदे सपाई किया प्रदर्शन


एक टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद तूल पकड़ता जा रहा है मामला


कौशाम्बी। एक टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन में विभिन्न राजनैतिक दलों ने समर्थन देकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है जिले में पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन पिछले तीन दिनों से जारी है।जिले के पत्रकार लामबंद है और पुलिस प्रशासन की खबरों का बहिष्कार कर शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने भी पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस आंदोलन में  पत्रकार संघ को समर्थन दिया।पत्रकारों के इस आंदोलन में पूर्व में ही कांग्रेस सहित तमाम स्थानीय नेताओं अधिवक्ता संघ ने समर्थन देकर धरना प्रदर्शन किया है पत्रकार संघ के साथ- साथ सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पत्रकारों की आवाज को बुलंद किया। सपा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में पुलिस बेलगाम है और बदले की भावना से आमजनता के साथ- साथ अब पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है। जिस तरह से मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने पत्रकार अजय कुमार के ऊपर शर्मनाक कार्यवाई की है, सपा नेताओ ने कहा कि उससे तो यही प्रतीत होता है। कि इसमें जिले के अफसरों की भी सहमति रही है, तभी तो मंझनपुर कोतवाल उदयवीर सिंह ने उस छेड़खानी के अभियुक्त की झूठी तहरीर पर एक पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बदले की भावना से की गई पुलिस की इस कार्यवाई पर प्रदेश की योगी सरकार को सीधे जिम्मेदार ठहराया है।


राजकुमार पत्रकार


सड़क किनारे लाश देख ,ग्रामीणों ने दी सूचना

सड़क किनारे खेत पर मिली युवक की लाश


कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अन्तर्गत सैंता ग्राम सभा के अन्नू का डेरा के पास सड़क के किनारे खेत में एक युवक की लाश पड़ी थी जिसके पेट और कमर में गम्भीर चोट के निशान थे युवक की लाश को जब ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी मौके पर कोखराज पुलिस पहुंची है, और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोखराज पुलिस का कहना है कि मौके पर कपड़े में लिपटी रोटी पड़ी है और देखने में युवक मजदूर लगता है, जो सुबह पैदल कहीं मजदूरी करने जा रहा था और सुबह कुहरा होने की वजह से अचानक किसी वाहन की चपेट में आने से इसे चोट लगी होगी और सड़क से गिरकर वह खेत में पहुंच गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई है, जबकि मौके पर दुर्घटना के कोई निशान नहीं मिले हैं ,और युवक के पेट और कमर में गम्भीर चोट के निशान देखकर ऐसा लगता है, कि युवक की कही अन्य स्थान पर  हत्या कर यहां पर लाश फेंकी गई है।समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी उनसे युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास हुआ है। लेकिन मौके की भीड़  युवक के शव को नहीं पहचान सकी है, मृतक युवक की उम्र 22 वर्ष लगभग बताई जा रही है।


राजकुमार


पोर्न वेबसाइटों पर भेदभाव का आरोप

अमेरिका के न्यू यॉर्क में एक बधिर शख्स ने 3 पोर्न वेबसाइटों पर मुकदमा ठोक दिया है। शख्स का कहना है कि विडियो में सबटाइटल नहीं होने के कारण वह उपलब्ध सामग्री का लुत्फ नहीं उठा पाता है।


न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में रहने वाले एक बधिर (सुनने में असमर्थ) शख्स ने तीन पॉर्न वेबसाइटों के खिलाफ वर्ग भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है। व्यक्ति ने अपनी अर्जी में कहा है कि सबटाइटल के बिना वह वेबसाइटों पर उपलब्ध सामग्री का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाता है। ब्रुकलीन फेडरल कोर्ट में गुरुवार को दी गई अर्जी में यारोस्लाव सुरिज नामक शख्स पॉर्नहब, रेडट्यूब और यूपॉर्न तथा उसकी कनाडाई मुख्य कंपनी माइंडगीक के खिलाफ मुकदमा दायर कर कहा है कि वे ‘अमेरिकंस विद डिसबिलिटी ऐक्ट’ (विकलांगों के लिए अमेरिकी कानून) का उल्लंघन कर रहे हैं। इससे पहले भी सुरिज इसी बात को लेकर फॉक्स न्यूज के खिलाफ मुकदमा कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह अक्टूबर और इस महीने कुछ विडियो देखना चाहते थे, लेकिन नहीं देख पाए। सुरिज ने 23 पन्ने की अपनी अर्जी में लिखा है, ‘सबटाइटल के बिना बधिरों और ऐसे लोगों को जिन्हें कम सुनाई देता है, वे विडियो का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाते हैं जबकि सामान्य लोगों को पूरा आनंद मिलता हैं।’ सुरिज ने कहा कि वह चाहते हैं कि पॉर्न वेबसाइटें सबटाइटल दें। उन्होंने इन कंपनियों से हर्जाने की भी मांग की है। पॉर्नहब के वाइस प्रेजिडेंट कोरी प्राइस ने एक बयान जारी कर कहा है कि वेबसाइट पर सबटाइटल वाला भी एक सेक्शन है और उसका लिंक भी दिया गया है।


पथरी गांव को साईं का जन्म स्थान बताया

आस्था सीएम उद्धव ठाकरे ने पाथरी गांव को बताया साईं बाबा का जन्म स्थान, विरोध में शिरडी बंद का ऐलान


मुबंई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने एक बयान में पाथरी गांव को साईं बाबा का जन्म स्थान बताया था, जिसके बाद से ही शिरडी के निवासियों में आक्रोश है। इसी को लेकर रविवार से शिरडी में होटल, आश्रमों समेत दुकानों को बंद करने का ऐलान किया गया है। शिरडी निवासी सभी होटल, दुकान, चाय की दुकानों सहित सब कुछ बंद रखने वाले हैं। मंदिर में कोई भी जाकर दर्शन कर सकता हैं। मंदिर खुला रहेगा। यानी मंदिर में दर्शन तो कर सकते हैं लेकिन ना तो रहने, खाने की सुविधा मिलेगी और ना पूजा-पाठ से जुड़ा सामान। दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि परभणी जिले के नजदीक पाथरी गांव में जिस जगह पर साईं बाबा का जन्म हुआ था, वहां 100 करोड़ रुपए का विकास काम करेंगे और पाथरी गांव में इस प्रोजेक्ट को अमल में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद कथित तौर पर साईं बाबा के जन्म स्थान गांव पाथरी के लोग खुशी से झूम उठे और जश्न मनाने लगे. पहले इस जन्म स्थल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरडी में सार्वजनिक किया था। मुख्यमंत्री ठाकरे के इस बयान के बाद से अहमदनगर जिले के शिरडीवासी आक्रोश में हैं. शिरडी निवासियों का कहना है कि जब तक सरकार यह स्पष्ट नहीं कह देती कि पाथरी में जन्म स्थान होने के कारण यह विकास कार्य नहीं किया जा रहा है, तब तक शिरडी शहर अनिश्चितकालीन के लिए बंद होगा। शिरडी में बैठकों का दौर चल रहा है और रणनीति बनाई जा रही कि इसका विरोध कैसे करें। बंद के इस फैसले को अमल में लाने के लिए और आखिरी चर्चा करने के लिए शनिवार शाम को शिरडी ग्राम समाज की तरफ से एक बैठक आयोजित की गई है। इसके अलावा शुक्रवार के दिन शिरडी के मुख्य पदाधिकारी और स्थानीय निवासियों के साथ चर्चा की गई। इस बंद में शहरी भाग से लेकर ग्रामीण भाग के सभी लोग शामिल हों, इसका प्रयास किया जा रहा है। शिरडी आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसलिए 2 दिन पहले ही शिरडी बंद का संदेश पूरे देशभर में दिया जा रहा है।


 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...