शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

वैश्विक महिला नेताओं की तस्वीरें इस्तेमाल

नई दिल्ली। इटली के कलाकार एलेक्ज़ेंड्रो पैलोंबो ने महिलाओं के साथ हिंसा को दिखाने के लिए सोनिया गांधी, मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन जैसी वैश्विक महिला नेताओं की तस्वीरें इस्तेमाल की हैं। पोस्टर्स में उनके चेहरों पर चोट के निशान दिखाए गए हैं जिस पर लिखा है, ‘सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं महिला हूं।’इन पोस्टर्स के नीचे लिखा गया है- मैं घरेलू दुर्व्यवहार का शिकार हूं। मुझे कम वेतन दिया गया है। मुझे जैसे चाहिए, वैसा कपड़े पहनने का अधिकार नहीं है। मैं तय नहीं कर सकती कि मैं किससे शादी करूंगी। मेरे साथ बलात्कार हुआ था।


खांसी का कारगर, देसी उपचार

नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में तबीयत खराब होना आम बता है कई लोग सर्दियों के मौसम में खांसी की समस्या से परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप खांसी के लिए केवल संतरे का सेवन कर राहत पा सकते हैं। इसके लिए आपको संतरे को उबाल कर खाना होगा। संतरे में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। संतरे में पेक्टिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है। जिससे आपको खांसी से राहत मिल सकती है।


खांसी में ऐसे करें संतरे का इस्तेमाल


एक कटोरी में थोड़ा सा पानी और नमक लेकर इसे अच्छे से मिलाएं। अब इस पानी में एक संतरे को लगभग आधे घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद संतरे को पानी से निकाले और ऊपर के एक हिस्से को टोपी की तरह काट लें। संतरे के ऊपरी हिस्से में कई सारे छेद करें। अब इस छेद में थोड़ा सा नमक डालकर संतरे को काटे हुए हिस्से से ढककर स्टीम कीजिए। संतरे को 10 से 20 मिनट तक स्टीम कीजिए, इसके बाद इसे गर्मा-गर्म खाएं। स्टीम संतरा खाने से खांसी वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।


खूबसूरत त्वचा की सब की तमन्ना

नई दिल्ली। खूबसूरत त्वचा हर किसी की तमन्ना होती है ऐसे में कई महिलाएं अपने चेहरे के लिए कई ऐसी चीजें ट्राई करती हैं जो आपकी स्किन को कुछ एक पल के लिए तो खूबसूरत बनाती है लेकिन उसके साइड इफेक्ट् भी कई ज्यादा होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलू रात में इस्तेमाल किए जाने वाले नुस्खों के बारे में जिनके इस्तेमाल से आपको एक दम खिली-खिली त्वचा मिलेगी। अगर आप चाहते हैं कि सुबह आपके होंठ गुलाबी, मुलायम और खूबसूरत दिखें, तो रात में इसके लिए एक छोटा सा काम जरूर करें। इससे आपके होंठ अगले पूरे दिन सॉफ्ट, पिंकिश और आकर्षक दिखेंगे। इसके लिए रात में सोने से पहले किसी टूथब्रश से अपने होंठों के डेड स्किन सेल्स को रगड़कर निकाल दें। इसके बाद इस पर बादाम का तेल या शहद लगाएं और सो जाएं। अगर आप दोमुंहे बालों या डैंड्रफ (रूसी) की समस्या से परेशान हैं, तो आप रात में सोने से पहले एक छोटी सी ट्रिक अपनाकर सुबह तक इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए जिस दिन आपको अपने बाल धोने हैं, उसकी एक रात पहले अपने दो मुंहे बालों और स्काल्प, जहां डैंड्रफ की समस्या हो, उस पर एलोवेरा जेल लगाएं और बालों को फैलाकर सुबह तक छोड़कर सो जाएं। सप्ताह में 2-3 बार ऐसा करने से आपकी बालों की हर समस्या दूर हो जाएगी। सुबह से शाम तक अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो चाहते हैं, तो आपको रात में सोने से आधे घंटे पहले कम से कम 1 ग्लास (300 मिली लीटर) पानी पिएं। इसके अलावा ऊपर बताई गई होठों को मुलायम बनाने वाली ट्रिक आजमाएं। सर्दियों के मौसम में कई बार आपके हाथ बहुत रूखे नजर आते हैं, इसके लिए रात में ब्राउन शुगर को थोड़ा सा पीसकर इसका पाउडर बना लें और आधा चम्मच पाउडर में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर नैचुरल स्क्रब बनाएं। इस स्क्रब से आप जिस भी अंग की चाहें डेड स्किन सेल्स निकाल सकते हैं।


हिलाल अहमद को एसीबी ने किया गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राथर के बेटे हिलाल अहमद राथर को ऐंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार किया है। वह जम्मू-कश्मीर बैंक से 177 करोड़ रुपये के बिजनेस लोन की हेराफेरी कर विदेश में संपत्ति खरीदने का आरोपी हैं। इस संपत्ति में दुबई के एक आइलैंड पर आठ बेडरूम वाला विला भी शामिल है। इसी आइलैंड पर अभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर डेविड बेकहम जैसी हस्तियों की भी संपत्तियां है। नेशनल कॉन्फ्रेंस से तीन बार विधायक रहे अब्दुल रहीम राथर के बेटे हिलाल अहमद राथर को एसीबी ने जम्मू से गिरफ्तार किया।आरोप है कि 2012 में उमर अब्दुल्ला की सरकार के दौरान हिलाल ने अपने वित्त मंत्री पिता के प्रभाव का इस्तेमाल करके व्यवसाय के नाम पर कई बार लोन लिए। एसीबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिलाल और उनके बिजनेस पार्टनर्स ने इन लोन्स को नरवालबाला के बथंडी में पैराडाइज एवेन्यू टाउनशिप प्रोजेक्ट के लिए लिया था। लोन के तौर पर ली गई पूरी राशि को कथित रूप से अन्य व्यवसायों, निजी संपत्तियों को खरीदने और विदेश में रॉयल हॉलिडेज में इस्तेमाल कर लिया गया। अधिकारी के अनुसार, जांच में पता चला है कि पैराडाइज एवेन्यू परियोजना में हिलाल के अलावा श्रीनगर के सनत नगर के रिजवान रहीम डार, बारामुला के गुलाम मोहम्मद भट्ट और जम्मू के दलजीत वढेरा और दीपशिखा जम्वाल भी पार्टनर थे। इनके लिए पहले चरण में 74.27 करोड़ का टर्म लोन मंजूर किया गया था। जम्मू-कश्मीर बैंक की क्रेडिट पॉलिसी की क्रेडिट पॉलिसी को तोड़ते हुए यह लोन मंजूर किया गया था।


इंस्टाग्राम यूजर को जल्द मिलेगा नया ऑप्शन

नई दिल्ली। फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यूजर्स को जल्द ही वेब वर्जन में भी डायरेक्ट मैसेज भेजने का ऑप्शन मिलने वाला है। इस फीचर को हाल में टेस्ट किया जा रहा था और कई यूजर्स को इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर भी अपने फॉलोअर्स को डायरेक्ट मैसेज भेजने का ऑप्शन मिला था। यह फीचर इंस्टाग्राम पर बिजनेसेज, इन्फ्लुएंसर्स और उन यूजर्स के लिए काफी काम का हो सकता है, जो हैंडसेट के मुकाबले लैपटॉप या PC पर इंस्टाग्राम ज्यादा एक्सेस करते हैं। कंपनी ने कहा है कि बीते दिनों किया गया रोलआउट केवल इस फीचर को वेब पर टेस्ट करने के लिए था और आने वाले वक्त में सभी यूजर्स के लिए इसका वाइड-स्केल रोल आउट किया जा सकता है। वेब पर मिलने वाला डायरेक्ट मेसेज फीचर स्मार्टफोन ऐप में मिलने वाले DM जैसा ही होगा। यूजर्स वेब पर भी ग्रुप्स बना सकेंगे, फोटोज भेज सकेंगे और किसी के साथ वेब पर चैटिंग कर पाएंगे। फेसबुक और ट्विटर जैसे बाकी प्लैटफॉर्म्स पर पहले ही मेसेंजर और चैट विंडो मिलती हैं। फेसबुक के मालिकाना हक वाले इस प्लैटफॉर्म पर यह फीचर एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स को वेब पर इंस्टाग्राम एक्सेस करने पर भी डायरेक्ट मैसेज  के नोटिफिकेशंस दिखाई देंगे। हालांकि, वेब पर इंस्टाग्राम ऐप की तरह वीडियोज भेजने या रिसीव करने का विकल्प नहीं मिलेगा। इंस्टाग्राम सीईओ एडम मॉसरी ने ट्विटर पर 14 जनवरी को इससे जुड़े डीटेल शेयर किए थे। उन्होंने लिखा, ‘जिन यूजर्स को DM में इंटरेस्ट है, उनके लिए आज हमने डेस्कटॉप वेब पर इसकी टेस्टिंग शुरू की है। फिलहाल बहुत कम यूजर्स के साथ इसे टेस्ट किया जा रहा है और जल्द इसे सभी के लिए लाया जा सकता है।’


यह नजारे, नजरें, जी भर निहारे

मंडी जिले से ताल्लुक रखती है ये तस्वीर
 
हिमाचल। प्रदेश के मंडी जिला में कई रमणीक स्थल हैं, पर्यटक आते हैं और यहां के नजारों को जी भरकर निहारते हैं। इनमें कई स्थल ऐसे भी है। जो पर्यटन के एंगिल से अभी अछूते हैं, इन्हीं में से एक है। धर्मपुर का ये इलाका। दूर तक फैले पहाड़ और उनके बीच बादलों का डेरा, आंखों को सुकून देता है।


ताजा बर्फबारी ने फिर बढ़ाई मुश्किलें

शिमला। मौसम के बदले तेवर के बीच बेशक आज दिन की शुरूआत बादलों के बीच हल्की धूप के साथ हुई है पर देर शाम हुई बर्फबारी के कारण अभी भी कई मार्ग बंद पड़े हैं। ऊपरी शिमला की ओर जाने वाले सभी मार्ग रात को हुई बर्फबारी से एक बार फिर अवरुद्ध हो  गए हैं। कुफ़री, ठियोग, कोटखाई, खड़ापत्थर, जुब्बल, हाटकोटी, रोहड़ू, चिड़गाव, टिक्कर, बागी, खदरला, नारकंडा,  चौपाल, के लिए वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार जंजैहली में 8 सेमी, ठियोग में 7 सेमी, खदराला में 15.2 सेमी, सराहन में 2 सेमी, समदो में 7.5  बर्फ रिकार्ड की गई।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-10, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, जनवरी 10, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथ...