सर्दियों में हीटर या अंगीठी नहीं, इन तरीकों से रहें गर्म
नई दिल्ली। इन दिनों सर्दियों ने पिछले 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सर्दी के चलते हीटर और का इन दिनों हीटर और अंगीठी का इस्तेमाल करना नार्मल बात है लेकिन जहां ये चीजें हमारे शरीर को गर्मी देते है वहीं इनके कई नुकसान भी होते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप बिना हीटर और अंगीठी के भी अपने शरीर को गर्म को कर सकते हैं। कपड़ों की लेयर ऐसे बनाएं : सर्दियों के दौरान घर से बाहर निकलते वक्त सिर्फ एक टी-शर्ट के साथ जैकेट को कैरी नहीं करके कपड़ों की लेयर बनाइए। सबसे पहले थर्मल, शर्ट, स्वैटर और उसके बाद ही जैकेट को कैरी करें। स्वैटर, जैकेट से ज्यादा शरीर को थर्मल के जरिए गर्माहट मिलती है और जब आप थर्मल के ऊपर से जैकेट को कैरी करते हैं तो सर्दियों में चलने वाली हवाओं से शरीर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। सर्दियों में पैरों को ढककर रखने से पूरे शरीर गर्म रहता है। सर्दियों में पैरों को ढककर रखने से पूरे शरीर गर्म रहता है। मोटे सोक्स और स्लिपर को दें तवज्जोंशरीर को गर्म रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है पैरों को गर्म रखना। पैरों को गर्म करने से हमारे पूरे शरीर को गर्माहट महसूस होती है। सर्दियों में पैरों को गर्म रखने के लिए ऊन से बने हुए सोक्स पहनें। अगर आप घर हैं तो बाजार में मिलने वाली गर्म स्लिपर्स को भी ट्राई कर सकते हैं। अगर, घर में ओवन है तो खाना बनाने के बाद इसे थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दें। खाना बनाने के बाद ओवन को खुला छोड़ने से घर में गर्म हवा का प्रवेश होगा और सर्दी छूमंतर हो जाएगी।
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020
सर्दियों में हीटर और अंगीठी नहीं
धर्मनगरी चित्रकूट में महंत को मारी गोली
महंत की गोली मारकर हत्या
चित्रकूट। धर्मनगरी चित्रकूट में अपराध रुकने का नाम नही ले रहे हैं। फिलहाल अपराधियो ने खाकी की सीधी चुनौती दे दी है। कल रात उस वक्त कोहराम मच गया जब औरंगज़ेब द्वारा बनवाये गए बालाजी मंदिर के पुजारी महंत अर्जुनदास को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया ।आपको बता दें कि महंत अर्जुनदास बाइक से मंदिर के दरवाजे में पहुचे थे कि तभी घात लगाए 2 मोटरसायकिल सवार बदमाशो ने मारी गोली। महंत की मौके पर ही हुई मौत। ड्राइवर की बांह में लगी गोली। जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी।
सौदागर बन बिना नंबर दौड़ रहे हैं ऑटो
आजय त्यागी जिला प्रभारी
प्रवीण तोगड़िया रिपोर्टर पिलखुआ
मौत के सौदागर बन कर दौड़ रहे-बिना नंबर के दौड़ रहे हैं ऑटो हरोड़ा रोड पर- सवारियों को ले जाते हैं लटका कर कर रहे हैं खुलेआम आम आदमी की जिंदगी से खिलवाड़ आखिर क्यों
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के अंदर चल रहा है ऑटो वालों का खुला मौत का घेरा बिना नंबर के दौड़ रहे हैं ऑटो रोड पर आखिर क्यों, ऑटो वाले सवारियों को ले जाते हैं पीछे लटका कर जिन पर नहीं है कोई भी कार्यवाही कई दफा हो चुका है ऐसा मामला इसी रोड पर मगर विभाग बैठा है शांत किसी बड़ी घटना के इंतजार के अंदर, हरोड़ा पुल के नीचे लगा रहता है ऑटो वालों का मेला बिना किसी डर के सर्विस रोड को दे रही हैं सारी परेशानी मगर विभाग कार्रवाई करने से रहा बच इन पर, विभाग की मेहरबानी के कारण हो सकता है कोई भी बड़ा हादसा, नहीं है इनको किसी की जिंदगी से खेलने का हक बिना नंबर के दौड़ते ऑटो रोड पर हादसे के बाद प्रशासन कौन से नंबर से लगाया पता, दे सकते हैं ऐसे ऑटो वाले कोई भी बड़ा हादसे को निमंत्रण, आखिरकार कई बार क्षेत्र के अंदर ऑटो वालों का मामला आ चुका है सामने नहीं है इनका कोई निश्चित रोड बिना परमिशन के जा रहे हैं काफी लंबी लंबी दूरी यमराज के रूप के अंदर, आखिर कब जाएगा विभाग इन पर कार्रवाई को लेकर। जब इस मामले के अंदर यातयात प्रभारी अजयवीर सिंह जी से इस विषय के अंदर बात हुई उन्होंने बताया कि हरगिज़ भी ऐसे ऑटो रोड पर नहीं चलने दिए जाएंगे जो कानून का खुला खिलवाड़ कर रहे हो ऐसे ऑटो वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इसकी जिंदगी से खिलवाड़ न कर पाए।
भिड़ंत में 4 लोग गंभीर रूप से घायल
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
टाटा 407 और कैंटर ट्रक की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल
हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एन ०एच०9 सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास चांदपुर धनोरा मंडी से जिंद हरियाणा जाते हुए टाटा 407 और कैंटर ट्रक की डिवाइडर कूदकर हुई भिड़ंत में 407 चालक बिट्टू पुत्र रोशन बिल्लू पुत्र पृथ्वी सिंह वह दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वही 407 चालक बिट्टू ने बताया कि वह चांदपुर मुर्गा मंडी में मुर्गे छोड़कर हरियाणा के जींद जा रहे थे जैसे ही उनके गाड़ी सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कैंटर का संतुलन बिगड़ने पर कैंटर डिवाइडर कूदकर उन्हों की गाड़ी से भिड़ंत हो गई साथ ही 407 चालक का कहना है कि उनकी गाड़ी के डैक्स बोर्ड में ₹200000 रुपए की मोटी रकम भी रखी हुई थी जो गायब है।
नकल नहीं करने दूंगा, फेल नहीं होने दूंगा
न नकल करने दूंगा न फेल होने दूंगा ---विधायक चायल
कौशाम्बी। चायल बिधायक संजय कुमार गुप्ता ने बोर्ड परीक्षा को लेकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों के साथ सीधा संवाद करने का निर्णय लिया है। विद्यालयों में कार्यक्रम मिशन बोर्ड परीक्षा 2020 हौसलों की उड़ान को लेकर विद्यालयों में परीक्षार्थियों से वह सीधा संवाद कर रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नूर रजा मेमोरियल इंटर कॉलेज मूरतगंज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 180 परीक्षार्थियों से सीधा संवाद किया और परीक्षार्थियों से कहा कि आज हम सबको शिक्षा की बहुत ही आवश्यकता है। और शिक्षा का एक अपना अलग महत्व है यह वह शिक्षा है। जो अमीर और गरीब के लिए एक ही पाठ्यक्रम है। उन्होंने कहा कि अगर दो और दो चार ही होता है तो चार ही होगा वह चाहे किसी भी दुनिया के विद्यालय में हो बस भाषा अलग अलग हो सकती है। पर हमारी पाठ्यक्रम एक ही होती है। शिक्षकों पर विधायक ने कहा कि शिक्षक एक गुरु होता है। जिस तरह हम परीक्षा के समय शक्ति करते हैं। अगर उसी तरह शिक्षा देने में शक्ति किया जाए तो हमारे बच्चे अच्छे नंबरों से उतीर्ण करेंगे और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करने की आवश्यकता है। बिधायक सजंय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी चीज है ।जिसे कोई चुरा नहीं सकता शिक्षा के माध्यम से हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। शिक्षा पर टिप्स देते हुए विधायक ने कहा कि हमारी अपनी मातृभाषा के प्रति हमे गर्व करना चाहिए और हमे नकल नही करना है। इसके लिए हमें सेल्फ स्टडी की आवश्यकता है हम सभी को नकल न करने के लिए उतनी ही मजबूती के साथ अपने प्रत्येक विषयो के एक एक अध्यायय के सभी एक एक प्रश्नों की तैयारी करनी है जिससे हमारा रिजल्ट 100℅ आये उसके लिए हमें सेल्फ एसटीडी की बहुत ही आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य हमारे हाथ में हैं हमारी शिक्षा ही हमारा भाग्य बदल सकता है और शिक्षा एक अमूल्य धन है शिक्षा के क्षेत्र में हमें क्वालीफाई कि नहीं क्वालिफिकेशन के साथ एजुकेटेड भी होना है आप सभी को मेरे इस अभियान में हिस्सा बनना है। जिससे हमें शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम हासिल करना है। आप सभी के शिक्षा हेतु मैं आप सभी को एक हेल्पलाइन नंबर भी जल्द उपलब्ध कराऊंगा साथ ही मेरे वॉइस मैसेज से प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे एक कॉल जाएगी जो सुबह आपको प्रतिदिन सेल्फ स्टडी कैसी करनी है। इसके लिए प्रेरित करेगी और इस मेरी महाअभियान में परीक्षा में बैठने वाले अगर किसी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई तो मेरे हेल्पलाइन नंबर पर मुझे कॉल करके बता सकता है, जिससे मेरी गुप्तचर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शिक्षा से संबंधित समस्या का निस्तारण करेगी और अगर किसी भी विद्यालय ने नकल के नाम पर बच्चों से धन उगाही का या मानसिक उत्पीड़न का कार्य किया तो उस विद्यालय को ब्लैक लिस्टेड कराने का काम मैं करूंगा इसी के साथ विधायक चायल ने सभी शिक्षक गणों को डायरिया उपहार में दिया जिसमें शिक्षकों के लिए संदेश कि लिखा गया कि हमारी बच्चों के प्रति क्या क्या प्राथमिकताएं हैं, और परीक्षार्थियों को को भी एक डायरी विधायक श्री गुप्ता ने देते हुए कहा कि सभी बच्चों को प्रतिदिन की तैयारी का समय चार्ट बनाकर इसमें नोट भी करना है।
ज़ैगम अब्बास
अवैध शराब के साथ, 2 को दबोचा
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
जिलाधिकारी अदिति सिंह
हापुड़। आदेशों के कृृम जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ ,दिनेश कुमार (प्र०आ०सि०), पंकज चौधरी ,मनोज कुमार, मौ0 मुजमिमल (आ०सि०) को साथ लेकर मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 16/01/2020 समय 1:00 रात्री बिलोकर मोहल्ला पिलखुवा में एक मकान मे दबिश की दबिश के दौरान दो वाहन व 40 पेटी मिस इंडिया नकली QR code युक्त अवैध शराब व 3अभियुक्त पकडे गये । बरामद वाहन का विवरण । (1) एक ऑल्टो कार संखया DL-3C-AD-9291 मे रखी 15 पेटी शराब (2) प्लेटीना मोटर साईकिल स॰- UP-37-C-7157 अभियुक्त (1) अरविंद पुत्र परमाल नि॰ ग्राम अतरोली, भोजपुर गाजियाबाद (2) गौरव तोमर पुत्र संजय तोमर नि॰ ग्राम अतरोली, भोजपुर गाजियाबाद (3) राहुल पुत्र शौराज नि॰ मौ0 डबरिया पिलखुवा, हापुड ।अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 ,72 व IPC की धारा 420 मे थाना पिलखुवा में मुकदमा पंजी० कर अभियुक्तो को जेल भेजा गया। यह जानकारी आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई हैं।I
नवजात शव को कुत्ते ने खाया, शर्मसार
समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय में गुरुवार को एक बार फिर ममता शर्मसार हो है। जब एक नवजात के शव को कुत्ता नोच-नोच कर खाता दिखा। कुत्ते को नवजात के शव को नोचते देख सड़क से जाती महिलाओं ने जन्म देने वाली अनजान मां को कोसती रही। चारो ओर ममता की शर्मसार होने की चर्चा होती रही। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल से सटे व्यापार मंडल रोड से रामपुर जलालपुर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित पोखर में पड़े नवजात शिशु के शव को एक आवारा कुत्ते नोच रहा था। पोखर के बगल से गुजर रहे राहगीरों की जैसे कुत्तों के निवाले पर नजर पड़ी तो उनकी रूह कांप गई। शोर मचाने पर एक कुत्ता नवजात शिशु के शव को मूंह में दबाये व्यापार मंडल की ओर भागा गया। जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया। वहीँ लोगों ने पीछा कर कुत्ते को पकड़ने का प्रयास किया तो वह तेजी से भाग कर एक सरसों की खेत में शव को लेकर घुस गया। बता दें कि अनुमंडल अस्पताल रोड में दर्जनों नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हैं।कचरे के ढेर पर नवजात का शव होने के बाद लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि किसी निजी नर्सिंग होम के संचालक की यह करतूत हो सकता है यह तो जांच का विषय है। वही प्रभारी थाना अध्यक्ष राजा ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नही हुई है।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...