शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

स्पेशल ब्रांच ने किया, जिलों को अलर्ट

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही जल जीवन हरियाली और जनहित के मुद्दों पर मानव श्रृंखला को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हो लेकिन बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके शिक्षक संगठनों ने मानव श्रृंखला कार्यक्रम को ब्लॉक करने की तैयारी कर ली है। सरकार के पास इस बात के पक्के इनपुट है कि मानव श्रृंखला के दौरान शिक्षक संघ हंगामा कर सकते हैं। स्पेशल ब्रांच ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलों के डीएम-एसपी को पत्र लिखकर आगाह किया है।


बता दें कि मानव शृंखला को लेकर सरकार और नियोजित शिक्षकों के बीच ठनी हुई है। शिक्षक संघ ने साफतौर पर कह दिया था कि राज्य के सभी नियोजित शिक्षक मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे और रविवार को स्कूल तक नहीं खोलेंगे। उन्होनें कहा था कि सरकार चाहे शिक्षकों पर लाख मुकदमा कर लें हम डरने वाले नहीं हैं।बिहार शिक्षक संघर्ष समिति के नेता आनंद कौशल ने शिक्षा विभाग केआदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में मानव श्रृंखला के विरोध में जनहित याचिका दायर की थी। वहीं  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर. के महाजन ने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष सह संयोजक ब्रजनंदन शर्मा को पत्र लिख कर सहयोग मांगा था।


इधर पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की खंडपीठ ने नीतीश कुमार के बहुप्रचारित मानव श्रृंखला के खिलाफ दायर जनहित याचिका को आज खारिज तो जरुर कर दिया लेकिन कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी।ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन की ओर से दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि सरकार बच्चों से लेकर शिक्षकों को जबरन मानव श्रृंखला में शामिल कराने का फरमान जारी कर रही है। रविवार को स्कूल खोल दिये गये हैं। बच्चों और शिक्षकों को हर हाल में मानव श्रृंखला में खड़े होने का आदेश दिया गया है। कोर्ट का ये आदेश भी शिक्षकों के पक्ष में जाता दिख रहा है।


महंगाई पर फूटा, राबड़ी का गुस्सा

पटना। देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का गुस्सा फूट पड़ा है। राबड़ी देवी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है।राबड़ी देवी ने ट्वीट करके कहा है कि महंगाई और बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ दी है। राबड़ी देवी ने कहा है कि मंहगाई की मार झेल रही जनता का जीना मुहाल हो गया है। राबड़ी देवी ने कहा है कि बाजार में आज हर चीज के दाम 5 गुना ज्यादा बढ़ गये हैं। उन्होंने कहा है कि गरीब जनता एक तो महंगाई की मार झेल रही हैं वहीं दूसरी ओर गरीबों की नागरिकता छीनने की भी साजिश हो रही है।राबड़ी देवी ने ट्वीट करके लिखा है कि, मँहगाई, बेरोजगारी जनता के कमर तोड़ देलस। बाजार में अईसन आग लागल बा की गरीब के जियल मुहाल हो गईल बा। हर जीनीस के भाव पाँच से दस गुणा बढ़ गईल बा। जनता के पास जिये खातिर खरिदारी करे के पईसा नईखे। ऊपर से गरीब के नागरिकता छिने के षड्यंत्र हो रहल बा। एह लड़ाई में हम रउआ सबके साथ बानी।


दो बच्चों सहित महिला ने खाया जहर

लखीसराय। लखीसराय में एक महिला ने अपने बच्चे के साथ खुदकुशी कर ली है। महिला ने 2 बच्चों के साथ जहर खा लिया है। जिसमें महिला और उसके एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा अस्पताल में भर्ती है।


घटना किऊल थाना इलाके के बरारे गांव की है. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने बच्चे के साथ सुसाइड की है, लेकिन अभी तक सुसाइड की पुष्टि नहीं हुई है। ख़बरों के मुताबिक परिजनों ने महिला और बच्चे की डेड बॉडी गायब कर दी है। वहीं एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला ने जहर क्यों खाई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि इस घटना की सूचना अब तक पुलिस को नहीं दी गई है।


खुशबू गुप्ता


दो पक्षों के बीच गोलीबारी, दो की मौत

कटिहार। जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां आज सुबह की शुरुआत गोलियों की तड़तड़ाहट से शुरु हुई है। घटना में एक महिला समेत 2 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर में आज दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते मामले ने खुनी रुप ले लिया। दोनों ओर से गोलियां चलने लगी। इस घटना में एक महिला और दो व्यक्ति लोगों की गोली लग गई। जिसमे महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। 


पुराने जमीन विवाद में हुआ खुनी खेल 


घटना के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी लकड़ी गोला और बिल्डर का काम करने वाले अनवारुल हक़ से मोहम्मद आज़ाद का जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचारधीन है।आज उसी मामले को लेकर एकबार फिर दोनो पक्ष उलझ पड़े। अचानक विवाद इतना गहरा गया कि दोनों पक्ष में जमकर गोलीबारी हो गई। जिसमे मोहम्मद आज़ाद की मां मेहरारू खातून की गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 


वहीं आजाद पक्ष की ओर से चली गोली लगने से अनवारुल हक़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गोलीबारी की इस घटना में मोहम्मद आज़ाद को भी गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पाल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दोनो पक्षों की ओर से एक-एक लोग की मौत हुई है। फिलहाल मामले की  जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


कटिहार से श्याम की रिपोर्ट


एक साइकिल चोर को किया गिरफ्तार

प्रयागराज। प्रयागराज के थाना फूलपुर के पवन कुमार, अमित कुमार व उनकी टीम द्वारा पटेल नगर बीबीपुर में एक नवयुवक साइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया। बता दे की थाना फूलपुर के अंतर्गत मुखबीर की सूचना पाकर आरोपित अभियुक्त का नाम सागर तिवारी पुत्र शोथन तिवारी निवासी रायपुर थाना फूलपुर प्रयागराज का स्थाई निवासी है।
गिरफ्तार अभियुक्त साइकिल चुराकर गांव में ले जाकर बेचा करता था पुलिस द्वारा विधिपूर्वक बल प्रयोग करके सागर तिवारी के पास से 13 अलग-अलग कंपनियों की साइकिल बरामद की।
वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार सागर तिवारी को विधिपूर्वक कार्रवाई करते हुए नजदीकी थाना मैं मुकदमा अपराध संख्या 21/2020 धारा 41/411/413 भा. द.वि. पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।


बृजेश केसरवानी


 


टल गई निर्भया के दोषियों की फांसी

टल गई निर्भया के दोषियों की फांसी, तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताई 


इलाहाबाद। निर्भया मामले में 22 जनवरी को दिल्ली की तिहाड़ में होनी वाली चारों दोषियों की फांसी टल सकती है। बताया जा रहा है कि दोषियों की दया याचिका विचाराधीन है, ऐसे में 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी नहीं होगी। दिल्ली हाईकोर्ट में एक दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से कहा गया कि दोषियों को 22 को फांसी नहीं देनी चाहिए। जेल प्रशासन की तरफ से दलील दी गई है कि दोषियों ने अभी दया याचिका डाली है इसीलिए नियम के मुताबिक दया याचिका पर फैसला आने के 14 दिन बाद फांसी होनी चाहिए। तिहाड़ जेल की तरफ से हाईकोर्ट में कहा गया कि किसी भी हालत में 22 जनवरी को फांसी मुमकिन नहीं है। अपनी इस बात पर तिहाड़ जेल की तरफ से वकील राहुल मेहता ने कहा,' अभी तक राष्ट्रपति की तरफ से दोषियों की दया याचिका खारिज नहीं की गई है। इसीलिए 22 जनवरी को फांसी नहीं हो सकती है। दया याचिका खारिज होने के 14 दिनों बाद ही फांसी दी जा सकती है। हम नियमों से बंधे हुए हैं, जो कहते हैं कि दोषियों को दया याचिका खारिज होने के बाद 14 दिन का वक्त दिया जाना चाहिए।' बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने सुनवाई के दौरान दो दोषियों विनय कुमार शर्मा और मुकेश सिंह की क्यूरेटिव पेटिशन खारिज कर दी थी। वैसे मुकेश सिंह और विनय कुमार शर्मा दोनों की राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर हो चुकी है। बाकी बचे दो दोषियों पवन कुमार गुप्ता और अक्षय ठाकुर के पास क्यूरेटिव पेटिशन और राष्ट्रपति के पास दया याचिका का विकल्प है।


पुल से नीचे गिरी अनियंत्रित बस, 17 घायल

बलरामपुर। यात्रियों से भरी बस पुल के नीचे गिर गई, कई यात्रियों को आई गंभीर चोट। हादसे में स्कूल के छात्र सहित 17 लोग घायल हुए है। गंभीर लोगों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। जिसमे एक छात्रा और कुछ ग्रामीण है। बस में कुल 25  यात्री सवार थे।
बलरामपुर थाना अंतर्गत आज सुबह चांदो से अम्बिकापुर चलने वाली सूर्या बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई है। दुर्घटना एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट लगी है जिसमे छात्र और छात्राएं भी है। सभी घायलों को बलरामपुर स्वास्थ केंद्र में भर्ती किया गया है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...