मंगलवार, 14 जनवरी 2020

मोहनी चाय में मिली, मृत छिपकली

छपारा (साई)। शुद्ध के लिये युद्ध के लिये प्रदेश भर में चल रही कार्यवाही को आईना दिखाने का एक मामला सिवनी में प्रकाश में आया है। एक ब्रांडेड कंपनी की चाय पत्ती के अंदर मरी हुई छिपकली मिलने से सनसनी फैल गयी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा निवासी आसिफ अंसारी नामक व्यक्ति के द्वारा ब्रांडेड कंपनी मोहनी की सीलबंद चाय पत्ती का पैकेट खरीदा गया। घर जाकर जब उनके द्वारा पैकेट को खोला गया तब उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि इस चाय पत्ती के सीलबंद पैकिट में एक मरी हुई छिपकली उन्हें मिली। आसिफ अंसारी ने बताया कि उनके द्वारा इस बावत दुकानदार को जानकारी देने के बाद इसकी शिकायत सरकारी जिम्मेदार अधिकारियों से की। उन्होंने कहा कि अगर वे एक चम्मच चाय पत्ती निकालकर चाय बना लेते तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।


उन्होंने कहा कि जिस लाट की चाय पत्ती उनके द्वारा खरीदी गयी है उस लॉट को ही विक्रय के लिये प्रतिबंधित करने की कार्यवाही प्रशासन को की जाना चाहिये।


जीएसटीआर-1 रिटर्न जमा के लिए बड़ा समय

नई दिल्ली। जीएसटी के लिये जीएसटीआर-1 रिटर्न जमा करने के लिये कर दाताओं को सरकार ने एक और मौका दिया है। रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी से बढाकर 17 जनवरी कर दी गयी है।


इस अंतराल में रिटर्न जमा नहीं करने पर कर दाताओं को प्रत्येक रिटर्न के लिये 10 हजार रुपये पेनाल्टी चुकानी पड़ सकती है। बताया जाता है कि सिवनी शहर में 40 फीसदी से अधिक कर दाताओं ने जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक रिटर्न जमा नहीं किया है।


जानकारों के अनुसार जीएसटीआर-1 रिटर्न बेहद महत्वपूर्ण है। इस रिटर्न में विक्रय संबंधी जानकारी देनी होती है। जिन व्यापारियों का वार्षिक टर्नओवर एक करोड़ 50 लाख रुपये है, उन्हें हर माह जीएसटीआर-1 रिटर्न जमा करना पड़ता है। 1.5 करोड़ से कम टर्नओवर वाले व्यापारियों को तिमाही रिटर्न जमा करने की सुविधा दी गयी है। खास बात यह है कि इस रिटर्न में कोई टैक्स जमा नहीं करना पड़ा है। टैक्स, जीएसटीआर 3बी रिटर्न के साथ जमा करना पड़ता है।


पात्रा रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

नई दिल्ली। माइकल पात्रा को रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। वह अगले 3 साल तक इस पद पर रहेंगे। RBI के मौजूदा कार्यकारी निदेशक व मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य माइकल पात्रा को यह पद विरल आचार्य के इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ा हुआ था। आचार्य से पहले उर्जित पटेल इस पद पर रहे थे। बता दें डॉ. विरल आचार्य ने व्यक्तिगत कारणों से 23 जुलाई के बाद सेवाएं देने में असमर्थता जताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।


2017 में आरबीआई के साथ करियर शुरू करने वाले माइकल पात्रा की मौद्रिक नीति को लेकर सोच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से मेल खाती है। दास के दिसंबर 2018 में पद संभालने के बाद से रेपो रेट में लगातार तीन बार हुई कटौती में पात्रा ने हमेशा पक्ष में मतदान दिया है। बता दें इस पद पर परंपरागत रूप से केंद्रीय बैंक के बाहर के अर्थशास्त्रियों का चयन होता रहा है। डिप्टी गर्वनर का यह पद विरल आचार्य के इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ा हुआ है।


उत्तरी कश्मीर में हिमस्खलन, 4 जवान शहीद

श्रीनगर। भारी बर्फबारी की मार झेल रहे उत्‍तरी कश्‍मीर में पिछले 48 घंटे कई हिमस्‍खलन में कुल 4 जवान शहीद हो गए हैं। सैन्‍य सूत्रों बताया कि माछिल सेक्टर में सेना की एक चौकी पर हुए हिमस्खलन में तीन सैनिकों की जान चली गई जबकि एक लापता है। उन्‍होंने बताया कि एक अन्य जवान को बचा लिया गया है। लापता जवान की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है। उधर, नौगाम सेक्‍टर में बीएसएफ के 4 जवान बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए जिसमें तीन को बचा लिया गया है जबकि एक शहीद हो गया है।


सेना के सूत्रों ने बताया कि माछिल सेक्‍टर में 3 जवान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इलाके में बर्फीला तूफान आया था जिसमें ये जवान दब गए और उनकी मौत हो गई। इलाके से कई जवानों को बचाया गया है। लापता जवान की तलाश जारी है। बता दें कि कश्मीर घाटी में बीते कई दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के बीच उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर हिमस्खलन शुरू हो गए हैं।


बांदीपोरा जिले में भी हिमस्खलन
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भी सोमवार को हिमस्खलन की घटना हुई थी, जिसके कारण कुछ मकानों को नुकसान हुआ था। ऐवलॉन्च की घटना में फंसे 5 लोगों को सेना और प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू किया था। इससे पहले लेह में जांस्कर नदी पर बर्फ के ऊपर पानी बहने के बाद, चादर ट्रेक पर 41 ट्रेकर फंस गए थे जिन्‍हें बचा लिया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ने भी खराब मौसम के कारण अगले दो दिनों के लिए चादर ट्रेक को अस्थायी रूप से बंद किए जाने की घोषणा की है।


लेह जिले के मैजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य ने कहा, ‘बर्फ के ऊपर पानी के बहाव के कारण ट्रेकर टिब और नेयार्क शिविरों के बीच फंस गए थे, जिन्हें बचा लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘वे सभी सुरक्षित हैं और जिला प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा और निकासी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।’


सचिन के रिकॉर्ड से एक शतक दूर विराट

नई दिल्ली। विराट कोहली मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे में सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। कोहली अगर भारत में एक और शतक जमा देते हैं तो वह घर में तेंदुलकर के बराबर शतक जामने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।


वनडे में 49 शतक जमाने वाले तेंदुलकर ने भारत में 20 शतक जमाए हैं। कोहली अभी तक अपने घर में 19 शतक जमा चुके हैं। कोहली जब से खेल रहे हैं तब से लगातार रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल यानी मंगलवार से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के ऊपर यह सीरीज जीतने का दबाव होगा।


पिछले साल मार्च 2019 में भारत को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। मार्च में खेली गई इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से सीरीज अपने नाम की। हैदराबाद और नागपुर में खेले गए पहले दो वनडे मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए भारत को लगातार तीन वनडे मैचों में मात देकर सीरीज जीती जो बिलकुल आसान लक्ष्य नहीं था।


भारत की धरती पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच बाइलैटरल वनडे सीरीज में शिकस्त दी है। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार बार वनडे सीरीज में हराया है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत में भारतीय टीम पर अपना दबदबा बनाया हुआ है।


 


सिद्धि-विनायक में दो दिवसीय महोत्सव

रतनपुर। धर्म कर्म की आध्यात्मिक नगरी महामाया धाम रतनपुर में जगतगुरु रामानन्दाचार्य जी के जन्मदिवस पर दो दिवसीय रामार्चा यज्ञ व संत सम्मेलन चादर विधि से 16 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा है,जिसकी जोरदार तैयारी आयोजको द्वारा की जा रही है. उल्लेखनीय है कि धर्म नगरी में हर समय कुछ न कुछ धार्मिक गतिविधियों धर्म प्रेमियों द्वारा आयोजित किया जाता रहता है,इसी तारतम्य में अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अखाड़ा के तत्वाधान दो दिवसीय रामार्चा यज्ञ व संत सम्मेलन चादर विधि का आयोजन नगर के सिद्धि विनायक मन्दिर में आयोजित है,अनन्तकोटि श्री जगतगुरु रामानन्दाचार्य जी महराज के प्राकट्य उत्सव के अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन में देश प्रदेश के नामी साधु संतों की उपस्थिति रहेगी।
ये कार्यक्रम होंगे
महोत्सव के पहले दिन 16 जनवरी कोसुभ सात बजे कलश,वेदी पूजन,यज्ञ प्रारम्भ, दोपहर एक बजे भोजन,चार बजे भजन संध्या,छह बजे संत सम्मेलन,रात्री दस बजे अधिकारी महंतों की बैठक,17 जनवरी की प्रातः दस बजे महामंडलेश्वर तथा छह मण्डलेश्वरों की चादर विधि,दोपहर बारह बजे यज्ञ पूर्णाहुति,एक बजे ब्राम्हण भोज,कन्या भोज,साधु भोजन व भंडारा होगा,
उक्त आयोजन के सम्बन्ध में महंत श्री दिव्यकान्त दास (अ.भा.श्री पंच निर्मोही अखाड़ा) ने बताया कि श्री जगतगुरु जी के प्राकट्य उत्सव पर आयोजित इस महोत्सव में अनेक प्रान्तों के साधु संत जुटेंगे,जिसमे महामण्डलेश्वर तथा छह मण्डलेश्वरों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 15, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-158 (साल-01)
2.  बुधवार, जनवरी 15, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि- पंचमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:34
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-16+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...