छपारा (साई)। शुद्ध के लिये युद्ध के लिये प्रदेश भर में चल रही कार्यवाही को आईना दिखाने का एक मामला सिवनी में प्रकाश में आया है। एक ब्रांडेड कंपनी की चाय पत्ती के अंदर मरी हुई छिपकली मिलने से सनसनी फैल गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा निवासी आसिफ अंसारी नामक व्यक्ति के द्वारा ब्रांडेड कंपनी मोहनी की सीलबंद चाय पत्ती का पैकेट खरीदा गया। घर जाकर जब उनके द्वारा पैकेट को खोला गया तब उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि इस चाय पत्ती के सीलबंद पैकिट में एक मरी हुई छिपकली उन्हें मिली। आसिफ अंसारी ने बताया कि उनके द्वारा इस बावत दुकानदार को जानकारी देने के बाद इसकी शिकायत सरकारी जिम्मेदार अधिकारियों से की। उन्होंने कहा कि अगर वे एक चम्मच चाय पत्ती निकालकर चाय बना लेते तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।
उन्होंने कहा कि जिस लाट की चाय पत्ती उनके द्वारा खरीदी गयी है उस लॉट को ही विक्रय के लिये प्रतिबंधित करने की कार्यवाही प्रशासन को की जाना चाहिये।