सोमवार, 13 जनवरी 2020

इराक के सैन्य ठिकानों पर दागे गए बम

बगदाद। इराक के बलाद सैन्य ठीकाने पर देर रात मोर्टार बम दागे गए। मोर्टार के हमले में चार अमेरिकी सैनिकों के घायल होने की खबर सूत्रों ने दी है। बताया जाता है कि इराकी एयरबेस पर अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइल से भी हमला किया गया है। बलाद के सैन्य ठिकानों पर 7 मोर्टार दागे जाने की खबर आ रही है। देर रात हुए हमले की विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है। और अभी तक अमेरिकी सरकार की ओर से भी अपने सैनिकों के घायल होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इस हमले ने यह बता दिया है कि ईरान मानने वाला नहीं है। वह अपने कमांडर सुलेमानी की हत्या का बदला लेने पर उतारू है। और इसके लिए किसी हद तक भी जाने को तैयार है।


खुले आसमान के नीचे बिताते कड़ाके की ठंड

संजीत कुमार


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर के कुनकुरी में कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजार रहे एक पहाडी कोरवा की संदिग्ध मौत हो गई, प्रशासन ठंड से मौत की बात से इंकार कर रहा है जबकि मृत पहाड़ी कोरवा की पत्नी सुनीता बाई मौत की वजह को ठण्ड बता रही है।
बताते चलें कि जशपुर जिले के कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र में एक पहाड़ी कोरवा की संदिग्ध मौत हो गई है , मृत पहाड़ी कोरवा की पत्नी की माने तो ठण्ड लगने से ही उसकी मौत हुई है। पहाड़ी कोरवा यदु का पूरा परिवार घूम घूम कर मधुरस बेचता है और शाम में कुनकुरी ग्रोटो लाइन खेल मैदान में खुले आसमान के नीचे रात गुजारता है। दरअसल पहाड़ी कोरवा बगीचा क्षेत्र का रहने वाला है पिछले एक माह से कुनकुरी आया हुआ था।
वीडियो रिपोर्ट देखें-



गुरुवार की रात पहाड़ी कोरवा के पेट में अचानक दर्द उठा जिसके बाद उसकी पत्नी ने पहाड़ी कोरवा को दर्द की दवाई दी और पहाड़ी कोरवा दवा खा कर सो गया लेकिन सुबह ठण्ड से उसका शरीर अकड़ गया था , उसकी पत्नी का कहना है की सुबह पूरा शरीर ठंडा पड़ गया था, जिसके बाद उसकी सिकाई आग से कर रहे थे, लेकिन देखते देखते उसने पत्नी की आँखों के सामने ही दम तोड़ दिया, वहीं आसपास के लोग भी मौत की वजह ठंड को ही मान रहे है। ग्रामीणों का कहना है की इतने ठण्ड में खुले आसमान के नीचे  किसी की भी मौत हो सकती है।
पहाड़ी कोरवा की मौत के मामले में कुनकुरी एसडीएम रवि राही का कहना है की उसकी मौत ठण्ड से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है। वही कुनकुरी एसडीएम यह भी मान रहे है की कुनकुरी क्षेत्र में ठण्ड बहुत है। ठण्ड से बचाव के लिए चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिस भी इस पहाड़ी कोरवा की मौत की वजह बीमारी ही बता रही है। आश्चर्य की बात ये भी है पुलिस ने मृतक पहाड़ी कोरवा के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और उसके शव को दफना दिया।


तेजस्वी को लेकर कूल दिखे सीएम नीतीश

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर अबतक काफी गरम दिखते थे। सदन में भी सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी के आरोपों पर सख्त लहजे में जवाब देते दिखें हैं, लेकिन एससी/एसटी आरक्षण को लेकर आज बुलाए गए विधानमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री तेजस्वी को लेकर थोड़े सॉफ्ट दिखे।


अमूमन तेजस्वी के आरोपों पर तल्ख जवाब देने वाले सीएम नीतीश कुमार आज विधानसभा में काफी कूल और सपोर्टिव दिखें। वो कई मुद्दों पर तेजस्वी की मांगों पर हामी भरते दिखें. मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना की बात पर यहां तक कह दिया कि वो भी इसके पक्षधर हैं और वो चाहते हैं कि जाति के आधार पर जनगणना हो। तेजस्वी ने CAA को लेकर सदन में सवाल उठाया तो सीएम नीतीश ने कहा कि वे सदन में विस्तृत चर्चा कराने को तैयार हैं। तेजस्वी यादव की बात का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने सदन में साफ कर दिया कि एनआरसी की कोई जरूरत है ही नहीं। जब जरूरत ही नहीं तो उसे लागू करने का मतलब ही नहीं बनता।


यही नहीं राजनीतिक जानकार बताते हैं कि आज सदन में सीएम नीतीश का रुख तेजस्वी को लेकर काफी सॉफ्ट था। जानकारों की माने तो सीएम नीतीश अक्सर अपने ऊपर लगे आरोपों पर कड़ा प्रतिकार करते हैं लेकिन आज वो पूरी तरह से बदले बदले से दिखे। जानकारों की माने तो सदन में मुख्यमंत्री का पूरा बॉडी लैंग्वेज ही चेंज नजर आया। सीएम नीतीश कुमार के हाव भाव में हुए बदलाव को देख सहयोगी बीजेपी के नेता थोड़े असहज भी हुए।


मौसम-विभाग की भविष्यवाणी हुई सच

जालंधर। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। लोहड़ी पर्व की सुबह जालंधर सहित पंजाब के अधिकतर जिलों में मौसम खराब हो गया है। जालंधर, अमृतसर, फरीदकोट, लुधियाना, अबोहर व मुक्तसर में सुबह से आसमान में घने काले बादल छाए गए। दिन में ही रात का अहसास हो रहा है। वाहन चालकों को लाइटें ऑन करके चलना पड़ रहा है। सुबह दस बजे जालंधर में तेज ठंडी हवाओं और गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है। पारा लुढ़कने और ठिठुरन बढ़ने से लोग घरों में दुबक गए हैं।


मौसम विभाग के अनुसार देर शाम तक मौसम यथावत रहेगा। जालंधर में अधिकतम तापमान 12 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में बादल छंट जाएंगे।


जालंधर में सोमवार सुबह आसमान में घने काले बादल छाए हुए थे। यहां सुबह दस बजे से तेज बारिश हो रही है।


कपूरथला में दिन में छाया अंधेरा, बारिश


कपूरथला में रविवार रात 11 बजे के बाद आसमान में बादल छा गए थे। सुबह बारिश की झड़ी लगने के साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। फरीदकोट में भी बारिश हो रही है। अबोहर, अमृतसर और लुधियाना में भी सुबह से ही रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। चंडीगढ़ और होशियारपुर में आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। यहां शाम तक बारिश के आसार हैं। होशियारपुर में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियम और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।


कपूरथला में सोमवार सुबह बारिश के बीच मार्ग से गुजरते हुए वाहन।


फाजिल्का में खूब बरसे बादल, निचले क्षेत्रों में भरा पानी


लोहड़ी पर्व पर अकसर ही बारिश होती है। पिछले साल भी लोहड़ी वाले दिन बारिश हुई थी, लेकिन सोमवार को सुबह बादल खूब बरसे। एक घंटे की बारिश से ही क्षेत्र निचले इलाकों में पानी भर गया। जिस कारण सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर जाना पड़ा। इसके अलावा दुकानों के आगे पानी भर जाने के कारण दुकानदारी भी काफी प्रभावित हुई। लोहड़ी को लेकर सजी स्टालों के आसपास भी पानी भर गया, जिस कारण दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


यहां जानें बाकि शहरों का हाल


मानसा में छाए घने बादल छाए हैं और हल्की बारिश हो रही है।
बरनाला में हल्की बूंदाबादी हो रही है।
मुक्तसर में बारिश के बाद बाजार में पानी भर गया है।
होशियारपुर में बारिश ने पंतगबाजों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
फरीदकोट में मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कों में पानी भर गयाहै। वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गुरदासपुर में सुबह से बारिश। बारिश के कारण बाजार हुए सुनसान।


पतंगबाजों के अरमानों पर फिरा


पंजाब में युवा लोग लोहड़ी पर्व का जश्न पतंगबाजी करके मनाते हैं। हालांकि बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। विशेषकर बच्चों और युवाओं में पतंगबाजी का खासा क्रेज रहता है। रविवार को शहरों में पूरे दिन पतंगों की दुकानों पर भीड़ जमा रही थी। फिर, सोमवार सुबह से ही मौसम खराब होने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है।


17 लाख की बड़ी लूट को दिया अंजाम

वैशाली। जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर यहां 17 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। खबर के मुताबिक अपराधियों ने हथियार के बल पर कूरियर ऑफिस में घुसकर लाखों रुपए लूट लिए हैं। बताया जाता है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर कूरियर ऑफिस में घूस कर कर्मियों को बंधक बना लिया और लाखों रुपए लूट कर आराम से निकल गए।


बिहार मे 126वे संशोधन विधेयक को मजूंरी

पटना। बिहार विधानमंडल का एक दिवसीय विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस विशेष सत्र के दौरान  संविधान के 126वें संशोधन विधेयक, 2019 को मंजूरी दी जायेगी।


विधान सभा में इस सत्र के में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि सरकार ने एससी-एसटी आरक्षण की अवधि अगले 10 साल बढ़ाया गया है। सुशील मोदी ने कहा कि कई सालों से दलितों के साथ अत्याचार हुआ है इसलिए उनको यह आरक्षण मिलना ही चाहिए। इसके साथ ही डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरक्षण से संबंधित कई बाते बताईंयह विधेयक एससी-एसटी आरक्षण की अवधि अगले 10 साल के लिए बढ़ाने से संबंधित है। दोनों सदनों में इस प्रस्ताव को संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार अलग-अलग पेश करेंगे। इस पर चर्चा होने के बाद इस पर सदन इस पर अपनी सहमति देगा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 14, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-157 (साल-01)
2.  मंगलवार, जनवरी 14, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि- चतुर्थी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:340
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...