रविवार, 12 जनवरी 2020

हिमाचल में भूकंप के झटके किए महसूस

हिमाचल। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके(Tremors of earthquake ) महसूस हुए है। यह भूकंप के झटके लाहुल-स्‍पीति, कुल्‍लू और चंबा (Lahul-Spiti, Kullu and Chamba) में ज्‍यादा झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र बिंदुल लद्दाख(Earthquake center Bindul Ladakh)  में बताया जा रहा है।


 
भूकंप का केंद्र लद्दाख में जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। (The epicenter of the earthquake was ten kilometers below ground in Ladakh.) भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 5.3 दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश में सुबह से मौसम खराब है। बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद रविवार को ग्‍लेशियर गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। अब भूकंप होने पर पहाड़ी इलाकों में ग्‍लेशियर गिरने की आशंका बढ़़ गई है।


पोस्ट ऑफिस से लेनदेन पर लगेगा टैक्स

नई दिल्ली।  अगर आप भी स्माल सेविंग्स स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस का खाता इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि अब आपको पोस्ट ऑफिस से पैसे निकलवाने के नियम में बदलाव हो गया है। जिसके तहत आपको पैसे निकलवाने के लिए टैक्स का भुगतान करना होगा।  लेकिन ये भुगतान आपको तभी करना होगा जब आप एक वित्तीय वर्ष में तय सीमा से ज्यादा पैसे निकलवाते हैं।


हाल ही में केंद्र सरकार (Central Government) एक प्रावधान लेकर आई है, जिसके तहत अगर आप 1 सितंबर 2019 के बाद अपने अकाउंट से वित्त वर्ष 2019-20 में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि निकालते हैं तो इसके लिए आपको 2 फीसदी TDS देना होगा। इनकम टैक्स एक्ट 1961 (Income Tax Act, 1961) में फाइनेंस एक्ट 2019 के तहत केंद्र सरकार ने यह प्रावधान किया है। चूंकि, इस नियम को पूरे वित्तीय वर्ष पर लागू किया तो ऐसे में अगर आपने 31 अगस्त 2019 के पहले 1 करोड़ या उससे अधिक निकलवाते हैं तो 1 सितंबर के बाद किसी भी रकम को निकलवाने पर 2 फीसदी का टीडीएस देना होगा।


सीएम भूपेश ने दिया 1 साल का विवरण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की छठवीं कड़ी में छत्तीसगढ़वासियों को नववर्ष 2020 की बधाई देते हुए कहा कि आपकी शुभकामनाएं और सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा तो निश्चित तौर पर आगामी वर्षों में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को सेवा और जतन का एक साल कहा है। इन चार शब्दों में बहुत सारी बातें समा जाती है। आज पहले साल के पड़ाव का मुझे यह कहते हुए संतोष है कि हम प्रदेश के ग्रामीणों, किसानों और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य कमजोर तबको को राज्य के विकास के साथ जोड़ने में सफल हुए है। शिक्षा से रोजगार तक, युवाओं को सर्वांगीण विकास के अवसर देने से लेकर सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाने तक हर उपाय हमने किया है। राज्य सरकार के चौतरफा प्रयासों के कारण विश्वव्यापी मंदी का असर छत्तीसगढ़ के जनजीवन को तनिक भी नहीं छू पाया, बल्कि इस दौर में विकास के नए प्रतिमान स्थापित हुए।


युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ की तरूणाई और युवाओं की प्रतिभाओं का होगा अद्भुत प्रदर्शन


मुख्यमंत्री ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के सुखद संयोग का भी उल्लेख करते हुए प्रदेश के युवा शक्ति और प्रदेश की तरूणाई का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को हम युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। बीते एक साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में हमारे नेतृत्व में युवाओं का वर्चस्व बढ़ा है। स्वामी विवेकानंद बहुत उदार, बहुत व्यवहारिक, बहुत सुधारवादी थे। वे युवाओं को प्रचलित रूढ़िवादिताओं से दूर रखकर अपने गुणों का विकास करते देखना चाहते थे, ताकि वो अपने समाज से समरस हो सके, अपने सामाजिक सरोकारों की प्रति जागरूक हो सके। उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाए। उनका यह आह्वान युवाओं में सकारात्मक लगाव और लक्ष्यों के प्रति जुनून पैदा करने का आह्वान था। मुझे यह कहते हुए खुशी होता है कि कई पीढ़ियां इस आह्वान को आत्मसात् करके तर गए। हमारी नई पीढ़ी भी इस अमरवाणी को आत्मसात् करें और स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान दे। इसके लिए हमने युवा उत्सव को व्यापक बनाया। प्रदेश में 15 अक्टूबर 2019 को इसकी शुरुआत विकासखंड स्तर हुई थी। 25 विधाओं में प्रतियोगिताएं हुई और अब राज्य स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक किया जाएगा। यह तीन दिवसीय युवा उत्सव छत्तीसगढ़ की तरूणाई, युवाओं की शक्ति और युवाओं की प्रतिभाओं का अद्भुत रंगारंग प्रदर्शन होगा। मेरा मानना है कि यह एक तरह का सांस्कृतिक, वैचारिक-विनिमय है जो युवाओं की सोच का दायरा बढ़ायेगा। युवाओं को जाति-धर्म-संप्रदाय-क्षेत्र से ऊपर उठकर एक-दूसरे को समझने का अवसर देगा और हमारे प्रदेश की सबसे बड़ी विशेषता आपसी भाई-चारे को बढ़ाने में मदद करेगा।


प्रारंभ हुई देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनता को राहत और प्राथमिकता देने का सिलसिला जारी है। हमने एक जनवरी 2020 से देश की सबसे बड़ी ह्यह्यस्वास्थ्य सेवा योजना भी शुरू कर दी है। प्रदेश के सभी 65 लाख परिवारों के प्रत्येक सदस्य के उपचार के लिए डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है जो मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता जरुरतमंद लोगों को देगा ताकि गरीबी उपचार में आड़े ना आए। इस योजना में लीवर ट्रांसप्लान्ट, किड़नी ट्रांसप्लान्ट, कॉर्निया ट्रांसप्लान्ट, हृदय ट्रांसप्लान्ट, हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, कैंसर, हृदय रोग, अप्लास्टिक एनीमिया, कॉक्लियर इम्प्लान्ट, सिकलसेल एनीमिया, एसिड अटैक विक्टिम्स, मस्कुलर डिस्ट्राफी जैसी बीमारियों का उपचार संभव होगा, जो प्रचलित योजनाओं में नहीं हो पा रहा था। डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से प्रदेश के 56 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक का नगद रहित उपचार शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व में 42 लाख परिवारों को ही इसका लाभ मिल रहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में संचालित योजनाओं में उपचार के दौरान जांच भी सबसे बड़ी समस्या थी, जिसका खर्च उठा पाना मरीज व उनके परिजनों के लिए संभव नहीं हो पाता था। हमारी सरकार ने इस बात का विशेषरूप से ध्यान रखा है कि जांच का खर्च भी योजना में शामिल हो।


जल्द नियमित होंगे सात हजार शिक्षाकर्मी,15 हजार व्याख्याताओं की भर्ती पूर्णता की ओर


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का एक साल पूर्ण होते ही हमारी नई पहल और योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर बागबाहरा से नीरज तिवारी, मरवाही से प्रकाश कुमार, सरायपाली से रश्मि पटेल, महासमुंद से देवराज पाणिग्रही, वैशाली रिखी, रायगढ़ से सूरज प्रधान, मुकेश निर्मलकर, कुसुम देवांगन, जांजगीर से योगेश बनर्जी, खरसिया से संजय राठौर, भरत लाल गुप्ता, मुंगेली से मुकेश कुमार बंजारे, रायगढ़ से ज्योति राज पाण्डा, रायगढ़ से लिंगराज चौधरी, पुसउ, कमलेश कुमार साहू, महासमुंद से धीरज तिवारी, राजिम से लखेन्द्रदत्त साहू सहित कई साथियों पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिन शिक्षाकर्मियों का 8 वर्ष पूरा हो रहा है, उनका नियमितीकरण आदेश क्रमश: निकाला जा रहा है। ऐसे लगभग 7 हजार शिक्षाकर्मियों के नियमितीकरण का आदेश इस माह निकाल दिया जाएगा। शिक्षामितान या अतिथि शिक्षकों के 1885 पद स्वीकृत किए गये हैं। अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती का अधिकार स्थानीय स्तर पर दिया गया है। लगभग 15 हजार व्याख्याताओं की भर्ती की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है अभी सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। जब से हमारी सरकार बनी है तबसे लगातार कोई न कोई चुनाव और आचार संहिता के कारण लंबी प्रक्रिया वाले कार्य पूर्ण होने में दिक्कत हुई लेकिन अब ऐसी सभी कार्यों में तेजी आएगी। आदिवासी अंचलों में कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है ताकि इन अंचलों के युवाओं को स्थानीय स्तर पर शासकीय सेवा में लिया जा सके। विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में युवाओं को सीधी भर्ती का लाभ दिया जा रहा है। हम सिर्फ सरकारी दफतरों में ही नहीं बल्कि नई उद्योग नीति के माध्यम से उद्योगों में, आर्थिक राहतों के माध्यम से व्यापार में भी युवाओं को नए-नए अवसर दे रहे हैं।


आठ मॉडल कॉलेज शुरू होंगे: मर्रा और साजा में कृषि महाविद्यालय


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें प्रदेश में उच्च शिक्षा को रूचिकर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कदम उठाए हैं। बरसों से लंबित सहायक प्राध्यापकों की भर्ती शुरू की है जिससे लगभग 1400 युवाओं को सम्मानजनक रोजगार मिलेगा। बालोद में कन्या महाविद्यालय, दंतेवाड़ा, कोंडगांव, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, महासमुंद और कोरबा में मॉडल डिग्री कॉलेज, ग्राम मर्रा जिला दुर्ग और ग्राम साजा जिला बेमेतरा में कृषि महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। 14 नये फॉमेर्सी कॉलेज खोले गए हैं। ट्रिपल आईटी नवा रायपुर में देश का पहला डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पाठ्क्रम शुरू किया गया है। उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण के लिए छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है। हमनें सीएसआर का पैसा, युवा प्रतिभाओं को निखारने में लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत उद्योगों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे संस्थाओं का विकास करें, कोच का इंतजाम करे साथ ही स्टेडियम की व्यवस्था में भी सहयोग करें।


मुआवजे की राशि का करें भुगतानःएचसी

रायपुर। हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 4 साल पहले अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे का भुगतान नहीं किए जाने पर एसडीओ धमतरी को दो माह में बकाया राशि भुगतान करने के निर्देश दिया हैं। बकाया राशि का भुगतान समय सीमा में नहीं किए जाने पर 10% का ब्याज अवार्ड की तारीख से वास्तविक भुगतान की तारीख तक देना होगा। धमतरी में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए नीलमणि चंद्राकर की जमीन का अधिग्रहण सन 2016 में किया गया था। अधिग्रहण  के एवज में चंद्राकर को 62 लाख रुपए भुगतान करना था। जमीन अधिग्रहण अधिकारियों ने 52 लाख रुपए का भुगतान किया और 10 लाखों का का भुगतान रोक लिया। आवेदक द्वारा एसडीओ से भुगतान नहीं किए जाने का कारण पूछे जाने पर किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही थी। याचिकाकर्ता चंद्राकर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बकाया राशि का भुगतान कराए जाने की आवेदन लगाई मामले की प्रारंभिक सुनवाई करने के बाद हाईकोर्ट में नेशनल हाईवे को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट को दिए जवाब नेशनल हाईवे ने बताया है कि पूरी राशि भू अधिग्रहण अधिकारी एसडीओ धमतरी को जमा करा दी गई है। इस पर कोर्ट ने दो माह में बकाया राशि का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए है।


तस्वीर छोड़ बच्चे बचाए, मिलेगी सजा

नॉर्थ कोरिया। नॉर्थ कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की तानाशाही के बारे में पूरी दुनिया जानती हैं। नॉर्थ कोरिया के लोग किन परिस्थितियों में अपना जीवन बिता रहे हैं इसे लेकर कई खुलासे होते रहते हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर लोग हैरान हैं। उत्तर कोरिया में एक महिला को जेल की सजा दी जा रही है। ये सजा इस बात के लिए दी जा रही है। क्योंकि महिला ने अपने घर में लगी आग से अपने बच्चे को बचा लिया और किम जोंग की तस्वीर को नहीं बचाया।


डेली मेल की ख़बर के मुताबिक उत्तर कोरिया के सभी नागरिकों को अपने घर में मुल्क के पूर्ववर्ती नेता किम इल संग और किम जोंग इल की तस्वीर लगाना अनिवार्य है। लोग ऐसा कर रहे हैं ये कन्फर्म करने के लिए उनके घर पर पुलिस को भेजा जाता है।


क्या है पूरा मामलाः जिस महिला पर ये आरोप लगे हैं वह चीन बॉर्डर के नज़दीक उत्तर हेमयोंग प्रांत के ऑनसॉन्ग में अपने परिवार के साथ रहती है. यहीं एक अन्य परिवार भी रहता है। घर में जब आग लगी तो दोनों परिवार के कुछ लोग बाहर थे। लेकिन आग लगने के बाद ही वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों को आग और धुएं से बचाने के लिए वहां पहुंचे। इस घटनाक्रम में बच्चों समेत अन्य सदस्य तो बच गए लेकिन दोनों नेताओं की तस्वीरें जल गईं। बता दें हरमिट किंगडम लॉ के मुताबिक किम परिवार की सभी तस्वीरों को नेताओं जितना ही सम्मान देना अनिवार्य है। इसका मतलब है कि तस्वीरों को न बचा पाने का जुर्म एक बड़ा जुर्म माना जाता है। अगर महिला इसमें दोषी पाई जाती है तो उसे कठोर श्रम के साथ काफी लंबी कारावास की सजा काटनी होगी।


क्या हैं परिणामः एनके अखबार के मुताबिक, जांच के परिणामस्वरूप, वह अपने बच्चों को अस्पताल नहीं ले जा सकती, और न ही उनके जलने के लिए एंटीबायोटिक्स खरीद सकती है। उनके पड़ोसी मदद करना चाहते थे लेकिन राजनीतिक अपराध का आरोप लगने के डर से उन्होंने परिवार की कोई सहायता नहीं की। आपको बता दें उत्तर कोरिया के जो लोग किम की तस्वीरों को बाढ़ और आग से बचाते हैं खासकर कि अगर इस प्रयास में उनकी मौत हो जाती है तो उन्हें नायक के तौर पर माना जाता है।


समुद्र किनारे अवैध परिसर गिराना शुरू

कोच्चि। समुद्र किनारे बने सभी अवैध अपार्टमेंट परिसरों को गिराने का काम शुरू हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को 19 मंजिला एच2ओ होलीफेथ अपार्टमेंट को गिरा दिया गया। इस अपार्टमेंट में 90 फ्लैट बने थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लगाई गई है।
तटीय नियमन क्षेत्र मानदंडों का उल्लंघन कर बनाए गए दो अपार्टमेंट को गिराए जाने से पहले पुलिस महानिरीक्षक विजय सखारे ने इलाके में ड्रोन (Drone) उड़ाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त आपराधिक एवं कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है, क्योंकि यह इलाका बेहद खतरनाक माना जाता है। बताया जा रहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। पुलिस के साथ ही भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए 300 स्ट्राइकर दल भी लगाए गए हैं।
पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी।


पुलिस ने दो दिन पहले जारी परामर्श नोट में कहा था कि लोग विध्वंस वाले स्थान के बाहर किसी भी स्थान से इमारतों का गिरना देख सकते हैं। खाली कराए जाने वाले स्थान के निवासियों को घर छोड़ने से पहले सभी बिजली एवं अन्य उपकरणों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्हें अपने घरों को धूल से बचाने के लिए सभी खिड़कियां एवं दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई है। पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह का उल्लंघन बेहद खतरनाक है और इस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। विध्वंस स्थल तक जाने वाली सड़कों से अवरोधक हटाए जाने के बाद लोग अपने घरों को लौट सकते हैं।


सेक्स रैकेट गिरोह में एक हरियाणवी डांसर

मेरठ। पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिम रोहटाकिंग टीम ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शा रोड स्थित एक मकान में पुलिस टीम ने छापा मारकर पांच लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए लोगों में हरियाणा की एक डांसर  भी शामिल है। पुलिस ने इस दौरान यहां से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। गिरोह संचालक ने तीन माह पहले बीएसएफ के सिपाही का मकान देह व्यापार के लिए किराए पर लिया था।


रैकेट चलाने वाले युवक ने इस धंधे में अपनी नाबालिग बेटी और पत्नी को भी शामिल कर रखा था। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में मुकदमा दर्ज हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि टीपीनगर थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित हरदेव नगर के एक मकान में सेक्स रैकेट चलने की सूचना आ रही थी। वह इस मकान की पिछले 15 दिन से रैकी कर रहे थे। सटीक इनपुट पर शुक्रवार दोपहर छापामार कार्रवाई की गई। मौके से रैकेट सरगना प्रशांत वालिया निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर व ग्राहक अर्जुन निवासी कंकरखेड़ा सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। यह मकान नीटू कुमार का है, जिसने प्रशांत को चार हजार रुपये महीना किराए पर दे रखा था।


प्रशांत के धंधे में उसकी नाबालिग सौतेली बेटी और पत्नी भी जुड़ी हुई थीं। मौके से एक हरियाणवी डांसर दिव्या चौधरी उर्फ मुस्कान को गिरफ्तार किया गया है। वह मूल रूप से मेरठ में मवाना के इकरामनगर की रहने वाली है। यूट्यूब पर उसके हरियाणवी गानों पर डांस के तमाम वीडियो उपलब्ध हैं। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा कायम किया है। मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं।


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...