शनिवार, 11 जनवरी 2020

हिमाचल में कहर जारी, बर्फबारी की संभावना

हिमाचल में ठंड का कहर जारी, 13 जनवरी से इन स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना
अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम के कारण कड़ाके की ठंड बनी हुई है, और 13 जनवरी से राज्य में भारी हिमपात और बारिश की संभावना है, जिससे शीतलहर और बढ़ने की आशंका है। शनिवार को राज्य के कई स्थानों में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में पारे में मामूली वृद्धि देखी गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "13 जनवरी से शिमला, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों के कुछ स्थानों पर और मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है।" उन्होंने कहा कि दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 15-16 जनवरी को राज्य में भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है। इस बीच, लाहौल-स्पीति का जिला मुख्यालय केलांग न्यूनतम तापमान शून्य से 14.3 डिग्री सेल्सियस नीचे के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा। किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री नीचे, जबकि मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। कुफरी में शून्य से चार डिग्री नीचे, डलहौजी में 3.6 डिग्री और धर्मशाला में 2.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राज्य की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सप्ताह हुई भारी बर्फबारी के बाद शिमला के कई इलाकों जैसे माल रोड, रिज, यूएस क्लब और जाखू हिल्स में बर्फ देखी जा सकती है। शिमला के पास के इलाकों जैसे कुफरी और नरकंडा और मनाली भी बर्फ की मोटी चादर से ढंके हुए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार तक राज्य में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा।


जिंदा रहते किसी को कुछ नहीं देंगे कैप्टन

जब तब जिंदा किसी को कुछ नहीं देंगे कैप्टन
हरसिमरत कौर बादल का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पलटवार


अमित शर्मा


बठिंडा। बठिंडा की सांसद और केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक बयान पर पलटवार किया है। कैप्टन ने बीते दिन चंडीगढ़ में कहा था, ‘मैं तब तक राजनीति को अलविदा नहीं कहूंगा, जब तक नौजवानों को रोजगार और तरक्की के अवसर पैदा नहीं कर दूंगा। उनके इसी बयान पर तंज कसते हुए हरसिमरत कौर ने कहा कि कैप्टन ने तीन साल में एक भी नौजवान को नौकरी नहीं दी। लगता है कि कैप्टन ने मरने तक किसी को कुछ नहीं देना। हरसिमरत कौर शुक्रवार बठिंडा के भुच्चो में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उस पुरानी बात की तरफ ध्यान खींचा, जब बीते विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें एक बार सेवा करने का मौका जरूर दिया जाए। इस बात को याद कराने के बाद हरसिमरत ने कहा कि अब कैप्टन नौजवानों को रोजगार और तरक्की के अवसर मुहैया कराए बिना राजनीति नहीं छोडऩे की बात कर रहे हैं। कैप्टन ने दोबारा से 2022 में चुनाव लडऩे के संकेत दिए हैं, लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं कि पिछले तीन साल में कैप्टन सरकार ने एक भी नौजवान को नौकरी नहीं दी।कैप्टन ने कहा था- मैं तब तक राजनीति को अलविदा नहीं कहूंगा, जब तक नौजवानों को रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर दूंगा। इस दौरान हरसिमरत कौर ने प्रदेश के वित्तमंत्री और अपने देवर मनप्रीत सिंह बादल को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के आर्थिक हालात वित्त मंत्री ने ऐसे कर दिए हैं, लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। निजी कंपनियों के साथ मिलकर बिजली घोटाले किए जा रहे हैं। आए दिन किसान और उनके परिवार आत्महत्याएं कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने किसानों के साथ कर्जमाफी करने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ।


सीएए प्रावधान लागू करने की घोषणा

नई दिल्ली। 10 जनवरी 2020 से देशभर में सीएए(CAA) लागू, केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी नई दिल्ली- देश भर में शुक्रवार से नागरिकता संशोधन कानून लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने 10 जनवरी को गजट नोटिफिकेशन (राजपत्र में प्रकाशन) के जरिए इस कानून के लागू होने की अधिसूचना जारी की। इसमें गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार जनवरी, 2020 के 10 वें दिन को उस तारीख के तौर पर सूचित करती है, जिस दिन नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रावधान लागू होंगे। राजपत्र में प्रकाशित होने पर ही किसी कानून को लागू करने की आधिकारिक घोषणा मानी जाती है।


पीएम मोदी-सीएम ममता के बीच वार्तालाप

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच आज कोलकाता में राजभवन में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तकरार है। केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सीएए के पक्ष में कैंपेन चला रही है तो वहीं टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी लगातार सीएए के खिलाफ रोड शो कर रही हैं। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से सीएए, एनपीआर और एनआरसी वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि कुछ वित्तीय मामलों को लेकर भी मैंने चर्चा की। आज ही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे तो सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर और राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया। सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की छात्र इकाई, युवा कांग्रेस और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि उन्हें शहर में उतरने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। एसएफआई के कार्यकर्ता यादवपुर विश्वविद्यालय, गोलपार्क, कॉलेज स्ट्रीट, हातीबगान और एस्प्लेनेड के पास हाथों में पोस्टर लेकर जमा हुए जिन पर ‘फासीवाद के खिलाफ छात्र’ जैसे नारे लिखे हुए थे। तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई टीएमसीपी ने कोलकाता में रानी रासमणि मार्ग पर सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ ‘धरना’ दिया।


पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री की आज एयरपोर्ट पर राज्यपाल जगदीप धनखड़, राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम, बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अगवानी की। पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा जिले में रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में रात गुजार सकते हैं। मिशन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अगर मोदी मठ में रात गुजारते हैं तो ऐसा करने वाले वह संभवत: पहले प्रधानमंत्री होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कई दूसरे प्रधानमंत्री भी कई बार मठ आ चुके हैं लेकिन कोई भी रात में यहां नहीं ठहरा था।


ठगों का कॉलिंग पर नया तरीका इजाद

नई दिल्ली। साइबर पुलिस की निगरानी और सतर्कता के बाद जहां साइबर क्राइम में कमी आई है। वहीं अब साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर कॉल कर ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। इसलिए कि व्हाट्सप कॉल की बातचीत का रिकार्डिंग करना कठिन है। पहले बैंक मैनेजर, कर्मचारी के नाम पर लोगों के पास फोन आता था और एकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड एक्सपायरी होने का हवाला देकर ठगी लागों से पिन नंबर, एटीएम कार्ड नंबर सहित मोबाइल नंबर से ओटीपी भी मांग लेते थे। और चंद सेकेंडों में खाते से रुपए उड़ा लेते थे। लेकिन इस पर अब जागरुकता आई है, इसलिए कि यह अब ठकों के लिए पुरानी बात होने के साथ यह बात तकरीबन 90 फीसदी लोग समझ चुके हैं।


वैज्ञानिकों ने किया कार्यशाला का आयोजन

रायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के टेलीमेडिसीन हॉल में साइंटिफिक कमेटी एवं मेडिकल एजुकेशन यूनिट द्वारा “स्टेटिकल साइंस एंड हैंडस ऑन” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागाध्यक्षों एवं विभाग के चिकित्सा शिक्षकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदीप चौरसिया और स्वप्निल सिनकर रहे। इन्होंने एसपीएस और पीएसपी सॉफ्टवेयर व स्टेटिकल टेस्ट को उपयोग करने के तरीकों के बारे में बताया। कार्यशाला की जानकारी देते हुए डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल एजुकेशन में रिसर्च यानी शोध का बहुत महत्व है। रिसर्च के लिए आंकड़ों का संकलन, संग्रहण और विश्लेषण के लिये सॉफ्टवेयर का उपयोग जरूरी हो जाता है। इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सकों तथा चिकित्सा छात्रों के बीच आंकड़ों का विश्लेषण तथा अनुप्रयोग पर जानकारी प्रदान करना है। आंकड़ों का विश्लेषण करते समय कई बार समस्या का सामना करता है इसलिए हमने हैंड्स ऑन यानी हाथों-हाथों समस्या का समाधान करने के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन किया है। चिकित्सकीय शोध प्रकिया में आकड़ों का समायोजन तथा इस प्रक्रिया में बरतने वाली सावधानियों के बारे में प्रमुख वक्ता स्टेटिकल सांइस प्रदीप चौरसिया ने बताया। वहीं स्वप्निल सिनकर ने इसमें एम. एस. एक्सेल, एसपीएस और पीएसपी सॉफ्टवेयर के जरिये आंकड़ों के विष्लेषण के अभ्यास पर जोर दिया। इस कार्यशाला में भाग ले रहे चिकित्सकों ने बताया कि उनको इस कार्यशाला से काफी सीखने को मिला। इसके माध्यम से रिसर्च पेपर के डाटा एनालिसिस में काफी सहायता मिलेगी। इस वर्कशॉप में डॉ. तृप्ति नागरिया, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. हंसा बंजारा, डॉ. वर्षा मुंगुटवार, डॉ. रूचि किशोर गुप्ता, डॉ. ज्योति जायसवाल, डॉ. आर. एल. खरे, डॉ. आनंद जायसवाल, डॉ. संतोष सिंह पटेल, डॉ. ओंकार खण्डवाल, समेत समस्त विभाग के डॉक्टरों ने भाग लिया।


ऑक्सीजन प्लांट में धमाका,पांच की मौत

वडोदरा। वडोदरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां हादसे में 5 लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। घटनास्थल पर राहत बचाव का काम जारी है। खबर के मुताबिक गुजरात के वडोदरा में ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा धमाका हुआ। जिसमे 5 लोगों की मौत हो गई है। धमाके के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर राहत बचाव का काम लगातार जारी है। अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि धमाका कैसे हुआ है।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...