शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

दिव्यांगजन-सशक्तिकरण, पुरस्कार योजना

कौशाम्बी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शैलेश राय ने बताया है कि, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने पर 15,000 रु तथा केवल युवती के दिव्यांग होने पर 20,000 रु एवं दोनों के दिव्यांग होने पर 35,000 की धनराशि निर्धारित है। पात्रता की शर्तें शादी के समय युवक की उम्र 21 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवती की उम्र 18 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। अलावा इसके दम्पत्ति आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए, एवं ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो। दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति वर्तमान वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष में सम्पन्न शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन पर आवेदन कर सकते हैं। यह भी बता दें कि, ऑनलाइन फार्म भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो विवाह पंजीकरण, प्रमाण पत्र आय व जाति प्रमाण पत्र युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो, सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता अधिवास का प्रमाण पत्र एवं युवक व युवती के आधार कार्ड की छायाप्रति आदि। अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर करना अनिवार्य है। साथ ही ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिन्ट प्रति व वांछित प्रपत्रों की हार्डकापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय विकास भवन मंझनपुर कौशाम्बी में प्राप्त करायें।


धर्मेंद्र की मौत का मामला कोतवाली में फंसा

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंझनपुर कस्बे का मामला


कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नेता नगर मोहल्ले में एक युवक की घर के भीतर दूसरी मंजिल में लाश मिली है सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे कई सवाल छूट गये है जिनका जवाब पुलिस के साथ परिजनो के पास भी नही है। वही मृतक युवक के अन्य भाई इस मामले में युवक की आत्म हत्या की बात कह रहे है। लेकिन मौके पर आत्म हत्या के साक्ष्य नही मिल सके है। 


 घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कस्बे के नेता नगर निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र माता प्रसाद वर्मा ने पहले मंझनपुर चौराहे पर जूते चप्पल की दुकान खोल रखी थी और इसी दुकान के नाम पर बैंक से 10 लाख रूपये का कर्ज भी ले रखा था चार भाईयो में सबसे छोटा धर्मेन्द्र की अभी शादी नही हो सकी है। जिससे वह अन्य भाईयो के साथ ही घर में रहता है। बैंक से लोन लेने के बाद धर्मेन्द्र ने अपनी दुकान अजरौली गांव में ट्रासफर कर दी। शुक्रवार को दिन में साढे 11 बजे जब धर्मेन्द्र के घर जब पुलिस पहुची तो कस्बे के लोग कारण जानने को बेताब हुए तो मालूम हुआ की धर्मेन्द्र की मौत हो चुकी है। 


किसी के चेहरे में नही था गमगमः पूरे घर में भाई पिता भाभी समेत किसी के चेहरे पर मौत का गम नही था किसी के आखो से आसू नही बह रहा था। परिवारी सदस्यो के चेहरो को देखकर धर्मेन्द्र की आत्म हत्या की कहानी में सवाल खडे हो रहे है। 


कमरे के एक किनारे खडा था स्टूलः जिस कमरे में धर्मेन्द्र की मौत की बात की जा रही है उस कमरे में एक किनारे पर एक स्टूल था जो सीधा खडा हुआ था वहॉ पर अन्य कोई ऐसे संसाधन नही थे जिस पर चढ कर आत्म हत्या किया जा सके। यदि स्टूल में चढकर आत्म हत्या की बात परिजन कर रहे है तो वह सम्भव नही है स्टूल गिरा नही था और वह चुल्ले के सीध में नही था।


कौशाम्बी। धर्मेन्द्र की मौत के बाद मौके पर पहुचे लोगो ने देखा कि जिस कमरे में धर्मेन्द्र सोता है उसके बगल और ऊपरी मंजिल में पूरा परिवार रहता है धर्मेन्द्र के कमरे का दरवाजा अन्दर से नही बन्द था हल्के से धक्का देते ही वह खुल गया है। 


रात 3 बजे घर में हुआ है हो हल्लाः धर्मेन्द्र की मौत को परिजन एक तरफ आत्म हत्या करार दे रहे है दूसरी तरफ परिजनो का कहना है कि धर्मेन्द्र के आत्म हत्या करने की जानकारी उन्हे शुक्रवार को 11 बजे दिन में हुयी है लेकिन आस पास के लोगो की बातो को माने तो रात 3 बजे धर्मेन्द्र के घर में तेजी तेजी से हो हल्ला हो रहा था। आखिर हो हल्ला का कारण क्या था परिजन इसे छिपाने का प्रयास क्यों कर रहे है हो हल्ला के पीछे कौन सी गोपनीयता छिपी है। हो हल्ला को सुनकर रात में पडोसी भी परेशान हो उठे थे। 


पहले से घर में मौजूद बाहरी व्यक्ति कौन


कौशाम्बी। धर्मेन्द्र की मौत के समय घर में तीन दिन से कुछ बाहरी व्यक्ति मौजूद थे इनमें फतेहपुर जनपद के भी रहने वाले लोग मौजूद है आखिर तीन दिनो से घर में बाहरी लोगो के टिकने का क्या मकसद है यह भी एक जॉच का विषय है और इन गम्भीर मामलो में पुलिस आलाधिकारियो ने जॉच करायी तो जॉच परिणाम चौकाने वाले हो सकते है।


बाजार में जुआ खेलते चार किए गिरफ्तार

जितेंद्र मेहरा


सहारनपुर। एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर बाजार प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने चार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पकडे़ गये आरोपियों में रियासत, विपिन, राजकुमार व शाकिब को हकीकतनगर स्थित पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया। जुआ अधिनियम में चारों आरोपियों को जेल भेजा गया है। आरोपियों के पास से ताश पत्ते व करीब पांच हजार रूपये की नगदी बरामद हुई।


शिवानी को नगरायुक्त ने किया सम्मानित

एसएल कश्यप


सहारनपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर घोषित देश की पहली स्वच्छता हीरो शिवानी शर्मा को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज स्वच्छता हीरो का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जतायी कि नगर के अन्य युवा भी शिवानी से प्रेरणा लेकर सहारनपुर को स्वच्छ बनाने के अभियान में आगे आयेंगे। शिवानी, स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर घोषित की जाने वाली पहली स्वच्छता हीरो है। शिवानी ने नगर निगम द्वारा‘ग्रीन ड्रीम फाउण्डेशन’के सहयोग से शहर में चलाये जा रहे पेंट माई सिटी अभियान में न केवल बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है बल्कि दूसरी छात्राओं को भी इसके लिए प्रेरित किया है। शिवानी ने बताया कि वे स्कूल आते-जाते दीवारों पर पेंटिंग बनते हुए देखती थी तो उसका मन होता था कि मैं भी इसमें भागेदारी करते हुए पेंटिंग बनाऊं। शिवानी ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान उसनेपेंट माई सिटी अभियान चला रहे आशीष सचदेवा से संपर्क किया और अभियान में शामिल हो गयी। शिवानी ने पर्यावरण व स्वच्छता संबंधी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनायी गयी अनेक पेंटिंग्स में सक्रिय भूमिका निभायी है। आशीष सचदेवा ने बताया कि उन्होंने शिवानी की पेंटिग्स उसकी भूमिका को स्वच्छता सर्वेक्षण की साइट पर अपलोड किया था। जिस पर टीम ने देशभर में स्वच्छता हीरो के रुप में शिवानी का चयन करते हुए उसे स्वच्छता हीरो घोषित किया। शिवानी ने बताया कि उसे बचपन से ही पेंटिंग्स का शौक रहा है। आज नगर निगम में नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शिवानी और उसके माता-पिता का स्वागत करते हुए कहा कि शिवानी काकिसी बडे़ समारोह में भी सम्मान व अभिनंदन किया जायेगा। शिवानी मल्हीपुर रोड निवासी ज्योतिषाचार्य जोगेन्द्र नाथ की छोटी पुत्री और बारहवीं की छात्रा है। शिवानी ने कहा कि शहर की स्वच्छता हमारा अभियान है। प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि इस अभियान में अपनी सक्रिय हिस्सेदारी निभाए। शिवानी की इस उपलब्धि पर मंडलायुक्त संजय कुमार, मेयर संजीव वालिया व सहायक नगरायुक्त संजय कुमार ने भी बधाई दी है।


अभियान के अंतर्गत बैठक का आयोजन

जितेंद्र मेहरा


सहारनपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को पिछड़े-अति पिछड़े एकीकरण अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजाराम पाल का पदाधिकारियो ने जोरदार स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद राजा रामपाल ने कार्यकर्ताओ को अभियान के तहत विस्तार से जानकारी दी और उनके सुझावों को सुना। इस दौरान बैठक में जिला अध्यक्ष मुजफ्फर तोमर,नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा,देहात विधायक मसुद अख्तर, पूर्व विधायक शशि वालिया, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


शाकुंभरी देवी से लौट रही 'बस पलटी'

एसएल कश्यप


सहारनपुर। शाकम्भरी रोड स्थित सैंट थाॅमस एकेडमी के पास देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक और बस की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरने के बाद पलट गई। हादसे में सवार नौ लोग घायल हो गए। जिसमें बच्चे भी सवार थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। काफी देर बाद घायलों में से कुछ लोगों ने दूसरे घायलों को बाहर निकाला और 108 नंबर पर कॉल की। इसके बाद 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पहुंचाया। बताया जाता है कि खेड़ा मुगल निवासी सतीश का परिवार शाकंभरी देवी में भंडारे का आयोजन करने के उपरांत छोटे हाथी में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था।


गैस सिलेंडर में लगी आग से मची अफरा-तफरी

तारिक सिद्दकी। 


रामपुर मनिहारान। कस्बे के मोहल्ला सराय में एक मकान में खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग से अफरातफरी मच गयी। चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर पहुँच मौहल्ले वालों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिल सकी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने घर के सदस्यों व बच्चों को घर से बाहर निकाल कर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था।इस आग में 2 मासूम बच्चों के बाल झुलस गए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मौहल्लेवासियो ने गरीब दलित व्यक्ति को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की माँग की है।
शुक्रवार को लगभग 12 बजे मौहल्ला सराय निवासी प्रेम पुत्र केवल की पुत्रवधु ने गैस के चूल्हे पर खाना बनाने के लिए जैसे ही माचिस की तीली जलाई तो गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली और चन्द मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण करते हुए मकान के पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।घर में रखे सारे सामान में आग लग गयी।घर के सदस्यों ने आग का विकराल रूप देख कर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।शोर सुनकर वार्ड सभासद राजेश मेनवाल व भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष सुंदरलाल मौहल्लेवासियों के साथ मौके पर पहुंचे और घर के सदस्यों को घर से बाहर निकाला।तब तक तीन वर्षीय आशु व डेढ़ वर्षीय राघव के बाल आग से झुलस गए थे।मौके पर पहुंचे गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने मौहल्ले वासियों के साथ मिल कर काफी देर बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था। 
सूचना पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जानकारी ली।प्रेम की पत्नी श्रीमती रौशनी देवी ने बताया कि उन्होंने आज ही एजेंसी से सिलेंडर मंगवाया था।उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर लीक था जिसने आग पकड़ ली और ये हादसा हो गया।सूचना पर तहसील कार्यालय से लेखपाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। सभासद राजेश मेनवाल ने गरीब दलित के लिए मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जानी चाहिए।उन्होंने बताया कि पीड़ित के घर में कोई भी सामान नही बचा सब कुछ् जल कर राख हो गया।वहीं पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस हादसे में उनका सब कुछ जल गया है न उनके पास खाने को कुछ बचा है और न ही उनके पास सर्दी से बचाव के लिए कोई कपड़ा बचा है। मौके पर पहुँचे चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेककान्त सिंह ने कहा कि वे पीड़ित परिवार की यथासम्भव सहायता करेंगे। इस दौरान रामकुमार, नोरंग सिंह, प्रीतम सिंह, पूर्व सभासद अहसान मलिक, एडवोकेट तय्यब मंसूरी, श्रवण गुप्ता, कबूल सिंह, श्याम सिंह, डॉ सुखबीर सिंह, सुलेमान, अब्दुल कलाम राय, निसार,नेमपाल आदि मौजूद रहे।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...