शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश का जन्मदिन मनाया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ शामली ने मोहल्ला बरखंडी  सरवर पीर सेंड एम डी पब्लिक स्कूल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी का 64 वा जन्मदिन बड़ी धूम से मनाया सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने बताया श्री नरेश उत्तम पटेल का पैतृक गांव जहानाबाद लोहारी सराय है सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले नरेश उत्तम पटेल छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं उनका परिवार आज भी खेती किसानों पर ही पूरी तरह निर्भर है अपने दो भाइयों से छोटे रहे नरेश उत्तम पटेल ने कानपुर के डीएवी कॉलेज से राजनीति पारी की शुरुआत की थी सन 1989 में जनता दल से विधायक बने श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार में वन मंत्री बने उनका जन्म 10 जनवरी 1956 मे हुआ श्री नरेश उत्तम  पटेल पिछड़ों गरीबों मजदूरों एवं किसानों के लिए संघर्षशील है हम सभी समाजवादी उनके आदेश से प्रेरणा लेकर पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय उपाध्याय उपाध्यक्ष नौशाद इदरीसी कैराना विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र पाल उपाध्यक्ष साजिद चौधरी, राजगिरी कश्यप, रईस मिर्जा जिला सचिव, रीना उपाध्याय, कुबेर दत्त शर्मा, शिवम शर्मा,  महेश उपाध्याय, राजवीर सैनी, अनिल प्रजापति, राजेश कश्यप, बिजेंदर कश्यप, सतवीर पाल, मीनाक्षी शर्मा, भूप सिंह सैनी, पायल सैनी आदि मौजूद रहे।


रिटायर्ड डिप्टी जेलर की गोली मारकर की हत्या

प्रयागराज। रिटायर्ड डिप्‍टी जेलर की नैनी में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। एफसीआइ मोहल्ले के समीप नव निर्मित घर में रक्‍तरंजित लाश शुक्रवार को तब मिली जब वहां मजदूर काम करने पहुंचे। मकान बनवाने को लेकर उनका पड़ोसी से गुरुवार को विवाद हुआ था। आरोप है कि उसने गोली मारकर हत्‍या कर दी। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। रिटायर्ड डिप्‍टी जेलर के पुत्र ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन अभी भी हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी जुटा पाने में पुलिस सफल नहीं हो पाई है। प्रथम दृश्य यही है माना जा रहा है कि पड़ोसी के द्वारा हत्या की गई है। लेकिन इसके पीछे और भी कई वजह होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसकी वजह से यह मामला और भी पेचीदा बनता जा रहा है।


नैनी में रिटायर्ड डिप्‍टी जेलर की गोली मारकर हत्‍या
 मकान को लेकर चल रहा था विवाद। शिवराम खरवार 61 पुत्र जयराम सितंबर 2019 में कौशांबी जेल से डिप्टी जेलर पद से हुये थे रिटायर।


बृजेश केसरवानी


कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था

प्रयागराज में माघ मेले का श्रीगणेश, कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था



प्रयागराज। पौष पूर्णिमा 2020 : कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी है। जी हां, माघ मेला के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर आज यानी शुक्रवार को यही नजर आ रहा है। इसी स्नान पर्व के साथ संगम नगरी में एक माह का कल्पवास भी आज ही से शुरू हो गया है। यूं तो गुरुवार की आधी रात से ही स्नान का क्रम शुरू हो गया है, लेकिन सुबह से भीड़ अधिक हो गई है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु ट्रेनों, बसों और अपने निजी वाहनों से माघ मेला की ओर जा रहे हैं। सभी मन में आस्था और होठों पर गंगा मइया का नाम है। जबकि ठंड इतनी की पूछिए मत। शीतलहर चल रही है और आसमान पर बादल भी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी कल्पवासियों को अपनी मंगलकामनाएं दी हैं। वहीं मेला प्रशासन का दावा है कि सुबह 10 बजे तक लगभग 15 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। मेला में सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के साथ अद्र्ध सैनिक बल तैनात हैैं। मंडलायुक्त और डीएम भी कई मजिस्ट्रेटों के साथ मेला में डटे रहे।

 कई क्षेत्रों में अव्यवस्था का आलम है
फिलहाल अब भी तैयारियां पूरी नहीं हो सकी हैैं। जबकि प्रशासन ने विभागों को सभी काम पूरे करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2019 से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था। कई क्षेत्रों में अव्यवस्था का आलम है। झूंसी क्षेत्र में कई स्थानों पर अभी काम पूरी नहीं हो सका है। सेक्टर तीन, चार और पांच में अभी 40 फीसद से ज्यादा काम शेष हैं। सबसे ज्यादा स्थिति सेक्टर पांच की खराब है। यहां बाद में विकसित किए गए क्षेत्र में अब भी जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है।


शौचालयों का निर्माण कार्य भी अभी पूरी नहीं हो सका है


इसके अलावा शौचालयों का निर्माण कार्य भी अभी पूरी नहीं हो सका है। इसके कारण श्रद्धालुओं के साथ ही कल्पवासियों को भी खुले में शौच जाना पड़ रहा है। अफसरों का कहना है कि खराब मौसम ने तैयारियों में खलल डाल दिया। इस व्यवधान के कारण ही काफी काम पीछे हो गए। दरअसल, बारिश के कारण दलदली जमीन फिर से कीचडय़ुक्त हो गई। मेलाधिकारी रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि ज्यादातर काम पूरा हो चुका था, लेकिन बारिश ने पानी फेर दिया।


सुविधाओं को परेशान कल्पवासी


मेला क्षेत्र में एक माह के कल्पवास के लिए अब भी कल्पवासी व संस्थाओं के संचालक सुविधाओं के लिए परेशान हैैं। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में कल्पवासी और उनके स्वजन माघमेला प्रशासन कार्यालय पर डटे रहे। अपर मेलाधिकारी जितेंद्र पाल ने कई आवेदन निपटाए, मगर शाम तक दफ्तर में लोगों की भीड़ जुटी रही। बताते हैैं कि जमीन तो दे दी गई मगर सुविधा पर्ची में अब भी देरी हो रही है।


तिरंगा यात्रा में सभी का सहयोग आवश्यक

तिरंगा यात्रा में सभी की भागीदारी आवश्यकःपतविंदर सिंह


प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र. क्षेत्रीय मंत्री सरदार पतविंदर सिंह ने तिरंगी पगड़ी पहन कर नैनी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनमानस को नागरिक संशोधन कानून के पक्ष में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने. हस्ताक्षर अभियान. बैठकों के माध्यम से सामाजिक संगठनों के साथ ही आमजन से संपर्क भी कियाl 
सरदार पतविंदर सिंह ने घर-घर हस्ताक्षर कराते हुए नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने का अनुरोध करते हुए कहा कि मैं हूं  (सीएए )समर्थक और भारत माता की जय जैसे स्लोगन लिखकर साथ चलेंl सरदार पतविंदर सिंह ने बूथ स्तर पर आम लोगों के घरों तक पहुंच कर संपर्क करते हुए नागरिक संशोधन कानून के बारे में विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और झूठ को उजागर करते रहे  संवाद संपर्क को गति देते हुए हस्ताक्षर अभियान और मिस कॉल करने पर भी लोगों से आग्रह किया साथ ही तिरंगा यात्रा में सभी आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी होनी चाहिएl जन जागरूकता में दीपक भाटिया, रंजीत, रोहित सिंह, रितेश, हरमन सिंह ,दलजीत कौर, विकास अरोरा, इश्तियाक अहमद आदि रहे।


बृजेश केसरवानी


पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की अधिक संभावना

हिमाचल में अधिक बर्फबारी के आसार


अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश के अंदरूनी इलाके जहां इस सप्ताह हुई भारी बर्फबारी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं मौसम विभाग के अधिकारियों ने अपने अनुमान में राज्य में इस सप्ताहांत और ज्यादा बारिश व बर्फबारी होने की बात कही है। मौसम विभाग ने कहा कि शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति और चंबा जिलों के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की अधिक संभावना है। लाहौल और स्पीति जिले का केलांग शून्य से 17.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा जगह रहा। पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे कुफरी और मशोबरा की सड़कों पर गाड़ी न चलाएं, क्योंकि भारी बर्फबारी के बाद वे फिसलन भरे हो गए हैं। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, "12 और 13 जनवरी को कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।" शिमला और मनाली में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 1.3 डिग्री नीचे और शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर कल्पा में रात का तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इस हफ्ते की बर्फबारी के बाद शिमला के कई इलाकों जैसे माल रोड, रिज, यूएस क्लब और जाखू हिल्स में अभी भी बर्फ देखी जा सकती है। शिमला के पास के इलाके जैसे कुफरी और नरकंडा और लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली भी बर्फ की मोटी चादर में लिपटे हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि पूरा किन्नौर, लाहौल और स्पीति और पांगी और चंबा का भरमौर क्षेत्र अभी भी अन्य हिस्सों से कटे हुए हैं, क्योंकि सड़कें बर्फ से ढंकी हुई हैं और उन्हें फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों ने हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।कलात, नेहरू कुंड, कुलांग, पलचन और कुल्लू में कोठी और लाहौल-स्पीति में केलांग और दारचा के इलाकों में खतरे की स्थिति बनी हुई है।


सीएएए के समर्थन में जिला मुख्यालय पर रैली

सीधी। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जिला अधिवक्ता संघ ने रैली निकाली। इस दौरान एक आम सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए कहा गया कि राष्ट्रहित में सरकार जो भी कानून बनाएगी, उसका अधिवक्ता संघ आगे भी समर्थन करता रहेगा।


कानपुर की ज्वेलरी शॉप में 18 लाख की चोरी

कानपुर के ज्वैलरी शॉप में 18 लाख की चोरी…


सीसीटीवी फुटेज में ठेले में तिजोरी ले जाते दिखे चोर…


कानपुर। बिधनू न्यूआजाद नगर चौकी क्षेत्र में देर रात चोरों ने ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर नकदी व तिजोरी पार कर दी। सुबह घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इतनी बड़ी चोरी की घटना के बाद दुकानदारों ने रोष जताया। पुलिस ने पास के एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो चार चोर ठेले पर तिजोरी लादकर ले जाते नजर आए। डीआईजीई, एसपी ग्रामीण ने फोर्स के साथ पहुंचकर पड़ताल की, वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर चोरों के सुराग तलाशे।शहर के लाल बंगला निवासी राजेश कुमार की सतबरी रोड स्थित यादव चौराहे के पास ज्वैलरी शॉप है। बुधवार रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। देर रात चोर शटर को बीच से तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान के शोकेश से सारे जेवरात निकालने के साथ ढाई लाख की नकदी और जेवरात रखने वाली तिजोरी ले गए। गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे गश्त में निकली पुलिस ने शटर टूटा देखकर राजेश को सूचना दी। तुरंत दुकान पहुंचे राजेश ने दुकान से नकदी, जेवरात और तिजोरी गायब देखी तो उनके होश उड़ गए और सिर पकड़कर बैठ गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्होंने बताया कि दुकान बंद करने में रात होने के कारण वह नकदी और जेवरात तिजोरी में ही रखकर चले गए थे। चोर तिजोरी में करीब 18 लाख के जेवरात और ढाई लाख की नकदी ले गए हैं। डीआईजी अनंतदेव तिवारी, एसपी ग्रामीण प्रदुम्न सिंह, सीओ घाटमपुर रवि कुमार सिंह भी फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर आसपास लोगों से पूछताछ की।पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और पास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी जांचे। ज्वैलरी शॉप के पास एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो चार चोर एक ठेले पर तिजोरी को लादकर ले जाते दिखाई दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की है। वहीं क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। रात में ठंड के कारण सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा छा जाता है। वहीं आसपास के दुकानदारों ने पुलिस गश्त में लापरवाही की बात कहते हुए भी आक्रोश जताया है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...