शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

आखिर कब पकड़े जाएंगे गौरव के कातिल

गौरव के कातिल कब पकड़े जायेंगे ?


गौतम बुध नगर। ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी के नाराज सैकड़ों लोगों द्वारा कल रात कैंडल मार्च निकाले जाने के बाद आज सुबह एडीएम दिवाकर सिंह गौरव के परिवारवालों से मिलने पहुंचे। परन्तु वे हत्यारों को पकड़े जाने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा तथा इस मामले को सीमा विवाद में उलझाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने चेतावनी दी है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर एडीजी व एसएसपी आफिस का घेराव किया जाएगा।
मोदी की भतीजी के साथ लूट करने वाले 2 घंटे में कैसे पकड़ लिए।


गौरव चंदेल की हत्या के 4 दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने को लेकर ग्रेटर नोएडा/गौर सिटी के लोगों के साथ ही सबसे ज्यादा महिलाओं में गुस्सा देखा गया है। गुस्से से भरी एक बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कहा कि पुलिस जिसे पकड़ना चाहती है उसे पकड़ लेती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ दिल्ली में लूट करने वाले को पुलिस ने 2 घंटे में ही पकड़ लिया था। आखिर गौरव के हत्यारे कब पकड़े जायेंगे ?


ठंड के चलते पीठ दर्द 'अस्पताल में भर्ती'

जयराम ठाकुर की पीठ में उठा दर्द आईजीएमसी में भर्ती


शिमला। जयराम ठाकुर की पीठ में गुरुवार शाम को अचानक उठा दर्द इतना तेज था कि आईजीएमसी में उनकी एमआरआई करवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कांगड़ा दौरे से लौट ही थे कि अचानक उनको पीठ में तेज़ दर्द शुरू हो गया। पहले फैमिली डॉक्टर ने उनका चैकअप किया। उन्होंने सीएम को आईजीएमसी जाने की सलाह दी।  इसके बाद उन्हें तुरंत आईजीएमसी लाया गया, जहां  तमाम नामी डॉक्टरों का अमला मौके पर जुट गया। अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर जनक के अलावा मेडिकल कालेज प्रिंसीपल डॉक्टर मुकुल और मेडिसिन स्टोर अधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ता खासतौर पर मौजूद रहे। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद उनका एमआरआई करवाना सही समझा। डॉक्टरों ने बताया कि मुख्यमंत्री की एमआरआई रिपोर्ट ठीक आई है। सीएम को आराम की सलाह दी गई है। ठंड के चलते उन्हें यह पीठ दर्द हुआ है। इसके चलते मुख्यमंत्री की फीजियोथैरेपी भी की गई है।


पुलिसकर्मियों को बसों में देना होगा किराया

67 हजार पुलिस कर्मियों को झटका, छह राज्यों में रोडवेज बसों में देना होगा किराया



अमित शर्मा


चंडीगढ़़। हरियाणा राज्य परिवहन ने 67 हजार पुलिस कर्मचारियों को जोर का झटका दिया है। बता दें कि अब उन्हें भी छह राज्यों में रोडवेज बस में सफर करने पर किराया देना होगा। वहीं हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में चंडीगढ़ दिल्ली क्षेत्र को छोड़कर बाहर दूसरे राज्यों में हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में हरियाणा पुलिस का कर्मचारी सफर करता है तो उसे भी आम यात्री की तरह टिकट लेना पडेगा ।आदेशों के मुताबिक, हरियाणा के पुलिस कर्मी अब सिर्फ हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में ही रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जाने पर रोडवेज बसों में उन्हें किराया देना होगा। परिवहन निदेशक ने इस संबंध में रोडवेज के डिपो महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया है। इसमें परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के अप्रैल 2011 में जारी पत्र को अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।


वॉर्न का बैगी ग्रीन कप नीलाम करने का फैसला

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने एक बेहद अच्छे काम के लिए अपनी बैगी ग्रीन कैप नीलाम करने का फैसला किया। शुक्रवार को यह कैप 10 लाख, 7 हजार, 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 4 करोड़, 92 लाख, 8 हजार रुपये) में नीलाम हो गई। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को बुझाने व पीडि़तों की मदद के लिए दुनिया भर से लोग धन जुटाने में लगे हैं और वॉर्न ने अपनी बैगी ग्रीन क्रिकेट कैप को नीलाम करके इससे मिलने वाली रकम को दान देने का फैसला लिया है। 
वार्न ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, जंगलों में लगी भयावह आग ने हम सबको सभी तरह से झकझोर कर रख दिया है। इस आग की वजह से कई जिंदगियां चली गईं, घर जलकर खाक हो गए और 50 करोड़ से ज्यादा जानवर भी मारे गए। हम दैनिक आधार पर पीडि़तों की मदद करने और अपना योगदान देने के तरीके खोज रहे है और इसी वजह से मैंने अपनी प्यारी च्बैगी ग्रीन कैपज् को नीलाम करने का फैसला किया है। वार्न के इस फैसले की उनके पूर्व टीम साथी डैरेन लेहमन और जेसन गिलेस्पी ने काफी तारीफ की है।


सीरीज जीतने के लिए उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच में शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हुआ था। वहीं, इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। पुणे में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2016 में श्रीलंका ने भारत को यहां 5 विकेट से हराया था। वहीं, टीम इंडिया ने 2012 में इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतकर श्रीलंका के खिलाड़ी छठी सीरीज अपने नाम करने का मौका है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच छह सीरीज में टीम इंडिया को पांच में जीत मिली। एक सीरीज 2009 में 1-1 की बराबरी पर छूटी थी। भारत 2017 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सीरीज 3-0 से जीता था। पिच और मौसम रिपोर्ट: पुणे में मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर खेले गए 2 मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीती। भारत-श्रीलंका के बीच अब तक हुए 17 टी-20 में टीम इंडिया ने 12 में जीत दर्ज की। श्रीलंका को सिर्फ 5 में जीत मिली।


आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन

पंजाब सीएम निवास पर प्रदर्शन आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब में विपक्षी दलों ने बिजली दरों को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पर तीखा हमला बोला। आप पार्टी सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में पार्टी समर्थकों ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के चंडीगढ़ आवास पर विरोध प्रदर्शन किया, जबकि शिरोमणि अकाली दल के सांसद और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने उन पर हमला किया। चंडीगढ़ पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर बूथों का इस्तेमाल किया, जो शुक्रवार को उच्च बिजली दरों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पंजाब सीएम निवास पर प्रदर्शन यह प्रदर्शन पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर हो रहा था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सांसद भगवंत मान इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने बिजली दरों पर ट्वीट करने के लिए पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला। हरसिमरत कौर ने ट्वीट किया कि कांग्रेस सरकार अपने खजाने का भुगतान करने के लिए लोगों की कमर तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि बठिंडा के ग्रामीणों को 2.5 लाख रुपये के बिजली के बिल दिए जा रहे हैं। आप कोयला घोटाले से 4,100 करोड़ रुपये का नुकसान नहीं उठा सकते। शिरोमणि अकाली दल हर उस पंजाबी की रक्षा करेगा जिसे आप लूटने की कोशिश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और 200 यूनिट तक बिजली उपलब्ध करा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रही है। इस बीच, पंजाब में आम आदमी पार्टी बिजली की मदद से खुद को मजबूत करने की कोशिश कर सकती है।


कोर्ट ने बलात्कारों के मामले पर लगाई मोहर

पंजाब को 7 फास्ट ट्रैक कोर्ट, 3 स्पेशल कोर्ट और 10 फैमिली कोर्ट मिलेंगे



अमित शर्मा


चंडीगढ़। बलात्कार के मामलों और 7 फास्ट-ट्रैक अदालतों और बच्चों के खिलाफ आपराधिक मामलों में बिना किसी देरी के बलात्कार के मामलों की प्रक्रिया को तेज करने के लिए, राज्य सरकार ने पंजाब में व्यापक कानूनी सुधारों की प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला किया है। इसे स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह, राज्य के सभी जिलों में कानूनी प्रक्रिया की बेहतरी के लिए 10 और पारिवारिक न्यायालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिए गए। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, राज्य में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुसार ये कदम उठाए गए हैं। मंत्रिमंडल ने बलात्कार के मामलों के निपटान के लिए सात फास्ट-ट्रैक अदालतों की स्थापना को मंजूरी दी है, जिनमें से 70 पद इसके कामकाज के लिए बनाए जाएंगे। इनमें से चार कोर्ट लुधियाना और एक-एक अमृतसर, जालंधर और फिरोजपुर में स्थापित किए जाएंगे। प्रवक्ता के अनुसार, मंत्रिमंडल ने अतिरिक्त और जिला सत्र न्यायाधीशों के सात और सहायक कर्मचारियों के 63 पदों को मंजूरी दी है।
लगभग 3.57 करोड़ रुपये की वार्षिक लागत के साथ स्थापित, ये अदालतें बलात्कार के लंबित मामलों से निपटने के लिए आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 2018 के प्रावधानों और प्रावधानों को लागू करेंगी। ये अदालत ऐसे मामलों में लंबित मामलों की संख्या को दो महीने की समय सीमा के भीतर कम करने में भूमिका निभाएंगी। वर्ष 2018 के सीआरपीसी के अनुच्छेद 173 के संशोधन के अनुसार, बलात्कार के मामलों की सुनवाई दो महीने के भीतर तय की जानी है। पोस्को मामलों के लिए विशेष अदालतें - एक अन्य निर्णय के अनुसार, कैबिनेट ने पोस्को अधिनियम के तहत दायर मुकदमों के मामलों में सालाना 2.57 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर विशेष अदालतों की स्थापना के लिए 45 रिक्तियों के निर्माण को मंजूरी दी है। वर्ष 2018 में सीआरपीसी के अनुच्छेद 173 के संशोधन के तहत बलात्कार के मामलों की सुनवाई दो महीने के भीतर पूरी करने का प्रावधान है। शीर्ष अदालत ने इच्छा व्यक्त की थी कि राज्य सरकारें बच्चों से जुड़े बलात्कार के मामलों के लिए विशेष अदालतें गठित करें, जहाँ ऐसे लंबित मामलों की संख्या 100 से अधिक हो। वर्तमान में, राज्य में बच्चों के बलात्कार के लंबित मामलों की संख्या लुधियाना में 125 और जालंधर में 125 है, दो विशेष लुधियाना और एक विशेष जालंधर अदालत की स्थापना के लिए कैबिनेट की मंजूरी को ध्यान में रखते हुए। इसके अलावा, कैबिनेट ने इन अदालतों के लिए अतिरिक्त जिला न्यायाधीशों और उप-जिला वकीलों के तीन पदों और सहायक कार्मिकों के 39 पदों (कुल 45 पदों) के निर्माण को मंजूरी दी है।अन्य जिलों में पारिवारिक न्यायालय-
इस बीच, मंत्रिमंडल ने 5.55 करोड़ रुपये की वार्षिक अनुमानित लागत पर राज्य के 10 जिलों में 10 परिवार अदालतों की स्थापना को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने इन न्यायालयों के लिए 90 पदों के सृजन को मंजूरी दी है, जिसके प्रमुख जिला न्यायाधीश / जिला सत्र न्यायाधीश (8 सहायक स्टाफ सदस्य) हैं।
वर्तमान में, ये परिवार अदालतें पंजाब के 12 जिलों में चल रही हैं। ये नए न्यायालय फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, फाजिल्का, कपूरथला, मनसा, रूप नगर, संगरूर, श्री मुक्तसर साहिब, एसएएस नगर मोहाली और तरनतारन सहित शेष 10 जिलों में स्थापित किए जाएंगे। इन आरोपों के लागू होने से वैवाहिक मामलों के लंबित मामलों के निपटारे से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।फैमिली कोर्ट मुख्य रूप से वैवाहिक मामलों, जैसे कि विवाह की समाप्ति, वैवाहिक अधिकारों की बहाली, विवाह संपत्ति, बाल हिरासत अधिकार और रखरखाव के मुद्दों से संबंधित है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...