गुरुवार, 9 जनवरी 2020

झूठी अफवाह फैलाने के लिए कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह हिंसा रुकने के बाद ही नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की वैधता पर सवाल करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश एस.ए.बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान पहले ही बहुत ज्यादा हिंसा हुई है। इस पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई व सूर्यकांत शामिल हैं। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि देश पहले से ही कठिन समय से गुजर रहा है और शांति बहाली के लिए प्रयास होना चाहिए और मामले में इस तरह की याचिकाएं मदद नहीं करेंगी।अदालत की यह टिप्पणी वकील विनीत ढांढा द्वारा दायर याचिका पर आई है, जिसमें उन्होंने सीएए को संवैधानिक घोषित करने व सभी राज्यों को इसे क्रियान्वित करने के लिए कोर्ट से निर्देश देने की मांग की गई है। ढांढा ने सीएए की संवैधानिकता की रक्षा के लिए शीर्ष कोर्ट का रुख किया और साथ ही कार्यकर्ताओं, छात्रों, मीडिया हाउसों के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने के लिए कार्रवाई की मांग की है।


बासमती चावल का होगा उत्पादन

नई दिल्ली। ईरान और अमेरिका के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में गहराते फौजी तनाव से भारत में बासमती चावल निर्यातकों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि ईरान बासमती चावल का सबसे बड़ा आयातक है और हालिया घटना से ईरान की खरीदारी पर असर पड़ सकता है। ईरान पिछले कुछ महीने से भारत से बासमती चावल नहीं खरीद रहा है, लेकिन भारतीय कारोबारियों को उम्मीद थी कि जनवरी के आखिर तक ईरान आयात खोल सकता है। अब, फौजी तनाव की स्थिति में इसमें विलंब हो सकता है। साथ ही, भारतीय कारोबारी भी अब ऐसे हालात में ईरान को अपना माल भेजने से घबराएंगे। पंजाब बासमती राइस मिल्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आशीष कथूरिया ने ताजा घटनाक्रम पर आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ईरान और अमेरिका के नई दिल्ली। बीच टकराव से जो हालात पैदा हुए हैं, उसमें भारतीय कारोबारी ईरान से कारोबार करने में घबराएंगे क्योंकि ऐसी स्थिति में कई बार ऐसा होता है कि लाखों टन माल पड़ा रह जाता है और जो माल जाता भी है, उसका पैसा आना मुश्किल हो जाता है। हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में संभव है कि ईरान को सीधे माल न जाए बल्कि दुबई को ज्यादा निर्यात हो, जहां से ईरान जरूरत के अनुसार चावल उठा सकता है। खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव बढ़ने के बाद देश में बासमती धान और चावल के दाम में गिरावट आई है। बीते सप्ताह 1121 बासमती धान का दाम जहां 3,150 रुपये प्रति क्विंटल था, वहां इस सप्ताह घटकर 2,800-2,900 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है। वहीं, 1121 बासमती चावल का दाम भी घटकर 5,000-5,500 रुपये प्रतिक्विंटल के बीच आ गया है। कथूरिया ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल देश में बासमती का उत्पादन तकरीबन 28 फीसदी ज्यादा हुआ है और निर्यात सुस्त है जिसके चलते बासमती के दाम में पिछले साल के मुकाबले तकरीबन 25 फीसदी की गिरावट आई है। उत्तराखंड के चावल कारोबारी लक्ष्य अग्रवाल ने कहा कि चावल का निर्यात इस साल पहले से ही घटा हुआ है और खाड़ी क्षेत्र के ताजा घटनाक्रम के बाद बासमती चावल का निर्यात घटने की आशंकाओं से चावल की घरेलू कीमतों में नरमी बनी हुई है। हालांकि बासमती एक्सपोर्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन के निदेशक ए. के . गुप्ता का कहना है कि सिर्फ युद्ध की स्थिति में खाद्य उत्पादों के आयात-निर्यात में रुकावटें आती हैं। ऐसी स्थिति अभी पैदा नहीं हुई है, इसलिए बासमती चावल निर्यात पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ईरान में आगे चुनाव होना है जिसकी वहज से आयात खुलने में देर हो सकती है। ईरान चावल के अपने घरेलू उत्पादकों को प्रोत्साहन देने के लिए साल के आखिर में कुछ महीनों के लिए भारत से बासमती चावल का आयात रोक देता है, लेकिन नए साल में आयात पर प्रतिबंध हटा लेता है। इस साल अब तक ईरान ने बासमती चावल आयात पर प्रतिबंध नहीं हटाया है। कथूरिया का अनुमान है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल बासमती चावल का निर्यात तकरीबन 10 फीसदी घट सकता है। वाणिज्य एवं मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो रुपये के मूल्य में बासमती चावल का कुल निर्यात चालू वित्त वर्ष 2019-20 के शुरुआती आठ महीने यानी अप्रैल से लेकर नवंबर तक तकरीबन चार फीसदी घट गया है। पिछले साल अप्रैल-नवंबर के दौरान भारत ने 18,439.77 करोड़ रुपये का बासमती चावल निर्यात किया था जो इस साल 3.89 फीसदी घटकर 17,723.19 करोड़ रुपये रह गया है। बासमती चावल कारोबारियों का अनुमान है कि इस साल देश में बासमती चावल का उत्पादन तकरीबन 80-82 लाख टन होगा।


डीएम के आदेश का उल्लंघन करता स्कूल

 लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत केपीएस पब्लिक स्कूल इन खेड़ा आज छुट्टी के बावजूद भी खुला रहा डीएम के आदेश का नहीं हो रहा पालन, कोचिंग के नाम पर कक्षा 9 से 12 तक संचालित होती है कक्षाएं। इलाहाबाद के कौशांबी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र और छात्राओं के फार्म भरवा कर इसी विद्यालय में कक्षाएं संचालित होती है। कहीं ना कहीं शिक्षा के शिक्षा अधिकारियों की ऊंची पहुंच के चलते ऐसे मोहनलालगंज क्षेत्र में कई बगैर मान्यता प्राप्त चल रहे हैं विद्यालय यह तो सिर्फ एक बानगी है। एसकेपीएस विद्यालय में नाही शौचालय व पेयजल की व्यवस्था है एक हैंडपंप भी है वह भी माशाअल्लाह है


एम्स में मरीजों को दवा की है दिक्कत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की जनता को एम्स की सौगात मिलने से दूरदराज के क्षेत्रों व अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है वहीं दूसरी ओर एम्स में स्थित शासकीय मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दवा खरीदने के लिये मरीजों को एक ही दवा के लिये तीन बार अलग-अलग लाईन लगाना पड़ रहा है,जिसके चलते आये दिन एम्स के गेट नं.एक में स्थित अमृत फार्मेसी शासकीय मेडिकल स्टोर की टीम व मरीजों के बीच विवाद हो रहा है। मरीजों का कहना है कि इलाज के दौरान डाक्टरों द्वारा लिखी गई पर्ची को लेकर वे दवा लेने के लिये शासकीय मेडिकल स्टोर में पहुंचते है तो उन्हें दवा लेने के लिये अलग-अलग काउंटर में तीन बार लाईन लगाना पड़ रहा है जिसके चलते घंटो खड़े रहना पड़ता है। स्टोर संचालकों द्वारा एक काउंटर पर पहले बुक जमा कराया जाता है उसके बाद दूसरे काउंटर में पर्ची दिया जाता है उसके बाद तीसरे काउंटर में दवा दिया जाता है। शासकीय मेडिकल स्टोर में जेनरिक दवाओं के मूल्यों में छूट के चलते बड़ी संख्या में मरीजों की दवा लेने के लिए भीड़ लग रही है। स्टोर संचालक द्वारा कुछ दवाओं को ही स्टोर में उपलब्ध होने की बात कहकर मरीजों को दिया जा रहा है वहीं महंगी दवाईयों के लिए मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीदने के लिए कहा जा रहा है। मरीजों ने एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर से मेडिकल स्टोर में सभी दवाएं उपलब्ध कराने की मांग करते हुए एक ही काउंटर से दवा बिक्री किये जाने की मांग की है।


कॉस्टेबल ने लगाए अधिकारियों पर आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात एक महिला कॉस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने अपने अधिकारियों द्वारा शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला कॉन्स्टेबल रो-रो कर अपने ऊपर हुए शोषण की कहानी बता रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस तरीके से देश-प्रदेश में बलात्कार हो रहे हैं। उन महिलाओं को मैं कैसे भरोसा दिला दूंगी और कैसे उनको न्याय मिलेगा? जब मेरे अधिकारी स्वयं मेरा खुद का शोषण कर रहे हैं। कप्तान साहब के पीआरओ और आरआई ने किया है शोषण। जिसके बचाव में पुलिस अधीक्षक स्वयं खड़े हैं। पीआरओ के ऊपर महिला कॉस्टेबल ने लगाया है आरोप कि पुलिस अधीक्षक से मिलने नहीं दे रहे हैं। महिला कॉस्टेबल अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मन बना चुकी है किंतु प्रदेश की भ्रष्ट नीति के कारण महिला को अधिकारियों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। इसके पीछे वजह चाहे जो भी रही हो, लेकिन इससे यह जाहिर होता है कि योगी की पुलिस अपना आपा खो चुकी है और स्वयं अपराधिक प्रवृत्ति के संपर्क में आ चुकी हैं।


माघ मेले में पांटून पुल पर वनवे यातायात

माघ मेला क्षेत्र में बनाये गये पान्टून पुल पर वनवे यातायात का किया जायेगा संचालन
प्रयागराज। पुलिस अधीक्षक यातायात, प्रयागराज ने बताया है कि माघ मेला 2020 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु माघ मेला क्षेत्र में बनाये गये पान्टून पुल पर (संगम क्षेत्र से झूंसी की ओर तथा झंूसी से संगम क्षेत्र की ओर) वनवे यातायात का संचालन कराया जायेगा, जिसके तहत दारांगज संगम क्षेत्र से झूंसी की ओर जाने वाले तीर्थयात्री पान्टून पुल संख्या 01, 03, 05 का प्रयोग करते हुए झूंसी संगम लोवर क्षेत्र की ओर से जायेंगे। इसी प्रकार झूंसी की ओर से दारागंज संगम क्षेत्र की ओर आने वाले तीर्थयात्री पान्टून पुल संख्या 02, 04 का प्रयोग कर दारांगज संगम अपर क्षेत्र की ओर जायेंगे।
मौनी अमावस्या स्नान पर्व 24.01.2020 के दिन लखनऊ रोड का वनवेप्लान आवश्यकतानुसार पर्व समाप्ति तक संचालित किया जायेगा। लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को नवाबगंज से कोखराज बाईपास से धूमनगंज की ओर से शहर क्षेत्र में लाया जाएगा। इसी प्रकार प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को सोरांव बाईपास से मोड़कर कोखराज बाईपास से धूमनगंज की ओर से शहर क्षेत्र में लाया जाएगा या सहसों की ओर मोड़ कर झूंसी मेला क्षेत्र की ओर जाया जाएगा।
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी जिला संवाददाता इलाहाबाद प्रयागराज


केजरीवाल के खिलाफ भाजपा से विश्वास

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की ओर से कवि कुमार विश्वास लड़ेंगे चुनाव ?
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आप पार्टी के पूर्व नेता और कभी अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी रहे कवि कुमार विश्वास चुनाव लड़ सकते हैं।
चर्चा है कि कुमार विश्वास जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं ? और भाजपा उन्हे नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप पार्टी के उम्मीदवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध मैदान में उतार सकती है। भाजपा की ओर से अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, पर कहा जा रहा है कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित कई नेता चाहते हैं कि कुमार विश्वास को भाजपा की ओर से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़ा किया जाए।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...