बुधवार, 8 जनवरी 2020

ईरान ने किया हमला, 80 लोगो की मौत

तेहरान। ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद मंगलवार देर रात ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जनभर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। फिलहाल पेंटागन नुकसान का आकलन कर रहा है। इस बीच ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बुधवार को किए गए मिसाइल हमलों में 80 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका ने ईरान द्वारा किए गए ताजा हमले को देखते हुए इराक में मौजूद गठबंधन सेना का मुख्यालय कुवैत स्थानांतरित कर दिया है। इस बात की जानकारी भी ईरानी मीडिया ने दी है। अमेरिका को डर है कि ईरान आगे भी इन ठिकानों को निशाना बना सकता है।
एटमी प्लांट पर सुरक्षा बढ़ाई गई
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने अमेरिकी एयरबेस पर हमले को शहीद सुलेमानी ऑपरेशन का नाम दिया और ताबड़तोड़ कई मिसाइलें दागीं। इस घटना के बाद ईरानी के एक एटमी प्लांट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि उस पर अमेरिकी हमले की आशंका मंडराने लगी है।


मानवाधिकार संस्था ने डीएम को सोपा ज्ञापन

सुनील कुमार


डलमऊ। आज तहसील दिवस डलमऊ में अर्न्तराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के लखनऊ मण्डल अध्यक्ष विनोद मिश्रा और जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र बाजपेई की अगुआई में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया जिसमें बेसहारा / आवारा पशुओं के द्वारा किसानों के फसल नष्ट होने से बचाने के लिए उचित कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना पत्र सौपा , जिसमें मण्डल अध्यक्ष मिश्रा जी ने कहां की हमने कई बार विभाग व शासन को उक्त समस्या से अवगत कराया पर विभाग द्वारा कोई कदम नही उठाया गया जिससे किसानों को कोई भी राहत नही मिल रही है। जिला अध्यक्ष बाजपेई जी ने कहां कि किसानों को इस ठण्ड के मौसम में रात दिन खेतो में ही रहना पड़ता है किसानो की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। प्रार्थना पत्र देने वालों में मण्डल अध्यक्ष विनोद मिश्र, जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र वाजपेई के साथ-साथ जिला उपा० ओमप्रकाश त्रिवेदी, जिला मन्त्री अजय दीप, जिला कोषाध्यक्ष सुनील त्रिवेदी,मुकेश कुमार, अरविन्द पाण्डेय, अजय यादव, डां. कमलेश आदि संगठन के पदाधिकारी थे।


मुस्तकीम अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार

तीतरों। तीतरों पुलिस ने अवैध असला के साथ वे कुख्यात बदमाश मुकीम काला की पैरवी कर रहे उनके पिता मुस्तकीम को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है मुस्तकीम के खिलाफ कैराना कोतवाली में पहले भी दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज है दरअसल आपको बता दें कि मुस्तकीम कुख्यात बदमाश मुकीम काला के पिता है जो काफी लंबे समय से जेल में बंद है मुकीम काला कैराना-कांधला में पलायन का गुनहगार गैंगस्टर मुकीम काला अब खुद खौफजदा है। जेल की सलाखों के पीछे हैं। खौफ से रंगदारी का काला साम्राज्य खड़ा करने वाले मुकीम काला को जेल की सलाखों के पीछे भी रहकर अपना बदमाशी का खौफ बनाना चाह रहा है। आपको बता दें कि एनकाउंटर के डर से पूर्व में कुछ दिन पहले जेल से बाहर आने के लिए इंकार कर दिया था मामूली सी बात पर लोगों को बेरहमी से कत्ल करने वाले मुकीम काला ने जेल की दहलीज लांघने से इन्कार कर दिया है। एक के बाद एक साथियों के एनकाउंटर से वह इस कदर सहम गया है कि उसने न्यायालय में पेशी पर आना बंद कर दिया है। खुद को बीमार बताकर वह जेल की चाहरदीवारी के पीछे दुबक गया है। की माह से मुजफ्फरनगर, शामली समेत किसी भी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुआ है।


गैंगस्टर मुकीम काला को एसटीएफ ने साबिर के साथ नोएडा से गिरफ्तार किया था। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना पुलिस ने मुकीम काला को बाद में जेल भेजा था। मुजफ्फरनगर जेल से गैंग संचालित करने की शिकायत पर जेल अधिकारियों ने मुकीम को जौनपुर जेल भेज दिया था। बाद में उसे महाराजगंज जेल स्थानांतरित किया गया। फिलहाल मुकीम हरियाणा के यमुनानगर जेल में बंद है। उसका करीबी महताब काना भी इसी जेल में है। इसी मुकीम काला की पैरवी कर रहे उनके पिता मुस्तकीम को अवैध तमंचा 312 बोर के कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर तीतरों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुस्तकीम मुकीम काला के पिता है मैं उनकी पैरवी भी कर रहे हैं मुस्तकीम के खिलाफ कैराना कोतवाली में दर्जनों आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है थाना तीतरों प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय की टीम में जिन्होंने मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है उप निरीक्षक बलवान सिंह कांस्टेबल रामपाल राठी प्रवीण कुमार एवं दीपक कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मुस्तकीम को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल कर पाई है मुस्तकीम पुत्र जहूर निवासी जहानपूरा थाना कैराना बताया है इस घटना का खुलासा सीओ गंगोह अजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया है मुस्तकीम पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है।


यात्री विमान हुआ क्रैश, 170 की मौत

ईरान। ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया। इस विमान हादसे में 170 यात्रियों की मौत हो गई है। यह विमान यूक्रेन का था और इसमें 180 यात्री सवार थे। खबरों के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गया। मौके पर राहत और बचाव कर्मी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA के मुताबिक बोइंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि फ्लाइट नंबर पीएस 752 विमान जब हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था। बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच इन दिनों स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।


भागवत कथा मे पहुंच किया अर्चन-पूजन

नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिषना कटियार जी मुगीशापुर(आजाद गेस्ट हाउस)के सामने श्री आजाद प्रजापति जी द्वारा कराई जा रही जा रही है। भागवत कथा में पहुंच कर ब्यास भगवान का पूजन अर्चन किया भागवत कथा को श्रवण करा रहे (सिथरा)से पधारे परम श्रधेय श्री अनिल कुमार बाजपेयी महाराज जी भक्तो के मध्य बड़े ही मार्मिक  भावन भगवान की कथा सुना कर भक्तों को भाव विभोर कर रहे थे।  इस मौके पर गंगाराम दिवाकर,अनिल यादव,शम्भू यादव, सौरभ कटियार,स्वराज्य तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।


प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला

अहमदाबाद। एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है। प्रियंका गांधी ने घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है। पहले इनके मंत्री गुंडों को जेल से छूटने के बाद फूल माला पहनाते थे। अब तो सड़क पर ही कानून की आंख पर पट्टी बांध दी गई है। उन्होंने वीडियो का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि साफ दिख रहा है कि एबीवीपी के गुंडा तत्व शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं और पुलिस मूक खड़ी है।गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) हिंसा के खिलाफ मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और उसके प्रतिद्वंद्वी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्यों के बीच झड़प हो गई जिसमें 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए।


यात्रियों से निर्धारित से अधिक की राशि वसूल

भोपाल। परिवहन एवं राजस्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने परिवहन अधिकारियों से कहा है कि वह बिना किसी डर के परिवहन माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। श्री राजपूत आज प्रशासन अकादमी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, निरीक्षकों और फ्लाईंग स्क्वाड की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। परिवहन एवं राजस्व मंत्री राजपूत ने माफिया की चर्चा करते हुए कहा कि परिवहन विभाग में संगठित माफिया द्वारा अनेक अनियमितताएँ किये जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिनके द्वारा चेक-पोस्टों पर 500-500 अवैध गाड़ियों की निकासी कराने की जानकारी भी प्राप्त हो रही थी। यार्डों में खड़ी गाड़ियों पर करोड़ों का बकाया टैक्स भुगतान नहीं किये जाने की बात मेरे संज्ञान में आई है। श्री राजपूत ने बड़ी संख्या में बहुत-सी वाल्वो ए.सी. बस मालिक द्वारा विभिन्न त्यौहारों पर यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक की राशि वसूल किये जाने तथा रेत और अन्य प्रकार की सामग्री की ओवर-लोडिंग पर भी रोक लगाना बहुत जरूरी है।
 


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...