बुधवार, 8 जनवरी 2020

15 मार्च तक होगी नीलामी की तैयारी

विनय कुमार अग्रवाल


ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग में धूल खा रहे विभिन्न जब्त वाहनों को अब जल्दी ही नीलाम किया जायेगा। मप्र का आबकारी विभाग इसकी तैयारी में लगा है और 15 मार्च तक विभिन्न न्यायालयों के निर्णय के बाद भी लावारिस पड़े इन वाहनों को नीलाम कर दिया जायेगा। इससे एक्साइज विभाग को लगभग 5 से 10 करोड़ रूपये तक की अतिरिक्त राजस्व राशि प्राप्त हो सकेगी। मप्र में अवैध शराब के कारोबार व परिवहन में लिप्त पकड़े गये इन जब्त वाहनों की नीलामी लगभग 2003 से नहीं हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में अवैध शराब के कारोबार व परिवहन में पकड़े गये विभिन्न वाहनों के कारण पूरे प्रदेश के जिला आबकारी आॅफिस, आबकारी कन्ट्रोल रूम व विभिन्न थानों में लगभग 5 हजार से भी ज्यादा चैपहिया से लेकर दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन व ट्रक आदि वर्षों से खड़े हैं। इन वाहनों की स्थिति वर्षों से सर्दी, गर्मी, बारिश व धूल के कारण कंडम हो गई हैं और अनावश्यक रूप से यह वाहन आबकारी जिला आफिसों, आबकारी कन्ट्रोल रूम व पुलिस थानों में जगह घेरे हुये हैं। जिसके कारण इन कार्यालयों में साफ सफाई नहीं हो पाती व गंदगी के ढेर के साथ साथ सांप, बिच्छू तक रहने लगे हैं। 
अब पहले चरण में प्रदेश के जिला आबकारी कार्यालयों से लेकर आबकारी कन्ट्रोल रूम के उन वाहनों को नीलाम करने के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं। विशेषकर जिनमें कलेक्टर न्यायालय से लेकर विभिन्न न्यायालयों के निर्णय भी आ चुके हैं और वाहनों को लेने या उन पर आधिपत्य के लिए वर्षों से कोई नहीं आ रहा है या जब्त वाहनों से जुर्माना राशि वसूले जाने का निर्णय हैं। प्रथम चरण में ऐसे वाहनों की संख्या लगभग 1850 आंकी गई हैं। इन 1850 वाहनों को 15 मार्च तक 3 चरणों में जिला आबकारी मुख्यालयों से नीलाम कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।
अपर आबकारी आयुक्त शिवराज वर्मा ने आबकारी अधिनियम में जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया के लिए अपनी रिपोर्ट भी शासन के समक्ष प्रस्तुत कर दी है। इन वाहनों के लिए आॅफसेट प्राइज न्यूनतम राशि भी तय कर दी गई है। वर्मा के अनुसार उन्होंने अपने निरीक्षण में जब वाहनों की स्थिति आबकारी कार्यालय में देखी तो पूरे प्रदेश से इन वाहनों की रिपोर्ट मंगाकर यह कार्रवाई शुरू कराई है, क्योंकि यह जब्त वाहन आबकारी कार्यालयों में बुरी तरह खराब होकर कबाड़ा बन रहे थे। अब इनको नीलाम करने से आबकारी कार्यालयों व कन्ट्रोल रूम में स्वच्छता अभियान को हम सार्थक कर सकेंगे व विभाग को अतिरिक्त राजस्व के साथ अतिरिक्त खाली स्थान भी मिल सकेगा।
इसके अलावा अब आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों, चैकियों में भी आबकारी एक्ट के तहत जब्त वाहनों की जानकारी भी अलग से मांगी हैं। इसमें विभिन्न स्तर पर अधिकारिक व न्यायालयीन निर्णय के बाद कार्रवाई पूरी की जायेगी।


विद्यालयों में हो रहा है बच्चों के साथ खिलवाड़

अतुल त्यागी


हापुड़ के इस प्राथमिक विद्यालय में हो रहा है बच्चों के साथ खिलवाड़ अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कई कई दिनों तक नहीं बनता प्राथमिक विद्यालय में मासूमों के लिए खाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को लगाया जा रहा पलीता शिकायत होने के बावजूद भी नहीं कोई कार्रवाई। आपको बता दें जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव समाना में प्राथमिक विद्यालय के अंदर मासूमों के लिए मिलने वाले मिड डे मील मैं हो रही धांधली बाजी बच्चों को कई- कई दिनों तक रहना पड़ता है भूखा काफी समय से चला आ रहा है यही कारनामा स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई भी एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं हैं अधिकारी। ग्रामीण लिखित शिकायत से, लेकर बीएसए साहब को खुद फोन कर चुके हैं और फोन पर अवगत भी करा चुके हैं लेकिन स्कूल में टीचर अपनी मनमानी पर उतारू हैं अधिकारी एक्शन लेना तो दूर स्कूल में जाकर तक नहीं देख रहे हैं बच्चों के भविष्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं शिक्षा विभाग पर, फिर भी बच्चों के साथ हो रही है अनदेखी टीचरों की हो रही है बल्ले बल्ले मासूम परेशान।


पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी , रिंकू सैनी 


जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस को मिली सफलता पुलिस ने नकली शैंपू बनाने वालों का किया भंडाफोड़ दो आरोपियों को शैंपू की महंगी महंगी शीशी सहित माल किया बरामद। आपको बता दें जनपद हापुड़ के पिलखुआ की पुलिस ने केमिकल से नकली शैंपू बनाने वाले लोगों को मैं माल के गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से कई सारी नकली शैंपू की शीशी तथा 100 लीटर नकली शैंपू भरी केमिकल की कैन खाली डिब्बे बरामद किए हैं इसी दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है पिलखुवा पुलिस को मिली सफलता।


कोर्ट ने लगाया 91 करोड़ का जुर्माना

कैलिफोर्निया। दुनिया में एडल्ट वीडियोज का काफी बड़ा नेटवर्क है। कई वेबसाइट्स तो इसके जरिये करोड़ों का मुनाफ़ा कमाती हैं। साथ ही इसमें काम करने वाले लोग भी काफी पैसे बनाते हैं। लेकिन कुछ ऐसी ही साइट्स हैं, जो लड़कियों को ब्लैकमेल कर वीडियो बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला चार साल पहले देखने को आया था, जहां 22 महिलाओं ने गर्ल्स डू पोर्न नाम के वेबसाइट पर उनकी सहमति के बिना वीडियो बनाकर उसे शेयर करने का आरोप लगाया था। सभी महिलाओं ने इस मामले को कोर्ट तक पहुंचाया। चार साल तक मामले की सुनवाई हुई। इसके बाद अब जाकर इसपर फैसला आया है। कोर्ट ने इस वेबसाइट के मालिक माइकल जेम्स प्रैट और उनके पार्टनर और साइट के एक एक्टर को फरमान सुनाया कि इन महिलाओं के जो भी वीडियोज हैं, उसे वापस लौटाया जाए। और इनका कॉपीराइट महिलाओं को दिया जाए। इसके अलावा कोर्ट ने साइट को महिलाओं को 91 करोड़ रुपए देने का फरमान भी सुनाया।
22 महिलाओं ने इस वेबसाइट पर आरोप लगाया था कि सभी अलग-अलग दिन कंपनी के मालिक से मिलने होटल गई थीं। पहले उन्हें पता नहीं था कि उन्हें किस तरह का वीडियो बनाना है। जब एडल्ट वीडियो की जानकारी मिली तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। लेकिन इसके बाद इन महिलाओं को हेवी ड्रग्स के डोज दिए गए और उनसे वीडियो बनवाया गया। इसके बाद इन वीडियोज को ऑनलाइन शेयर कर दिया गया। साथ ही वीडियो में उनकी पहचान भी उजागर कर दी गई। जिसकी वजह से इन महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


मालगाड़ी की टक्कर से 30 की मौत 7 घायल

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के पश्चिमी हिस्से में एक बस और मालगाड़ी में टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। बस में दिहाड़ी मजदूर सवार थे। सीमावर्ती उत्तरी शहर सोनोरा के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि बस का चालक क्रॉसिंग पर ट्रेन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। दुर्घटना में ड्राइवर की जान बच गई है और उसे पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। 
मृतकों में 5 पुरुष और एक 16 साल का किशोर शामिल 
हादसे में चालक बच गया और जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त क्या वह नशे में थे। कार्यालय ने बताया कि मारे गए लोगों में पांच पुरुष, एक महिला और 16 वर्षीय एक किशोरी शामिल है। बयान के अनुसार दोपहर तक स्यूदाद ओबरेगोन के जनरल अस्पताल में 32 लोगों को लाया गया। अन्य चार घायलों का इलाज काजमे के सामाजिक सुरक्षा क्लिनिक में जारी है।


एसोसिएशन द्वारा किया कंबल वितरण

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा बुधवार के दिन रामलीला मैदान के लंका मैरिज हाल में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। हमारा जीवन तभी सार्थक होगा जब हम सभी लोग अधिक से अधिक मानव कल्याण का कार्य करते रहेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नदीम अदहमी ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा भी है। इस अवसर पर लगभग 500 कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण समारोह में राजेश कुशवाहा, नरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, अजय यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, पंकज श्रीवास्तव, सुभाष कुशवाहा, राजेश वर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, विक्रमा प्रसाद मौर्य, अभय अग्रवाल, मनोज सिंह, रिशु जालान, कृष्णानंद राय, अमरनाथ राय एवं बच्चा तिवारी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश कुशवाहा पूर्व सांसद एवं संचालन अमित सिंह ने किया।


कार से टक्कर 6 लोगों की मौत 4 घायल

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़  के दंतेवाड़ा  जिले में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बारसूर-गीदम रोड पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई है। इस भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। तो वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।बेहतर इलाक के लिए सभी को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कार काफी स्पीड में थी। मोड पर आकर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। बारसूर – गीदम रोड पर राम मंदिर के आगे ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिकनिक मनाने आए थे सभी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जगदलपुर और दंतेवाड़ा से युवक-युवतियों का ग्रुप बारसूर पिकनिक मनाने निकला था। शाम को सभी वापस जगदलपुर की ओर निकले थे। इसी दौरान बारसूर – गीदम रोड पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त एसयूवी में तकरीबन 10 लोग सवार थे। सभी की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है। फिलहाल किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।


चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे नड्डा, बैठक करेंगे

चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे नड्डा, बैठक करेंगे  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ग...