मंगलवार, 7 जनवरी 2020

जिंदल स्टील ने किया अधिक उत्पादन

नई दिल्ली। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 16.1 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया। यह किसी भी तिमाही में कंपनी का सर्वाधिक उत्पादन है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया , जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में किसी भी तिमाही की तुलना में सबसे ज्यादा इस्पात उत्पादन किया है। अक्टूबर – दिसंबर अवधि में जेएसपीएल की रायगढ़ और अंगुल परिचालन ने इस्पात उत्पादन में 8,17,344 टन और 7,92,822 टन का योगदान किया। जिंदल स्टील एंड पावर के प्रबंध निदेशक वी . आर . शर्मा ने कहा , कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। बाजार स्थितियों के प्रतिकूल रहने के बावजूद जेएसपीएल ने यह नतीजे हासिल किए हैं।


आने वाले चैलेंज के लिए पूरी तरह से तैयार

नई दिल्ली। हाल ही में टेस्ट ओपनर की जिम्मेदारी संभालने वाले रोहित शर्मा मानते हैं कि न्यू जीलैंड का घातक फास्ट बोलिंग अटैक अपने घर में और भी ज्यादा कारगर साबित होता है क्योंकि वह अपनी योजनाओं को बखूबी अंजाम देते हैं। लेकिन इसके बावजूद रोहित मानते हैं कि वह आने वाले चैलेंज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब तक एक दोहरे शतक समेत तीन शतक ठोक चुके रोहित इस बार न्यू जीलैंड जाकर नई लाल गेंद से नील वैगनर, मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के मिश्रण वाले पेस अटैक का सामना करेंगे। यहां भारतीय टीम को दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जो फरवरी में वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे।
इस दौरे को लेकर रोहित ने चर्चा करते हुए बताया, क्रिकेट खेलने के लिए न्यू जीलैंड कोई आसान जगह नहीं है। पिछली बार जब हम यहां खेले थे, तो हमने यहां (0-1) से टेस्ट सीरीज गंवाई थी। लेकिन इसके बावजूद हमने उनके सामने अच्छी चुनौती पेश की थी। लेकिन हमारा मौजूदा बोलिंग अटैक पहले के मुकाबले अब बिल्कुल अलग है।
रोहित टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नई गेंद से बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस पर उन्होंने कहा, निजी रूप से मेरे लिए बिना किसी शक के यह चुनौतीपूर्ण होगा। यहां मुझे नए गेंद का सामना करना होगा। रोहित बखूबी जानते हैं कि भारत से बाहर की इन पिचों पर गेंद कहीं ज्यादा स्विंग और सीम करती है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीते साल खेली गई घरेलू सीरीज भी भारत में स्वागत योग्य वाले बदलाव के साथ खेली गई थी। अब भारत की पिचें अपने पुराने स्वभाव से अलग हो रही हैं, अब ये ऐसी नहीं रहीं जैसा की उपमहाद्वीप की पिचों को माना जाता है।
रोहित ने भारतीय पिचों की तारीफ करते हुए कहा, किसी भी परिस्थिति में नए गेंद का सामना करना आसान नहीं होता। भारत के बाहर तो यह और भी मुश्किल भरा होता है। लेकिन जब हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रहे थे और मैंने इससे पहले कभी भी भारत में बॉल को इतना स्विंग होते नहीं देखा था जितना यह पुणे टेस्ट (दूसरे टेस्ट) में घूम रहा था। शुरुआती कुछ ओवर जो उन्होंने (स््र) फेंके थे, तब पिच पर नमी थी और उन्हें इस पिच बहुत ज्यादा मदद मिल रही थी। रांची में (जहां रोहित ने दोहरा शतक बनाया) भी, हम थोड़े ही समय में तीन खिलाड़ी खो चुके थे। लेकिन मैं जानता हूं कि वहां बैटिंग में क्या उम्मीद की जाती है मैं पिछली बार (2014) भी वहां खेला था। परिस्थितियां आसान नहीं होंगी लेकिन मैं उनके लिए तैयार रहूंगा।


नसबंदी कराने आई महिला के साथ मारपीट

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के मेडिकल कॉलेज में नसबंदी कराने आई महिला के साथ डाक्टरो ने किसी असमाजितक तत्व की तरह व्यवहार किया है। दरअसल नसबंदी कराने आई महिला के साथ डॉक्टरों ने मारपीट करते हुए उसके दांत तोड़ दिए। मामले को लेकर पीडि़ता के पति ने शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के घुटरापारा वार्ड क्रमांक 23 मे रहने वाली महिला संतोषी सिंह को वार्ड मे रहने वाली मितानिन टीटी नसबंदी के लिए लेकर आई थी। लेकिन जब संतोषी को नसबंदी के लिए अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर मे लेकर आया गया। तो डाक्टर जे एक्का ने अपनी ऑपरेशन की फार्मेलिटी के लिए महिला को पेट दबाने के लिए कहा औऱ वो नही दबा पाईं। इस बात से नाराज होकरडाक्टर ने उसे चेहरे पर मुक्के से वार कर दिया। डॉक्टर के हमले से महिला का दांत टूट गया।
पीडि़ता के पति के मुताबिक अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे किसी महिला की डाक्टर द्वारा पिटाई के बाद दांत टूटने की घटना अपने आप में पहली घटना होगी। इस मामले मे बिना किंतु परंतु के आरोपी डाक्टर पर कार्रवाई होना चाहिए। मामले में खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी ली है। उन्होंने कहा है कि सरकार की नसबंदी जैसी प्रतोत्साहन योजनाओं में जिन डाक्टरो को ईमानदारी से काम करना चाहिए, उसी में लगे डाक्टर मरीजों से मारपीट कर रहे हैं। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


मोदी ने ट्रंप को दी बधाई और शुभकामनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बात की और उन्हें नए साल की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रम्प, उनके परिवार और संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के लिए नए साल में अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की कामना की।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध विश्वास, आपसी सम्मान और समझ पर बने हैं और इनमें और सुदृढ़ता आई है। प्रधानमंत्री ने पिछले वर्षों के दौरान दोनों देशों के बीच मजबूत होती सामरिक साझेदारी में हुई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला और राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ आपसी हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में सहयोग जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने नए साल में भारत के लोगों की समृद्धि और प्रगति की कामना की। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों के दौरान संबंधों में हासिल हुई उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।


एसीबी की छापामारी में करोड़ों का खुलासा

दुर्ग। सहकारी बैंक के CEO की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। ACB की छापेमारी में अब तक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो चुका है, जबकि जांच में और भी कई चौकाने वाले खुलासे का अनुमान है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मिली शिकायत की तफ्तीश के बाद ACB ने दुर्ग के जिला सहकारी केंद्रीय बैक के सीईओ एचसी निवसरकर के ठिकानों पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की थी। ACB के एएसपी महेश्वर नाग, डीएसपी आरके दुबे के नेतृत्व में 20 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी की टीम ने संतोष कुमार निवसरकर के ठिकानों पर छापेमारी टीम ने ठिकानों के साथ-साथ बैंक व दफ्तर में तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में नकद रकम, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, कार, गाड़ियां मिली है, वहीं बैंक में भी करोड़ों की जमा रकम का खुलासा भी हुआ है। निवसरकर का खुद का एक लाकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में मिला, जिसमें सोने-चांदी के जेवहरात भरे हुए थे। निवरसरकर का दुर्ग के सिंधिया नगर में एक करोड़ की लागत की हवेली का भी पता चला है। वहीं साकेत नगर दुर्ग करीब सवा करोड़ रुपये के बंगले का भी पता चला है। वहीं 20 लाख की गाड़ियां भी इनके पास मौजूद हैं वहीं रोनाल्ड डस्टर, मारूति स्वीफ्ट कार के साथ-साथ हीरो प्लेजर जिसकी कीमत 80 हजार रुपये है, वो भी मिला है।


पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो 6 लोगों की तुरंत मौत

दंतेवाड़ा। गीदम से बारसूर मार्ग पर स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई जिसमें बैठे 6 लोगों की तत्काल मौत हो गई है। आपको बता दें स्कार्पियो में कुल 11 लोग सवार थे। 
जिसमें से 4 लोग गीदम हाऊर नारगांव के थे। और लोग जगदलपुर निवासी बताये जा रहे है। घटना में 6 लोगो की अब तक मौत हो गयी है। घायल 2 लोंगो को गीदम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही घायल तीन लोंगो को दन्तेवाड़ा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।


पुलिस न सुने तो निदेशक से करें संपर्क

रायपुर । प्रदेश के आम नागरिकों को पुलिस से होने वाली परेशानियों, पुलिस थानों में उनके द्वारा प्रस्तुत शिकायतों-रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई न करने और थानों में रिपोर्ट कराने जाने पर उनके साथ पुलिस कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करने, अनावश्यक विलंब करने, पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर राज्य का कोई भी व्यक्ति पुलिस महानिदेशक के समक्ष उपस्थित होकर सीधे आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक कार्यालय में शिकायत विरूद्ध पुलिस सेल जो पूर्व से संचालित है, इसके प्रभारी अधिकारी राजेश अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुख्यालय रायपुर को नियुक्त किया गया है। आवेदकों द्वारा उपस्थित होकर प्रस्तुत समस्त आवेदनों पर इनके द्वारा विधिवत त्वरित कार्रवाई कराई जाएगी। इस शिकायत विरुद्ध पुलिस सेल का गठन सीएम भूपेश बघेल के द्वारा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस को दिये गए निर्देश कि थानों से आम जनता को और अधिक सहयोग मिले, के परिपालन में इस सेल का गठन किया गया है।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...