सोमवार, 6 जनवरी 2020

पुलों के निर्माण करेगा सड़क नेटवर्क मजबूत

राणा केपी सिंह ने गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब-नैना देवी सड़क नवीनीकरण का शुभारंभ किया
12 पुलों के निर्माण से निर्वाचन क्षेत्र में सड़क नेटवर्क मजबूत होगा: राणा केपी सिंह


अमित शर्मा


नंगल। पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा कंवरपाल सिंह ने कहा है कि उत्तर भारत की प्रसिद्ध शक्ति, माता श्री नैना देवी, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के लिए जाने वाली सड़क का नवीनीकरण शुरू होने के साथ। उन्होंने पंजाब सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस सड़क के नवीनीकरण के लिए धन्यवाद दिया। अगमपुर चौक में आज, स्पीकर राणा केपी सिंह ने एक बड़े और प्रभावशाली सभा की उपस्थिति में श्री आनंदपुर साहिब से गढ़शंकर की ओर जाने वाली सड़क के जिले रूपनगर के तहत पैदा हुए काहनपुर खुई पर काम शुरू किया। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब से काहनपुर खुई तक 16.77 किलोमीटर की सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी। अपग्रेड पर 1817.33 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके रखरखाव के लिए 83.70 लाख रुपये रखे गए हैं। इस सड़क के नवीनीकरण पर कुल 1900.93 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर सतलज नदी पर पुल की मरम्मत सतलुज पुल की लंबाई 100 मीटर थी। इस सड़क के साथ मरम्मत का काम किया जाएगा और इस काम पर 2019.93 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके बाद, राणा केपी सिंह ने श्री आनंदपुर साहिब से माता श्री नैना देवी मार्ग पर पंजाब की सीमा पर कोयले से चलने वाले बेसिन के लिए भी काम शुरू किया। 6.44 किमी लंबी इस सड़क की लागत 4 करोड़ रुपये होगी और इसे 2020 में लोगों को समर्पित किया जाएगा। एक रैली और प्रभावशाली सभा को संबोधित करते हुए, राणा केपी सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से पर्यटकों, भक्तों और आम जनता के लिए बहुत कुछ चाहते थे। स्थिति अत्यंत दयनीय है। पंजाब सरकार ने जून 2019 में घोषणा की थी कि सड़क को अपने स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा जो अब पूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आज काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार और राजनीतिक नेताओं ने घोषणा की थी, इस सड़क के निर्माण, नवीनीकरण या मरम्मत के लिए दावे और वादे किए थे जो पूरी तरह से झूठे थे। आज हमने इस सड़क का काम शुरू किया है। इसके लिए स्थानीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
राणा केपी सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने श्री आनंदपुर साहिब के अभूतपूर्व विकास का वादा किया है जो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वादा किया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की तकनीकी बाधाओं के कारण रुकी हुई लिफ्ट सिंचाई योजना अगले 15 दिनों में जोरा शोरा से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि दशकों पुराने  रेलवे ने अंडरपास की मांग को पूरा किया है जिसे जल्द ही लोगों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में 12 पुलों का निर्माण जल्द शुरू होगा। यह सड़क नेटवर्क को मजबूत करेगा, लोगों को यातायात के लिए करीब पहुंच मार्ग प्रदान करेगा और उन्हें समय और पैसा बचाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं, सभी विकास परियोजनाएं, जो वर्ष 2021 तक चल रही हैं या शुरू हो रही हैं, लोगों को समर्पित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों से हमने जो भी वादे किए हैं, वे हमारे लिए एक पवित्र सुगंध हैं क्योंकि लोगों ने हमें विश्वास दिलाकर यह सम्मान दिया है।इस अवसर पर जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चंद्र देसगराई, जिला परिषद के अध्यक्ष प्रसाद कृष्णा देवी, पंचायत समिति के अध्यक्ष चंद्र राकेश महिलमा, नगर कोसल अध्यक्ष हरजीत सिंह जेता, निदेशक, पीआरटीसी, निदेशक, निदेशक, निदेशक, जूनियर राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह बसोवाल, हरबंस लाल मेहदली, राणा राम सिंह, स्वर्ण सिंह, राणा निरंजन सिंह पीडब्ल्यूडी विशाल गुप्ता और अन्य पटवंत और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। राणा रण बहादुर सिंह ने अध्यक्ष राणा केपी सिंह को क्षेत्र के लिए धन्यवाद भी दिया।


मनीष ने छात्रों को टीवी-टेबलेट बाटे

हल्के के प्रत्येक काम और मुश्किलों का हल करवाना मेरा पहला कर्म है : मनीष तिवारी
4 सरकारी प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट टीवी, टेबलेट और ई-कन्टेन्ट बांटे


अमित शर्मा


रुपनगर। आंदापुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने अपने निवास स्थान रूपनगर में हलके के लोगों की समस्याओं को सुना, जिनमें से कइयों का मौके पर ही हल करवाया गया। इस अवसर पर पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान भी मौजूद थे। जहां एनजीओ पेथियोज वेलफेयर लीग मोहाली के सहयोग से सरकारी प्राइमरी स्कूलों को 4 स्मार्ट टीवी 4 टेबलेट और ई-कंटेंट भी बांटे गए।इस अवसर पर हलके के पहुंचे लोगों को सांसद तिवारी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की हर तरह की समस्या का हल करवाने के लिए तैयार रहेंगे, बस उन्हें हलके के लोगों का प्यार चाहिए। तिवारी ने कहा कि हलके के आदरणीय सभी भाई और बहन, जो भी उन्हें मिलना चाहते हैं, वे उनके निवास स्थान पर बेझिझक होकर आ सकते हैं। तिवारी ने कहा कि हलके का विकास करवाने हेतु हलका निवासियों ने उन्हें सांसद बनाकर लोकसभा में भेजा है। इसलिए अब अपने हलके का विकास और लोगों की समस्याओं का हल करवाना उनका सबसे पहला फर्ज है। तिवारी ने कहा कि उनके निवास के दरवाजे 24 घंटे हलका निवासियों के लिए खुले हैं, जब दिल करे अपनी मुश्किल या विकास संबंधी उन्हें मिल सकते हैं।सांसद तिवारी द्वारा गांव फूलपुर ग्रेवाल, मोहन माजरा, कलवां और मोरिंडा के सरकारी प्राइमरी स्कूल हेतु स्कूल अध्यापकों को 4 स्मार्ट टीवी, 4 टेबलेट और ई-कंटेंट भी बांटे गए। जहां एनजीओ पेथियोज वेलफेयर सोसाइटी लीग मोहाली के प्रधान राजेश कुमार, सचिव सरवजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह बराड़, गुरविंदर सिंह चाहल, अनिल कुमार, वीर सैनी डिप्टी डीईओ मैडम रंजना कत्याल, रविंदर रब्बी जिला कोऑर्डिनेटर पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब, संदीप कौर सहायक स्मार्ट स्कूल, परमजीत सिंह डकाला, कुलविंदर सिंह बिट्टू, कुलविंदर कौर, मनदीप कौर, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सुखविंदर सिंह व्हिस्की, विजय कुमार टिंकू मोरिंडा, पूर्व प्रधान जिला कांग्रेस अमरजीत सिंह सैनी, जिला युवा कांग्रेस प्रधान सुरेंद्र सिंह हरिपुर, पूर्व प्रधान जिला युवा कांग्रेस राजीव भनोट मौजूद रहे।


बन ही गया सेक्टर 13, कुछ के नाम बदले

आखिरकार चंडीगढ़ में सेक्टर 13 बन ही गया, और भी कई कॉलोनियों के नाम बदले, यहां जानिए


अमित शर्मा


चंडीगढ़। अब सेक्टर-13 भी होगा। यूटी सचिवालय में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में इस प्रस्ताव को आखिरी मंजूरी दे दी गई। यूटी प्रशासन की तरफ से जल्द ही इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। हालांकि, यह महज एक औपचारिकता ही है। प्रशासक की मंजूरी के बाद चंडीगढ़ को सेक्टर-13 के अलावा सेक्टर-12 वेस्ट, 14 वेस्ट, 39 वेस्ट, 56 वेस्ट और बिजनेस और इंडस्ट्रियल पार्क- एक, दो और तीन मिल गए हैं। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने नए साल में गांव-कॉलोनियों के नाम बदलकर नया तोहफा दिया है। शहरी विकास समिति से नाम बदलने के प्रस्ताव के पास होने के बाद प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आखिरी मंजूरी के लिए फाइल को लेकर पिछले सोमवार को ही प्रशासक के पास पहुंचे थे, लेकिन प्रशासक ने कहा था कि वह नए साल में ही शहरवासियों को यह तोहफा देंगे। प्रशासक के हस्ताक्षर के बाद अगले कुछ दिनों में इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 60 सुझाव, कई समर्थन में तो कई खिलाफ
यूटी प्रशासन की तरफ से नाम बदलने को लेकर शहरवासियों से आपत्ति और सुझाव मांगे गए थे। प्रशासन के पास करीब 60 लोगों ने नामों को बदलने को लेकर अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज कराईं। इनमें से ज्यादातर लोग पक्ष में बताए गए। हालांकि, प्रशासन के पास चंडीगढ़ में सेक्टर-13 बनाए जाने को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां आई थीं। लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ को बनाने वाले ली कार्बूजिए ने सेक्टर-13 को नहीं रखा। अगर चंडीगढ़ में सेक्टर-13 बनाया जाता है तो यह ली कार्बूजिए का अपमान होगा।


डूबती महिला की बचाई जान, मिला इनाम

डूबती महिला की बचाई जान डीजीपी ने दिया इनाम।


चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने फरीदाबाद जिले में नहर में डूब रही एक महिला को बचाने वाले एएसआई शमशेर सिंह और होमगार्ड देवेंद्र को 10,000-10000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।  पुलिस कर्मियों को उनके अदम्य साहस के लिए बधाई देते हुए डीजीपी ने कहा कि हमारे जवानों ने ठिठुरती सर्दी में अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को सार्थक किया है। उन्होने कहा कि हरियाणा पुलिस के बहादुर जवानों ने हमेशा अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा की है। हाल ही में वर्ष 2019 में, हरियाणा के जांबाज पुलिस अफसर एसीपी, फरीदाबाद श्री मोजी राम ने अपनी जान की परवाह किए बिना यमुना में छलांग लगाकर एक युवक को डूबने से बचाया। इसी प्रकार, कांस्टेबल नरेंद्र ने भी ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए पानीपत जिले में नहर में डूब रही एक महिला की जान बचाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने अपने समर्पण, साहस और बहादुरी के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
  इस संबंध में आगे जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एएसआई शमशेर सिंह और होमगार्ड देवेंद्र दोनों फरीदाबाद में बीपीटीपी पुल के पास नियमित गश्त ड्यूटी पर थे। इस दौरान एक महिला जो ऑटो से उतरी और तेजी से कदम बढाते हुए नहर के पुल पर पहुंच गई तथा नहर में छलांग लगा दी। दोनों पुलिसकर्मीं बिना समय गवाएं उसे बचाने के लिए नहर में कूद पडे़। उन्होंने बडी मुश्किल से महिला को बाहर निकाला और बेहोश पाए जाने पर उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
  एएसआई शमशेर सिंह और होमगार्ड देवेंद्र के इस जज्बे को देखकर पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद श्री के.के. राव ने भी 5000-5000 रुपये का इनाम और सर्टिफिकेट देते हुए बधाई दी।


पंचकूला में निरंकारी यूथ सिंपोजियम समापन

पंजाब व चंडीगढ़ का निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का समापन पंचकुला में


चंडीगढ़। पंजाब सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से पंजाब व  चंडीगढ़ के निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का समापन पंचकुला के सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में सम्पन्न हुआ।
 इस अवसर पर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने सभी निरंकारी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि - सत्संग, सेवा और सुमिरण यह केवल 3 शब्द बनकर न रह जाये। इसे हम हमारी रोज़मर्रा कि जिंदगी में ऐसे बसा ले कि हमारा हर पल आनन्द की अवस्था में गुजरे। हम सब इस एक निरंकार प्रभु परमात्मा के हो रहे हैं। हमारा ध्येय केवल इस निराकार प्रभु परमात्मा से आत्मसार हो जाना ही हो जिससे ब्रह्मज्ञान हमारे मन में इस प्रकार से बस जाये कि वह हमारी सोच व जीवन में भी उतर सके।
 सद्गुरु माता जी ने आगे फरमाया कि इन तीन दिनों में जिसमें पहले दिन खेल व अन्य दो दिन यूथ सिम्पोजियम के माध्यम से जहां पर सभी जन एकत्रित हुए और अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया जिससे यहीं भाव निकलता है कि हमने व्यक्तिगत तौर पर ही श्रेष्ठ नहीं बनना, अपितु अपने बुजुर्गों के मार्गदर्शन व उनकी शिक्षाओं का सानिध्य लेकर जीवन को जीना है। निरंकारी यूथ सिम्पोजियम के दूसरे दिन तीन तत्वों वायु, आकाश व जीव को विभिन्न कलाओं व संवाद के सहयोग से दर्शाया गया जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी के विचार ‘‘नफरत करने वाले से ईष्या न करें, बल्कि जिनके लिए भी नफरत के भाव मन में पनपते हैं, उनकी सूची बनाकर उसे समाप्त करने पर बल देना है।
 यह विचार भी उभरकर आया कि आज पदार्थों की अंधी दौड़ में हमारा जीवन शिव यात्रा की ओर जाने की बजाए शव यात्रा बनता जा रहा है। अपनी ज़रूरतों को पूरा करने में कहीं हम प्रभु भक्ति से दूर न हो जाएं, जिसके लिए हमें यह मनुष्य जीवन प्राप्त हुआ है। दुनियावी कार्य करते हुए भी प्रभु सुमिरण में एकमिक होकर सत्संग, सेवा व सुमिरण को प्राथमिकता दें। गाँधी जी के सिद्धांतों का भी उल्लेख हुआ जिसमें ‘‘बुरा न देखें, बुरा न कहें व बुरा न सुने‘‘ पर ज़िक्र हुआ और इन सबमें सबसे अधिक ज़ोर दिया कि ‘‘बुरा न सोचें।“ जब सोच अच्छी होगी तो ऐसा कोई कर्म ही नहीं हो पायेगा।


हरियाणा रोडवेज की प्रस्तावित हड़ताल हुई रद्द

हरियाणाः रोडवेज की प्रस्तावित हड़ताल हुई रद्द।


चंडीगढ़। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ रोडवेज यूनियनों की बैठक में बनी सहमति।रोडवेज कर्मचारियों की मांगे मानने के लिए सरकार हुई तैयार
कई मुद्दों पर सहमति बनने के बाद हड़ताल को रद्द करने पर राजी हुए रोडवेज कर्मचारी।
7 जनवरी को शुरू होनी थी हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की हड़ताल लेकिन 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं।राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल नहीं करेंगे रोडवेज कर्मचारी सिर्फ राष्ट्रव्यापी हड़ताल का करेंगे समर्थन।


अमित शर्मा


पंजाब में छात्रों ने किया सरकार का विरोध

पंजाब यूनिवर्सिटीः मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे थे विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, तभी विरोध में शुरू हो गई नारेबाजी


चंडीगढ़। स्टूडेंट नेताओं ने पोस्टर लहराए और भाजपा,आरएसएस व एबीवीपी मुर्दाबाद के नारे लगाए पंजाब यूनिवर्सिटी और नेशनल वुमन कमीशन के सेमिनार में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब हरियाणा विधानसभा के स्पीकर और पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता मंच से मोदी सरकार की उपलब्धियां और योजनाएंगिनवा रहे थे। महिलासशक्तिकरण पर बात करते हुए जब उन्होंनेकहा कि 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ रेप करने वालों के लिए हमने फांसी देने का एक्ट बनाया तोउसी समय ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, स्टूडेंट्स फॉर सोसाइटी और पीएसयू ललकार समेत सभी वामपंथी संगठनों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वह हाथ में पोस्टर पकड़े हुए थे। जिस समय एनसीडब्ल्यू की चेयरमैन रेखा शर्मा के बाद गुप्ता ने बोलना शुरू किया तो स्टूडेंट्स खड़े हो गए और भाजपा आरएसएस एबीवीपी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। तुरंत मौके पर मौजूद डीएसडब्ल्यू वूमेन प्रोफेसर नीना कपिलाष और डीएसडब्ल्यू प्रो मैनुअल नाहर के साथ वार्डनों की टीम ने स्थिति को काबू करने की कोशिश की। पीएसयू ललकार की अमन का कहना था कि आप वुमन एंपावरमेंट की बात कर रहे हैं और आज इंपावर्ड वूमेन यहां पर यह बताने आई है कि सरकार कितना गलत कर रही है। एजुकेशनल इंस्टिट्यूट को वह अपनी विचारधारा को प्रचारित और प्रसारित करने का जरिया बना रहे हैं, जिस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा एबीवीपी के गुंडों को पालना बंद करे। स्टूडेंट को जबरन बाहर निकाला गया हालांकि बाहर भी उनकी नारेबाजी जारी रही। बाद में स्पीकर गुप्ता ने कहा कि यह स्टूडेंट्स असल में देश को तोड़ने वाली ताकतों से जुड़े हैं और इन्हें समझने की जरूरत है। पैनल डिस्कशन के लिए सांसद किरण खेर नहीं पहुंची थी हालांकि उनको राजनीति में महिलाओं की स्थिति पर बात रखनी थी।


अमित शर्मा


 


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...